Stock to Buy: शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी कि बुधवार को फ्लैट शुरुआत की लेकिन बाद में बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली. आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में सेंसेक्स 50 अंकों की तेजी और निफ्टी 50 इंडेक्स 17800 के लेवल के पास ट्रेड कर रहा है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच किस शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी. किस शेयर पर निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए, इसके लिए आप मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. 

इस शेयर में लगा सकते हैं पैसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है, इसका नाम Sharda Motor है और एक्सपर्ट ने यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि पिछले 2 बारी से कंपनी ने दमदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं. 

Sharda Motor - Buy

  • CMP - 891.95
  • Target - 990/1030

क्या करती है कंपनी

एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी ऑटो मोबिल सेक्टर के एग्जॉस्ट सिस्टम बनाती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी एग्जॉस्ट सिस्टम का देश का सबसे बड़ा मैन्यूफैक्चरिंग प्लेयर है. एक्सपर्ट की नजरों में कंपनी के फंडामेंटल अच्छे हैं और निवेशकों यहां पैसा लगा सकते हैं. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल

ये कंपनी 15 के पीई मल्टीपल पर काम करती है. इसके अलावा रिटर्न ऑन इक्विटी 28 फीसदी और ये एक जीरो डेट कंपनी है. पिछले 3 साल में सेल्स की CAGR 25 फीसदी रही है. इसके अलावा कंपनी डिविडेंड भी देती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1 फीसदी के आसपास डिविडेंड यील्ड देती है. 

जून 2021 में कंपनी ने 36 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और जून 2022 में 60 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73 फीसदी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1986 से काम कर रही है. एक्सपर्ट का कहना है कि निवेशकों को यहां पैसा लगाना चाहिए.