घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती बढ़त और निरंतर विदेशी पूंजी निवेश से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 15 पैसे चढ़कर 69.15 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 72.81 अंक यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 38,618.53 अंक पर पहुंच गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से रुपये को समर्थन मिला. हालांकि , कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने तेजी को सीमित करने का प्रयास किया. गुरुवार को रुपया 42 पैसे की गिरावट के साथ 69.30 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

 

ब्रेंट क्रूड वायदा भाव 0.55 प्रतिशत बढ़कर 68.19 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था. प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 3,594.51 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की.