Stock Market Highlights: ऊपरी स्तरों से फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 61200 पर बंद- बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स ने बनाया दबाव
Stock Market LIVE Updates sgx nifty nse bse anil singhvi strategy nifty sensex stocks to buy today global market gold price check details
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स 44 अंकों की मामूली मजबूती के साथ 61,319 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 20 अंक चढ़कर 18,035 पर बंद हुआ है. बाजार ने कारोबार के आखिरी सत्र में नरमी देखने को मिली. इंट्राडे में सेंसेक्स ने 61,682 का सबसे ऊंचा स्तर भी छुआ.
बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली में बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स सबसे आगे रहे. जबकि IT और रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीदारी देकने को मिली. इससे पहले भारतीय बाजारों में कल यानी 15 फरवरी को निफ्टी 85 अंकों की मजबूती के साथ 18,015 पर और सेंसेक्स 242 अंक ऊपर 61,275 पर बंद हुआ था.
हाइलाइट्स
Thu, Feb 16, 2023, 03:44 PM
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Thu, Feb 16, 2023, 03:41 PM
Stock Market LIVE: शेयर बाजार का हाल
BSE पर आज 3625 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हुई. इसमें 1885 शेयरों ने बढ़त के साथ क्लोजिंग दी, जबकि 1580 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक 190 शेयरों में आद अपर सर्किट लगा. लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 268.12 लाख करोड़ रुपए रहा.
Thu, Feb 16, 2023, 03:39 PM
Stock Market LIVE: निफ्टी में बढ़ने और गिरने वाले शेयर
निफ्टी में शामिल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी ONGC में 5.7% की मजबूती देखने को मिली. इसके अलावा टेक महिंद्रा का शेयर 5.2% चढ़कर बंद हुआ, जबकि BPCL का शेयर 1.6% की गिरावट के साथ निफ्टी का टॉप लूजर रहा.
Thu, Feb 16, 2023, 02:59 PM
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 12 स्टॉक्स मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए. गिरने वाले शेयरों में M&M, बजाज फाइनेंस, HUL के शेयर सबसे आगे रहे. वहीं TECH MAH का शेयर 5.3% ऊपर बंद हुआ है.
Thu, Feb 16, 2023, 01:46 PM
Stock Market LIVE: अदानी ग्रुप शेयरों के लिए बड़ी खबर
Thu, Feb 16, 2023, 01:16 PM
Stock Market LIVE: टेलीकॉम कंपनियों पर TRAI की गाइडलाइन
Thu, Feb 16, 2023, 12:34 PM
Stock Market LIVE: मेटल स्टॉक्स में चमक
बाजार की तेजी में मेटल स्टॉक्स में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. APL Apollo का शेयर इंडेक्स में 6.2% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. Adani Ent का शेयर 2% ऊपर कारोबार कर रहा है.
Thu, Feb 16, 2023, 12:18 PM
Stock Market LIVE: बाजार में तेजी वाले स्टॉक्स
डिफेंस सेक्टर में चढ़ने वाले
Bharat Dynamics +8.50%
Astra Micro +3.40%
HAL +2.50%
Bharat Forge +2.20%
तेजी वाले IT स्टॉक्स
Nucleus Software +17.50%
Accelya Soln +4.20%
Mastek +3.80%
KPIT TECH +3.50%
Thu, Feb 16, 2023, 12:09 PM
Stock Market LIVE: Nestle India Q3 Results
FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 66% बढ़कर 628 करोड़ रुपए रहा, जो सालभर पहले समान तिमाही में 379 करोड़ रुपए था. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति शेयर 75 रुपए के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Thu, Feb 16, 2023, 12:06 PM
Stock Market Today LIVE: बैंक निफ्टी पर मार्केट गुरू अनिल सिंघवी ने दी खरीदारी की राय
Thu, Feb 16, 2023, 12:05 PM
Stock Market LIVE: एक्सपर्ट की दमदार पिक
आस्था जैन की पसंद
BUY SIEMENS
SL 3070
TGT 3340/3400
Thu, Feb 16, 2023, 11:52 AM
Stock Market LIVE: निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़ने और गिरने वाले शेयर
तेजी वाले शेयर
Apollo Hospitals Enterprises +3.7%
ONGC + 3%
Divis Lab +1.8%
TCS +1.4%
गिरने वाले शेयर
BPCL -1%
Hero MotoCorp -0.5%
Bajaj Finance -0.4%
SBI Life 0.4%
Thu, Feb 16, 2023, 11:10 AM
Stock Market LIVE: सोने के आयात में गिरावट
गोल्ड इंपोर्ट 32 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया है. जनवरी में Gold Import 76% घटकर 11 टन (YoY) रहा.
Thu, Feb 16, 2023, 10:39 AM
Stock Market LIVE: हफ्ते के लिए एक्सपर्ट की दमदार कॉल
संदीप वागले की पसंद
Buy Tech Mahindra
SL - 1056
TGT - 1107
अवधि - 2-3 दिन
Thu, Feb 16, 2023, 10:21 AM
Stock Market LIVE: IT स्टॉक्स में तेजी से बाजार को सपोर्ट
बाजार की तेजी को IT शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है. निफ्टी IT इंडेक्स 1.6% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. इसमें टेक महिंद्रा का शेयर करीब 4% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
Thu, Feb 16, 2023, 09:51 AM
Stock Market LIVE: GST के दायरे में आएगा पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स
Thu, Feb 16, 2023, 09:29 AM
Stock Market LIVE: कमाई वाले शेयर
PI Ind पर ब्रोकरेज की राय
Morgan Stabnley on PI Ind
रेटिंग - Overweight
लक्ष्य - ₹3859
Citi on PI Ind
रेटिंग - Buy
लक्ष्य - ₹4225
Thu, Feb 16, 2023, 09:27 AM
Stock Market LIVE: शेयर बाजार का हाल
BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इस समय 2662 स्टॉक्स में कारोबार हो रहा है, जिसमें से 1815 शेयरों में मजबूती है. कारोबार के दौरान 68 शेयरों में अपर सर्किट लगा है. लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 268.77 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
Thu, Feb 16, 2023, 09:21 AM
Stock Market LIVE: निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़ने और गिरने वाले स्टॉक्स
बाजार में आज चौतरफा तेजी देखने को मिल रही है. इसमें अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर 3% की मजबूती के साथ सबसे आगे है. इसकी टेक महिंद्रा और ONGC में 2-2% से ज्यादा का उछाल है. जबकि हीरोमोटो कॉर्प का शेयर टॉप लूजर है.
Thu, Feb 16, 2023, 09:01 AM
Stock Market LIVE: बाजार में जोरदार तेजी
सेंसेक्स में शामिल 30 में 28 शेयरों में तेजी है. इसमें टेक महिंद्रा का शेयर आज भी 2% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा L&T और RIL के शेयरों में भी उछाल दर्ज किया जा रहा है. जबकि भारती एयरटेल और टाइटन के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.
Thu, Feb 16, 2023, 08:58 AM
Stock Market LIVE: ग्लोबल मार्केट में निगेटिव खबरों के बावजूद खरीदारी क्यों?
Thu, Feb 16, 2023, 08:31 AM
Vodafone Idea पर ब्रोकरेज की राय
CLSA on Vodafone Idea
रेटिंग - Sell
टारगेट - ₹5
JP Morgan on Vodafone Idea
रेटिंग - Underweight
लक्ष्य - ₹3
Nomura on Vodafone Idea
रेटिंग - Reduce
टारगेट - ₹5
Credit Suisse on Vodafone Idea
रेटिंग - Underperform
लक्ष्य - ₹4.75
Thu, Feb 16, 2023, 08:29 AM
Stock Market LIVE: मार्केट गुरू अनिल सिंघवी से जानिए कमाई वाली स्ट्रैटेजी
Thu, Feb 16, 2023, 08:18 AM
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Thu, Feb 16, 2023, 08:01 AM
Stock Market LIVE: बाजार के लिए ट्रिगर्स
Thu, Feb 16, 2023, 07:31 AM
Stock Market LIVE: कमोडिटी मार्केट के लिए स्ट्रैटेजी
अनुज गुप्ता की राय
Sell MCX GOLD
SL 56750 TARGET 55900
Sell MCX Silver
SL 66550 TARGET 65000
Sell MCX COPPER
SL 777 TARGET 764
Sell MCX CRUDE OIL
SL 6750 TARGET 6400
Thu, Feb 16, 2023, 07:16 AM
Stock Market LIVE: DB Power का अधिग्रहण नहीं करेगी Adani Power
अदानी पावर, DB पावर के अधिग्रहण से पीछे हट गई है. जबकि अदानी ग्रुप की कंपनी को अधिग्रहण के लिए तय समय से ज्यादा समय मिला था.
Thu, Feb 16, 2023, 07:09 AM
Stock Market LIVE: Windfall Gain टैक्स में राहत
- कच्चे तेल पर Windfall Gain टैक्स ₹5050/टन से घटाकर ₹4350/टन
- ATF पर विंडफॉल टैक्स ₹6/Ltr से कम कर ₹1.50/L
- डीजल पर अतिरिक्त एक्सपोर्ट ड्यूटी ₹7.50 से घटाकर 2.50/L हुई (₹1+₹1.5)
- पेट्रोल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं
Thu, Feb 16, 2023, 07:05 AM
Stock Market LIVE: HPCL पर ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट
HSBC on HPCL
रेटिंग - Hold
लक्ष्य - ₹215
Thu, Feb 16, 2023, 06:50 AM
Stock Market LIVE: कमाई वाले दमदार शेयर
चॉइस ब्रोकिंग की राय
Buy BAJAJ AUTO
SL 3862 TGT 4040
सेंट्रल ब्रोकिंग की पसंद
BUY ICICI BANK
SL 861 TGT 890
आनंदराठी सिक्योरिटीज की पसंद
BUY FEDERAL BANK
SL 126 TGT 135
Thu, Feb 16, 2023, 06:45 AM
Stock Market LIVE: ग्लोबल मार्केट का हाल
- DOW नीचे से 300 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद
- NASDAQ में लगातार तीसरे दिन उछाल, 1% ऊपर बंद
- एनर्जी छोड़ बाकी सभी सेक्टर्स में खरीदारी
- शानदार रिटेल बिक्री आंकड़ों से बाजार का मूड सुधरा
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 3.8% के पार
Thu, Feb 16, 2023, 06:31 AM
Stock Market LIVE: ONGC पर ब्रोकरेज राय
CLSA on ONGC
रेटिंग - Buy
लक्ष्य - ₹225
Morgan Stanley on ONGC
रेटिंग - Overweight
लक्ष्य - ₹177
JP Morgan on ONGC
रेटिंग - Neutral
लक्ष्य - ₹165
Citi on ONGC
रेटिंग - Neuteral
लक्ष्य - ₹155
Thu, Feb 16, 2023, 06:30 AM
Stock Market LIVE Updates: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1.5 महीने के निचले स्तर पर
- इस महीने ऊपरी स्तर से $130 सस्ता हुआ सोना
- चांदी में 2.5 महीने के निचले स्तर पर ट्रेड, $21.50 के पास
- डॉलर इंडेक्स में दो दिनों में मजबूती का ट्रेंड, 103.80 के पास
- कच्चे तेल की तेजी पर ब्रेक, $85 के पास ब्रेंट क्रूड सपाट
- डॉलर में मजबूती से मेटल्स पस्त, LME कॉपर $93 गिरकर $8900 के नीचे बंद
Thu, Feb 16, 2023, 06:30 AM
Stock Market LIVE: सरकार ने सोने-चांदी के बेस इंपोर्ट प्राइस में कटौती की
गोल्ड बेस इंपोर्ट प्राइस $620/10gm से घटाकर $610/10gm किया
सिल्वर बेस इंपोर्ट प्राइस $768/kg से घटाकर $706/kg किया
Thu, Feb 16, 2023, 06:29 AM
Stock Market today LIVE: FIIs/DIIs का आंकड़ा
विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 15 फरवरी को 432 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी की, जबकि घरेलू निवेशको (DIIs) ने 517 करोड़ रुपए का निवेश किया.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.