Stock to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी सेशन यानी कि सोमवार को शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की थी लेकिन बाद में शेयर बाजार में दमदार रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स में 250 अंकों की बढ़त है तो वहीं निफ्टी इंडेक्स 17600 के लेवल के पार ट्रेड कर रहा है. आज के ट्रेडिंग सेशन में पीएसयू बैंक आउटपरफॉर्म कर रहे हैं. ऐसे में निवेशकों के पास पैसा लगाने के लिए कई सारे बेहतरीन ऑप्शन हैं. शेयर बाजार (Invest in Share Market) में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने बाजार में पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां दांव लगाने की सलाह दी है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इस शेयर में पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है. 

इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए HG Infra Eng को चुना है और निवेशकों को इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी राजस्थान में बेस्ड है और अपनी मजबूत ऑर्डर बुक के लिए जानी जाती है. एक्सपर्ट के मुताबिक, ये कंपनी 2003 से काम कर रही है. 

HG Infra Eng - Buy

  • CMP - 612.57
  • Target - 690/725

एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की पहली A+ रेटिंग थी, जो अब अपडेट होकर AA+ हो गई है. ये एक इंफ्रा सेक्टर की कंपनी है और कम कर्ज के साथ कार्यरत है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी सस्ते फंडामेंटल पर काम करती है और कंपनी को बजट में सरकार की ओर से हुए इंफ्रा पुश का भी सपोर्ट मिला है. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल

ये स्टॉक 10 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इसके अलावा 30.5 फीसदी की रिटर्न ऑन इक्विटी है. वहीं 74 फीसदी के आसपास प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स हैं. इसके अलावा घरेलू और विदेशी निवेशकों का शेयर भी 15 फीसदी के आसपास है. 

पिछले 3 साल की प्रॉफिट की CAGR 44 फीसदी है और सेल्स की CAGR 30 परसेंट है. मार्च 2021 के बाद से सभी तिमाही बढ़िया रही हैं. जून 2021 में कंपनी ने 101 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि जून 2022 में कंपनी ने 109 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया.