L&T टेक्नोलॉजी का पहली तिमाही में मुनाफा 27% बढ़ा, ब्रोकरेज का मिक्स्ड रिएक्शन, चेक करें टारगेट
सोमवार के कारोबार में L&T Technology Services के शेयरों में तेजी दर्ज की गई. एनएसई पर शेयर 2.14 फीसदी चढ़कर 3,158.90 रुपए के भाव पर पहुंच गया.
एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (L&T Technology Services) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 27% बढ़कर 274 करोड़ रुपये रहा. एलटीटीएस ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 216.2 करोड़ रुपये नेट प्रॉफिट कमाया था. इसके अलावा कंपनी की परिचालन आय पहली तिमाही के दौरान 23.4% बढ़कर 1,873.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,518.4 करोड़ रुपये थी. L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज के पहली तिहामी के नतीजे जारी होने बाद ब्रोकरेज हाउस की शेयर पर मिली-जुली प्रतिक्रिया है.
नए वित्त वर्ष की शुरुआत मजबूत रिजल्ट के साथ
L&T Technology Services के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक अमित चड्डा ने एक बयान में कहा, हमने नए वित्त वर्ष की शुरुआत एक मजबूत परिणाम के साथ की है. राजस्व में तिमाही आधार पर 4.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. सोमवार के कारोबार में L&T Technology Services के शेयरों में तेजी दर्ज की गई. एनएसई पर शेयर 2.14 फीसदी चढ़कर 3,158.90 रुपए के भाव पर पहुंच गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
L&T टेक्नोलॉजी पर ब्रोकरेज हाउस का रिएक्शन
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज शेय पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा, मजबूत डील से वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का आउटलुक इंप्रूव हुआ है. इस साल 14 फीसदी अंडरपरफ़ॉर्म करने के बावजूद स्टॉक में सपोर्ट है. ER&D में खर्च लॉन्ग टर्म में रिस्की है. ब्रोकरेज हाउस ने प्रति शेयर 3100 रुपए का टारगेट दिया है.
वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने L&T Technology Services में अंडरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर का टारगेट प्राइस 3200 रुपए से घटाकर 2700 रुपए कर दिया.
इसके अलाव, CITI ने एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज पर अपनी Sell रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा, पहली तिमाही में रेवेन्यू गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं है. दूसरी तिमाही में कर्मचारियों के एट्रिशन के लिए सैलरी में बढ़ोतरी से नियर टर्म में मार्जिन पर दबाव रहेगा. सिटी ने शेयर का टारगेट 2810 रुपए दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)