अनिल सिंघवी के साथ इन 6 मिडकैप शेयरों में लगाएं पैसा! गिरते बाजार में भी कमा सकते हैं मुनाफा
Midcap Stocks to Buy: मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी और सिमी भौमिक ने Mahindra Lifespaces, KPR Mill, BASF, Devyani International, Indigo Paints, Oberoi Realty में खरीदारी की राय दी है.
Midcap Stocks to Buy: रूस और यूक्रेन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा और इस विवाद का असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ रहा है. हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार के दिन भी शेयर बाजार में भारी बिकवाली है. इस बिकवाली के बीच भी मार्केट एक्सपर्ट कई शेयरों में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी शेयर बाजार में दमदार कमाई के लिए अच्छे और सॉलिड शेयरों को ढूंढ रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. हालांकि मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान सभी सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं मिडकैप सेगमेंट में भी बिकवाली है. इसके बावजूद मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी और सिमी भौमिक ने Mahindra Lifespaces, KPR Mill, BASF, Devyani International, Indigo Paints, Oberoi Realty में खरीदारी की राय दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हेंमांग जानी की पसंद
लॉन्ग टर्म - Oberoi Realty
लॉन्ग टर्म के लिए हेमांग जानी ने Oberoi Realty को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि पिछले 3-4 तिमाही से रियल्टी सेक्टर ने अच्छा ग्रोथ देखा है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 1200 रुपए का टारेगट प्राइस दिया है.
पोजिशनल - Indigo Paints
पोजिशनल टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने Indigo Paints को चुना है. पेंट बनाने में देश की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है. तीसरी तिमाही से कंपनी डबल डिजिट ग्रोथ दिखा रही है. खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने यहां 2270 रुपए का टारगेट दिया है.
शॉर्ट टर्म - Devyani International
शॉर्ट टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने Devyani International को चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 210 रुपए का टारगेट दिया है. 1 से 3 महीने के लिए यहां खरीदारी की सलाह दी गई है .
सिमी भौमिक की पसंद
लॉन्ग टर्म - BASF
मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक ने खरीदारी के लिए BASF को चुना है. खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने यहां 3500 रुपए का टारगेट दिया है. वहीं 2600 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है.
पोजिशनल - KPR Mill
पोजिशनल टर्म के लिए एक्सपर्ट ने KPR Mill को चुना है. कंपनी के फंडामेंटल्स स्ट्रॉन्ग हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि जब भी मार्केट दौड़ेगा, यही स्टॉक सबसे पहले दौड़ लगाएगा. खरीदारी के लिए 700-720 रुपए के 2 टारगेट हैं और 600 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
शॉर्ट टर्म - Mahindra Lifespaces
शॉर्ट टर्म पिक के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक ने Mahindra Lifespaces को चुना है. खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने यहां 340-350 रुपए के टारगेट्स दिए हैं और 275 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.