• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Highlights: सेंसेक्स 773 अंक फिसलकर 60205 पर और निफ्टी 17891 पर बंद, निवेशकों के डूबे 3.5 लाख करोड़

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 773 अंक फिसलकर 60205 पर और निफ्टी 17891 पर बंद, निवेशकों के डूबे 3.5 लाख करोड़

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: January 25, 2023, 03.44 PM IST,

Stock Market Live Updates today on 25 January 2023 NSE BSE Alert Sensex Nifty current level stocks in focus Tata Motors Bharti Airtel

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में आज 1.2 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 773 अंक फिसल कर 60205, निफ्टी 226 अंक गिर कर 17891 और बैंक निफ्टी 1042 अंक कमजोर होकर 41690 पर बंद हुआ. आज की गिरावट में निवेशकों के 3.5 लाख करोड़ डूब गए. BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 276.89 लाख करोड़ पर पहुंच गया. बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही. स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, HDFC Bank और एक्सिस बैंक सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे. हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी और टाटा स्टील आज के टॉप गेनर्स रहे.

हाइलाइट्स

Wed, Jan 25, 2023, 02:45 PM

Cipla के दमदार नतीजे

Cipla ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है.  सालाना आधार पर इसमें 10 फीसदी की तेजी है और यह 801 करोड़ रहा. रेवेन्यू 6 फीसदी की तेजी के साथ 5810 करोड़ रहा. EBITDA 14.4 फीसदी की तेजी के साथ 1407 करोड़ रहा. मार्जिन में 1.70 फीसदी की तेजी आई और यह 24.2 फीसदी रहा.

Wed, Jan 25, 2023, 02:44 PM

Dividend Stocks: इस स्मॉलकैप कंपनी ने 35 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का किया ऐलान

Dividend Stocks: स्मॉलकैप की ट्रैवल टेक्नोलॉजी कंपनी Accelya Solutions ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट की घोषणा के साथ-साथ अपने निवेशकों के लिए तोहफा दिया है. कंपनी ने प्रति शेयर 35 रुपए डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी डिविडेंड (Accelya Solutions Dividend) पर कुल 52.24 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इस ऐलान के बाद शेयर में 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई है. यह शेयर 1450 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1746 रुपए और न्यूनतम स्तर 831 रुपए है. इस शेयर में बीते एक महीने में 12.41 फीसदी की तेजी आई है.

Wed, Jan 25, 2023, 02:07 PM

Indian Banks का रिजल्ट कैसा रहा

Indian Banks ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 690 करोड़ से बढ़कर 1395 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 25.1 फीसदी के उछाल के साथ 5499 करोड़ रहा. ग्रॉस एनपीए 7.3 फीसदी से घटकर 6.5 फीसदी हो गया है. नेट एनपीए 1.5 फीसदी से घटकर 1 फीसदी पर आ गया है. एनपीए का हिसाब तिमाही आधार पर है.

Wed, Jan 25, 2023, 01:32 PM

Kirloskar Pneumatic का रिजल्ट

Kirloskar Pneumatic  ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.1 करोड़ से बढ़कर 32.9 करोड़ रहा. रेवेन्यू 37.4 फीसदी बढ़कर 312.3 करोड़ रहा. EBITDA 22 करोड़ के मुकाबले 50 करोड़ रहा. मार्जिन 9.7 फीसदी के मुकाबले 16 फीसदी रहा. रिजल्ट के बाद इस शेयर में 3.5 फीसदी की तेजी है.

Wed, Jan 25, 2023, 01:31 PM

Swaraj Engines का रिजल्ट

Swaraj Engines ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉपिट में 9.5 फीसदी का उछाल आया है और यह 23 करोड़ रहा. रेवेन्यू 17.5 फीसदी उछाल के साथ 279 करोड़ रहा. EBITDA 14.4 फीसदी के उछाल के साथ 33.3 करोड़ रहा. मार्जिन सालाना आधआर पर 12.2 फीसदी से घटकर 12 फीसदी रहा. रिजल्ट के बाद शेयरों में 2.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट है.

Wed, Jan 25, 2023, 12:38 PM

मजबूत रिजल्ट के बाद  TVS Motor 4% उछला

शानदार रिजल्ट के बाद TVS Motor के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है.  यह शेयर 1025 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1176 रुपए है, जबकि न्यूनतम स्तर 513 रुपए है. प्राइस हाइक का कंपनी को फायदा मिला. दिसंबर तिमाही में इसके प्रॉफिट में 22 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई और यह 353 करोड़ रहा.

Wed, Jan 25, 2023, 12:34 PM

Adani Group के शेयरों में भारी बिकवाली

Ambuja Cements में 9 फीसदी तक की गिरावट आई है. आज की गिरावट बीते 25 महीने में सबसे बड़ी है.  यह शेयर 450 रुपए तक फिसल गया. Hindenburg Research ने अडाणी ग्रुप स्टॉक्स को लेकर रेड फ्लैग जारी किया है. इसने कहा कि ग्रुप की सभी सात लिस्टेड कंपनियां ओवर वैल्युएशन पर हैं. फंडामेंटल आधार पर इसमें 85 फीसदी डाउनसाइड दिया गया है. सभी स्टॉक्स लाल निशान में हैं.

Wed, Jan 25, 2023, 12:34 PM

Asahi India के शेयरों में भारी बिकवाली

Asahi India ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 16.3 फीसदी की गिरावट के साथ 83.9 करोड़ रहा. रेवेन्यू 21.7 फीसदी उछाल के साथ 1009 करोड़ रहा. EBITDA 12.6 फीसदी की गिरावट के साथ 188.4 करोड़ रहा. EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 26 फीसदी से घटकर 18.7 फीसदी रहा. रिजल्ट के बाद शेयर पर दबाव है.

 

Wed, Jan 25, 2023, 11:47 AM

करीब 900 अंक फिसला सेंसेक्स

शेयर बाजार में भारी बिकवाली है. सेंसेक्स करीब 900 अंक तक फिसल गया था और यह 60 हजार के करीब 60081 के निचले स्तर तक पहुंचा. निफ्टी 17850 के नीचे तक फिसल गया है. PSU Banks में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. स्टेट बैंक का शेयर 4 फीसदी तक फिसल गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

Wed, Jan 25, 2023, 11:08 AM

अडाणी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली

अडाणी ग्रुप के शेयरों में आज भारी बिकवाली दिख रही है. अडाणी पोर्ट्स में करीब 5 फीसदी, अडाणी एंटरप्राइजेज में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. अडाणी विल्मर में 4.5 फीसदी, ACC में 4.6 फीसदी और अंबुजा सीमेंट्स में करीब 8 फीसदी की गिरावट है.

Wed, Jan 25, 2023, 10:33 AM

बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली

अमेरिकी इकोनॉमी को लेकर कमजोर डेटा आने के बाद आज घरेलू बाजार में चौतरफा बिकवाली दिख रही है. PSU Banks में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा में 3.5 फीसदी तक की गिरावट है. स्टेट बैंक का शेयर भी 3.25 फीसदी कमजोर है.

Wed, Jan 25, 2023, 10:06 AM

दमदार रिजल्ट के बावजूद SBI Cards में कमजोरी

SBI Cards Results: दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद SBI Card के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. यह शेयर 730 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1028 रुपए और न्यूनतम स्तर 655 रुपए है. मंगलवार को कंपनी ने तीसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया था. नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 32 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 509.46 करोड़ रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 385.77 करोड़ रहा.

 

Wed, Jan 25, 2023, 09:25 AM

Tata Steel में 101 करोड़ की ब्लॉक डील

Tata Steel में 84.3 लाख शेयरों की ब्लॉक डील हुई है. यह डील 101.8 करोड़ में हुई है. प्रति शेयर का भाव 120.7 रुपए तय किया गया है. इस स्टॉक में आधे फीसदी की तेजी है.

Wed, Jan 25, 2023, 09:05 AM

Dollar vs Rupees: 11 पैसे मजबूत हुआ रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपए की आज मजबूत शुरुआत हुई. रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 81.61 के स्तर पर खुला. कल यह 81.72 के स्तर पर बंद हुआ था.

Wed, Jan 25, 2023, 08:32 AM

Dividend Stocks: आज 3 कंपनियों का एक्स-डिविडेंड डेट

Dividend Stocks के तहत आज तीन कंपनियों का एक्स-डिविडेंड डेट है. Havells. Nalco, Persistent Systems के लिए आज एक्स डिविडेंड डेट है. हैवल्स इंडिया 3 रुपए डिविडेंड दे रही है. नाल्को का डिविडेंड 1 रुपए का है. परसिसटेंट सिस्टम्स का डिविडेंड 28 रुपए का है.

Wed, Jan 25, 2023, 08:30 AM

United Spirits का रिजल्ट कैसा रहा

United Spirits ने आज दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट 110.5 करोड़ रहा. सालाना आधार पर इसमें 64.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. रेवेन्यू 3.5 फीसदी की गिरावट के साथ 2781 करोड़ है. EBITDA 25.6 फीसदी की गिरावट के साथ 367.8 करोड़ रहा. मार्जिन 380 Bps गिरकर 13.2 फीसदी रहा.

Wed, Jan 25, 2023, 07:22 AM

Tata Motors समेत इन कंपनियों के नतीजे आज

Tata Motors, Bajaj Auto, Dr Reddy's Laboratories, Cipla, Amara Raja Batteries, Arvind, Ceat, Chennai Petroleum Corporation, Dixon Technologies, DLF, Embassy Office Parks REIT, Equitas Holdings, Go Fashion, Indraprastha Gas, Indian Bank, Jyothy Labs, Olectra Greentech, Patanjali Foods, Tata Elxsi, TeamLease Services, Torrent Pharmaceuticals और VIP Industries के रिजल्ट आज आएंगे.

 

Wed, Jan 25, 2023, 06:47 AM

Nazara Technologies का रिजल्ट 

गेमिंग कंपनी Nazara Technologies ने तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 76 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया और यह 18.1 करोड़ रहा. रेवेन्यू 69.4 फीसदी उछाल के साथ 315 करोड़ रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 3.4 फीसदी उछाल के साथ 30.1 करोड़ रहा. मार्जिन में 6 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह 9.6 फीसदी पर आ गया.

 

Wed, Jan 25, 2023, 06:47 AM

Macrotech Developers का रिजल्ट 

Macrotech Developers ने तीसरी तिमाही में  कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में सालाना आधार पर 41.7 फीसदी की तेजी आई और यह 404.5 करोड़ रहा. रेवेन्यू 14 फीसदी की गिरावट के साथ 1774 करोड़ रहा. प्री सेल्स 16 फीसदी उछल कर 3035 करोड़ रहा. कंपनी अपने कर्ज में 753 करोड़ की कमी की और अब कुल कर्ज 8042 करोड़ रह गया है.

Wed, Jan 25, 2023, 06:46 AM

Indus Towers का रिजल्ट 

Indus Towers ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. इस तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड लॉस 708.2 करोड़ रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 1570.8 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था. रेवेन्यू 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 6765 करोड़ रहा. EBITDA में 68 फीसदी की गिरावट रही और यह 1185.8 करोड़ रहा.

Wed, Jan 25, 2023, 06:40 AM

TVS Motor का रिजल्ट

TVS Motor के स्टैंडअलोन प्रॉफिट में सालाना आधार पर 22 फीसदी की तेजी आई और यह 352.8 करोड़ रहा. ऑपरेशनल रेवेन्यू 14.7 फीसदी उछाल के साथ 6545 करोड़ रहा. वॉल्यूम 0.09 फीसदी उछाल के साथ8.79 लाख रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 16 फीसदी उछाल के साथ 659 करोड़ रहा. मार्जिन 10 bps बढ़कर 10.1 फीसदी रहा. कंपनी ने 5 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया है.

 

Wed, Jan 25, 2023, 06:40 AM

Pidilite Industries का रिजल्ट

Pidilite Industries ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट जारी की है. कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में सालाना आधार पर 14.3 फीसदी की गिरावट आई है और यह 307.7 करोड़ रहा. रेवेन्यू 5.2 फीसदी बढ़कर 2998 करोड़ रहा.

Wed, Jan 25, 2023, 06:40 AM

Triveni Engineering का रिजल्ट

Triveni Engineering  के बोर्ड ने शुगर बिजनेस के विस्तार के लिए 90 करोड़ के कैपिटल एक्सपेंडिचर की मंजूरी दी है. पावर ट्रांसमिशन के लिए 100 करोड़ की मंजूरी दी गई है. दिसंबर तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 13 फीसदी की तेजी आई और यह 147.3 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 34 फीसदी की तेजी आई और यह 1659 करोड़ रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 4.6 फीसदी की गिरावट के साथ 193.4 करोड़ रहा.

Wed, Jan 25, 2023, 06:37 AM

Barbeque-Nation Hospitality का रिजल्ट

Barbeque-Nation Hospitality आज चर्चा में है. कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर यानी CFO अनुराग मित्तल ने इस्तीफा दे दिया है. इनका कार्यकाल 7 फरवरी को खत्म होगा. उसी दिन कंपनी अपना तिमाही रिजल्ट जारी करेगी.

Wed, Jan 25, 2023, 06:29 AM

Airtel के करोड़ों ग्राहकों को झटका, टैरिफ 57% महंगा हुआ

देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बिहार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश के 8 सर्किल में 28 दिन के लिए मोबाइल फोन का मिनिमम मंथली रिचार्ज 57% बढ़ाकर 155 रुपए कर दिया है. कंपनी ने 99 रुपए के अपने मिनिमम रिचार्ज को अब बंद कर दिया है. इसमें 200 MB इंटरनेट और कॉल के लिए चार्ज 2.5 पैसा प्रति सेकेंड लगता था. एयरटेल ने हरियाणा और ओडिशा में अब असीमित कॉल, 1GB इंटरनेट और 300 SMS के साथ 155 रुपए का मिनिमम रिचार्ज शुरू किया है. कंपनी ने नवंबर में शुरुआती तौर पर बढ़ी हुई दर हरियाणा और ओडिशा में लागू की थी.

Wed, Jan 25, 2023, 06:29 AM

Gold Price Today: सोने ने रचा इतिहास, पहली बार ₹57000 के पार

Gold Price Today: सोने (Gold) ने इतिहास रच दिया है. पहली बार सोना (24 Carat Gold) 57,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार बंद हुआ. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव (Gold Rate) 295 रुपए की तेजी के साथ 57,217 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,922 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत (Silver Price) 63 रुपए की गिरावट के साथ 68,779 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Petrol-Diesel Price Today: नई रेट लिस्ट जारी, आपके शहर में 1 Lt तेल डलवाने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे? तुरंत चेक करें

विनोद कुमार हो सकते हैं इंडियन बैंक के नए MD और CEO, FSIB ने की नाम की सिफारिश

अगले डेढ़ साल में 24.5% भागने को तैयार ये स्टॉक, SBI Securities ने कहा खरीदें, नोट कर लें TGT