• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Updates: मामूली तेजी के साथ बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 80424 और निफ्टी 24572 पर क्लोज

Stock Market Updates: मामूली तेजी के साथ बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 80424 और निफ्टी 24572 पर क्लोज

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: August 19, 2024, 03.38 PM IST,

Stock Market Live Updates today sensex nifty Dow jones Anil Singhvi

Stock Market Updates: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बाजार में सुस्ती छाई रही. बाजार के सीमित दायरे में कारोबार किया. आखिरकार सेंसेक्स 12 अंक फिसलकर 80425 और निफ्टी 31 अंक मजबूत होकर 24572 पर बंद हुआ. हिंडाल्को, श्रीराम फाइनेंस, BPCL और टाटा स्टील निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे. दूसरी तरफ, बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स पर दबाव दिखा. M&M, बजाज ऑटो और इंडसइंड बैंक निफ्टी का टॉप लूजर्स रहा.

हाइलाइट्स

Mon, Aug 19, 2024, 02:07 PM

कमाई के लिए 3 दमदार मिडकैप स्टॉक्स 

एक्सपर्ट ने मिडकैप कैटिगरी से शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए 3 दमदार स्ट़ॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस क्या हैं.

Mon, Aug 19, 2024, 11:33 AM

Ola Electric Latest Share Price

Ola Electric में आज फिर से 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 146 रुपए के न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. पिछले हफ्ते कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था. 76 रुपए पर इस कंपनी का आईपीओ आया था. आईपीओ निवेशकों का पैसा केवल 10 दिन के भीतर डबल के करीब पहुंच गया है. यह केवल 6 रुपए पीछे है.

Mon, Aug 19, 2024, 10:17 AM

2 साल में पैसा डबल कर सकता है ये Stock

बाजार में तेजी के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी सु'रक्षा' बंधन पिक में पावर कंपनी Genus Power को चुना है. Genus Power में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. BSE पर शेयर ने 408.25 का ऑल टाइम हाई बनाया है. शेयर में तेजी ऑर्डर मिलने की खबर से आई है. 

Mon, Aug 19, 2024, 09:23 AM

IT Stocks में प्रॉफिट बुकिंग देखा जा रहा है

बाजार में शुरुआती मजबूती कायम है. सेंसेक्स के टॉप-30 में 22 शेयर तेजी के साथ 8 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.  NTPC, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन में सबसे ज्यादा तेजी है. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, TCS, इन्फोसिस में गिरावट देखी जा रही है. आईटी स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग देखी जी रही है.

Mon, Aug 19, 2024, 08:44 AM

अमेरिकी बाजार से तेजी के जोरदार संकेत

अमेरिका में इकोनॉमिक डेटा मजबूत आया है जो तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. इसके बाद इकोनॉमी में मंदी का डर खत्म हो गया है. ब्याज दरों में जल्दी और ज्यादा कटौती की उम्मीद है. कच्चे तेल का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बना हुआ है. इजरायल-ईरान से कोई बुरी खबर अभी तक नहीं आई है. बाजार में लगातार तेजी है और डाओ जोन्स लाइफ हाई से केवल 700 अंक दूर है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

जल्द आएगी Demat Account पोर्टेबिलिटी, फ्रीज हो गए शेयर भी होंगे अकाउंट में ऑटोमैटिक ट्रांसफर

यूनीकॉर्न-सूनीकॉर्न तो आपने सुना होगा, जानिए क्या है यूपीकॉन, Startup Culture को दे रहा बढ़ावा

Microsoft नहीं... ये AI Startup दे रहा Google को चुनौती, हाल ही में पीएम मोदी ने की थी इसके फाउंडर से मुलाकात