• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Highlights: सेंसेक्स 170 अंकों की तेजी के साथ 59500 और निफ्टी 17648 पर बंद, 20% तक टूटे अदानी ग्रुप के स्टॉक्स

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 170 अंकों की तेजी के साथ 59500 और निफ्टी 17648 पर बंद, 20% तक टूटे अदानी ग्रुप के स्टॉक्स

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: January 30, 2023, 04.06 PM IST,

Stock market live updates today on 30 January 2023 BSE NSE Sensex Nifty current level stocks in focus Adani Group Vedanta Vedanta PNB

Stock Market Highlights: दो दिनों की गिरावट पर विराम लगा और शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बजाज ट्विन्स के शानदार रिजल्ट के कारण सेंटिमेंट को थोड़ी मजबूती मिली है. सेंसेक्स 170 अंकों की तेजी के साथ 59500 और निफ्टी 44 अंकों की तेजी के साथ 17648 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 42 अंकों के उछाल के साथ 40387 पर बंद हुआ. बजाज फाइनेंस और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज का रिजल्ट शानदा रहा. बजाज फाइनेंस 4.67 फीसदी और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज 2.35 फीसदी मजबूती के साथ बंद हुआ. अल्ट्राटेक सीमेंट में भी 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. पावरग्रिड में 3 फीसदी और इंडसइंड में 2.35 फीसदी की गिरावट रही. अदानी ग्रुप के शेयरों में आज लगातार तीसरे दिन बिकवाली दर्ज की गई. कई स्टॉक्स में 20-20 फीसदी की भारी गिरावट रही.

हाइलाइट्स

Mon, Jan 30, 2023, 03:25 PM

Mon, Jan 30, 2023, 03:24 PM

PNB का रिजल्ट कैसा रहा

पंजाब नेशनल बैंक ने तीसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. स्टैंडअलोन मुनाफा घटकर 44 फीसदी गठकर 629 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 17.6 फीसदी उछाल केसाथ 9179 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन बढ़कर 3.16 फीसदी रहा. 

Mon, Jan 30, 2023, 02:21 PM

GAIL Q3 Results

GAIL ने पेश किए Q3 के नतीजे. स्टैंडअलोन आय ₹38,479 Cr से घटकर ₹35,365 करोड़ रही. स्टैंडअलोन मुनाफा ₹1537 Cr से घटकर ₹246 Cr रुपए रहा. कामकाजी मुनाफा ₹1768 Cr से घटकर ₹261 Cr रुपए रहा. मार्जिन 4.6% से घटकर 0.7 फीसदी (QoQ) रहा.

Mon, Jan 30, 2023, 02:02 PM

LT Foods का रिजल्ट कैसा रहा

LT Foods ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 33.5 फीसदी उछाल के साथ 95.3 करोड़ रहा.  रेवेन्यू 30 फीसदी उछाल के साथ 1778.5 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 10.2 फीसदी उछाल के साथ 165.8 करोड़ रहा. मार्जिन 11 फीसदी से घटकर 9.3 फीसदी पर आ गया है.

Mon, Jan 30, 2023, 01:57 PM

Bajaj Finserv का रिजल्ट

Bajaj Finserv ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है.  नेट प्रॉफिट 45.4 फीसदी उछाल के साथ 1782 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले यह आंकड़ा 1225.8 करोड़ का था. रेवेन्यू 24 फीसदी उछाल के साथ 21755 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले यह 17587 करोड़ रुपए था. लाइफ इंश्योरेंस सेगमेंट का AUM सालाना आधार पर 7.5 फीसदी बढ़ा. शेयर में आधे फीसदी की तेजी है.

Mon, Jan 30, 2023, 12:20 PM

Laurus Labs का बंपर रिजल्ट

Laurus Labs ने तीसरी तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट 32.1 फीसदी उछाल के साथ 203 करोड़ रहा. रेवेन्यू 50 फीसदी उछाल के साथ 1545 करोड़ रहा. EBITDA 41.4 फीसदी उछाल के साथ 404 करोड़ रहा, जबकि मार्जिन 160 bps घटकर 26.1 फीसदी रहा. रिजल्ट के बाद शेयरों में 3.6 फीसदी की तेजी है और यह शेयर 355 रुपए के स्तर पर है.

Mon, Jan 30, 2023, 12:15 PM

Adani Group के ये 4 शेयर 20% तक फिसले

Adani Group के शेयरों में भारी हलचल है. ग्रुप के चार शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. Adani Total Gas 20 फीसदी टूटकर 2342 रुपए और  Adani Transmission  20 फीसदी टूटकर 1611 रुपए पर है. इसके अलावा Adani Power 5 फीसदी टूटकर 235 रुपए और Adani Wilmar 5 फीसदी टूटकर 491 रुपए पर है. इन चारों स्टॉक्स में लोअर सर्किट लगा है. Adani Green Energy में भी 19 फीसदी की गिरावट है. 

Mon, Jan 30, 2023, 11:46 AM

ब्रोकरेज ने NTPC के लिए क्या टारगेट दिए हैं

ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने एनटीपीसी में खरीद की सलाह दी है. अगले 12-15 महीने के लिए 207 रुपए का टारगेट (NTPC Share Target price) दिया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 22 फीसदी ज्यादा है. ICICI Securities ने भी खरीद की सलाह दी है और 223 रुपए का टारगेट (NTPC Target price) दिया है. वर्तमान स्तर से यह 31 फीसदी से ज्यादा है. शेयरखान ने 200 रुपए का टारगेट दिया है और खरीद की सलाह दी है. CLSA ने टारगेट प्राइस को 188 से बढ़ाकर 195 रुपए किया है और खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखा. जेफरीज ने 195 का टारगेट और BUY रेटिंग दी है. सिटी ने खरीदारी की सलाह और 202 रुपए का टारगेट दिया है.

 

Mon, Jan 30, 2023, 10:40 AM

Adani Group कर सकता है शेयर बायबैक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदानी ग्रुप शेयर बायबैक का विचार कर रहा है. कंपनी Ambuja Cements और Adani Ports & SEZ  में 3000 करोड़ का बायबैक कर सकता है. आने वाले समय में इस संबंध में घोषणा की जा सकती है. यही वजह है कि अदानी पोर्ट्स अंबुजा सीमेंट्स में अपर सर्किट देखा गया.

 

Mon, Jan 30, 2023, 09:37 AM

ACC में भी लगा अपर सर्किट

अदानी ग्रुप के शेयर ACC में भी अपर सर्किट लग गया है. 10 फीसदी उछाल के साथ यह 2067 रुपए पर पहुंच गया.

 

Mon, Jan 30, 2023, 09:37 AM

अदानी ग्रुप के 3 स्टॉक्स में अपर सर्किट

अदानी ग्रुप के शेयरों में भारी उठापटक है. अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. इसके अलावा अदानी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स में भी 10-10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है.

Mon, Jan 30, 2023, 09:05 AM

Adani Enterprises FPO को लेकर उत्साह नहीं

Adani Enterprises FPO को लेकर निवेशकों में दिलचस्पी नहीं है. पहले दिन यह सिर्फ 1 फीसदी भरा है. मंगलवार को एफपीओ का आखिरी दिन है. ग्रुप की तरफ से ये भी कहा गया कि इश्यू प्राइस को लेकर किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. मार्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल यानी MSCI ने भी कंपनी से हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर कंपनी से फीडबैक मांगा है.

Mon, Jan 30, 2023, 08:42 AM

DCB Bank का रिजल्ट

DCB Bank का रिजल्ट बढ़िया रहा. इंटरेस्ट इनकम 29.2 फीसदी की तेजी के साथ 446 करोड़ रही. प्रॉफिट 51.1 फीसदी उछाल के साथ 113.8 करोड़ रहा. ग्रॉस एनपीए 4.8 फीसदी से घटकर 3.6 फीसदी पर पहुंच गया है.

Mon, Jan 30, 2023, 07:45 AM

Vedanta का रिजल्ट कैसा रहा

Vedanta Limited का दिसंबर तिमाही रिजल्ट कमजोर रहा. कंपनी के कंसोलिडेटेड  प्रॉफिट में सालाना आधार पर 42.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 3091 करोड़ रहा. रेवेन्यू 34102 करोड़ रहा. कंपनी ने प्रति शेयर 12.50 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है.

 

Mon, Jan 30, 2023, 07:21 AM

Bajaj Finance का रिजल्ट कैसा रहा

Bajaj Finance ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 40 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 2973 करोड़ रहा. बाजार के अनुमान से यह बेहतर रहा. रेवेन्यू 26.3 फीसदी उछाल के सात 10784 करोड़ रहा. कंपनी ने आज तक का यह सबसे ज्यादा प्रॉफिट दर्ज किया है. प्रोविजनिंग 20 फीसदी गिरावट के सा 841 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 24 फीसदी उछाल के साथ 7435 करोड़ रही. AUM 27 फीसदी उछाल के साथ 2.3 लाख करोड़ पर पहुंच गया.

Mon, Jan 30, 2023, 07:18 AM

Adani Enterprises FPO के लिए इश्यू प्राइस नहीं घटेगा

अदानी ग्रुप की कंपनी Adani Enterprises अभी शुक्रवार को अपना 20,000 करोड़ FPO यानी फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर लेकर आई थी. FPO कल सब्स्क्रिप्शन के लिए खुला था. इसमें कुल 0.01 गुना और रिटेल पोर्शन में 0.02 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है. यह मंगलवार को बंद होने वाला है. ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी Hindenburg Research की रिपोर्ट आने के बाद बैंकर्स इस FPO की डेट आगे खिसकाने और इश्यू प्राइस को घटाने पर विचार कर रहे हैं. लेकिन अदानी ग्रुप ने शनिवार को एक स्टेटमेंट जारी कर इन अटकलों पर फुलस्टॉप लगा दिया है. दरअसल, अदानी ग्रुप की सात कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं, लेकिन मंगलवार को फोरेंसिक ऑडिट फर्म Hindenburg Research की रिपोर्ट आने के बाद इनमें 20-25% की गिरावट आई है. ग्रुप का 4 लाख करोड़ से ज्यादा मार्केट कैप साफ हो गया है. ऐसे में FPO को लेकर चिंताएं जताई जा रही थीं.

Mon, Jan 30, 2023, 06:57 AM

आज BPCL, बजाज फिनसर्व, PNB के आएंगे नतीजे

आज Larsen & Toubro, Tech Mahindra, Bharat Petroleum Corporation, Bajaj Finserv, Bajaj Holdings & Investment, CSB Bank, Emkay Global Financial Services, Exide Industries, GAIL (India), Inox Leisure, Laurus Labs, Mazagon Dock Shipbuilders, Nippon Life India Asset Management, Punjab National Bank, REC, SRF, Trident, और Welspun India  जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे.

Mon, Jan 30, 2023, 06:57 AM

NTPC का रिजल्ट और डिविडेंड

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर प्रोडक्शन कंपनी एनटीपीसी (NTPC) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब 5% बढ़कर 4,854.36 करोड़ रुपए हो गया. अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में रेवेन्यू  बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 4,626.11 करोड़ रुपए का लाभ कमाया था. तीसरी तिमाही में NTPC की कुल आय एक साल पहले के 33,783.62 करोड़ रुपए से बढ़कर 44,989.21 करोड़ रुपए हो गई. NTPC के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 4.25 रुपए का अंतरिम डिविडेंड देने की भी घोषणा की है. कंपनी का दिसंबर तिमाही में औसत बिजली शुल्क 4.96 रुपए प्रति यूनिट रहा जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3.95 रुपए प्रति यूनिट था.

Mon, Jan 30, 2023, 06:56 AM

Patanjali Foods का रिजल्ट कैसा रहा

योग गुरु स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) की पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) ने कमाल किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 15% बढ़कर 269.18 करोड़ रुपए रहा. बिक्री में बढ़ोतरी से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 234.07 करोड़ रुपए था. पंतजलि फूड्स की कुल आय 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान 26% बढ़कर 7,963.75 करोड़ रुपए रही जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 6,301.19 करोड़ रुपए थी. पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) ने कहा, चालू वित्त वर्ष में पहले नौ महीनों अप्रैल-दिसंबर के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के 571.87 करोड़ रुपए से बढ़कर 622.73 करोड़ रुपए हो गया.

Mon, Jan 30, 2023, 06:51 AM

HIL का रिजल्ट और डिविडेंड

तिमाही नतीजों के साथ CK बिड़ला ग्रुप की कंपनी HIL ने डिविडेंड (HIL Dividend) का ऐलान किया है. फैब्रिक और फर्निचर कारोबार से जुड़ी कंपनी ने FY23 के लिए 200% का डिविडेंड देगी. जबकि दिसंबर तिमाही (Q3 Results) में कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है. प्रति शेयर 20 रुपए का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा.दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसो प्रॉफिट (HIL Q3 Profit)  34.15 करोड़ रुपए के मुकाबले 12.53 करोड़ रुपए रहा. इसी तरह रेवेन्यू में भी गिरावट दर्ज किया गया है. Q3 में कंपनी की आय 6.60% घटकर 767.17 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 821.44 करोड़ रुपए थी. कुल खर्च में भी कमी आई है. यह दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 4% कम होकर 749.55 करोड़ रुपए रहा.

 

Mon, Jan 30, 2023, 06:51 AM

BEL ने रिजल्ट के साथ जारी किया डिविडेंड

सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स यानी BEL शनिवार यानी 28 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. साथ ही शेयरहोल्डर्स को 60% डिविडेंड (BEL Dividend) भी देने का ऐलान किया. निवेशकों को FY23 के लिए 1 रुपए के फेस वैल्यू के लिहाज से प्रति शेयर 60 पैसे डिविडेंड का ऐलान किया है. BEL ने बताया कि दिसंबर तिमाही में कंसो रेवेन्यू 11.04% बढ़ा है, जोकि 4064.9 करोड़ रुपए रहा. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी कुल आय 3660.84 करोड़ रुपए थी. कंसो प्रॉफिट (BEL Profit) भी 2.87% बढ़कर 595.86 करोड़ रुपए रहा. नवरत्न डिफेंस PSU का टर्नओवर 24.46% बढ़कर 11005.89 करोड़ रुपए रहा. यह सालभर पहले की समान तिमाही में 8842.98 करोड़ रुपए रहा था. शुक्रवार को NSE पर BEL का शेयर 4.29% की जोरदार गिरावट के साथ 94.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. 

Mon, Jan 30, 2023, 06:50 AM

FOMC बैठक से पहले निवेशक सचेत

कोटक सिक्यॉरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अमोल अठावले ने कहा कि अमेरिका समेत पश्चिमी देशों में मंदी का खतरा बढ़ रहा है. FOMC की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक की घोषणा 1 फरवरी को होगी. उस दिन बजट भी  पेश किया जाएगा. निवेशक इससे पहले सचेत हैं. बैंकिंग, पावर, रियल्टी, ऑयर एंड गैस में बिकवाली की गई और ये इंडेक्स मनोवैज्ञानिक स्तरों के नीचे फिसल गए हैं. निफ्टी ने 17800 का महत्वपूर्ण स्तर तोड़ दिया है. इसके नीचे 17550 का स्तर महत्वपूर्ण है.

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

फिल्म मेकर श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था जन्मदिन

छोटे बिजनेस से अर्थव्यवस्था को मिल रही रफ्तार, इस बात को सच साबित करते हैं MSME के ये आंकड़े

दिल का दौरा पड़ने से इस Startup Founder की मौत, महज 42 साल थी उम्र,दीपिका पादुकोन ने भी इस कंपनी में लगाए हैं पैसे