बंपर रिटर्न वाला Stock: आने वाले दिनों में दौड़ लगाएगा ये शेयर, एक्सपर्ट ने दी कमाई की Call
Stock to buy: ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) के साथ बातचीत में संदीप जैन ने आज जिस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है, वो है Swaraj Engines.
Stock to Pick Today: शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाना हर कोई चाहता है लेकिन इसके लिए की जाने वाली रिसर्च से बचता है. ज़ी बिजनेस अपने दर्शकों और पाठकों की सुविधा के लिए हर रोज अलग-अलग सेक्टर से चुनिंदा शेयर लेकर आता है. ताकि लोग बिना किसी ज्यादा झंझट के कंपनी के फंडामेंटल्स जान लें और बाजार में बैठे एक्सपर्ट्स की राय पर अपनी खरीदारी का फैसला लें. ज़ी बिजनेस पर हर दिन मार्केट एक्सपर्ट अपने पिटारे से चुनिंदा शेयर लेकर आते हैं और उस पर खरीदारी की सलाह देते हैं. आज 10 अगस्त को मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने अपनी जेम्स (GEMS) की झोली में से आपके मुनाफे के लिए एक शेयर चुना है और खरीदारी की सलाह दी है.
किस कंपनी के शेयर को बताया GEMS
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) के साथ बातचीत में संदीप जैन ने आज जिस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है, वो है Swaraj Engines. संदीप जैन ने इस शेयर पर मुनाफे की स्ट्रैटेजी दी है और शेयर को खरीदरने की सलाह दी है. हालांकि एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी का शेयर बहुत जल्द दिए गए टारगेट (Stock Target) को छू सकता है, इसलिए इस पर तय समय में मुनाफा कमाया जा सकता है.
क्या करती है कंपनी?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की माने तो ये कंपनी की 52 फीसदी हिस्सेदारी Mahindra & Mahindra और Kirlosker Oil Engines में है. पहले इस कंपनी को Punjab Tractors के नाम से जाना जाता था, फिर Mahindra & Mahindra में इसका मर्जर हुआ और इसके बाद Kirlosker Oil Engines में कंपनी का मर्जर हुआ.
ये कंपनी डीजल इंजन बनाती है और इसकी कैपिसिटी 22HP से लेकर 65HP तक है. इसके अलावा Swaraj Engines में 10 लाख से ज्यादा इंजन इसी कंपनी ने सप्लाई किए हैं. संदीप जैन के मुताबिक, कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत ही शानदार हैं.
कंपनी के फंडामेंटल्स जानें
ये कंपनी जीरो डेट यानी बिना किसी कर्ज के व्यापार कर रही है. इसके अलावा कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 36% और डिविडेंड यील्ड 3 परसेंट है. कंपनी का डिविडेंट पेआउट रेश्यो 78 फीसदी है. संदीप जैन के मुताबिक, कंपनी लगातार 13-14 फीसदी की ग्रोथ दिखा रही है, पिछले साल प्रॉफिट की CAGR 12-13 फीसदी के आसपास है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कंपनी के तिमाही नतीजे
संदीप जैन के मुताबिक, कंपनी के तिमाही नतीजे अच्छे रहे और पिछले साल मार्च तिमाही के 16 करोड़ PAT की तुलना में इस साल मार्च तिमाही में PAT 33 करोड़ रुपए रहा. संदीप जैन की माने तो पिछली चार तिमाहियां कंपनी की बहुत बढ़िया गई हैं. इस कंपनी में FII और DIIs की हिस्सेदारी भी 12-13 फीसदी है. संदीप जैन का कहना है कि ये शेयर बहुत जल्द ही 2000 के लेवल को क्रॉस करेगा.
Swaraj Engines - Buy Call
- CMP - 1824.65
- Target - 2030-50
- Duration - 3-6 Months