• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Closing: शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 280 अंक गिरा; बैंक, NBFC, FMCG शेयरों में नुकसान

Stock Market Closing: शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 280 अंक गिरा; बैंक, NBFC, FMCG शेयरों में नुकसान

Written By:तूलिका कुशवाहा Updated on: July 24, 2024, 03.51 PM IST,

Stock market LIVE updates today on 24th July budget 2024 BSE NSE sensex nifty midcap small cap shares FIIs selling 

Stock Market LIVE: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार (24 जुलाई) को बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई थी और लगातार कमजोरी जारी रही. बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. क्लोजिंग में निफ्टी 65 अंक गिरकर 24,413 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 280 अंक गिरकर 80,148 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 461 अंक गिरकर 51,317 पर बंद हुआ. बैंक, NBFCs और FMCG शेयरों में दबाव नजर आया.

हाइलाइट्स

Wed, Jul 24, 2024, 03:41 PM

Stock Market Closing

Stock in Focus

  • Petronet LNG
  • Avanti Feeds
  • ICICI Prudential
  • United spirits

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Midcap Losers

  • Dabur
  • Bandhan Bank
  • VST industries
  • Bharat Dynamics 

Midcap Gainers

  • PVR
  • BSE
  • Prestige Estates Projects
  • Max Financial services

Wed, Jul 24, 2024, 03:35 PM

Stock Market Closing 

Nifty Losers

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bajaj Finserv

Tata Consumer Products

Axis Bank

Britannia Industries

Nifty Gainers

HDFC Life

BPCL

NTPC

Tata Motors

Wed, Jul 24, 2024, 03:32 PM

Stock Market Closing Bell

  • गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार
  • निफ्टी 65 अंक गिरकर 24,413 पर बंद
  • सेंसेक्स 280 अंक गिरकर 80,148 पर बंद
  • निफ्टी बैंक 461 अंक गिरकर 51,317 पर बंद

Wed, Jul 24, 2024, 02:49 PM

Stock Market LIVE: Editor's Take

Bank Nifty में बढ़ सकती है Volatility? किस लेवल के बाद Bank Nifty में आएगी रिकवरी? Nifty, Bank Nifty में क्या अपनाएं स्ट्रैटेजी?

Wed, Jul 24, 2024, 01:37 PM

Stock Market LIVE: बड़ी खबरें

1...लगातार चौथे दिन फिसला बाजार... निफ्टी करीब 125 अंकों की गिरावट के साथ 24350 के पास तो सेंसेक्स भी 80 हजार के नीचे उतरा...बैंक, फाइनेंस, FMCG और ऑटो शेयरों से दबाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2...डाओ और नैस्डैक फ्यूचर्स करीब 200 अंक लुढ़के...यूरोप के बाजारों में चौतरफा गिरावट

3...निफ्टी बैंक 450 अंकों की कमजोरी के साथ 51350 के पास.... Federal Bank को छोड़ इंडेक्स के सभी 11 शेयरों में गिरावट

4...FMCG शेयरों में मुनाफावसूली...ITC 500 रुपए के नीचे फिसला तो Tata Consumer और Britannia निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल... Nestle, HUL, Dabur और Marico में भी दबाव

5...लाइफ इंश्योरेंस शेयरों में जोरदार तेजी... HDFC LIFE निफ्टी का टॉप गेनर तो नतीजों के बाद ICICI Pru 8 परसेंट उछला...SBI Life और LIC भी एक से चार परसेंट भागे...

6...बजट में श्रिंप फार्मिंग पर बड़े ऐलानों से Apex Frozen, Avanti Feeds और Coastal Corp 10 से 18 परसेंट उछले तो सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी कटौती से जेम्स एंड ज्वेलरी शेयर भी चमके

7...मिड और स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी...BSE, Prestige Estates, Max Financial और MCX 5 से 8 परसेंट तक उछले...

8...PSU शेयरों में खरीदारी लौटी...ONGC और Coal India 2 परसेंट उछले तो NTPC, REC और SAIL में भी तेजी

9...नतीजों के बाद फेडरल बैंक 2 परसेंट उछला तो Bajaj Finserv तीन परसेंट गिरकर निफ्टी का टॉप लूजर... बाजार को अब L&T, Axis Bank और SBI Life समेत F&O की 6 कंपनियों के नतीजों का इंतजार

Wed, Jul 24, 2024, 01:33 PM

Stock Market LIVE: KPIT Tech के नतीजे आए

  • कंसो मुनाफा ~164 Cr से बढ़कर ~204 Cr (QoQ)
  • कंसो आय ~1318 Cr से बढ़कर ~1365 Cr (QoQ)
  • EBIT `220 Cr से बढ़कर `236 Cr (QoQ)
  • मार्जिन 16.7% से बढ़कर 17.3%
  • N-Dream AG में अतिरिक्त 13% हिस्सा खरीदेगी
  • अतिरिक्त 13% हिस्सा करीब `27 Cr में खरीदेगी

Wed, Jul 24, 2024, 01:27 PM

Stock Market LIVE: BAJAJFINSV के नतीजे आए

  • कंसो मुनाफा `1943 Cr से बढ़कर `2138 Cr (YoY)
  • कंसो आय `23,280 Cr से बढ़कर `31,480 Cr (YoY)
  • AUM `2.7 Lk Cr से बढ़कर `3.5 Lk Cr (YoY)
  • ग्रॉस NPA 0.85% से बढ़कर 0.86% (QoQ)
  • नेट NPA 0.37% से बढ़कर 0.38% (QoQ)  
  • Bajaj Allianz Gen: नेट प्रीमियम आय `1938 Cr से बढ़कर `2232 Cr
  • Bajaj Allianz Life: न्यू बिजनेस प्रीमियम `2159 Cr से बढ़कर `2541 Cr

Wed, Jul 24, 2024, 12:08 PM

Stock Market LIVE: Federal Bank के नतीजे आए

  • मुनाफा ~1010 Cr (~985 Cr का अनुमान)
  • मुनाफा ~854 Cr से बढ़कर ~1010 Cr (YoY)       
  • NII ~2292 Cr (~2270 Cr का अनुमान)        
  • NII ~1919 Cr से बढ़कर `2292 Cr (YoY
  • ग्रॉस NPA 2.13% से घटकर 2.11% (QoQ)          
  • नेट NPA बिना बदलाव के 0.60% पर बरकरार
  • प्रोविजनिंग `156 Cr से घटकर `144 Cr (YoY)         
  • अन्य आय `732 Cr से बढ़कर `915 Cr (YoY)
  • कर्ज के जरिए ~6000 Cr तक जुटाने को मंजूरी

Wed, Jul 24, 2024, 11:27 AM

Stock Market LIVE: पहली तिमाही के नतीजे के अनुमान

Nestle Preview

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Q1FY25 YOY CONSOL

Rev at Rs.4840cr vs 4659cr, +4%

EBITDA at Rs.1210cr vs 1056cr, +15%

Margins at 25% vs 23%

PAT at Rs.809cr vs 698cr, +16%

4-5% की वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान

डोमेस्टिक कारोबार में 10% और एक्सपोर्ट्स में 20% की ग्रोथ का अनुमान

Distribution Expansion से मिलेगा फायदा

बढ़ाते out-of-home consumption से फायदा

ग्रॉस मार्जिन्स में बढ़त का अनुमान

coffee/cocoa/milk prices पर नज़र

डिमांड ट्रेंड्स पर नज़र

Wed, Jul 24, 2024, 10:10 AM

Stock Market LIVE: जैन सा'ब के GEMS

Wed, Jul 24, 2024, 09:37 AM

Stock Market LIVE: Editor's Take

Long Term निवेश के लिए किस बात का रखें ध्यान? कौन से सेक्टर में निवेश का मौका, कौन है निगेटिव? किन PSU शेयरों में खरीदारी का मौका?

Wed, Jul 24, 2024, 09:30 AM

Stock Market LIVE: नतीजों के बाद किन शेयरों पर रखें फोकस?

Wed, Jul 24, 2024, 09:27 AM

Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers

Gainers: ITC, Titan, Tata Motors, NTPC, Tech Mahindra

Losers: HUL, Bajaj Finance, Nestle, Ultratech Cement,  Bajaj Finserv

Wed, Jul 24, 2024, 09:24 AM

Stock Market LIVE: Gainers/Losers

Gainers: ITC, Titan, HDFC Life, Tata Motors, Tech Mahindra

Losers: Tata Consumer, HUL, Bajaj Finance, Nestle, Britannia

Wed, Jul 24, 2024, 09:17 AM

Stock Market LIVE: Opening Bell

बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 130 के आसपास तो निफ्टी 30 अंकों के करीब गिरावट लेकर खुला. निफ्टी 24,400 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, सेंसेक्स गिरावट के साथ 80,200 के लेवल पर चल रहा था. बैंक निफ्टी में 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट आई थी और इंडेक्स 51,500 के आसपास चल रहा था. मिडकैप इंडेक्स में तेजी थी. FMCG और बैंकिंग शेयरों पर दबाव दिख रहा था.

Wed, Jul 24, 2024, 09:14 AM

Stock Market LIVE: बजट और बाजार

- चुनाव के नतीजे और बजट दोनों ही उम्मीद के मुताबिक नहीं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- बाजार ने दो स्ट्रेस टेस्ट Full Marks से पास किए

- बाजार की गिरावट कम हुई और कम समय के लिए भी

- गिरावट से ज्यादा तेज है रिकवरी

- पैसे में है बड़ी ताकत बाजार ने देख लिया

- ज्यादातर लोग और फंड हैं Under Invested, भारी-भरकम कैश लेकर बैठे हैं

- इवेंट के बाद गिरावट में सभी को लगाना है पैसा

- ऐसे में बड़ी गिरावट आए तो कैसे?

- जब तक रिटेल के फ्लो मजबूत हैं, तब तक ज्यादा घटेगा नहीं

Wed, Jul 24, 2024, 08:39 AM

Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की राय

बजट में क्या है पॉजिटिव?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- वित्तीय घाटा 5% से नीचे

- युवाओं का रोजगार बढ़ाने पर फोकस

- छोटे करदाताओं को राहत से कंज्म्पशन बढ़ेगा

बजट में क्या है निगेटिव?

- कैपिटल गेन टैक्स और STT बढ़ना निगेटिव

- गोल्ड और प्रॉपर्टी में अब टैक्स बेनिफिट ज्यादा

- गोल्ड खरीदना हुआ ज्यादा आकर्षक

- 5 साल के रोडमैप और विकसित भारत का ज्यादा जिक्र नहीं

Wed, Jul 24, 2024, 07:44 AM

Stock Market LIVE: क्या आज आएगी मुनाफावसूली?

Wed, Jul 24, 2024, 07:44 AM

 Stock Market LIVE: कमोडिटी बाजार अपडेट

  • सोने में 4 दिनों की सुस्ती पर ब्रेक
  • ग्लोबल बाजार में $15 मजबूत बंद, $2400 के पार
  • चांदी 1 महीने के निचले स्तर पर
  • कच्चे तेल में लगातार तीसरे दिन गिरावट
  • ब्रेंट क्रूड $82 के नीचे, 5 हफ्ते के निचले स्तर पर

Wed, Jul 24, 2024, 07:43 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल बाज़ारों से सुस्त संकेत

  • उतार चढ़ाव के बीच US में सुस्त कारोबार
  • 200 अंक की रेंज में ट्रेड के बीच 60 अंक फिसला डाओ
  • नैस्डेक पर सपाट एक्शन
  • स्मॉलकॉप्स में फिर खरीदारी, रसल 2000 1% ऊपर  
  • अल्फाबेट और टेस्ला ने नतीजे जारी किये
  • अल्फाबेट के अच्छे नतीजे पर YouTube के ad revenue पर दबाव
  • पोस्ट मार्केट में अल्फाबेट 2% फिसला
  • टेस्ला के नतीजों ने किया निराश, पोस्ट मार्केट में 8% लुढ़का

Wed, Jul 24, 2024, 07:40 AM

Stock Market LIVE: आज की बड़ी खबरें

  • अमेरिकी बाजार फिसलकर दिन के निचले स्तरों के पास हुए बंद...डाओ ऊपर से 175 अंक गंवाकर 60 अंक नीचे बंद तो नैस्डैक करीब 10 अंक गिरा...

  • COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    GIFT निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 24400 के पास... डाओ फ्यूचर्स 60 अंक नीचे... निक्केई सपाट

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में मेटल्स और गिरे...LME पर कॉपर लगातार सातवें दिन गिरकर 4 महीने के निचले स्तर पर तो लेड, निकेल और जिंक में भी दबाव...

  • इंपोर्ट ड्यूटी में घटने से घरेलू बाजार में 4200 रुपए की भारी गिरावट के साथ सोना 68500 के पास तो चांदी 85000 के नीचे बंद...कच्चा तेल लगातार तीसरे दिन कमजोरी के साथ एक परसेंट गिरकर 82 डॉलर के नीचे गिरकर 5 हफ्ते के निचले स्तर पर...

  • HUL और United Spirits ने पेश किए अच्छे नतीजे...Bajaj Finance कमजोर तो ICICI Pru और Torrent Pharma का मिला-जुला प्रदर्शन...

  • आज निफ्टी की चार कंपनियां L&T, Bajaj Finserv, Axis Bank और SBI Life जारी करेंगी नतीजे...F&O में Federal Bank, IGL, JSPL और Oracle समेत 7 कंपनियों के नतीजों पर रहेगी बाजार की नजर...

  • Tata Consumer 818 रुपए के भाव पर राइट्स इश्यू से जुटाएगी 3000 करोड़ रुपए...26 शेयरों पर मिलेगा 1 शेयर का राइट

Wed, Jul 24, 2024, 07:36 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • डाओ 57 अंक, नैस्डैक 8 अंक गिरकर बंद
  • MCX पर सोना `4200 गिरकर `68,525 पर बंद
  • नतीजे: HUL, United Spirits अच्छे, Bajaj Fin कमजोर
  • बजट के दिन FIIs की `12,800 करोड़ की बिकवाली

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Bombay Shaving Company को हुआ ₹62 करोड़ का नुकसान, जानिए कितना रहा रेवेन्यू

Tata Group की इस एयरलाइन ने फैलाए अपने पंख! बेंगलुरु से इन शहरों के लिए शुरू की डायरेक्ट फ्लाइट

200 MP कैमरे वाले Vivo X200 और X200 Pro की सेल शुरू, इन ट्रिक्स से मिलेगा तगड़ा कैशबैक, जानिए ऑफर्स