• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Highlights: सेंसेक्स 874 अंकों की गिरावट के साथ 59330 और निफ्टी 17604 पर बंद, निवेशकों के डूबे 6.5 लाख करोड़

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 874 अंकों की गिरावट के साथ 59330 और निफ्टी 17604 पर बंद, निवेशकों के डूबे 6.5 लाख करोड़

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: January 27, 2023, 03.52 PM IST,

Stock market live updates today on 27 January 2023 Sensex Nifty current level stocks in focus Vedanta Bajaj Finance Tata Motors

Stock Market Highlights: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. बाजार तीन महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 874 अंकों की गिरावट के साथ 59330 और निफ्टी 287 अंकों की गिरावट के साथ 17604 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 1286 अंक टूटकर 40361 पर बंद हुआ. PSU Bank, बैंकिंग, फाइनेंशियल, मेटल्स  और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में साढ़े पांच फीसदी तक की गिरावट रही. आज की गिरावट में अडाणी ग्रुप के शेयरों में बिकवाली का बड़ा योगदान है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद ग्रुप की कंपनियां 20 फीसदी तक गिरावट के साथ बंद हुए. आज की बिकवाली में शेयर बाजार के निवेशकों के करीब 6.5 लाख करोड़ रुपए डूब गए.

हाइलाइट्स

Fri, Jan 27, 2023, 03:44 PM

गिरावट के बीट टाटा मोटर्स 6 फीसदी से ज्यादा मजबूत

सेंसेक्स के टॉप-30 में सात शेयर तेजी के साथ और 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. टाटा मोटर्स, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेजी रही. रिजल्ट के बाद टाटा मोटर्स का शेयर आज 6.3 फीसदी मजबूती के साथ 445 रुपए पर बंद हुआ. SBI, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC Bank टॉप लूजर्स रहे. स्टेट बैंक में 5 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

Fri, Jan 27, 2023, 02:06 PM

Adani Enterprise 20 फीसदी टूटा

Adani Enterprises में 15 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और यह 2900 रुपए के नीचे फिसल गया है. कारोबार के दौरान इस शेयर में 20 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई और यह 2750 रुपए के नीचे फिसल गया. आज Adani Enterprises FPO खुला. 20 हजार करोड़ के इस एफपीओ के लिए प्राइस 3112-3276 रुपए तय किया गया है.

Fri, Jan 27, 2023, 01:45 PM

Ambuja Cements 25% टूटा

Ambuja Cements में आज 25 फीसदी की भारी गिरावट देखी जा रही है. यह शेयर 350 रुपए के निचले स्तर तक फिसल गया. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 598 रुपए और न्यूनतम स्तर 274 रुपए का है.

Fri, Jan 27, 2023, 01:22 PM

Glenmark Life का रिजल्ट

Glenmark Life ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट 1 फीसदी उछाल के साथ 105 करोड़ रहा. रेवेन्यू 3.5 फीसदी उछाल के साथ 540.7 करोड़ रहा. EBITDA 0.4 फीसदी गिरावट के साथ 145.4 करोड़ रहा. मार्जिन 27.9 फीसदी से घटकर 26.9 फीसदी रहा. रिजल्ट के बाद इस शेयर में 1 फीसदी के करीब गिरावट है.

Fri, Jan 27, 2023, 11:46 AM

AIA Engineering का रिजल्ट

AIA Engineering ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है.  नेट प्रॉफिट कई गुना उछाल के साथ 352.5 करोड़ रहा. रेवेन्यू 44.7 फीसदी उछाल के साथ 1227 करोड़ रहा. ऑपरेशनल प्रॉफिट 365.7 करोड़ रहा. EBITDA मार्जिन 19 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी पर पहुंच गया.

Fri, Jan 27, 2023, 11:45 AM

Ambuja Cememts 13 फीसदी टूटकर 400 रुपए के नीचे

अडाणी ग्रुप की कंपनी Ambuja Cememts में 13 फीसदी की भारी गिरावट है. आज यह शेयर 400 के नीचे आ गया. अडाणी ग्रुप ने प्रेफरेंशियल इश्यू के तहत अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 419 रुपए के स्तर पर खरीदा था. खरीद के बाद पहली बार यह उस प्राइस के नीचे आया है. 

Fri, Jan 27, 2023, 10:38 AM

Adani Group के स्टॉक्स 20 फीसदी तक टूटे

अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स में बिकवाली जारी है. आज ग्रुप की कंपनियों में 20 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है. अडाणी एंटरप्राइजेज में 4 फीसदी, अडाणी टोटल गैस में 20 फीसदी,  अडाणी ग्रीन एनर्जी में 15 फीसदी, अडाणी ट्रांसमिशन में 15 फीसदी, अडाणी पोर्ट में 5 फीसदी, अडाणी पावर में 5 फीसदी और अडाणी विल्मर में 5 फीसदी की गिरावट है

Fri, Jan 27, 2023, 10:29 AM

निफ्टी 17700 के नीचे

Fri, Jan 27, 2023, 10:07 AM

रिजल्ट के बाद Dixon Technologies 20% टूटा

कमजोर रिजल्ट के बाद Dixon Technologies का शेयर 20 फीसदी तक टूट गया. यह स्टॉक 2700 रुपए से नीचे फिसल गया है. कंपनी का रिजल्ट कमजोर रहा. नेट सेल्स 21.75 फीसदी की गिरावट के साथ 2404 करोड़ रही. नेट प्रॉफिट 11.92 फीसदी उछाल के साथ 51.91 करोड़ रहा. EBITDA 9.94 फीसदी उछाल के साथ 113.97 करोड़ रहा. ब्रोकरेज की बात करें तो मार्गन स्टैनली ने अंडरवेट की रेटिंग और 2481 रुपए का टारगेट दिया है. जेफरीज ने खरीदारी की राय और 4840 रुपए का टारगेट दिया है. क्रेडिस सुईस ने डाउनग्रेड की रेटिंग और टारेगट 3300 रुपए का दिया है. गोल्डमैन सैश ने न्यूट्रल रेटिंग और टारगेट 3060 रुपए का दिया है.

Fri, Jan 27, 2023, 09:41 AM

Tata Motors में 7 फीसदी का उछाल

रिजल्ट के बाद Tata Motors के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. ब्रोकरेज भी इस स्टॉक को लेकर काफी बुलिश हैं. CLSA ने खरीदारी की सलाह और टारगेट 524 रुपए का दिया है. जेपी मॉर्गन ने टारगेट 415 रुपए का दिया है और ओवरवेट की रेटिंग दी है. जेफरीज ने खरीदारी की सलाह और 565 रुपए का टारगेट दिया है. गोल्डमैन सैश ने न्यूट्रल रेटिंग और टारगेट बढ़ाकर 480 रुपए किया है.

Fri, Jan 27, 2023, 08:45 AM

DLF का रिजल्ट कैसा रहा

DLF रिजल्ट की बात करें तो इनकम 3.6 फीसदी गिरावट के साथ 352 करोड़ रही. एडजस्टेड मुनाफा 14.2 फीसदी गिरावट के साथ 518 करोड़ रहा. मार्जिन 33.6 फीसदी से घटकर 31.9 फीसदी रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8.4 फीसदी गिरकर 477 करोड़ रहा.

 

Fri, Jan 27, 2023, 08:18 AM

Adani Enterprises FPO आज से शुरू

Adani Enterprises FPO: आज अडाणी एंटरप्राइजेज का एफपीओ शुरू हो रहा है. यह इतिहास का सबसे बड़ एफपीओ है, जिसकी वैल्यु 20 हजार करोड़ है. फॉलोन ऑन पब्लिक ऑफर आज खुल रहा है जो 31 जनवरी तक चलेगा. इस एफपीओ का प्राइस बैंड 3112-3276 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.

 

Fri, Jan 27, 2023, 07:20 AM

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

आज Bajaj Finance, Vedanta, Aarti Drugs, Aditya Birla Sun Life AMC, CMS Info Systems, Glenmark Life Sciences, Godfrey Phillips India, Sterlite Technologies, Zenotech Laboratories, and AIA Engineering के तिमाही नतीजे आएंगे.

Fri, Jan 27, 2023, 06:53 AM

Tata Motors का रिजल्ट

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं. कंपनी घाटे से मुनाफे में लौट आई है. अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 2958 करोड़ रुपए रहा. कंपनी की आय भी बढ़ी है. इस दौरान कंपनी की आय भी बढ़कर 88489 करोड़ रुपए रही. जो सालभर पहले की समान तिमाही में 72,229 करोड़ रुपए थी. तीसरी तिमाही में JLR की आय में भी 28% का उछाल देखने को मिला. यह दिसंबर तिमाही में £6.0 अरब रही. कंपनी ने कहा कि सेमीकंडक्टर सप्लाई और कमोडिटी कीमतों में स्थिरता से रेवेन्यू ग्रोथ, मार्जिन सुधार और पॉजिटिव कैश डिलीवरी देखने को मिली. 

 

Fri, Jan 27, 2023, 06:45 AM

Torrent Pharma Result and Dividend

Dividend Stocks: फार्मा सेक्टर की कंपनी टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) का दिसंबर तिमाही में कंसो प्रॉफिट 283 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 249 करोड़ रुपए रहा था. यानी सालाना आधार पर मुनाफे में 14% का इजाफा हुआ. Q3 में बिक्री भी बढ़कर 2,459 करोड़ रुपए रही, जोकि पिछले साल की दिसंबर तिमाही में 2,092 करोड़ रुपए रही थी. कंपनी की आय भी सालाना आधार पर 17% बढ़ा है. यह आंकड़ा 1,259 करोड़ रुपए रहा. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए प्रति शेयर 280% के डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. तीसरी तिमाही के लिए प्रति शेयर 14 रुपए के अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) दिया जाएगा.

Fri, Jan 27, 2023, 06:43 AM

Dr Reddy का रिजल्ट कैसा रहा

डॉ रेड्डीज के Q3 नतीजे अनुमान से काफी बेहतर रहे. कंपनी के कंसो मुनाफा में 77 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. कंसो मुनाफा 1247 करोड़ रुपए रहा, हालांकि इसका अनुमान 874 करोड़ रुपए था. कंपनी का कंसो मुनाफा 706 करोड़ रुपए से बढ़कर  1247 करोड़ रुपए रहा. ये बढ़त साल दर साल की है. कंसो आय 6770 करोड़ रुपए रही, हालांकि 5821 करोड़ रुपए का अनुमान था. कंपनी की कंसो आय पिछले साल समान तिमाही में 5319 करोड़ रुपए रही, जो कि इस साल बढ़कर 6770 करोड़ रुपए हो गई. ग्लोबल जेनेरिक बिक्री 33 फीसदी बढ़कर 5924 करोड़ रुपए हो गई. वहीं रिसर्च एंड डेवलेपमेंट इन्वेस्टमेंट्स 16 फीसदी बढ़कर 480 करोड़ रुपए रहा है. 

 

Fri, Jan 27, 2023, 06:39 AM

Cipla का रिजल्ट कैसा रहा

Cipla के तिमाही नतीजों की बात करें कंपनी का कंसो मुनाफा 800 करोड़ रुपए रहा. हालांकि 914 करोड़ रुपए का अनुमान था. बता दें कि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 757 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि इस साल 800 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. कंपनी के नेट प्रॉफिट में 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा कंसो आय 5810 करोड़ रुपए रही, जिसका अनुमान 6168 करोड़ रुपए रहा. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 5479 करोड़ रुपए की आय पेश की, जो कि इस साल समान तिमाही में कंपनी की आय 5810 करोड़ रुपए रही. इसके अलााव कंपनी की अन्य आय 25 फीसदी बढ़कर 114 करोड़ रुपए रही है. 

Fri, Jan 27, 2023, 06:38 AM

Bajaj Auto Q3 Results

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो ने दिसंबर तिमाही के नतीजे  जारी कर दिए हैं. कंपनी का प्रॉफिट अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 1491 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर की समान तिमाही में 1214 करोड़ रुपए रहा था. यानी सालाना आधार पर मुनाफा 23% बढ़ा. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि आय में भी 3% बढ़ा है. एक्सपोर्ट में गिरावट के बावजूद रेवेन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिला. नतीजतन, Q3 में बजाज ऑटो की ऑपरेशन से आने वाली आय 9,315 करोड़ रुपए रही. यह आंकड़ा पिछले साल की दिसंबर तिमाही में 9022 करोड़ रुपए रही थी. इसकी बड़ी वजह घरेलू बिजनेस रहा. स्पेयर पार्ट रेवेन्यू अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गई है. 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार आई सामने; सिंगल चार्ज पर 400 किमी की रेंज का दावा, कब शुरू होगा प्रोडक्शन

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में पैसा डबल, रखें नजर

Winter Session: 25 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, पुरानी संसद भवन में ही होगा ये काम