• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Closing: शेयर बाजार की जोरदार चमक, नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी; Auto, FMCG Stocks में तेजी

Stock Market Closing: शेयर बाजार की जोरदार चमक, नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी; Auto, FMCG Stocks में तेजी

Written By:तूलिका कुशवाहा Updated on: August 29, 2024, 03.48 PM IST,

Stock market LIVE updates today gift nifty flat us markets down BSE NSE update sensex nifty today Stocks to buy zee business live anil singhvi

Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार (29 अगस्त) को मंथली एक्सपायरी पर सुस्ती को धता बताते हुए नए हाई भी छुए और नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुए. मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया. साथ ही लगातार 11वें दिन पॉजिटिव क्लोजिंग हुई है.  निफ्टी ने आज 25,192 का रिकॉर्ड स्तर तो सेंसेक्स  ने 82,285 का रिकॉर्ड स्तर छुआ. क्लोजिंग में निफ्टी 99 अंक चढ़कर 25,151 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 349 अंक चढ़कर 82,134 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 8 अंक चढ़कर 51,152 पर बंद हुआ. Auto, FMCG इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी नजर आई. वहीं मेटल शेयरों में आज कमजोरी रही.

हाइलाइट्स

Thu, Aug 29, 2024, 03:47 PM

Stock Market Closing Bell

Stock in Focus

  • Procter & Gamble Hygiene & Healthcare
  • KEC International
  • Sonata Software
  • Paytm

Midcap Losers

  • Welspun Living
  • CDSL
  • Tata Elxsi
  • Tube Investment of India

Midcap Gainers

  • Gujarat State Petronet
  • Prestige Estates
  • Amber Enterprises
  • L&T Technology

Thu, Aug 29, 2024, 03:40 PM

Stock Market Closing Bell

  • Nifty 50 +0.38%             (25191.20)
  • Sensex +0.41%             (82,284.37)
  • Bank Nifty +0.04%      
  • Nifty SmallCaps 100   -0.51%  
  • Nifty Midcap 100         -0.55%

Nifty Gainers

  • Tata Motors
  • Bajaj Finserv
  • BPCL
  • Britannia Industries

Nifty Losers

  • Mahindra & Mahindra
  • Grasim Industries
  • JSW Steel
  • Dr. Reddy's Laboratories

Thu, Aug 29, 2024, 03:38 PM

Stock Market Closing Bell

  • मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड
  • निफ्टी ने आज 25,192 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
  • सेंसेक्स  ने 82,285 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
  • निफ्टी 99 अंक चढ़कर 25,151 पर बंद
  • सेंसेक्स 349 अंक चढ़कर 82,134 पर बंद
  • निफ्टी बैंक 8 अंक चढ़कर 51,152 पर बंद 

Thu, Aug 29, 2024, 03:32 PM

Stock Market Closing Bell

बाजार में आज सपाट शुरुआत हुई थी, लेकिन सुस्ती को धता बताते हुए बाजार ने आज नए हाई भी छुए और नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुए.  मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया. साथ ही लगातार 11वें दिन पॉजिटिव क्लोजिंग हुई है.

Thu, Aug 29, 2024, 01:02 PM

Stock Market LIVE: IREDA

  • बोर्ड बैठक में फंड जुटाने को मंजूरी
  • बोर्ड से ₹4500 Cr तक जुटाने को मंजूरी
  • इक्विटी, QIP, राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाएगी

Thu, Aug 29, 2024, 01:00 PM

Stock Market LIVE: Markets@1

Auto Ancillary Losers

  • Suprajit Eng -2.8%
  • Bharat gears -2.7%
  • Craftsman Auto -3%
  • Jamna Auto -2.7%

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Consumer Durable Losers

  • PG Electroplast 3-3.5%
  • Kaynes Tech -2.8%
  • Blue Star -2.6%
  • Johnson Hitachi -2.3%

Defense Losers

  • Midhani -3.3%
  • Data Patterns -2.7%
  • BDL -2.5%

Railway Losers

  • Kernex Micro -5%
  • Texmaco Rail -3.2%
  • Railtel India -2%
  • Titagrah Rail Systems -2%

Textile Losers

  • Welspun Living -3%
  • Himatsingka -3%
  • Ambika Cotton -2.5%
  • Century Enka -2.5%

Real Estate Losers

  • Kolte Patil -3%
  • Purvankara -2%
  • Mahindra Lifespaces 2.3%
  • Equinox India -2%

Top Losers

  • Wockhadrt -5%
  • CDSL -3.9%
  • Sharda Cropchem -4.5%
  • Spencer Retail -4.3%

Pharma Gainers

  • Aarti Pharmalabs +7%
  • Eris Lifesciences +3.5%
  • Ajanta Pharma +2.7%

Midcap Gainers

  • JM Fin +5.6%
  • Sonata Software +5%
  • GSPL +5%
  • Godfrey Philips +5%

Thu, Aug 29, 2024, 12:59 PM

Stock Market Updates: ADANI Enterprises

  • ब्लूमबर्ग के हवाले से खबर
  • कंपनी एयरपोर्ट कारोबार को डीमर्ज करेगी
  • FY27-28 तक लिस्ट करने की योजना
  • FY27-28 तक एयरपोर्ट कारोबार को लिस्ट कराएगी

Thu, Aug 29, 2024, 12:38 PM

Stock Market Updates: Biocon in Focus

  • Biocon का Janssen के साथ सेटलमेंट, लाइसेंसिंग करार
  • बायोसिमिलर Bmab 1200 की बिक्री के लिए करार
  • Stelara के प्रस्तावित बायोसिमिलर के लिए करार
  • UK, यूरोप, कनाडा और जापान में बिक्री के लिए करार

Thu, Aug 29, 2024, 12:36 PM

Stock Market LIVE: रिकॉर्ड हाई पर बाजार

सपाट शुरुआत के बाद बाजार में दमदार तेजी लौट आई है. सेंसेक्स-निफ्टी फिर नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. सेसेंक्स 400 अंकों की तेजी के साथ 82,212 के हाई पर पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 25,174 के रिकॉर्ड हाई पर गया है. 

Thu, Aug 29, 2024, 12:04 PM

Stock Market LIVE: Markets@12

Nifty 50 Gainers

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bajaj Finance +3.3%

Bajaj Fisnerv +3%

HCL tech +1.5%

ITC +1.2%

Nifty 50 Losers

Grasim -1.6%

Hindalco -1.2%

M&M -1%

Dr Reddy's -1%

Block Deal impact

Indigo -2%

Welspun living -2.9%

PB Fintech-0.5%

Stocks in News

Genus Power +5%

KEC International 6.5%

Sonata Software +5%

Balramprur chini 2.5%

Other Top Ganiers

JM Fin +8.5%

Finolex Ind +7.5%

Godfrey Philips +7%

GSPL +5%

Other Top Losers

Wockhadt -5%

CDSL -4%

Adani Energy Solution -3.5%

IRB infra -3%

Thu, Aug 29, 2024, 10:46 AM

Stock Market LIVE: Anil Singhvi का Winner Stock

Thu, Aug 29, 2024, 09:49 AM

Stock Market LIVE: Paytm in Focus 

  • वित्त मंत्रित्व से कंपनी को सब्सिडियरी Paytm Payments Services में downstream investment को मंज़ूरी मिली
  • इस मंजूरी के बाद अब पेमेंट अग्ग्रेगेटर लाइसेंस के लिए दोबारा अर्जी देगी
  • जनवरी में RBI ने नॉन-compliance की वजह से पेमेंट्स बैंक को बंद करने के आदेश दिया था
  • FY23 में PPSL से आय का 25% हिस्सा था
  • Axis Bank, HDFC Bank, State Bank of India, और YES Bank पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के रूप में काम कर रहे है

Thu, Aug 29, 2024, 09:35 AM

Stock Market LIVE: Block Deals

WELSPUNLIV

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्री-ओपन में 3.81 Cr शेयरों के कई सौदे

प्री-ओपन में 3.92% इक्विटी का सौदा

POLICYBZR

प्री-ओपन में 97 Lk शेयरों के कई सौदे

2.1% इक्विटी का सौदा

Thu, Aug 29, 2024, 09:33 AM

Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers

Gainers: Bajaj Auto, Cipla, Shriram Finance, Hero MotoCorp, HUL

Losers: Hindalco, Grasim, Ultratech Cement, Coal India, Bharti Airtel

Thu, Aug 29, 2024, 09:24 AM

Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers

Gainers: HUL, HDFC Bank, Bajaj Finserv, Tata Motors, ITC, Sun Pharma

Losers: Ultratech Cement, Bharti Airtel, Tata Steel, HCL Tech, Maruti, Power Grid

Thu, Aug 29, 2024, 09:19 AM

Stock Market LIVE: Opening Bell

मंथली एक्सपायरी पर घरेलू शेयर बाजारों में हल्की गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी और बैंक निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. मेटल शेयरों में बड़ी कमजोरी दिख रही थी. सेंसेक्स कुछ 50 अंक ऊपर खुला, लेकिन खुलते ही लाल निशान में चला गया और 81,700 के आसपास चल रहा था. निफ्टी 30 अंकों की गिरावट के साथ 25,022 के आसपास चल रहा था. बैंक निफ्टी में 85 अंकों का नुकसान था और इंडेक्स 51,057 के आसपास चल रहा था.

Thu, Aug 29, 2024, 08:56 AM

Stock Market LIVE: J&K Bank पर एक्सक्लूसिव खबर

सूत्रों के हवाले से खबर

  • J&K Bank में कामकाज सुधारने के लिए सरकार का बड़ा प्लान
  • शेयरहोल्डर्स के वोटिंग राइट को 26% पर सीमित करने की तैयारी
  • 26% पर वोटिंग राइट से RBI के सभी रेगुलेशन के तहत आएगा
  • बैंक में प्रोफेशनल मैनेजमेंट रखने का भी रास्ता खुल सकता है
  • अभी J&K Bank में जितनी शेयरहोल्डिंग उतना ही वोटिंग राइट लागू
  • 26% वोटिंग कैप होती है तो हिस्सा बिक्री में आसानी होगी
  • हाल के J&K बजट में बैंक को करीब `7900 Cr मिले

Thu, Aug 29, 2024, 08:06 AM

Stock Market LIVE: Editor's Take

क्यों गिरे अमेरिकी बाजार?

  • COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    अच्छी तेजी के बाद अमेरिका में मुनाफावसूली

  • NVIDIA के अच्छे नतीजे और दमदार गाइडेंस के बावजूद आई बिकवाली

  • बड़े उछाल के बाद मेटल्स में भी हल्की-फुल्की मुनाफावसूली

क्या लाइफ हाई पर आ सकती है मुनाफावसूली?

  • हल्की मुनाफावसूली संभव

  • एक्सपायरी के दिन बढ़ सकता है उतार-चढ़ाव

  • 4 दिनों के बाद FIIs ने भी की बिकवाली

  • FIIs के आंकड़ों में एक्सपायरी के रोलओवर्स का भी असर

  • पहले और अहम सपोर्ट लेवल दोनों पर खरीदें

  • 24875 और 24975 खरीदारी के लिए अच्छे लेवल्स

  • 25150 पार करने पर होगी बड़ी तेजी

आज कहां करें फोकस?

  • गिरावट में खरीदारी का है मौका

  • Stock specific action पर करें फोकस

  • Indigo, PB Fintech और Welspun में ब्लॉक डील के बाद बनेंगे खरीदारी के मौके

  • खबरों के दम पर Paytm, Idea और Vedanta रहेंगे पॉजिटिव

  • टेलीकॉम सेक्टर में आज होगी तेजी

Thu, Aug 29, 2024, 08:05 AM

Stock Market LIVE: आज की बड़ी खबरें

  • टेक शेयरों में भारी बिकवाली से फिसले अमेरिकी बाजार...500 अंकों की रेंज में उठापटक के बीच डाओ डेढ़ सौ अंक गिरकर हुआ बंद तो नैस्डैक 200 अंक लुढ़का...

  • COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    GIFT निफ्टी 50 अंक गिरकर 25000 के नीचे...अमेरिका में आज आने वाले Q2 GDP आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर...निक्केई मे 100 अंकों की कमजोरी...

  • मांग घटने के अनुमान से कच्चा तेल ढाई परसेंट फिसलकर 77 डॉलर के पास...सोना 15 डॉलर गिरकर 2515 डॉलर पर तो चांदी ढाई परसेंट टूटकर 30 डॉलर के नीचे आई...

  • डॉलर में रिकवरी से बेस मेटल्स की तेजी पर ब्रेक... कॉपर, एल्युमीनियम, जिंक और लेड दो से ढाई परसेंट फिसले...

  • Indigo में आज 4593 रुपए के भाव पर 6750 करोड़ की बड़ी ब्लॉक डील संभव...PB Fintech में भी 1660 रुपए के भाव पर हो सकती है 1610 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील...

  • Paytm को वित्त मंत्रालय से अपने पेमेंट सर्विसेज बिजनेस में निवेश की मिली मंजूरी...अब पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए दोबारा अर्जी देगी Paytm Payments Services...

  • Voda Idea के लिए बड़ी खबर...AGR बकाए केस की अर्जी पर कल सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई...

  • J&K Bank का कामकाज सुधारने के लिए सरकार का बड़ा प्लान...शेयरहोल्डर्स के वोटिंग राइट्स 26 परसेंट पर सीमित करने की तैयारी...ज़ी बिज़नेस की बड़ी एक्सक्लूसिव खबर...

  • India Cements का आज F&O में आखिरी दिन...सितंबर सीरीज से होगा बाहर...

  • ECOS Mobility का IPO पहले दिन साढ़े तीन गुना भरा...प्राइस बैंड 318 से 334 रुपए...अनिल सिंघवी की अभी सिर्फ लिस्टिंग गेन के लिए पैसे लगाने की सलाह...

  • आज बंद होने वाला Premier Energies का IPO अब तक करीब सात गुना भरा...प्राइस बैंड 427 से 450 रुपए...अनिल सिंघवी की बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगाने की सलाह....

  • SMEs में निवेश को लेकर SEBI ने एडवाइजरी जारी कर इन्वेस्टर्स को किया सतर्क...कहा- दूसरों की टिप्स से बचें, गलत तस्वीर दिखाकर कई बार खुद ऊंचे भाव पर निकलते हैं SMEs के प्रोमोटर...

Thu, Aug 29, 2024, 08:04 AM

Stock Market LIVE Updates: कमोडिटी और करेंसी बाजार से अपडेट

  • डॉलर इंडेक्स में रिकवरी, 101 के पास
  • कच्चे तेल में लगातार दूसरे दिन गिरावट
  • ब्रेंट क्रूड $78 के पास सुस्त
  • सोने में सुस्त एक्शन
  • चांदी 6 हफ्ते की ऊंचाई से 2.7% फिसली
  • बेस मेटल्स की तेजी पर ब्रेक

Thu, Aug 29, 2024, 08:03 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल बाज़ारों से सुस्त संकेत

  • US बाज़ारों में कमजोरी
  • 500 अंकों की रेंज में कारोबार के बीच 160 अंक फिसला डाओ
  • IT में गिरावट से नैस्डेक 1% से ज्यादा नीचे  
  • NVIDIA के नतीजों से बिगड़ा मूड
  • NVIDIA के नतीजे अनुमान से बेहतर पर गाइडेंस ने किया निराश
  • बाजार और मजबूत गाइडेंस का अनुमान लगा रहा था
  • बाजार के दौरान 2% और पोस्ट मार्किट ट्रेडिंग में 7% लुढ़का शेयर
  • आज जुलाई पर्सनल कोन्सुम्प्शन एक्सपेंडिचर डेटा पर नज़र
  • 2.5% पर स्थिर रहने का अनुमान  
  • यूरोप में मिला जुला कारोबार

Thu, Aug 29, 2024, 07:52 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • डाओ 159 अंक, नैस्डैक 202 अंक टूटा
  • कच्चा तेल और बेस मेटल्स गिरे
  • Indigo, PB Fin, Welspun Living में ब्लॉक डील
  • FIIs: कैश, स्टॉक फ्यूचर्स में `4400 करोड़ की बिकवाली

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

किसी की मौत के बाद आधार, पैन, वोटर आईडी और पासपोर्ट का क्‍या करना चाहिए?

Mahindra ने अपनी अपकमिंग ईवी कार का पेश किया स्कैच, फोटो में देखें लुक और डिजाइन

Gautam Adani पर अब SEBI का शिकंजा! गलत जानकारी देकर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप, हो सकती है जांच