कैसी रही मार्च सीरीज? अनिल सिंघवी से जानिए एक्सपायरी के दिन किस लेवल पर करें मुनाफा वसूली
March Series Expiry: मार्च सीरीज आज एक्सपायर होने वाली है. अनिल सिंघवी से जानिए इन्वेस्टर्स को आज मार्केट में किस लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग करनी चाहिए.
March Series Expiry: आज यानी 31 मार्च को मार्च सीरीज एक्सपायर होने वाली है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने मार्केट को देखते हुए बताया कि निवेशकों को आज के दिन मार्केट में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने बताया कि किस लेवल पर मुनाफा वसूली (Profit Booking) की जा सकती है.
अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने मार्च एक्सपायरी को लेकर कहा कि मार्केट अभी सेट हैं, बाजार पिछले तीन-चार दिन से लगातार बढ़ रहा है और लगातार बढ़ते हुए कहीं तो प्रॉफिट बुकिंग आती है. एक्सपायरी के लिहाज से हल्का-फुल्का उतार-चढ़ाव ऊपर की तरफ हो सकता है, लेकिन ट्रेंड मजबूत है.
उन्होंने कहा कि सबसे बढ़िया चीज है कि पिछले 3 दिनों से मार्केट लगातार दिन में एक मौका देते हुए ऊपर आकर दिन के हाई पर बंद होता है, कल भी मार्केट ने ऐसा मौका दिया, लेकिन कल और पिछले तीन दिन के मूव में एक फर्क था. पिछले तीन दिनों में बाजार पहले सपोर्ट लेवल पर नहीं रूका, इम्पोर्टेंट सपोर्ट लेवल से रूककर बंद हुआ. कल पहली बार एक्स्ट्रा ताकत बाजार में दिखी कि पहले सपोर्ट लेवल से ही घूम गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पहले सपोर्ट लेवल से बाजार तेजी के मार्केट में घूमता है, ये बहुत बड़ा फर्क है. समझिए कि अगर आप पहला सपोर्ट लेवल ही नहीं तोड़ रहे हैं तो स्ट्रैंथ बहुत है. और वह स्ट्रैंथ कल दिखी है. सेम सिचुएशन आज भी बनेगी. ओवरआल हम एक अच्छी एक्सपायरी (March Series Expiry)के लिए तैयार हो रहे हैं. एक ही चीज है जो ध्यान में रखने वाली है.
किस लेवल पर करनी है प्रॉफिट बुकिंग
अनिल सिंघवी ने बताया कि निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 17,600 से 17800 ये आखिरी बाधा है, क्योंकि सबसे बड़ी रुकावट इसी रेंज में होनी है. 17,800 के ऊपर ट्रेंड बहुत पॉजिटिव होगा और उसके बाद सीधा लाइफटाइम हाई की तरफ बढ़ेंगे. प्रीसाइजली बताने पर 17,625 से लेकर 17,775. ये वो रेंज है जिसपर आपको ध्यान रखना है.इस रेंज में प्रॉफिट बुकिंग (Profit booking) आएगी.
इन बातों का रखना होगा ध्यान
उन्होंने कहा कि मार्केट को इस लेवल को पार करने के लिए कुछ और बड़ा चाहिए. जैसे रूस-यूक्रेन में पूर्ण युद्ध विराम या फिर कच्चा तेल 90 डॉलर तक आ जाए. तब तक गिरावट में खरीद (Buy on Dips) का मार्केट है. थोड़े ऊपर के लेवल पर मार्केट आए तो प्रॉफिट बुकिंग भी किया जा सकता है. दूसरी सावधानी वाली बात यह है कि पुट कॉल रेश्यो (Put Call Ration) पर ओवर बोर्ड तो बिल्कुल भी नहीं हैं, लेकिन कम्फर्ट वाली रेंज से थोड़ा सा ऊपर आ चुके हैं और तीसरी बात यह है कि FIIs में इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन अब 61 फीसदी आ चुकी है.
उन्होंने कहा कि ये सभी बदलाव तब जरूरी होते जब आज मंथली एक्सपायरी (Monthly market expiary) नहीं होती. नॉर्मल दिन में ऊपर के लेवल पर सावधान रहने की सलाह दी जाती. मंथली एक्सपायरी के दिन यह डेटा किसी भी लिहाज से ज्यादा नहीं है. इसलिए अभी भी कम्फर्ट है.100 फीसदी बाई ऑन डिप्स (Buy on Dips) का मार्केट है. 17,600 से 17800 के रेंज में अच्छा मौका देखकर थोड़ा प्रॉफिट बुकिंग किया जा सकता है.