• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Closing: रिकॉर्ड हाई के बाद बाजार में मुनाफावसूली, मिड-स्मॉलकैप इंडेक्स गिरे; PSU Stocks पर दबाव

Stock Market Closing: रिकॉर्ड हाई के बाद बाजार में मुनाफावसूली, मिड-स्मॉलकैप इंडेक्स गिरे; PSU Stocks पर दबाव

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: September 19, 2024, 03.45 PM IST,

Stock market LIVE updates US Fed cuts interest rate gift nifty sensex nifty today stocks to buy intraday stocks zee business live

Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार (19 सितंबर) को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर रिकॉर्ड हाई बने, लेकिन दिन में बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई. बेंचमार्क इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई से नीचे आ गए. हालांकि, अच्छी बात ये रही है कि निफ्टी 25,400 के ऊपर बंद हुआ. सेंसेक्स भी 300 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ. यूएस फेड की ओर से रेट कट के ट्रिगर के बीच मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट आई.

हाइलाइट्स

Thu, Sep 19, 2024, 03:45 PM

Stock Market Closing Bell

Stock in News

  • Vodafone Idea 
  • Indus Towers 
  • Bajaj Housing  
  • GE T&D

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Other Top Gainers

  • KPR Mills 
  • Wockhardt 
  • Asahi india Glass 
  • AU Small Finance bank 

Other Top Losers

  • Chambal fertilizers 
  • IIFL Finance 
  • Shilpa Medicare 
  • PNB Housing

PSE Losers

  • Oil India 
  • BEL 
  • BPCL
  • REC

Thu, Sep 19, 2024, 03:41 PM

Stock Market Closing Bell

Nifty 50 Gainers

  • NTPC 
  • Kotak Bank 
  • Nestle 
  • Titan 

Nifty 50 Losers

  • BPCL 
  • ONGC 
  • coal India 
  • Adani ports

Thu, Sep 19, 2024, 03:40 PM

Stock Market Closing Bell

  • Nifty 50 +0.15% 25415
  • Bank Nifty +0.50% 53020
  • Sensex +0.29% 83181
  • Midcap -0.67% 59350
  • Smallcap -1.26% 19144

Thu, Sep 19, 2024, 03:39 PM

Stock Market Closing Bell

  • बाजार ने आज बनाया नया रिकॉर्ड हाई
  • रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद बााजर में मुनाफावसूली
  • निफ्टी ने आज 25,611 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
  • सेंसेक्स ने 83,773 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
  • निफ्टी 38 अंक चढ़कर 25,415 पर बंद
  • सेंसेक्स 236 अंक चढ़कर 83,184 पर बंद
  • निफ्टी बैंक 287 अंक चढ़कर 53,037 पर बंद

Thu, Sep 19, 2024, 03:32 PM

Stock Market Closing Bell

शेयर बाजारों में आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर रिकॉर्ड हाई बने, लेकिन दिन में बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई. बेंचमार्क इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई से नीचे आ गए. हालांकि, अच्छी बात ये रही है कि निफ्टी 25,400 के ऊपर बंद हुआ. सेंसेक्स भी 300 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ. यूएस फेड की ओर से रेट कट के ट्रिगर के बीच मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट आई.

Thu, Sep 19, 2024, 01:52 PM

Stock Market LIVE: Vodafone Idea में भारी गिरावट की क्या है वजह?

Thu, Sep 19, 2024, 01:49 PM

Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की अतुल सूरी के साथ खास बातचीत

Thu, Sep 19, 2024, 01:28 PM

Stock Market LIVE: EDITOR's TAKE

बाजारों में क्या हुआ?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- अमेरिकी बाजारों की तरह ही यहां भी आई प्रॉफिट बुकिंग

- पहले शॉर्ट कवरिंग से हुई अच्छी तेजी

- तेज मुनाफावसूली थोड़ी सरप्राइजिंग खासतौर से तब जब डाओ फ्यूचर्स 300 प्वॉइंट ऊपर हो

- निफ्टी पर 25225-25335 मजबूत सपोर्ट, 25475-25575 प्रॉफिट बुकिंग रेंज

- बैंक निफ्टी ने 53350 पर बनाया डबल टॉप

- 4 जुलाई के बाद बैंक निफ्टी आज फिर से पहुंचा लाइफ हाई के पास

- बैंक निफ्टी पर 52575-52750 मजबूत सपोर्ट, 53175-53350 प्रॉफिट बुकिंग रेंज

क्यों गिरे मिड-स्मॉलकैप शेयर?

- ग्लोबल माहौल में लार्जकैप शेयरों में दिखती है ज्यादा सेफ्टी

- FIIs की खरीदारी भी दिग्गज शेयरों में ही

- महंगे वैल्युएशन के चलते आई बिकवाली

- PSU शेयरों में गिरावट से मिडकैप इंडेक्स कमजोर

Thu, Sep 19, 2024, 01:14 PM

Stock Market LIVE: GMDC in Focus

  • REE (Rare Earth Elements) आत्मनिर्भरता की दिशा में अहम कदम
  • गुजरात के CM को औपचारिक तौर पर सौंपा डाटा
  • एक्सप्लोरेशन और जियोलॉजिकल डाटा सौंपा
  • Ambadongar रेयर अर्थ डिपॉजिट के लिए डाटा सौंपा
  • AMD:Atomic Minerals Directorate for Exploration & Research (AMD)
  • विश्व स्तरीय REE प्रोसेसिंग हब बनाने की कंपनी की योजना
  • प्रोजेक्ट पर ₹2200 Cr निवेश की योजना
  • माइनिंग और प्रोसेसिंग के लिए ₹2200 Cr निवेश की योजना
  • ₹1300 Cr अतिरिक्त रकम आरईई (REE) प्रोसेसिंग हब बनाने पर निवेश करेगी
  • EBITDA मार्जिन 50% तक का लक्ष्य
  • सालाना 12,000 टन (rare earth oxides) REO उत्पादन का लक्ष्य

Thu, Sep 19, 2024, 01:12 PM

Stock Market LIVE: Markets@1

Defense Losers

  • HAL -5.8%
  • BEL -5%
  • BHEL -4.8%
  • Datat Patterns -4.3%

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Shipping Losers

  • Mazgaon Dock -4.6%
  • GE Shipping -4%
  • SEAMEC -3.4%
  • Gujarat Pipav -3.3%

Railway Losers

  • Railtel -5.1%
  • Texmaco Rail -5%
  • IRDC -3.7%
  • RVNL -3.5%

Oil & gas Losers

  • Oil India -5.8%
  • HOEC -3.6%
  • Castrol india -3.5%
  • Gulf oil -3%

IT Losers

  • OFSS -4.7%
  • BSoft -3.6%
  • Zensar Tech -3.3%
  • Accelya Soln -2.5%

Top Losers

  • PNGadgil -7.8%
  • PTC India -8.7%
  • BSE -7%
  • Shilpa Medicare -6%

Top Gainers

  • Tilaknagar Ind +2.6%
  • PB Fintech +2.6%
  • Gopal Snacks +6%
  • AU SFB +2.5%

Thu, Sep 19, 2024, 12:06 PM

Stock Market LIVE: टेलीकॉम कंपनियों को झटका

  • SC से AGR मामले में क्यूरेटिव याचिका खारिज
  • AGR मामले में टेलीकॉम कंपनी की याचिका खारिज
  • ओपन कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका की अर्जी खारिज   
  • Vodafone Idea पर ~70,300 Cr का AGR बकाया
  • AGR के बकाए रकम की दोबारा गणना की मांग खारिज
  • SC का टेलीकॉम कंपनियों को AGR भुगतान का निर्देश

Thu, Sep 19, 2024, 12:05 PM

Stock Market LIVE: Markets@12

Nifty 50 Gainers

  • NTPC +3.2%
  • Nestle +2.3%
  • Bajaj Auto +1.7%
  • Grasim +1.7%

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nifty 50 Losers

  • BPCL -2%
  • HCL Tech -1.3%
  • ONGC -1%
  • TCS -0.6%

Stocks in News

  • Indus tower -10%
  • Vodafone idea -10%
  • GE T&D -5%
  • ION Exchange +3.5%

PSE in pressure

  • Oil India -3.8%
  • RVNL -4.5%
  •  BDL -5.5%
  • Cochin Shipyard -4%

SmallCap & Midcap Losers

  • BSE -5.5%
  • PCBL -4.2%
  • D link -7%
  • PG electroplast -4%

Thu, Sep 19, 2024, 10:28 AM

Stock Market LIVE: BofA on InfoEdge

BofA ने 'Underperform' की रेटिंग बढ़ाकर 'खरीदारी' की राय, लक्ष्य को ₹5185 से बढ़ाकर ₹9000 किया

तेजी के तर्क

  • जॉब पोर्टल नौकरी पर आने वाले सालों में कोई बड़ा डिसरप्शन होने की संभावना नहीं
  • Naukri के पास 70% ट्रैफिक मार्केट शेयर
  • IT हायरिंग में रिकवरी और आगे डायवर्सिफिकेशन होने की संभावना
  • Zomato/PB Fintech में बिज़नेस मोमेंटम जारी रहने की उम्मीद
  • FY26/27 के EPS में 13% तक की बढ़त की    

Thu, Sep 19, 2024, 09:40 AM

Stock Market LIVE: Editor's Take

Thu, Sep 19, 2024, 09:37 AM

Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers

Gainers: NTPC, Axis Bank, Titan, HDFC Bank, Tata Motors, Bharti Airtel, Infosys

Losers: HCL Tech, Bajaj Finserv

Thu, Sep 19, 2024, 09:35 AM

Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers

Gainers: NTPC, LTIM. Bajaj Auto, Hero MotoCorp, Titan

Losers: ONGC, BPCL, Bajaj Finserv, LT, Adani Ports

Thu, Sep 19, 2024, 09:18 AM

Stock Market LIVE: बाजार में रिकॉर्ड रैली

  • सेंसेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर, 83,359 के लेवल पर खुलकर इंडेक्स 83,684 पर गया. इसमें 665 अंकों की तेजी दर्ज हो रही थी.
  • निफ्टी इस दौरान 25,487 पर ओपन होकर 25,587 के हाई पर गया. यहां आपको 180 से ज्यादा अंकों की तेजी दर्ज हो रही थी.
  • बैंक निफ्टी 400 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था. इंडेक्स 52,929 पर खुला और 53,353 के लेवल पर गया.
  • मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी अच्छी तेजी दर्ज हो रही थी. मिडकैप में 1 फीसदी तो स्मॉलकैप में आधे पर्सेंट की तेजी थी.

Thu, Sep 19, 2024, 09:16 AM

Stock Market LIVE: Opening Bell

 शेयर बाजारों में आज धमाकेदार शुरुआत हुई है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी पर रिकॉर्ड हाई बनता दिखा. बैंक निफ्टी भी रिकॉर्ड हाई के पास पहुंच रहा था. निफ्टी 25,550 के करीब था. सेंसेक्स 83,500 के ऊपर ट्रेड कर रहा था. बैंक निफ्टी 53,100 के पार निकल आ गया. मिडकैप आईटी शेयरों में अच्छी तेजी दिख रही थी. फाइेंशियल स्टॉक्स भी मजबूत थी.

Thu, Sep 19, 2024, 08:29 AM

Stock Market LIVE: US Fed के फैसले पर अनिल सिंघवी की राय

क्या किया फेड ने?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

-  साढ़े 4 साल बाद ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत

- काबू में महंगाई, 0.5% ब्याज दरें घटाईं

- इस साल 0.5% और घटेंगी दरें

- 2025 में 1% और कटौती का अनुमान

- 2026 में भी 0.5% कटौती की उम्मीद

क्या कहा फेड ने?

- मंदी का कोई डर नहीं, अमेरिकी इकोनॉमी मजबूत

- महंगाई 2% तक घटने को लेकर कॉन्फिडेंट

- आगे भी ब्याज दरें घटाने के एकदम साफ संकेत

- बहुत कम ब्याज दरों वाले युग में नहीं लौटेंगे

- फिलहाल बेरोजगारी काबू करने पर है फोकस

- लंबे समय बाद पॉवेल सा’ब लगे कॉन्फिडेंट

- उन्हें पता था कि वो क्या कह रहें हैं और क्या कर रहे हैं

क्या होगा हम पर असर?

1. डॉलर रहेगा कमजोर

2. भारत जैसे इमर्जिंग मार्केट्स में आएगा पैसा

3. RBI के लिए भी अब दरें घटाना होगा आसान

4. हमें अपने मार्केट के मजबूती के ट्रेंड के साथ रहना है

5. बड़ी इवेंट निकलने के बाद तेजी का माहौल बढ़ने की उम्मीद

Thu, Sep 19, 2024, 08:27 AM

Stock Market LIVE: आज की बड़ी खबरें

  • ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद डाओ और S&P दोनों ने बनाए लाइफ हाई...बाद में मुनाफावसूली से डाओ ऊपर से 475 अंक लुढ़ककर 100 अंक नीचे हुआ बंद...तो नैस्डैक दिन की ऊंचाई से 250 अंक गंवाकर 50 अंक गिरा...

  • COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    GIFT निफ्टी 25400 के पास सपाट...डाओ फ्यूचर्स 100 अंक ऊपर...तो निक्केई 800 अंक मजबूत...

  • फेड के फैसले से करेंसी मार्केट में बड़ा एक्शन...डॉलर इंडेक्स 14 महीने में पहली बार इंट्राडे में 100 के भी नीचे लुढ़का...बाद में संभलकर पहुंचा 101 के पास...

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2600 डॉलर के ऊपर नया लाइफ हाई बनाने के बाद 40 डॉलर फिसला तो चांदी करीब 2% गिरकर 30 डॉलर के पास...कच्चा तेल एक परसेंट गिरकर 73 डॉलर के नीचे...

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2600 डॉलर के ऊपर नया लाइफ हाई बनाने के बाद 40 डॉलर फिसला तो चांदी करीब 2% गिरकर 30 डॉलर के पास...कच्चा तेल एक परसेंट गिरकर 73 डॉलर के नीचे...

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में रॉ शुगर 6 परसेंट उछलकर 5 महीने की ऊंचाई पर...

  • टैक्स कलेक्शन के दमदार आंकड़े...अप्रैल से अब तक एडवांस टैक्स कलेक्शन करीब 23 परसेंट बढ़कर 4 लाख 36 हजार करोड़ रहा...डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में भी 16 परसेंट ग्रोथ...

  • IREDA को QIP के जरिए 4500 करोड़ रुपए जुटाने की मिली DIPAM की मंजूरी....7 परसेंट तक हिस्सा बेचेगी सरकार...

  • आज बंद होने वाला Northern Arc Capital का IPO अब तक 20 गुने से ज्यादा भरा...प्राइस बैंड 249 से 263 रुपए...अनिल सिंघवी की ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगाने की सलाह...

  • Arkade Developers IPO का भी आखिरी दिन...अब तक करीब 30 गुना भरा... अनिल सिंघवी की ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और मीडियम टर्म के लिए पैसे लगाने की सलाह...

  • Western Carriers IPO में निवेश का आखिरी दिन....अब तक करीब 14 गुना ज्यादा भरा इश्यू...अनिल सिंघवी की लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह...

Thu, Sep 19, 2024, 08:26 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल बाजारों से अपडेट

  • फेड के निर्णय के बाद डाओ 400 अंक उछला, नया रिकॉर्ड बनाया
  • पर बाद में बिकवाली की वजह से डाओ 100 अंक फिसलकर बंद
  • S&P 500 भी नया रिकॉर्ड बनाने के बाद फिसला
  • S&P 500 की 7 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक
  • 10 साल की बांड यील्ड बढ़कर 3.7% के ऊपर  
  • 100 के नीचे फिसलने के बाद, डॉलर इंडेक्स में रिबाउंड
  • सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया
  • नया रिकॉर्ड बनाने के बाद सोना $40 फिसला
  • कच्चे तेल की 3 दिनों की तेजी पर ब्रेक

Thu, Sep 19, 2024, 08:26 AM

Stock Market LIVE: फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल का बयान

  • बड़े रेट कट का कॉन्फिडेंस इन्फ्लेशन काबू में आने से
  • फेड कॉंफिडेंट है आगे इन्फ्लेशन 2% के लक्ष्य तक गिरेगा
  • फेड का इरादा बेहद कम ब्याज दरों के युग में लौटने का नहीं है
  • फिलहाल मंदी की संभावना नहीं
  • रोज़गार को सँभालने पर फोकस करेंगे
  • रोज़गार और इन्फ्लेशन लक्ष्य हासिल करना "लगभग संतुलन में है"
  • फिलहाल जॉब ग्रोथ में धीमापन दिख रहा है
  • बेरोज़गारी बढ़कर 4.4% तक जाने के संकेत

Thu, Sep 19, 2024, 07:56 AM

Stock Market LIVE: अमेरिका में बड़ा रेट कट

  • US फेड ने ब्याज दरों में 0.50% की कटौती की
  • दरें घटाकर 4.75%-5% की रेंज में
  • 12 में से 11 मेंबर्स 0.5% की कटौती के पक्ष में
  • 16 मार्च 2020 के इमरजेंसी कोविड रेट कट के बाद पहली कटौती
  • साथ ही इस साल 0.5% की कटौती का संकेत दिया
  • 2025 में 1% तक की कटौती का अनुमान
  • 2026 में 0.5% की कटौती का अनुमान

Thu, Sep 19, 2024, 07:54 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • US फेड ने किया 0.5% का बड़ा रेट कट
  • लाइफ हाई छूने के बाद डाओ, S&P में मुनाफावसूली
  • सोना $2603 का रिकॉर्ड बनाकर $50 लुढ़का
  • डॉलर इंडेक्स 100 के नीचे गिरकर 101 तक उछला
  • एडवांस टैक्स कलेक्शन 23% बढ़कर ₹4.36 लाख करोड़
  • FIIs की कैश और वायदा में `4736 करोड़ की खरीदारी

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

ये है भारत की सबसे लेटलतीफ फ्लाइट! हर 10 में से 5 फ्लाइट के लिए पैसेंजर्स को करना पड़ता है इंतजार

सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप ने एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट में लगाए 3000 करोड़ रुपये

नए साल में पैसेंजर्स को मिली गुड न्यूज! घर तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने किया स्पेशल लोकल ट्रेनों का ऐलान