• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Closing: धड़ाम हुए बाजार, सेंसेक्स 668 अंक गिरा; Nifty Bank में 1% की गिरावट

Stock Market Closing: धड़ाम हुए बाजार, सेंसेक्स 668 अंक गिरा; Nifty Bank में 1% की गिरावट

Written By:तूलिका कुशवाहा Updated on: May 29, 2024, 03.54 PM IST,

Stock market LIVE updates sensex nifty opening gift nifty us markets stocks in focus q4 results today stocks to buy anil singhvi show

Stock Market LIVE: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट बढ़ती ही गई और लगातार चौथे दिन बाजार गिरकर बंद हुए. बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव दिखाई दिया. बाजार दिन के निचले स्तरों के पास बंद हुआ. निफ्टी 183 अंक गिरकर 22,704 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 668 अंक गिरकर 74,502 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 640 अंक गिरकर 48,501 पर बंद हुआ.

हाइलाइट्स

Wed, May 29, 2024, 03:53 PM

Stock Market Closing: Top Gainers/Top Loosers

Top Gainers 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hawkins Cookers +20% 

Titagarh Rail +11% 

Mazagon Dock +10.3% 

Sumitomo Chemicals +9.50% 

Top Losers 

IFB Industries -10.50% 

Monte Carlo -10% 

Hatsun Agro Product -9% 

Ujjivan small finance -5% 

Wed, May 29, 2024, 03:52 PM

Stock Market Closing: Stocks in Focus

  • Campus Activewear +17.30% 
  • One 97 Communications +5%
  • Mtar Tech -11% 
  • PNB Housing -7%

Wed, May 29, 2024, 03:52 PM

Stock Market Closing: NSE Gainers/Losers

Nifty Gainers 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hindalco +3.60% 

Power Grid +1.60% 

Divi's Lab +1.40% 

Nestle +1.15% 

Nifty losers

HDFC Life -3% 

SBI Life -2.60% 

ICICI Bank -2.30% 

Tech Mahindra -2.20% 

 

Wed, May 29, 2024, 03:39 PM

Stock Market Closing Bell

  • Nifty -0.80% -184 points at 22703 
  • Nifty Bank -1.18% -579 points at -1.18% 
  • Sensex -0.91% -685 points at 74502
  • Nifty small cap +0.02% +3.65 points at 16879.25
  • Nifty Midcap -0.41% -212.55 points at 52082.25 

Wed, May 29, 2024, 03:36 PM

Stock Market Closing Bell

  • बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव
  • दिन के निचले स्तरों के पास बंद हुआ बाजार
  • निफ्टी 183 अंक गिरकर 22,704 पर बंद
  • सेंसेक्स 667 अंक गिरकर 74,502 पर बंद
  • निफ्टी बैंक 640 अंक गिरकर 48,501 पर बंद

Wed, May 29, 2024, 02:19 PM

Stock Market LIVE: बाजार में गिरावट

  • बाजार में बढ़ी गिरावट
  • सेंसेक्स लगभग 600 अंक गिरा, 74,600 के करीब
  • निफ्टी लगभग 150 अंक गिरकर 22,700 के ऊपर 
  • बैंक निफ्टी लगभग 600 गिरकर 48,600 के नीचे आया

Wed, May 29, 2024, 02:03 PM

Stock Market LIVE: NMDC in Focus

  • अगले 5-6 साल में `50,000 Cr कैपेक्स की योजना    
  • इंफ्रा, क्षमता विस्तार पर लंबी अवधि के कैपेक्स की योजना
  • FY25 में 5 Cr टन आयरन ओर उत्पादन का लक्ष्य      
  • FY24 की तुलना में FY25 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
  • FY25 में करीब `20,000 Cr कैपेक्स की योजना 
  • कर्नाटक, छत्तीसगढ़ में और माइनिंग एरिया के लिए मंजूरी मांगी

Wed, May 29, 2024, 01:49 PM

Stock Market LIVE: एक्सपर्ट ने चुना Samsera Engineering

Wed, May 29, 2024, 01:41 PM

Stock Market LIVE: MAN Industries Order

  • कंपनी को ₹490 Cr का ऑर्डर मिला
  • कंपनी का ऑर्डर बुक बढ़कर `2600 Cr
  • पाइप सप्लाई के लिए `490 Cr का ऑर्डर
  • 6 से 8 महीने में पूरा करना होगा ऑर्डर

Wed, May 29, 2024, 01:36 PM

Stock Market LIVE: S&P Report

S&P ने भारत का आउटलुक स्टेबल से पॉजिटिव किया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में रिफॉर्म जारी रहने की उम्मीद

कहां चुनावी नतीजों का ग्रोथ पर कोई असर नहीं

इंफ्रा पर खर्च से ग्रोथ बरकरार रहेगी.

वित्तीय घाटा GDP के 7% से कम रहने पर रेटिंग अपडेट संभव

Wed, May 29, 2024, 10:17 AM

Stock Market LIVE: SID की SIP

Wed, May 29, 2024, 09:35 AM

Stock Market Closing: NSE Gainers/Loosers

Gainers: Hindalco, Bharti Airtel, Divi's Lab, PowerGrid, Tata Steel

Loosers: M&M, SBI Life, HDFC Life, Indusind Bank, BPCL

Wed, May 29, 2024, 09:28 AM

Stock Market Opening: BSE Gainers/Losers

Gainers: Campus Activewear, Brigade, Kirloskar Ferrous, Paytm, Great Eastern Shipping

Loosers: Mtar Tech, Hindware Home Innovation, PNB Housing, Inox Wind, Schneider

Wed, May 29, 2024, 09:18 AM

Stock Market Opening Bell

  • बाजार में कमजोर शुरुआत
  • सेंसेक्स लगभग 300 अंक गिरकर 74,870 के आसपास खुला
  • निफ्टी 100 अंक गिरकर 22,800 के नीचे आया
  • बैंक निफ्टी 250 अंकों गिरावट लेकर 48,900 के रेंज में खुला

Wed, May 29, 2024, 08:26 AM

Stock Market LIVE: Editor's Take

- ग्लोबल संकेत हल्के कमजोर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- लेकिन घरेलू फंड्स की दमदार खरीदारी

- FIIs ने भी इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में की शॉर्टकवरिंग

- पिछले 3 दिनों से First Half में तेजी का ट्रेंड, आखिरी घंटे में आती है तेज मुनाफावसूली

- मंथली एक्सपायरी के दिन बैंक निफ्टी का 48750 के ऊपर बंद होना जरूरी

- 49000 के ऊपर बंद हो तो और भी बेहतर

- 49500 के ऊपर बंद होने पर जल्दी ही नया लाइफ हाई बनेगा

- 3 जून तक निफ्टी पर 22400-22600 की रेंज में रहेगा बेहद मजबूत सपोर्ट

- 3 जून तक बैंक निफ्टी पर 48000-48200 की रेंज में रहेगा बेहद मजबूत सपोर्ट

- अच्छे नतीजों के दम पर कैश शेयरों में तगड़ा एक्शन

Wed, May 29, 2024, 08:25 AM

Stock Market LIVE: Results Update

  • AB Fashion ने घाटे में कमी के साथ पेश किए अनुमान से अच्छे नतीजे...IRCTC का प्रदर्शन मिला-जुला तो GNFC के नतीजे कमजोर...

  • आज निफ्टी में Tata Steel के नतीजे आएंगे...वायदा बाजार में Cummins, IPCA, Samvardhana Motherson समेत 6 कंपनियों के नतीजों पर रहेगी बाजार की नजर

Wed, May 29, 2024, 08:22 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल और कमोडिटी हेडलाइंस

  • नैस्डैक पहली बार 17 हजार के ऊपर निकला...कल 100 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड हाई पर हुआ बंद तो डाओ करीब 200 अंक गिरा...

  • COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    GIFT निफ्टी 100 अंक गिरकर 22850 के पास...डाओ फ्यूचर्स 100 अंक कमजोर...तो निक्केई करीब 50 अंक नीचे...

  • चांदी ने कल इंट्राडे में छुआ 96,220 का लाइफ हाई...700 रुपए की तेजी के साथ 95,300 के ऊपर बंद तो सोना करीब 400 रुपए चढ़कर 72,400 के पास...

  • ओपेक प्लस की उत्पादन कटौती जारी रहने के अनुमान से कच्चे तेल में लगातार तीसरे दिन तेजी...कल डेढ़ परसेंट चढ़कर 84 डॉलर के ऊपर पहुंचा भाव

Wed, May 29, 2024, 07:53 AM

China GDP Growth 

IMF ने 2024 के लिए चीन का GDP अनुमान बढ़ाया     

चीन का GDP अनुमान 4.6% से बढ़ाकर 5% किया 

Wed, May 29, 2024, 07:45 AM

Stock Market LIVE: Headlines

Wed, May 29, 2024, 07:41 AM

Stock Market LIVE: Stocks in News

Wed, May 29, 2024, 07:39 AM

Stock Market LIVE: कमोडिटी मार्केट

  • कमजोर डॉलर इंडेक्स का कमोडिटीज को सहारा
  • कच्चा तेल लगातार तीसरे दिन मजबूत, ब्रेंट $84 के पार
  • सोने में मामूली बढ़त
  • चांदी में लगातार चौथे दिन बढ़त
  • सभी बेस मेटल्स में 2-3% की बढ़त दर्ज
  • UBS को कमोडिटी में रैली जारी रहने का भरोसा
  • कॉपर को हर गिरावट पर खरीदने की सलाह

Wed, May 29, 2024, 07:37 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल बाजारों का अपडेट

  • ग्लोबल बाज़ारों से नरम संकेत
  • लम्बे वीकेंड के बाद US में मिला जुला एक्शन
  • नैस्डेक 100 अंक उछलकर पहली बार 17 हजार के पार
  • NVIDIA में 7% के उछाल से नैस्डेक में बड़ी तेजी
  • डाओ में नरमी, 215 अंक फिसला
  • 10 साल की बांड यील्ड उछलकर 4.5% के ऊपर  
  • फेड सदस्य Neel Kashkari ने कहा रेट बढ़ाने की सम्भावना अभी बनी हुयी है
  • मई का कंज्यूमर कॉन्फिडेंस डेटा अनुमान से ज्यादा
  • कंस्यूमर कॉन्फिडेंस 96 के अनुमान के सामने 102 पर  
  • आज US फेड की Beige Book जारी होगी
  • यूरोप के बाज़ारों में सुस्त कारोबार

Wed, May 29, 2024, 07:35 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • नैस्डैक पहली बार 17000 के पार, डाओ 200 अंक गिरा
  • नतीजे: ABFRL अनुमान से अच्छे, GNFC कमजोर
  • निफ्टी में Tata Steel के साथ वायदा में 6 नतीजे आएंगे
  • FIIs और घरेलू फंडों की वायदा में दमदार खरीदारी

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

₹7000 से कम कीमत वाला दमदार स्मार्टफोन लॉन्च , भारत में पहली बार मिलेगा ये खास प्रोसेसर, तीन साल तक नहीं होगा हैंग

शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई के लिए खरीद लें ये 2 Stocks! एक्सपर्ट ने बता दिया मुनाफे वाला टारगेट

मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर