आज बंबई शेयर बाजार बंद है. चूंकि आज मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है, इसलिए शेयर बाजार बंद रहेगा. दोनों प्रमुख शेयर बाजारों, बीएसई और एनएसई ने आज के लिए ट्रेडिंग अवकाश की घोषणा की है. शेयर ट्रेडिंग मंगलवार से फिर से शुरू होगी लेकिन महाराष्ट्र दिवस को चिह्नित करने के लिए बुधवार को फिर से बंद हो जाएगी. दो छुट्टियों के साथ, शेयर बाजारों में इस सप्ताह केवल तीन कारोबारी दिन होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई में लोकसभा की छह सीटें हैं जहां सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होता है. सेंसेक्स ने शुक्रवार को 39,000 के स्तर को फिर से प्राप्त करने के लिए 336 अंक लामबंद किए, एक अस्थिर सप्ताह में निवेशक तेल की बढ़ती कीमतों और उच्च स्तर पर अचानक बिकवाली से जूझ रहे थे. इसी तरह एनएसई निफ्टी 112.85 अंक या 0.97% चढ़कर 11,754.65 अंक पर बंद हुआ.

इस सप्ताह बाजार अस्थिर रहने की उम्मीद है. कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव, रुपए की चाल, कॉर्पोरेट कमाई और ब्याज दर पर फेडरल रिजर्व के फैसले से भारतीय बाजारों में तेजी आएगी.

(रॉयटर्स)

जानकारों का कहना, ‘‘इस सप्ताह निवेशकों की निगाहें कच्चे तेल पर होंगी क्योंकि भारत कच्चे तेल के सबसे बड़े आयातकों में से एक बना हुआ है. रुपये की चाल पर भी नजरें होंगी. पिछले कुछ सप्ताह की सकारात्मक धारणा पर कुछ प्रतिकूल असर देखने को मिल सकता है.’’ इनके अलावा विनिर्माण के पीएमआई समेत बुनियादी ढांचा क्षेत्र के आंकड़ों पर भी निवेशकों का ध्यान रहेगा. विशेषज्ञों ने कहा कि कंपनियों के तिमाही परिणाम जारी हो रहे हैं ऐसे में निवेशक इसका भी ध्यान रखेंगे.