रसोई गैस LPG की बढ़ती कीमतों से आम आदमी के लिए राहत की खबर है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 30 नवंबर को बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो ग्राम LPG सिलेंडर की कीमतों में 133 रुपए की कटौती की है. वहीं, सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के दाम 6.25 रुपए घटाए गए हैं. कच्चे तेल के दामों में कमी और रुपये में मजबूती के चलते ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों में कटौती का फैसला लिया है. नई दरें आज आधी रात से लागू हों जाएंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितनी होगी कीमतें

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, फिलहाल दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 942.50 रुपए है. कटौती के बाद यह 809.50 रुपए सस्ता हो जाएगा. वहीं, सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत भी 507.42 रुपए के मुकाबले 500.90 रुपए होगी.

6 महीने लगातार बढ़ने के बाद घटाए गए दाम

लगातार 6 महीने दाम बढ़ाने के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियोंने LPG सिलेंडर के दाम में कटौती की है. जून से लगातार सिलेंडर के दाम बढ़ाए जा रहे थे. जून से अब तक सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 14 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है. 1 नवंबर को ही सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के दाम 2.84 रुपए बढ़ाए गए थे. वहीं, 9 नवंबर को फिर 2 रुपए बढ़ाए गए थे.

क्यों लिया गया फैसला

IOC ने कहा है कि गैर सब्सिडी वाले सिलेंडरे के दाम में 133 रुपए की कटौती की गई है. कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी और रुपये के मजबूत होने के बाद यह कदम उठाया गया है. अब दिल्ली में 14.2 किलो वाले गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 809.50 रुपए होगी. 

कितनी मिलेगी सब्सिडी

सब्सिडी पाने वाले ग्राहकों को दिसंबर से हर सिलेंडर पर 308.60 रुपए उनके बैंक अकाउंट में मिलेंगे. हालांकि, यह नवंबर में मिलने वाली 433.66 रुपए के मुकाबले कम होगी.