देश सहित दुनियाभर में श्रीराम मंदिर को लेकर उत्साह है. राममय माहौल में बहुत कुछ सीखने का भी समय है. अच्छे निवेशक या ट्रेडर बनने के लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए. भगवान श्रीराम के जीवन में छिपे समृद्धि मंत्र से वेल्थ बनाई जा सकती है. इसे आसान भाषा में समझने के लिए ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर ने Kotak Mahindra AMC के ग्रुप प्रेसिडेंट & MD नीलेश शाह से खास बातचीत की. चर्चा में दिग्गज एक्सपर्ट ने बताया कि कैसे प्रभु राम के जीवन से अच्छे निवेशक या ट्रेड बन सकते हैं. उन्होंने बताया कि शेयर बाजार में अनुशासित रहना कितना जरूरी है. साथ ही लालची न बनकर कुंभकर्ण की तरह लॉन्ग टर्म इनवेस्टर बनें.  

कैसे करें संजीवनी जैसा निवेश?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Kotak Mahindra AMC के ग्रुप प्रेसिडेंट & MD नीलेश शाह ने बताया कि भगवान हनुमानजी ने तो संजीवनी के लिए पूरा पर्वत उठा लिया था. इससे यह सीख मिलती है कि निवेशकों को सिर्फ एक निवेश से संजीवनी नहीं मिलेगी. पोर्टफोलियो बनाने में मेहनत करनी होगी. मेहनत करेंगे तभी निवेश की संजीवनी मिलेगी. इसमें कुछ शेयर ही संजीवनी जैसे रिटर्न देंगे. इसलिए धैर्य के साथ अच्छा पोर्टफोलियो बनाएं. 

सोने की लंका कैसे बनेगी?

दिग्गज एक्सपर्ट ने कहा कि रावण की लंका में कुंभकर्ण जैसे निवेशक थे. कुंभकर्ण की नींद जैसा लंबा निवेश कीजिए. इसके लिए लंबी अवधि का नजरिया जरूरी है. साथ ही सही शेयर लेकर उसे अच्छा समय दें.

बाजार में सोने के हिरण का लालच फंसा देगा

नीलेश शाह ने कहा कि ज्यादातर निवेशक रिटर्न के लालच में फंस जाते हैं. ऐसे में निवेशकों को अपने लालच और भय पर नियंत्रण रखना चाहिए. मोह-माया में फंसे तो सही फैसला मुश्किल होगा. इसलिए Greed & Fear पर काबू रखना बहुत जरूरी है.

लक्ष्मण रेखा का बाजार में क्या है महत्व?

निवेश से अच्छे मुनाफे के लिए लक्ष्मण रेखा का अनुशासन रखना जरूरी है. लक्ष्मण रेखा के अंदर सीता-हरण नहीं होता. इसलिए ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए अनुशासन बहुत जरूरी होता है. बाजार में अनुशासन से ही पैसा बनता है. ट्रेडर के लिए स्टॉपलॉस ही उसका अनुशासन है. जबकि निवेशक के लिए एवरेजिंग अनुशासन है. क्योंकि अगर लक्ष्मण रेखा टूटा तो नुकसान होगा. इसलिए ट्रेडर औक निवेशक अपनी लक्ष्मण रेखा जरूर खींचें और उसके दायरे में रहें. जब सही मौका मिले तो भरपूर निवेश करें.

रावण की गलतियों से क्या सीखें?

उन्होंने कहा कि रावण की लंका उसके अभिमान में बर्बाद हुई. ट्रेडर, निवेशक और फंड मैनेजर इसका जरूर ध्यान रखें. बाजार में अभिमान बहुत निगेटिव चीज होती है. क्योंकि अभिमान में धुरंधर भी जमीन पर आ जाते हैं. इसलिए ट्रेड में SL लगा लेंगे तो नुकसान होगा लेकिन कम. जरूरी बात यह है कि गलत ट्रेड को बचाने में पैसा मत झोंकिए. लिवरेज के चक्कर में बड़े नुकसान का डर होता है. अभिमान में पैसा बनाना बहुत मुश्किल है. इसलिए बाजार में पैसा कमाना है तो लगातार सीखें.