Stocks to Buy: शेयर बाजार में बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान दमदार तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाना मुनाफे का सौदा हो सकता है. अगर आप भी शेयर बाजार में खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार स्टॉक को ढूंढ रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी (Vikas Sethi) की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. एक्सपर्ट विकास सेठी ने कैश मार्केट से 2 दमदार शेयरों को चुना है और यहां खरीदारी की सलाह दी है. ये वो शेयर हैं, जहां शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी कर सकते हैं और अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि विकास सेठी ने किन शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है और क्यों?

विकास सेठी की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी (Vikas Sethi) ने खरीदारी के लिए कैश मार्केट से 2 दमदार शेयरों को खरीदा है. विकास सेठी ने Shree Digvijay और KPIT Tech में खरीदारी या दांव लगाने की सलाह दी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Shree Digvijay में करें खरीदारी

एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक सीमेंट स्टॉक है. एक्सपर्ट ने बताया कि जिस तरह से सीमेंट सेक्टर में तेजी है तो इस सेक्टर के इस शेयरों में दमदार तेजी देखने को मिल सकती है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी की कैपिसिटी 12 लाख टन की है. 

Shree Digvijay - Buy

  • CMP - 71.65
  • Target - 75
  • Stop Loss - 66

एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी के फंडामेंटल बहुत ही सॉलिड है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है और फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग है. एक्सपर्ट ने इस शेयर में शॉर्ट टर्म के तौर पर खरीदारी करने की सलाह दी है. 

KPIT Tech में करें खरीदारी

एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी ऑटोमोटिव सेक्टर की दमदार कंपनी है. हाल ही में केंद्र सरकार ने ऑटो सेक्टर और ऑटो कंपोनेंट के लिए पीएलआई स्कीम को लागू करने का ऐलान किया है. एक्सपर्ट ने बताया कि शेयर में करेक्शन हुआ है. 

KPIT Tech - Buy

  • CMP - 575
  • Target - 600
  • Stop Loss - 560

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)