नई NDA सरकार में मोदी बनेंगे PM? UBS ने कहा- बन सकती हैं ये 3 स्थितियां; बाजार पर दिखेगा असर
Lok Sabha Election Results 2024: ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने कहा है कि BJP को मैज्योरिटी नहीं मिलने पर अलायन्स के साथ सरकार बनानी होगी. ऐसे में अलायन्स वाली सरकार मार्केट के लिए निगेटिव है.
Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के आंकड़ों अभी तक एग्जिट पोल के मुताबिक नहीं हैं. BJP को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है. हालांकि NDA बहुमत के आंकड़े के पार है. ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने कहा है कि BJP को मैज्योरिटी नहीं मिलने पर अलायन्स के साथ सरकार बनानी होगी. ऐसे में अलायन्स वाली सरकार मार्केट के लिए निगेटिव है.
UBS: बन सकती हैं 3 स्थितियां
UBS के मुताबिक, मौजूदा हालात में अब 3 हालात बन सकते हैं.
- PM मोदी जी के साथ मिनिस्ट्री में अलायन्स के लोग होने से सरकार आसानी से न चले.
- NDA सरकार बनाये और मोदी PM न हो और कोई और हो.
- BJP अलायन्स वाले INDIA से जुड़ जाए और सरकार बना ले. ऐसे में बड़े पॉलिसी बदलाव होंगे.
क्या होगा असर?
UBS का कहना है, तीनो में से सिर्फ पहला स्थिति मार्किट के लिए पॉजिटिव है. पहले scenerio में ही रिफॉर्म्स की गति बरकरार रहेगी. मार्केट के वैल्यूएशन महंगे. UBS भारत पर Underweight रुख रखा है.