• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Closing: बजट पर बड़ी गिरावट के बाद संभला बाजार, सपाट हुई क्लोजिंग, Bank Nifty में 500 अंकों की गिरावट

Stock Market Closing: बजट पर बड़ी गिरावट के बाद संभला बाजार, सपाट हुई क्लोजिंग, Bank Nifty में 500 अंकों की गिरावट

Written By:तूलिका कुशवाहा Updated on: July 23, 2024, 03.55 PM IST,

Stock market LIVE updates on budget 2024 highlights stocks in focus sensex nifty midcap small cap shares stocks to buy

Stock Market LIVE: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार (23 जुलाई) को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में Union Budget 2024 पेश किया. घोषणाओं के बीच सेंसेक्स-निफ्टी सहित बैंक निफ्टी पर बड़ी गिरावट दर्ज हुई और फिर इंडेक्स रिकवरी पर नजर आए. सेंसेक्स 1100 अंकों से ज्यादा गिर गया था. वहीं, निफ्टी भी 1.75% तक का नुकसान देख रहा था. लेकिन, इसके बाद फिर से बाजार में दिन के इंट्राडे लो से रिकवर होते दिखाई दिए.

सुबह सेंसेक्स 80,400 और निफ्टी 24,450 के आसपास चल रहा था. इसके पहले शेयर बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई थी, लेकिन इसके बाद बाजार दिन के निचले स्तर से फिसलने लगे. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा ऊपर खुला. निफ्टी 70 अंकों के ऊपर था. मिडकैप इंडेक्स में भी 300 अंकों की अच्छी तेजी आई.सेंसेक्स 222 अंक चढ़कर 80,724 पर खुला. निफ्टी 59 अंक चढ़कर 24,568 पर खुला. बैंक निफ्टी 231 अंक ऊपर 52,511 पर खुला.

हाइलाइट्स

Tue, Jul 23, 2024, 03:51 PM

Budget Impact: हाउसिंग सेक्टर के लिए क्या रहा खास, देखिए खास बातचीत

Tue, Jul 23, 2024, 03:38 PM

Stock Market Closing Bell

  • बजट पर बड़ी गिरावट के बाद संभला बाजार
  • सेंसेक्स 73 अंक गिरकर 80,429 पर बंद
  • निफ्टी 30 अंक गिरकर 24,479 पर बंद
  • निफ्टी बैंक 502 अंक गिरकर 57,778 पर बंद
  • रुपया 83.73/$ के अपने निचले स्तर पर

Tue, Jul 23, 2024, 03:37 PM

Stock Market LIVE: Stocks in Focus

Stock in Focus

  • Titan
  • Dixon Tech 
  • Jana Small Finance Bank
  • MRPL
  • GE Shipping

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Midcap Losers 

  • FACT
  • Rail Vikas Nigam 
  • Macrotech Developers 
  • Mazagaon Dock

Midcap Gainers 

  • Angel One 
  • Indus Towers 
  • Escorts Kubota 
  • JSW Infrastructure

Tue, Jul 23, 2024, 03:36 PM

Stock Market Closing Bell

Nifty Losers

  • Hindalco Industries 
  • Larsen & Toubro 
  • Shriram Finance
  • Bajaj Finance

Nifty Gainers

  • ITC
  • Tata Consumer Products 
  • Adani Ports and Special Economic Zone 
  • NTPC

Tue, Jul 23, 2024, 03:32 PM

Stock Market Closing Bell

आज आम बजट पेश होने के बीच बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बाजार में बड़ी गिरावट आई, लेकिन फिर भी क्लोजिंग तक काफी रिकवरी आ गई. सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद हुए. हालांकि, बैंक निफ्टी फिर भी 500 अंकों के नुकसान पर बंद हुआ.

Tue, Jul 23, 2024, 03:16 PM

Stock Market LIVE Updates: बाजार में रिकवरी

  • शेयर बाजार में क्लोजिंग से पहले बड़ी रिकवरी लौट रही है
  • सेंसेक्स में लगभग 1200 अंकों की रिकवरी है
  • निफ्टी 400 अंक ऊपर है
  • निफ्टी बैंक 430 अंक ऊपर चढ़ा है
  • निफ्टी मिडकैप 1790 अंक ऊपर है
  • निफ्टी स्मॉलकैप 825 अंक ऊपर है

Tue, Jul 23, 2024, 12:50 PM

सोने-चांदी पर बड़े ऐलान

Tue, Jul 23, 2024, 12:49 PM

Stock Market LIVE: Anil Singhvi की नजर से कैसा रहा बजट?

Tue, Jul 23, 2024, 12:40 PM

Stock Market LIVE: बाजार में भारी गिरावट के बाद रिकवरी

  • सेंसेक्स 652 अंक ऊपर आया
  • निफ्टी 229 अंक चढ़ा
  • निफ्टी बैंक 260 अंक ऊपर
  • निफ्टी मिडकैप में 1490 अंक ऊपर
  • स्मॉलकैप 661 अंक ऊपर

Tue, Jul 23, 2024, 12:36 PM

Stock Market LIVE: बाजार में भारी गिरावट

सेंसेक्स 1100 अंक नीचे गिरा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निफ्टी 240अंक नीचे

निफ्टी बैंक 471 अंक नीचे

निफ्टी मिडकैप में 865 अंकों का नुकसान

स्मॉलकैप 440 अंक नीचे 

Tue, Jul 23, 2024, 12:29 PM

Rupee Update: रुपया नए निचले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

रुपया डॉलर के मुकाबले 83.69/$ के निचले स्तर पर पहुंच गया है.

Tue, Jul 23, 2024, 12:23 PM

Budget 2024 Announcement: शेयर बाजार/कंपनियों के लिए क्या हुईं घोषणाएं

  • F&O पर STT बढ़ाने का ऐलान
  • फ्यूचर्स पर STT की दर बढ़कर 0.02%
  • ऑप्शंस पर STT की दर बढ़कर 0.1%
  • शेयर बायबैक से आमदनी पर टैक्स लगेगा
  • ANGEL टैक्स को खत्म करने का ऐलान
  • सभी निवेशकों के लिए ANGEL टैक्स खत्म

Tue, Jul 23, 2024, 12:20 PM

Stock Market LIVE: बाजार में भारी गिरावट

  • सेंसेक्स 850 अंक नीचे गिरा
  • निफ्टी 258 अंक नीचे
  • निफ्टी बैंक 600 अंक नीचे
  • निफ्टी मिडकैप में 1400 अंकों का नुकसान
  • स्मॉलकैप 600 अंक नीचे 

Tue, Jul 23, 2024, 11:46 AM

Budget Announcement: सोने पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई

Tue, Jul 23, 2024, 11:44 AM

Stock Market LIVE: हाउसिंग सेक्टर के लिए ऐलान

  • पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे
  • PM अर्बन हाउसिंग प्लान के लिए ~10 Lk Cr का ऐलान
  • रेंटल हाउसिंग को बढ़ावा देने ,रेगुलेशन के लिए नियम बनाएंगे
  • स्टाम्प ड्यूटी कम करने वाले राज्यों को बढ़ावा दिया जाएगा

Tue, Jul 23, 2024, 11:11 AM

Stock Market LIVE: किसानों के लिए योजनाओं पर एग्री स्टॉक्स में तेजी

खेती में पैदावार बढ़ाने को लेकर सरकार की योजनाओं के बीच Dhanuka Agri 5% से ज्यादा चढ़कर 1,746 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. Jaun Irrigation में 2.56% की तेजी आई थी और ये 72.91 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. JK Agri के शेयरों में 1.29% की तेजी आई थी और ये 443 रुपये पर चल रहा था.

Tue, Jul 23, 2024, 11:08 AM

LIVE Updates: बजट भाषण शुरू, वित्तमंत्री ने कहा सरकार का फोकस रोजगार पैदा करने पर

वित्त मंत्री ने कहा कि दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाएं चुनौती के दौर से गुजर रही हैं. भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के मुकाबले बहुत अच्छी हालत में है. भारत में महंगाई की दर कम है, 4% लक्ष्य की ओर बढ़ा रही है. सरकार का फोकस गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर है. साथ ही रोजगार पैदा करने के लिए 5 योजनाओं का ऐलान किया गया है.

Tue, Jul 23, 2024, 10:17 AM

Stock Market LIVE: बजट स्पीच के बाद किस लेवल के बाद के बाद बाजार में आएगी तेजी?

Tue, Jul 23, 2024, 10:15 AM

Stock Market LIVE: बाजार में गिरावट जारी

  • सेंसेक्स 385 अंक गिरा
  • निफ्टी में 127 अंकों की गिरावट
  • निफ्टी बैंक 332 अंक नीचे
  • मिडकैप इंडेक्स में 546 अंकों के आसपास गिरावट
  • स्मॉलकैप इंडेक्स में 220 अंकों का नुकसान

Tue, Jul 23, 2024, 09:28 AM

Stock Market LIVE: बाजार में फ्लैट कारोबार

बाजार मजबूत ओपनिंग के बाद ऊपरी स्तरों से फिसल गए हैं. अभी सेंसेक्स-निफ्टी सपाट चल रहे हैं.

Tue, Jul 23, 2024, 09:27 AM

Stock Market LIVE: Stock of the Day

आज #AnilSinghvi ने दी Federal Bank Futures में खरीदारी की राय

 

Tue, Jul 23, 2024, 09:24 AM

Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers

Gainers: Ultratech Cement, LT, SBIN, Adani Ports, NTPC

Losers: HCL Tech, Power Grid, JSW Steel, Tech Mahindra, HDFC Bank, Tata Steel

Tue, Jul 23, 2024, 09:20 AM

Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers

Gainers: Ultratech Cement, Eicher Motors, M&M, HDFC Life, Grasim

Losers: ONGC, Shriram Fin, Bajaj Auto, Power Grid, Wipro

Tue, Jul 23, 2024, 09:18 AM

Stock Market LIVE: Opening Bell

  • सेंसेक्स 222 अंक चढ़कर 80,724 पर खुला
  • निफ्टी 59 अंक चढ़कर 24,568 पर खुला
  • बैंक निफ्टी 231 अंक ऊपर 52,511 पर खुला
  • रुपया डॉलर के मुकाबले 83.64/$ पर

Tue, Jul 23, 2024, 08:43 AM

Stock Market LIVE: बजट के दिन हरे निशान में खुला बाजार

बजट पेश होने से पहले आज बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा ऊपर खुला. निफ्टी 70 अंकों के ऊपर था. निफ्टी बैंक भी 100 अंकों के आसपास की तेजी दर्ज कर रहा था. मिडकैप इंडेक्स में अच्छी तेजी आई.

Tue, Jul 23, 2024, 08:42 AM

Stock Market LIVE: कैसा रहेगा बजट? जानिए अनिल सिंघवी का टेक

क्या आ सकता है बजट में?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- नई टैक्स रिजीम में `8-10 लाख सालाना आय वाले लोगों को राहत

- सेक्शन 80C में लाइफ इंश्योरेंस की सीमा बढ़ने की उम्मीद

- सेक्शन 80C में लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST घटने या खत्म होने की उम्मीद

- ग्रामीण मांग बढ़ाने पर रहेगा फोकस

- हाउसिंग फॉर ऑल पर रहेगा जोर

- लॉजिस्टिक्स सेक्टर को मिलेगा बूस्ट

- बिना बड़े बदलाव के PLI स्कीम्स रहेंगी जारी

- पावर सेक्टर में ज्यादा फोकस सोलर पावर पर ही रहेगा

- पेट्रोलियम और गैस को GST के दायरे में लाने की संभावना अभी नहीं

Tue, Jul 23, 2024, 08:34 AM

Stock Market LIVE: कैसा रहेगा बजट? जानिए अनिल सिंघवी का टेक

कैसा रहेगा बजट?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- थोड़ा पॉपुलिस्ट बजट रहने की संभावना

- कम कमाई वाले लोग और सर्विस क्लास के लिए राहत की उम्मीद

- वित्तीय घाटे को काबू में रखने पर रहेगा जोर

- फोकस इंडस्ट्री और कॉरपोरेट से रूरल और इंडिविजुअल टैक्स पेयर पर शिफ्ट होगा

- सरकार के पसंदीदा सेक्टर्स पर एलोकेशन बढ़ेगा

- रिफॉर्म्स होंगे लेकिन थोड़े

- रोजगार के मौके बढ़ाने पर होगा फोकस

- स्किल्ड लेबर और स्किल्ड जॉब बढ़ाने पर होगा फोकस

- बाजार के लिए मिला-जुला रहेगा बजट

- STT, लॉन्ग टर्म, शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन बढ़ने की आशंका नहीं

Tue, Jul 23, 2024, 08:13 AM

Stock Market LIVE Updates: EDITOR’s TAKE

- कल तेज गिरावट के बाद शानदार रिकवरी से कॉन्फिडेंस हाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- निफ्टी 24500 के नीचे बंद नहीं होना भी मजबूती का संकेत

- बजट के बड़ी इवेंट से पहले FIIs की कैश, स्टॉक फ्यूचर्स में `10,500 Cr की बड़ी खरीदारी

- बजट से पहले ज्यादातर लोगों की पोजीशन बेहद हल्की

- बजट थोड़ा भी अच्छा आया तो उछलेंगे बाजार

- बाजार पर टैक्स बढ़ाया तो ही बड़ी गिरावट होगी

- अपने पसंदीदा शेयरों की लिस्ट बनाएं और एंट्री लेवल तैयार रखें

- मौका मिलने पर हिम्मत करके निवेश करें

- बजट पर पैसा लगाने के लिए फेवरेट सेक्टर- लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां, लॉजिस्टिक्स और FMCG

Tue, Jul 23, 2024, 07:59 AM

Stock Market LIVE Updates: Budget 2024 के लिहाज से किन शेयरों पर करें फोकस

1. लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर के लिए होगा अच्छा बजट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- LIC, HDFC Life, ICICI Pru, SBL Life को फायदा

2. सोलर पावर कंपनियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद

- Borosil Renewable, Tata Power को फायदा

3. फर्टिलाइजर सेक्टर को कुछ खास नहीं मिलेगा

- Chambal, Coromandel, RCF, NFL में आएगी मुनाफावसूली

4. रेलवे कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक सेक्टर को बढ़ावा

- Concor, Aegis Logistics, TVS Supply Chain को फायदा

5. मेटल सेक्टर के लिए बजट में कुछ खास नहीं होगा

6. डिफेंस सेक्टर पर उम्मीद के मुताबिक ही कैपेक्स बढ़ेगा

7. PLI स्कीम्स का फायदा Dixon और Amber को फायदा

8. हाउसिंग फॉर ऑल का फायदा पेंट्स, इलेक्ट्रिक वायर और केबल कंपनियों को मिलेगा

- Asian Paints, Berger, Havells, Polycab को फायदा

9. इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस का फायदा सीमेंट और कैपिटल गुड्स कंपनियों को मिलेगा

- L&T, IRB Infra, NCC, Ultratech को फायदा

10. SEZ के नियमों में मिल सकती है ढील

- Jai Corp, RIIL, Adani Port के लिए अच्छा

Tue, Jul 23, 2024, 07:40 AM

Stock Market LIVE: Budget के बाद बाजार में आएगा मूव? आज कैसे करें ट्रेडिंग, जानें अनिल सिंघवी से

Tue, Jul 23, 2024, 07:30 AM

Stock Market LIVE: आज कौन से स्टॉक्स रहेंगे फोकस में?

Tue, Jul 23, 2024, 07:28 AM

Stock Market LIVE: करेंसी और कमोडिटी बाजार अपडेट

  • डॉलर इंडेक्स 104 के पास स्थिर
  • कच्चा तेल 5 हफ्ते के निचले स्तर पर, ब्रेंट क्रूड $82 के पास
  • सोना $2400 के नीचे फिसला
  • चांदी 4 हफ्ते के निचले स्तर के पास
  • कॉपर में लगातार छठे दिन गिरावट, 3.5 महीने के निचले लेवल पर
  • एल्युमिनियम 4 महीने के निचले स्तर पर

Tue, Jul 23, 2024, 07:24 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल बाजारों से कैसे हैं संकेत?

  • ग्लोबल बाज़ारों से मजबूत संकेत
  • IT शेयर्स में एक्शन से US बाज़ारों में रिबाउंड
  • डाओ 125 अंक उछला
  • नैस्डेक में 1.5% का बड़ा उछाल  
  • S&P 500 के लिए 1.5 महीने में सबसे अच्छा दिन
  • स्मॉलकॉप्स में भी रिबाउंड, रसल 2000 1.7% ऊपर
  • दिग्गज IT, सेमीकंडक्टर शेयर्स में तगड़ा एक्शन
  • NVIDIA में 5% की बड़ी तेजी
  • अल्फाबेट, मेटा में 2% तक का उछाल
  • आज टेस्ला, अल्फाबेट, जनरल मोटर्स और कोका कोला के नतीजे
  • मौजूदा घरों की बिक्री के भी आंकड़े आएंगे
  • यूरोप के बाज़ारों में 0.5-1% तक का उछाल

Tue, Jul 23, 2024, 07:23 AM

आज Budget 2024 पेश हो रहा है, आज Stock Market LIVE Updates में आपका स्वागत है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

बाजार खुलने के बाद फोकस में रहेगा ये Auto Stock, कंपनी को BRTS से मिला 1800 करोड़ रुपए का ऑर्डर

शेयर में गिरावट के बाद सोलर कंपनी के लिए गुड न्यूज, हाथ लगा ₹1200 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर

2024 में RBI ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, 2025 में नए मुखिया पर हर किसी की निगाहें