Stock to Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों की तेजी दिखाई दे रही है और निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50) 17900 के पार ट्रेड कर रहा है. शेयर बाजार में तेजी की चाल को देखते हुए निवेशकों के लिए बाजार (Share Market) में पैसा लगाने का एक मौका हो सकता है. अगर आप भी शेयर बाजार में अपनी मेहनत की कमाई का कुछ हिस्सा लगाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी है. 

संदीप जैन की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Foseco India को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने पहली बार इस स्टॉक 20 अगस्त 2020 को पहली बार दिया था. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी केमिकल और सॉल्यूशन्स बनाने में वर्ल्ड लीडर है.

Foseco India - Buy

  • CMP - 1941.95
  • Target - 2130

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स

कंपनी के फंडामेंटल्स जबरदस्त हैं. ये एक जीरो डेट कंपनी है और इसकी रिटर्न ऑन इक्विटी 17 फीसदी है. इसके अलावा कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.5 फीसदी के आसपास है. कंपनी की सबसे खास बात ये है कि ये मार्जिन को काफी लंबे समय से कंट्रोल करते आ रहे हैं. 

तिमाही नतीजे कैसे रहे?

कंपनी की तिमाही नतीजों के आंकड़ों पर नजर डाले तो पिछले साल जून महीने में कंपनी ने 6 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि जून 2022 में कंपनी ने 11 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. कंपनी की इक्विटी 6 करोड़ रुपए की है. एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में ये शेयर अच्छा प्रदर्शन करेगा और आज अपने हाई लेवल के पार निकल चुका है.