• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Closing: शेयर बाजार ने बनाए रखी मजबूती, बढ़त के साथ बंद सेंसेक्स-निफ्टी; IT और बैंकिंग शेयरों में कमजोरी

Stock Market Closing: शेयर बाजार ने बनाए रखी मजबूती, बढ़त के साथ बंद सेंसेक्स-निफ्टी; IT और बैंकिंग शेयरों में कमजोरी

Written By:तूलिका कुशवाहा Updated on: August 21, 2024, 04.02 PM IST,

Stock market LIVE updates today gift nifty flat amid mixed global cues BSE NSE update sensex nifty today Stocks to buy

Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजारों ने बुधवार (21 अगस्त) को दिन भर मजबूती बनाए रखी और ठीक-ठाक बढ़त लेकर बंद हुए. सेंसेक्स 100 अंक तो निफ्टी 70 अंकों से ज्यादा के बढ़त पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी की आज वीकली एक्सपायरी थी, इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ. लेकिन बाजार लगातार पांचवें दिन तेजी के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी 71 अंक चढ़कर 24,770 पर बंद हुआ. सेंसेक्स  102 अंक चढ़कर 80,905 पर बंद हुआ और बैंक निफ्टी 117 अंक गिरकर 50,685 पर बंद हुआ. आज चुनिंदा आईटी शेयर और बैंकिंग शेयरों- Tech Mahindra, Infosys, HDFC Bank, ICICI Bank के स्टॉक में गिरावट दर्ज हुई.

हाइलाइट्स

Wed, Aug 21, 2024, 03:53 PM

Rupee Closing: रुपया 13 पैसे कमजोर होकर 83.92/$ पर बंद

Wed, Aug 21, 2024, 03:50 PM

Stock Market Closing Bell

Stock in Focus

  • Cyient
  • BEML
  • Indoco Remedies 
  • Varun Beverages 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Midcap Gainers

  • Nykaa 
  • Mazagaon Dock shipbuilders 
  • Patanjali Foods
  • Jubilant Foodworks

Midcap Losers

  • Torrent Power
  • Mankind Pharma
  • Aurobindo Pharma
  • Godrej Properties

Wed, Aug 21, 2024, 03:42 PM

Stock Market Closing Bell

Nifty Gainers

  • Divi's Laboratories 
  • Titan
  • SBI Life 
  • HDFC Life 

Nifty Losers

  • Tech Mahindra 
  • Ultratech Cement
  • Tata Steel
  • Power Grid Corporation of India 

Wed, Aug 21, 2024, 03:38 PM

Stock Market Closing Bell

  • Sensex +0.13%
  • Nifty 50 +0.28%
  • Bank Nifty -0.12%
  • Nifty SmallCaps 100 +1.22%
  • Nifty Midcap 100 +0.32%

Wed, Aug 21, 2024, 03:38 PM

Stock Market Closing Bell

  • लगातार पांचवे दिन तेजी के साथ बंद हुए बाजार
  • निफ्टी 71 अंक चढ़कर 24,770 पर बंद
  • सेंसेक्स 102 अंक चढ़कर 80,905 पर बंद
  • वीकली एक्सपायरी के दिन बैंक निफ्टी 117 अंक गिरकर 50,685 पर बंद

Wed, Aug 21, 2024, 03:32 PM

Stock Market Closing Bell

घरेलू शेयर बाजारों ने बुधवार को दिन भर मजबूती बनाए रखी और ठीक-ठाक बढ़त लेकर बंद हुए. सेंसेक्स 100 अंक तो निफ्टी 70 अंकों से ज्यादा के बढ़त पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी की आज वीकली एक्सपायरी थी, इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ.

Wed, Aug 21, 2024, 01:10 PM

Stock Market LIVE: Patanjali Foods फोकस में

  • पतंजलि के स्टॉक में तेजी आज
  • 1 महीने में स्टॉक +19%
  • 3 महीन में स्टॉक +32%
  • स्टॉक ATH पर कर रहा ट्रेड
  • नॉन फ़ूड कारोबार के अधिग्रहण के बाद से स्टॉक में तेजी बरक़रार
  • मैनेजमेंट में FMCG sales को बढ़ने का दिया है लक्ष्य
  • FMCG कारोबार में 22% से सालाना ग्रोथ का लक्ष्य
  • कुल कारोबार का 50% हिस्सा FMCG कारोबार से लाने का लक्ष्य आने वाले 3- 4 सालो में
  • Dental category में 50% मार्किट शेयर
  • प्रीमियम category पर फोकस बरक़रार
  • स्टॉक अभी भी peers से सस्ता, सिर्फ 29x FY26E के वैलुएशन्स पर कर रहा ट्रेड

Wed, Aug 21, 2024, 12:44 PM

Stock Market LIVE: SJVN बेचकर निकल जाएं?

  • Goldman Sachs ने SJVN पर बिकवाली की राय बरक़रार रखते हुए 85 रुपये का लक्ष्य दिया है
  • मौजूदा कीमत से 40% तक की गिरावट की आशंका
  • प्रोजेक्ट शुरू होने में देरी और रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट के महंगी वैल्यूएशन से बिकवाली की राय बरक़रार
  • SJVN के 1,320 MW Buxar थर्मल पावर प्लांट की commissioning में और देरी संभव
  • अब Unit-1 FY25 के अंत तक और Unit-2 FY26 में शुरू होगा
  • मार्च तिमाही में कंपनी ने FY25 के अंत तक Buxar प्लांट शुरू करने की गाइडेंस दी थी
  • Arun III प्रोजेक्ट की समय सीमा FY26 है, लेकिन कोई  long-term offtake एग्रीमेंट नहीं है
  • SJVN ग्रीन एनर्जी में 20% हिस्सेदारी बेचकर IPO से ₹2,000 करोड़ जुटाने की योजना
  • 10,000 Cr की प्री-money वैल्यूएशन और Goldman Sachs के ₹8,000 करोड़ का अनुमान
  • H1FY27 के 3.2x P/B रिस्क-रिवॉर्ड निवेशकों के हक में नहीं

Wed, Aug 21, 2024, 12:15 PM

Stock Market LIVE: Marksans Pharma

  • सब्सिडियरी Relonchem को दवा की बिक्री के लिए मंजूरी
  • UKMHRA से Fluoxetine की बिक्री के लिए मंजूरी मिली
  • Fluoxetine 10mg, 30mg, 60mg की बिक्री को मंजूरी
  • डिप्रेशन, OCD, पैनिक अटैक के इलाज में दवा का इस्तेमाल

Wed, Aug 21, 2024, 12:13 PM

Stock Market LIVE: Markets@12

Nifty 50 Gainers

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Titan (1.8%) Adani Enterprise (1.6%), Hindalco (1.5%), SBI Life +1.5%

Nifty 50 Losers

Ultratech (1.19%), Tata Steel (0.95%), ICICI Bank (0.89%), HDFC Bank (0.85%)

Stocks in News

PNB Housing (+8.6%), Cyient Ltd (+2.34%), Genus Power (+4.99%), Divi's Lab (3.7%),

Other Top Gainer

CENTURY TEXTILE (9.3%), Rane Brake Lining +18% castrol india (7.18%), nykaa (6.22%)

Other Top Losers

Phoenix mills (2.7%), torrent power (3.1%), ICICI Securities (2.81%), Sundaram Fastner (2.08%)

Wed, Aug 21, 2024, 09:25 AM

Stock Market LIVE: Rights issue पर SEBI का कंसल्टेशन पेपर - नियम आसान करने की ओर कदम...

Wed, Aug 21, 2024, 09:18 AM

Stock Market LIVE: Opening Bell

ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुले हैं. सेंसेक्स जहां 100 अंकों की गिरावट के साथ 80,700 के लेवल पर चल रहा था. वहीं निफ्टी 30 अंकों की गिरावट के साथ 24,700 के नीचे खुला. बैंक निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज हो रही थी और इंडेक्स 50,600 के ऊपर था. Divi's Lab, L&T, Bharti Airtel, Tata Motors टॉप गेनर्स में से थे. वहीं, Shriram Finance, HDFC Bank में गिरावट दर्ज हो रही थी.

Wed, Aug 21, 2024, 08:08 AM

Stock Market LIVE Updates: कमोडिटी बाजार अपडेट

  • डॉलर इंडेक्स में तीसरे दिन गिरावट
  • दिसंबर 2023 के निचले स्तर पर
  • सोने में रिकॉर्ड रैली जारी
  • कल फिर सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड
  • ब्रेंट क्रूड $77 के पास, 2 हफ्ते के निचले स्तर पर

Wed, Aug 21, 2024, 07:44 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल बाज़ारों से सुस्त संकेत

  • US की दमदार रैली पर लगा ब्रेक
  • 5 दिनों की तेजी के बाद डाओ पर 60 अंकों की नरमी
  • 8 दिनों की खरीदारी के बाद नैस्डेक और S&P 500 फिसले  
  • स्मॉलकॉप्स पर दबाव, 1.2% लुढ़का रसल 2000
  • VIX में 8% का उछाल
  • IT, एनर्जी शेयर्स में ज्यादा दबाव
  • फेड बैठक के मिनट्स से पहले बाजार में मुनाफावसूली
  • 0.5% रेट कट की उम्मीद 24% से बढ़कर 33% पर
  • 10 साल की बांड यील्ड फिसलकर 3.8% पर
  • यूरोप में 0.5-1% तक की गिरावट

Wed, Aug 21, 2024, 07:42 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • अमेरिकी तेजी थमी, डाओ, नैस्डैक करीब 60 अंक गिरे
  • डॉलर इंडेक्स 101.25 के नीचे फिसला
  • एशियाई बाजारों की कमजोर शुरुआत
  • वायदा में FIIs, कैश में DIIs की तगड़ी खरीद

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

SBI में भी खुलता है ऐसा सेविंग अकाउंट जिसमें Zero Balance पर No Penalty, जा‍न लीजिए और क्‍या हैं फायदे

सुधरते बाजार में खरीदें ये 2 Stocks, शॉर्ट टर्म में बना सकते हैं पैसा

दिवाली के बाद भी ऑटो बाजार में रहेगी रौनक; लॉन्च होंगी ये दमदार कार, खरीदनी है तो कर लें थोड़ा इंतजार