Stock Market Closing: बाजार ने दिखाई तगड़ी रिकवरी, 24,900 के ऊपर बंद निफ्टी; FMCG Stocks ने संभाला
Stock market LIVE updates share markets today gift nifty US markets BSE NSE update sensex nifty today Stocks to buy zee business live anil singhvi
Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (9 सितंबर) को सुस्त कारोबार से शुरुआत शानदार रिकवरी आई और अंत में ऊपरी स्तरों पर क्लोजिंग हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी तेजी दिखाकर बंद हुए हैं. निफ्टी बैंक भी जबरदस्त बढ़त पर बंद हुआ. हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव दिखा. आज FMCG इंडेक्स में बढ़िया तेजी रही. लेकिन मेटल, आईटी और ऑटो इंडेक्स गिरे थे.
हाइलाइट्स
Mon, Sep 09, 2024, 03:37 PM
Stock Market Closing Bell
Stocks in News
- Gala Precision Engineering (listed at 43.8% premium ) now 5% upper circuit
- Greaves Cotton
- Spicejet
- Granules
Top gainers
- Alembic Pharma
- GIC
- DCW
- Tata Elxsi
Top Losers
- BDL
- SJVN
- Godfrey Philips
- PFC
Mon, Sep 09, 2024, 03:37 PM
Stock Market Closing Bell
Nifty 50 Gainers
- Hindustan Unilever
- ICICI Bank
- Shriram Finance
- ITC Ltd
Nifty 50 Losers
- ONGC
- Tech Mahindra
- Hindalco
- NTPC
Mon, Sep 09, 2024, 03:36 PM
Stock Market Closing Bell
- Nifty 50 +0.34% at 24936
- Bank Nifty +1.07% at 51117
- Sensex +0.46% at 81559
- Midcap100 -0.26% at 58347
- Smallcap100 -0.93% at 19097
Mon, Sep 09, 2024, 03:34 PM
Stock Market Closing Bell
- शानदार रिकवरी के साथ बंद हुआ बाजार
- निफ्टी 84 अंक चढ़कर 24,936 पर बंद
- सेंसेक्स 375 अंक चढ़कर 81,559 पर बंद
- निफ्टी बैंक 540 अंक चढ़कर 51,117 पर बंद
Mon, Sep 09, 2024, 03:31 PM
Stock Market Closing Bell
शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत के बाद शानदार रिकवरी के साथ ऊपरी स्तरों पर क्लोजिंग हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी तेजी दिखाकर बंद हुए हैं. निफ्टी बैंक भी जबरदस्त बढ़त पर बंद हुआ. हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव दिखा. आज FMCG इंडेक्स में बढ़िया तेजी रही. लेकिन मेटल, आईटी और ऑटो इंडेक्स गिरे थे.
Mon, Sep 09, 2024, 03:17 PM
Stock Market LIVE: बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर
- सेंसेक्स नीचे से करीब 650 अंक उछला
- निफ्टी निचले स्तर से करीब 200 अंक उछला
- निफ्टी बैंक में 800 अंकों की उछाल
- मिडकैप इंडेक्स 550 अंक संभला
- स्मॉलकैप निचले स्तर से करीब 200 अंक संभला
- डाओ फ्यूचर्स में करीब 230 अंकों की तेजी
- नैस्डैक फ्यूचर्स में करीब 160 अंकों की तेजी
Mon, Sep 09, 2024, 02:59 PM
Stock Market LIVE: जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में IKIO Lighting और Royal Orchid को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
Mon, Sep 09, 2024, 01:39 PM
Stock Market LIVE: JSW Infra
- सब्सिडियरी के क्षमता विस्तार को बोर्ड मंजूरी
- क्षमता विस्तार पर करीब ₹2360 Cr निवेश करेगी
- जयगढ़ और धरमतार पोर्ट के विस्तार की योजना
Mon, Sep 09, 2024, 12:40 PM
Stock Market LIVE: NBFCs पर अपडेट
ICICI Prudential Life Insurance
- अगस्त में न्यू बिजनेस प्रीमियम 12.3% बढ़ा (YoY)
- न्यू बिजनेस प्रीमियम 12.3% बढ़कर ~1509 Cr (YoY)
- अगस्त में न्यू बिजनेस सम इंश्योर्ड 13.9% बढ़ा (YoY)
- न्यू बिजनेस सम इंश्योर्ड 13.9% बढ़कर `97,376 Cr
HDFC Life Insurance
अगस्त में लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम 3.6% बढ़ा (YoY)
Mon, Sep 09, 2024, 12:38 PM
Stock Market LIVE: US Markets का विश्लेषण, एक्सपर्ट से समझें
Mon, Sep 09, 2024, 10:53 AM
Stock Market LIVE: SBI- Bull vs Bear
SBI पर क्या पॉजिटिव और निगेटिव आउटलुक
Bull
1~RoA स्तर पर केवल 6-8 bps का असर संभव
2~बड़े प्राइवेट बैंकों के मुकाबले SBI के NIMs पर कम असर की उम्मीद
3~ज्यादा फिक्स्ड रेट लोन वाले बैंकों को फायदा संभव
4~Nomura की खरीदारी की राय बरकरार, लक्ष्य: `1030 से घटाकर `980
VS
Bear
1~ROAs अपने पीक लेवल से 1% गिरने का अनुमान
2~MSME / Agri / unsecured portfolios में बढ़ते slippages से क्रेडिट कॉस्ट्स में बढ़त का अनुमान
3~लोन ग्रोथ में धीमापन आने का अनुमान
4~Goldman Sachs की 'न्यूट्रल' से 'बिकवाली' की राय, लक्ष्य: `841 से घटाकर `742 किया
Mon, Sep 09, 2024, 10:35 AM
Stock Market LIVE: बाजार में रिकवरी
- बाजार में निचले स्तर से शानदारी रिकवरी
- सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 500 अंक संभला
- निफ्टी 24,900 के पार, 160 अंक ऊपर आया
- बैंक निफ्टी में 420 अंकों की बढ़त
- मिडकैप निचले स्तर से करीब 550 अंक संभला
- स्मॉलकैप निचले स्तर से करीब 200 अंक संभला
Mon, Sep 09, 2024, 10:07 AM
Stock Market LIVE: भारतीय बैंकों पर Morgan Stanley
- रेट कट होने से चुनिंदा बैंकों में खरीदारी संभव
- ज्यादा फिक्स्ड रेट लोन वाले बैंकों को फायदा संभव
- ज्यादा होलसेल रिटेल डिपाजिट वाले बैंकों को फायदा संभव
- पसंदीदा बैंकों में AU Small Finance Bank शामिल
- मार्जिन पर Indusind Bank, IDFC Bank और RBL Bank फायदा मिलेगा
- ज्यादा फ्लोटिंग रेट लोन वाले बैंकों पर शुरुआत में नेगेटिव असर संभव
- लम्बी अवधि में लिक्विडिटी बेहतर होने से बैंकों को फायदा मिलेगा
Mon, Sep 09, 2024, 09:28 AM
Stock Market LIVE: Gala Precision Engineering IPO
- इश्यू प्राइस ₹529
- BSE पर 41.78% प्रीमियम के साथ ₹750 पर लिस्ट
- NSE पर 36.31 % प्रीमियम के साथ ₹721.10 पर लिस्ट
Mon, Sep 09, 2024, 09:27 AM
Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers
Gainers: HUL, Asian Paints, Bajaj Finserv, Infosys, Bajaj Finance, TCS
Losers: Adani Ports, Tata Steel, NTPC, Power Grid, Tata Motors, M&M
Mon, Sep 09, 2024, 09:22 AM
Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers
Gainers: HDFC Life, SBI Life, HUL, Britannia, Shriram Finance
Losers: ONGC, Tata Steel, Hindalco, Power Grid, Adani Ports
Mon, Sep 09, 2024, 09:19 AM
Stock Market LIVE: Opening Bell
- सेंसेक्स 210 अंक गिरकर 80,973 पर खुला
- निफ्टी 29 अंक गिरकर 24,823 पर खुला
- बैंक निफ्टी 27 अंक गिरकर 50,549 पर खुला
- रुपया बिना बदलाव के 83.95/$ पर खुला
Mon, Sep 09, 2024, 09:16 AM
Stock Market LIVE: Opening Bell
शेयर बाजारों में सोमवार को सुस्त कारोबार से शुरुआत हुई है. निफ्टी 60 अंकों से ज्यादा की गिरावट पर कारोबार कर रहा था. वहीं सेंसेक्स भी 215 अंकों के करीब गिरावट पर ट्रेड करता हुआ नजर आया. बैंक निफ्टी भी 160 अंकों के नुकसान पर चल रहा था. मिड और स्मॉलकैप शेयर भी कमजोर होते नजर आए. पीएसयू शेयरों में गिरावट दिखी. कैश मार्केट में दबाव दिख रहा था.
Mon, Sep 09, 2024, 08:01 AM
Stock Market LIVE: आज की बड़ी खबरें
- रोजगार के कमजोर आंकड़ों से शुक्रवार को एक से ढाई परसेंट तक लुढ़के अमेरिकी बाजार...700 अंकों की भारी उठापटक में डाओ 400 अंक फिसला तो नैस्डैक साढ़े चार सौ अंक टूटकर एक महीने के निचले स्तर पर हुआ बंद...
- अमेरिका में रोजगार की सुस्त ग्रोथ ने बढ़ाई इकोनॉमी में मंदी की चिंता...अगस्त में अनुमान से कम रही नई नौकरियों की संख्या तो बेरोजगारी दर उम्मीद के मुताबिक घटकर 4.2 परसेंट..
- GIFT निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 24800 के पास...डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर तो निक्केई करीब 1000 अंक टूटा...
- मांग घटने और सप्लाई बढ़ने की आशंका से कच्चा तेल लगातार छठे दिन गिरकर डेढ़ साल के निचले स्तर पर 72 डॉलर के नीचे...सोना 2500 डॉलर और चांदी 28 डॉलर के पास सपाट...
- शुक्रवार की तेज गिरावट में FIIs ने जमकर बेचा...कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर करीब 11 हजार करोड़ की बिकवाली की...
- MSCI Emerging Market Investable Market Index में टॉप पर पहुंचा भारत...22 परसेंट से ज्यादा वेटेज के साथ चीन को पीछे छोड़ा...
- आज से खुलेगा Bajaj Housing Finance का 6560 करोड़ रुपए का IPO...प्राइस बैंड 66 से 70 रुपए...
- आज से Tolins Tyres और Kross के IPO भी खुलेंगे...Tolins Tyres का प्राइस बैंड 215 से 226 रुपए तो Kross का प्राइस बैंड 228 से 240 रुपए...
- आज बंद होने वाला Shree Tirupati Balajee Agro का IPO अब तक 18 गुने से ज्यादा भरा...प्राइस बैंड 78 से 83 रुपए...
- आज GST काउंसिल की अहम बैठक...इंफोसिस और विदेशी एयरलाइंस जैसे मामलों का हो सकता है निपटारा...म्युचुअल फंड्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स को भी राहत पर विचार संभव...विदेशी ऑनलाइन गेमिंग के नियम सख्त करने पर हो सकती है चर्चा...
- और, आज Apple के Annual Product Launch Event में iPhone 16 सीरीज से उठेगा पर्दा...
Mon, Sep 09, 2024, 08:00 AM
Stock Market LIVE: कमोडिटी बाजार अपडेट
- डॉलर इंडेक्स में सुस्ती, 101 के पास
- 18 महीने के निचे स्तर से तेल में हलकी रिकवरी
- पिछले हफ्ते 10% की वीकली गिरावट दर्ज
- 1 साल बाद सबसे कमजोर हफ्ता
- सोने, चांदी में सपाट कारोबार
Mon, Sep 09, 2024, 08:00 AM
Stock Market LIVE: US में पिछले हफ्ते
- डाओ -2.9%
- S&P 500 -4.3%
- नैस्डेक -5.8%
- अगस्त के जॉब्स डेटा से मिले जुले संकेत
- अगस्त में 1.4 लाख नयी जॉब्स जोड़ी, अनुमान 1.6 लाख का था
- बेरोज़गारी अनुमान मुताबिक 4.3% से गिरकर 4.2% पर
Mon, Sep 09, 2024, 07:59 AM
Stock Market LIVE: ग्लोबल बाजारों से अपडेट
- ग्लोबल बाज़ारों से बेहद ख़राब संकेत
- जापान में निक्केई इंट्राडे में 3% तक लुढ़का
- जापान की Q2 GDP 2.9% पर, अनुमान 3.2% का था
- शुक्रवार को US में भारी गिरावट
- 400 अंक लुड़कर डाओ दिन के निचले स्तर पर बंद
- IT में बिकवाली से नैस्डेक 2.5% टूटा
- स्मॉलकैप रसल 2000 में भी 2% की बिकवाली
- S&P 500 पर 1.5 साल में सबसे ख़राब हफ्ता
- नैस्डेक के लिए 2 साल में सबसे ख़राब हफ्ता
Mon, Sep 09, 2024, 07:57 AM
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- US में 1.4 लाख अनुमान से कम नॉन फार्म पेरोल
- डाओ 410 अंक, नैस्डैक 436 अंक टूटा
- क्रूड 18 महीने के निचले स्तर पर $72 के नीचे
- शुक्रवार को FIIs की `11000 Cr की बिकवाली
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.