Stock to Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली. आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार (Share market) लाल निशान के साथ खुला और सेंसेक्स में 500 अंकों की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स 17800 के नीचे के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. शेयर बाजार में गिरावट के बीच किस शेयर में पैसा लगा सकते हैं और कहां दमदार कमाई हो सकती है, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने आज शेयर बाजार में मोटा मुनाफा कमाने के लिए दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. 

एक्सपर्ट को पसंद है ये स्टॉक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Voltamp Transformers Ltd को चुना है और निवेशकों को इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट की नजरों में ये बेहतरीन क्वालिटी कंपनी है. एक्सपर्ट ने बताया कि मौजूदा समय में शेयर बाजार में पावर स्टॉक दमदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि वो पहले इस शेयर को खरीदारी के लिए चुन चुके हैं. 

Voltamp Transformers Ltd - Buy

  • CMP - 2608
  • Target - 2790/2850

एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी को AA की रेटिंग्स मिली हुई है. 1967 से ये कंपनी काम कर रही है. ये कंपनी बड़े ट्रांसफॉर्मर्स बनाती है. इसके अलावा इस कंपनी का जर्मनी की एक कंपनी से टेक्निकल कोलाबरेशन है. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि ये कंपनी जीरो डेट वाली कंपनी है और कंपनी की पिछले 3 साल की प्रॉफिट की CAGR 16 फीसदी है. इसके अलावा सेल्स की पिछले 5 साल की CAGR 13 फीसदी के आसपास की है. कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.5 फीसदी के आसपास का है. 

तिमाही नतीजों की बात करें तो जून 2021 में कंपनी ने 16 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि जून 2022 में कंपनी ने 27 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया. प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग्स इस शेयर में काफी अच्छी है.