Mcap: 2.85 लाख करोड़ रुपये घटा टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप, जानें किसे हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
Market capitalization: बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,225.29 प्वाइंट या 3.89 प्रतिशत और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 691.30 प्वाइंट या 4.04 प्रतिशत के नुकसान में रहा.
Market capitalization: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2,85,251.65 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे ज्यादा नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,225.29 प्वाइंट या 3.89 प्रतिशत और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 691.30 प्वाइंट या 4.04 प्रतिशत के नुकसान में रहा. समीक्षाधीन सप्ताह (Week under review) में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) 1,14,767.5 करोड़ रुपये के नुकसान से 17,73,196.68 करोड़ रुपये पर आ गया. सबसे ज्यादा नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज ही रही.
इतनी हुई TCS की मार्केट वैल्यू
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट वैल्यूएशन 42,847.49 करोड़ रुपये टूटकर 12,56,152.34 करोड़ रुपये रह गया.एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 36,984.46 करोड़ रुपये के नुकसान से 7,31,068.41 करोड़ रुपये रह गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 20,558.92 करोड़ रुपये घटकर 5,05,068.14 करोड़ रुपये रह गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन कंपनियों को भी हुआ नुकसान
समीक्षाधीन सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,625.96 करोड़ रुपये टूटकर 5,00,136.52 करोड़ और भारती एयरटेल का 16,091.64 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,90,153.62 करोड़ रुपये पर आ गया. एचडीएफसी के वैल्यूएशन में 13,924.03 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,90,045.06 करोड़ रुपये पर आ गया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 10,843.4 करोड़ रुपये घटकर 4,32,263.56 करोड़ रुपये रह गई.
इन्फोसिस का मार्केट कैप 10,285.69 करोड़ रुपये घटकर 6,49,302.28 करोड़ रुपये रह गया. अडाणी ग्रीन एनर्जी की बात करें तो उसकी बाजार हैसियत 2,322.56 करोड़ रुपये घटकर 4,49,255.28 करोड़ रुपये पर आ गई.
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, अडाणी ग्रीन एनर्जी, एसबीआई, भारती एयरटेल और एचडीएफसी का स्थान रहा.