Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन यानी कि मंगलवार को शेयर बाजार में हरियाली देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान सेंसेक्स में 700 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है और निफ्टी इंडेक्स भी 17850 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. बाजार में तेजी के दौरान अगर आप भी पैसा लगाने के लिए एक परफेक्ट शेयर की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. यहां निवेशक पैसा लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. 

संदीप जैन को पसंद है ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Menon Pistons को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि ये कंपनी 1971 से काम कर रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये इस शेयर का सपोर्ट लेवल 45-50 के बीच है और ये शेयर अपने सपोर्ट लेवल के पास खड़ा है. 

Menon Pistons - Buy

  • CMP - 59.20
  • Target - 65/70

क्या करती है कंपनी

एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी एल्यूमीनिमय एलॉय बनाती है. इसके अलावा ये कंपनी ऑटो एंसीलरी पार्ट्स बनाती है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का कस्टमर बेस काफी अच्छा है और फंडामेंटल्स भी काफी मजबूत हैं. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल

कंपनी के फंडामेंटल की बात करें तो ये 15 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इसके अलावा शेयर का रिटर्न ऑन इक्विटी 20 फीसदी है. वहीं शेयर का डिविडेंड यील्ड 3 फीसदी है और पिछले 3 साल में प्रॉफिट की CAGR 20-22 फीसदी रही है. इसके अलावा कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74 फीसदी है.

एक्सपर्ट ने तिमाही नतीजों के बारे में भी जानकारी दी. एक्सपर्ट ने बताया कि जून 2022 में कंपनी ने 5 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और 18 करोड़ रुपए का मुनाफा टीटीएम बेसिस पर करती है. कंपनी की वैल्यूएशन 300 करोड़ रुपए है.