Stock to Buy: शुगर सेक्टर का ये शानदार स्टॉक पोर्टफोलियो में बढ़ाएगा 'मिठास', एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और पैसा लगाने की सलाह दी है. ये स्टॉक निवेशकों के पोर्टफोलियो में मिठास डाल सकता है.
Stock to Buy: हफ्ते के तीसरे कारोबारी सेशन यानी बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) गिरावट के साथ खुले. सेंसेक्स में 400 अंकों की गिरावट तो वहीं निफ्टी (Sensex-Nifty) 17600 के नीचे ट्रेड कर रहा है. हालांकि बाद में शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है. बाजार में गिरावट (Fall in share market) में भी अगर निवेशक पैसा बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय पर आप शेयर बाजार में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा बनाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और पैसा लगाने की सलाह दी है.
संदीप जैन की पसंद
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Avadh Sugar को चुना है और निवेशकों को यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक बिरला ग्रुप की कंपनी है. एक्सपर्ट का कहना है कि पिछले 2-3 दिनों से शुगर स्टॉक्स में अच्छा माहौल बना हुआ है.
Avadh Sugar - Buy
- CMP - 564
- Target - 590/610
इस स्टॉक में क्यों लगाएं पैसा
मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक मौजूदा समय में अपने हाई लेवल से अच्छा खासा करेक्ट हो गया है. एक्सपर्ट ने बताया कि एथेनॉल ब्लेंडिंग का फायदा शुगर स्टॉक को मिलेगा. इसके अलावा ऊपर के हाई से करेक्शन है तो शेयर में पैसा लगाना फायदेमंद हो सकता है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर 8 के PE मल्टीपल पर ट्रेड करता है. ये कंपनी 2 फीसदी का डिविडेंड यील्ड दे रही है. पिछले कुछ सालों में कंपनी ने अच्छा रिजर्व कमाया है. मार्च 2022 में कंपनी ने 51 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था.
इस कंपनी में 60 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है और 3-4 फीसदी हिस्सेदारी घरेलू और विदेशी निवेशकों के पास है. शुगर के अलावा ये कंपनी पावर और एक्सपोर्ट से भी रेवेन्यू कमाती है. ये शेयर 885 रुपए का हाई बना चुका है और वहां से अब 564 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.