बंबई शेयर बाजार (BSE) के सेंसेक्स (SENSEX) की शीर्ष दस में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Capital) में बीते सप्ताह 1.89 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज हुई. बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,877.66 अंक टूटकर 39,735.53 अंक पर आ गया. एचडीएफसी (HDFC) का बाजार मूल्यांकन 31,148.4 करोड़ रुपये घटकर 3,92,618.14 करोड़ रुपये पर आ गया. एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) की बाजार हैसियत 24,736 करोड़ रुपये घटकर 6,56,888.50 करोड़ रुपये रह गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)  का बाजार मूल्यांकन 19,044.7 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,26,410.37 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार पूंजीकरण 18,652.4 करोड़ रुपये घटकर 2,70,549.60 करोड़ रुपये पर आ गया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के बाजार मूल्यांकन में 7,317.15 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 8,12,428.81 करोड़ रुपये पर आ गया. इन्फोसिस (Infosys) की बाजार हैसियत 1,149.83 करोड़ रुपये घटकर 3,32,280.10 करोड़ रुपये रह गई.

इस रुख के उलट भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का बाजार पूंजीकरण 2,392.15 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,71,332.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारती एयरटेल फिर से शीर्ष दस की सूची में शामिल हुई है. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का बाजार पूंजीकरण 1,182.02 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,15,346.61 और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का बाजार मूल्यांकन 119.07 रुपये चढ़कर 4,48,895.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. शीर्ष दस की सूची में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और एसबीआई जैसी कंपनियां रहीं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

किसी भी कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन एक कंपनी के बकाया शेयरों की संख्या को बाजार मूल्य से गुणा करके प्राप्त किया जाता है. शेयर मार्केट में कंपनियों का उसके मार्केट कैप के आधार पर वर्गीकरण किया जाता है. इसे आसान भाषा में समझना हो तो ऐसे समझ सकते हैं कि मार्केट कैप किसी भी कंपनी की हैसियत को बताता है.