• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Highlights: जबरदस्त उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुए बाजार, 24900 के नीचे निफ्टी 50, ये रहे टॉप लूजर्स

Stock Market Highlights: जबरदस्त उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुए बाजार, 24900 के नीचे निफ्टी 50, ये रहे टॉप लूजर्स

Written By:तूलिका कुशवाहा Updated on: July 29, 2024, 03.39 PM IST,

Stock Market Highlights: जबरदस्त उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सपाट बंद हुए. हालांकि शेयर बाजार ने सोमवार (29 जुलाई) को नए रिकॉर्ड हाई पर कारोबार की शुरुआत की थी. सेंसेक्स-निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स नए रिकॉर्ड हाई पर खुले थे. लेकिन बाद में बाजार में भारी गिरावट दर्ज हुई और आखिर में मार्केट ने सपाट क्लोजिंग की. क्लोजिंग डाटा की बात करें तो निफ्टी 24,836 पर सपाट बंद हुआ और सेंसेक्स 23 अंक चढ़कर 81,355 पर बंद. वहीं निफ्टी बैंक 110 अंक चढ़कर 51,406 पर बंद हुआ.

हाइलाइट्स

Mon, Jul 29, 2024, 03:37 PM

Nifty Losers

  • Titan
  • Bharti Airtel
  • Cipla
  • Kotak Mahindra

Mon, Jul 29, 2024, 03:35 PM

Nifty Gainers

  • L&T
  • Divi's Laboratories
  • Bajaj Finserv
  • Ultratech Cement

Mon, Jul 29, 2024, 01:12 PM

Stock Market LIVE: Adani Wilmar

  • घाटे से मुनाफे में आई कंपनी (YoY)   
  • `79 Cr घाटे के मुकाबले `313 Cr कंसो मुनाफा (YoY)
  • कंसो आय ~12,928 Cr से बढ़कर ~14,169 Cr (YoY)
  • कामकाजी मुनाफा ~130 Cr से बढ़कर ~619 Cr   
  • मार्जिन 1% से बढ़कर 4.4% (YoY) 

Mon, Jul 29, 2024, 12:35 PM

Stock Market LIVE: NBCC

सब्सिडियरी HSCC को ~411 Cr के ऑर्डर मिले

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र सरकार से ~411 Cr के ऑर्डर मिले 

बुलढाणा में मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल के लिए ऑर्डर

430 बेड की क्षमता वाले हॉस्पिटल निर्माण के लिए ऑर्डर

Mon, Jul 29, 2024, 12:33 PM

Stock Market LIVE: Tata Consumer Products के नतीजों के अनुमान

Tata Consumer Q1FY25 YOY CONSOL PREVIEW

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rev at Rs.4390cr vs 3741cr, +17%

EBITDA at Rs.665cr vs 545cr, +22%

Margins at 15% vs 14.6%

PAT at Rs.338cr vs 338cr, flat

  • अच्छे नतीजों की उम्मीद
  • बढ़ते interest cost और acquisitions के खर्चो से मुनाफे की ग्रोथ सपाट रहेगी
  • डोमेस्टिक tea वॉल्यूम में 2% की बढ़त का अनुमान
  • India foods business में 13.5% की ग्रोथ का अनुमान
  • salts में 8% तो टाटा संपन्न में 35% की ग्रोथ का अनुमान
  • NourishCo में 14% की ग्रोथ का अनुमान
  • Capital Foods की आय 155 करोड़ के आस पास रहने का अनुमान
  • Organic India में 60 करोड़ की आय का अनुमान
  • मैनेजमेंट की कमेंटरी important

Mon, Jul 29, 2024, 12:33 PM

Stock Market LIVE: बाजार में अचानक तेज गिरावट

  • सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 600 अंक फिसला
  • निफ्टी इंट्राडे में 24,800 के नीचे फिसला
  • बैंक निफ्टी ऊपर से 800 अंक फिसला

Mon, Jul 29, 2024, 11:51 AM

Stock Market LIVE: बजट और बाजार

Mon, Jul 29, 2024, 11:47 AM

Stock Market LIVE: बाजार में जबरदस्त तेजी

  • निफ्टी में करीब 160 अंकों की तेजी, 24,999 पर
  • सेंसेक्स भी नए रिकॉर्ड स्तर पर
  • 550 अंकों की बढ़त पर, 81,908 के रिकॉर्ड हाई पर
  • बैंक निफ्टी में करीब 1,000 अंकों की तेजी

Mon, Jul 29, 2024, 10:01 AM

Stock Market LIVE: Akums Drugs & Pharma का IPO खुलने से पहले मैनेजमेंट से बातचीत

Mon, Jul 29, 2024, 09:31 AM

Stock Market LIVE: JSW ENERGY

  • सब्सिडियरी को GUVNL से LoI मिला     
  • GUVNL (Gujarat Urja Vikas Nigam Limited) से हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के लिए LoI मिला
  • 192 MW क्षमता के हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के लिए LoI

Mon, Jul 29, 2024, 09:30 AM

Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers

Gainers: NTPC, SBI, IndusInd Bank, ICICI Bank, Tata Motors, Ultratech Cement

Losers: Titan, Bharti Airtel, ITC, Tech Mahindra, ITC, JSW Steel

Mon, Jul 29, 2024, 09:27 AM

Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers

Gainers: NTPC, BPCL, ICICI Bank, SBI, Tata Motors

Losers: Dr Reddy's, Tata Consumer, Cipla, Titan, Power Grid

Mon, Jul 29, 2024, 09:20 AM

Stock Market LIVE: Opening Bell

  • सेंसेक्स 347 अंक ऊपर चढ़कर 81,679 पर खुला
  • निफ्टी 109 अंक ऊपर 24,943 पर खुला
  • बैंक निफ्टी 251 अंक ऊपर चढ़कर 51,546 पर खुला
  • रुपया 3 पैसा मजबूत, 83.70/$ पर

Mon, Jul 29, 2024, 09:16 AM

Stock Market LIVE: Opening Bell

शेयर बाजार में नए रिकॉर्ड हाई पर कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स नए रिकॉर्ड हाई पर खुले हैं. बाजार में जबरदस्त तेजी है. निफ्टी 24,980 के रिकॉर्ड हाई पर खुला है, जो 25,000 से बेहद करीब है. मिडकैप इंडेक्स पहली बार 58,000 के पार गया है. बैंकों, NBFCs और तेल-गैस शेयरों के साथ आईटी शेयरों में भी तेजी दिख रही थी.

Mon, Jul 29, 2024, 08:02 AM

Stock Market LIVE: EDITOR’s TAKE:

- अगस्त सीरीज की दमदार शुरुआत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- हल्की पोजीशन और कम रोलओवर से उछले बाजार

- बाजार ने बजट का करेक्शन किया पूरा

- चुनाव नतीजे, बजट उम्मीद के मुताबिक ना होने के बाद भी बाजार ज्यादा गिरते नहीं

- निफ्टी ने टेक्निकली दिया बड़ा ब्रेकआउट

- बड़े बैंकों के नतीजों के बाद बैंक निफ्टी में करेक्शन पूरा होने के संकेत

- बैंक निफ्टी का 51800 के ऊपर आज बंद होना जरूरी

- 52300 के ऊपर बंद होने पर बैंक निफ्टी भी बनाएगा नया लाइफ हाई

- मिड-स्मॉलकैप शेयरों में करें भरपूर तेजी

Mon, Jul 29, 2024, 08:01 AM

Stock Market LIVE: इस हफ्ते के अहम इवेंट्स

  • US फेड की पालिसी
  • बैंक ऑफ़ इंग्लैंड और बैंक ऑफ़ जापान की पालिसी
  • माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, एप्पल, ऐमज़ॉन के नतीजे
  • US में जुलाई महीने का जॉब्स डेटा

Mon, Jul 29, 2024, 07:59 AM

Commodity Market Update

  • डॉलर इंडेक्स 104 के पार स्थिर
  • सोने और चांदी में मजबूत एक्शन
  • कच्चे तेल में हल्की बढ़त

Mon, Jul 29, 2024, 07:41 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल बाजार अपडेट

  • ग्लोबल बाज़ारों में तेजी का माहौल
  • शुक्रवार को US में शानदार रिबाउंड
  • डाओ 650 अंक उछला
  • S&P 500 और नैस्डेक पर 1% से ज्यादा का उछाल
  • संकलकापस में दमदार एक्शन, 1.7% उछला रसल 2000
  • अनुमान मुताबिक PCE डेटा से भी मूड सुधरा
  • जून पर्सनल कोन्सुम्प्शन एक्सपेंडिचर अनुमान मुताबिक 2.5% पर  
  • 10 साल की बांड यील्ड तेजी से गिरकर 4.2% के नीचे
  • सितम्बर में रेट कट की उम्मीद बरकरार

US पिछले हफ्ते

  • डाओ +0.8%
  • S&P 500 -0.8%
  • नैस्डेक -2.1%
  • रसल 2000 +3.5%

Mon, Jul 29, 2024, 07:40 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.... डाओ 654 अंक, नैस्डैक 176 अंक उछला

2.... क्रूड $81 के नीचे, 7 हफ्ते का निचला स्तर

3... ICICI, PNB, Bandhan, Dr Reddy’s, NTPC के अच्छे नतीजे

4.... शुक्रवार को FIIs की कैश और वायदा में दमदार खरीदारी

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

PPF Calculator: पीपीएफ में 15 साल तक जमा किए 1.5 लाख रुपए सालाना तो मैच्‍योरिटी पर क्‍या मिलेगा?

19 सितंबर की सुबह-सुबह मिल गई बड़ी राहत? क्या सस्ते हो गए पेट्रोल और डीजल के भाव, यहां जानें

ट्रेन एक्सीडेंट के मामलों पर रेलवे बोर्ड हुआ सख्त! हर रोज रखी जाएगा 'डेटा लॉगर' पर नजर