• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Closing: बाजार में भूचाल- दलाल स्ट्रील लाल, निवेशकों के डूबे ₹7 लाख करोड़; गिरावट के पीछे कौन?

Stock Market Closing: बाजार में भूचाल- दलाल स्ट्रील लाल, निवेशकों के डूबे ₹7 लाख करोड़; गिरावट के पीछे कौन?

Written By:तूलिका कुशवाहा Updated on: May 09, 2024, 04.12 PM IST,

stock market LIVE updates on 9th may gift nifty global cues share market opening today sensex nifty stocks in focus q4 results anil singhvi analysis 

Stock Market Closing: शेयर मार्केट में गुरुवार को बाजार में भूचाल आ गया है. वीकली एक्सपायरी के दिन दलाल स्ट्रीट पर बेंचमार्क इंडेक्स लाल-लाल हो गए और निवेशकों के 7.29 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बाजार में भारी बिकवाली दिखाई दी और ये 3 हफ्ते के निचले स्तर के पास बंद हुआ. निफ्टी 345 अंक गिरकर 21,957 पर बंद हुआ. 19 अप्रैल के बाद निफ्टी 22,000 के नीचे पहुंचा है. सेंसेक्स 1062 अंक गिरकर 72,404 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 533 अंक गिरकर 47,487 पर बंद हुआ. बाजार में इतनी बड़ी गिरावट चुनावों के पहले के माहौल और FIIs की बिकवाली के चलते हुए माना जा रहा है. साथ ही अमेरिकी वायदा बाजार में भी गिरावट का माहौल दिख रहा था.

गिरावट के साथ ही खुले थे बाजार

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा गिरकर 73,300 के ऊपर खुला. निफ्टी में भी 20 अंकों के आसपास मामूली गिरावट आई थी और इंडेक्स 22280 के आसपास खुला. बैंक निफ्टी 200 अंकों की तेजी के साथ 48200 के ऊपर खुला. आज सुबह Gift Nifty में हल्की गिरावट दिख रही थी. ये 5.85 अंक चलकर 22,383 के आसपास चल रहा था. वहीं, अमेरिकी वायदा बाजार में भी गिरावट में ही कारोबार दिखा था.

हाइलाइट्स

Thu, May 09, 2024, 03:59 PM

Stock Market Closing: बाजार भारी गिरावट का शिकार

  • आज बाजार के लिए रहा बेहद खराब ट्रेडिंग सेशन
  • 19 अप्रैल के बाद 22000 के नीचे बंद हुआ बाजार
  • 28 ट्रेडिंग सेशन के बाद बाजार की बेहद खराब क्लोजिंग
  • निफ्टी 350 अंक, बैंक निफ्टी 750 अंक फिसला
  • इलेक्शन में हुई कम वोटिंग, FIIs की बिकवाली से बाजार में गिरावट
  • बाजार में अग्रेसिव सेलिंग, कम खरीदारी का असर
  • मिडकैप और स्मॉलकैप में ज्यादा गिरावट
  • मिडकैप 3%, स्मॉलकैप 2% फिसले
  • ब्रॉडर मार्केट में बिकवाली हावी
  • निफ्टी 21775, बैंक निफ्टी 47000 के महत्वपूर्ण लेवल के पास बंद

Thu, May 09, 2024, 03:54 PM

Market Closing: रुपया बंद

रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 83.50/$ पर बंद

Thu, May 09, 2024, 03:48 PM

Stock Market Fall: क्यों गिरे बाजार?

Swastika Investmart Ltd के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि चुनावों के नतीजे आने से पहले बाजार दबाव देख रहा है. इसके पीछे कोई ग्लोबल कारण नहीं है. चुनावों को लेकर अनिश्चितता को लेकर बाजार में प्रॉफिटबुकिंग का माहौल है. उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में पिछले कुछ महीनों में मुख्य तौर पर घरेलू निवेशक- HNIs और संस्थागत घरेलू निवेशक ही बड़ा ट्रिगर हैं. और अब वो कुछ दिनों से चुनावी नतीजों को ध्यान में रखते हुए थोड़ा पीछे हट गए हैं, जबकि FIIs लगातार बिकवाली कर रहे हैं, इससे बाजार में गिरावट दिख रही है. साथ ही वॉलेटिलिटी इंडेक्स India VIX अपने निचले स्तर से 70% ऊपर चढ़ चुका है, जिससे कि ट्रेडर्स और निवेशकों के बीच अनिश्चितता का माहौल है.

Thu, May 09, 2024, 03:48 PM

Stock Market Closing: Gainers/Losers

Top Gainers 

  • Vijaya Diagnostic +8%
  • Godfrey Phillips +4.60%
  • Jupiter Wagons +4%
  • Timken India +3%

Top Losers

  • Rane Madras -9%
  • Sula Vineyards -7.80%
  • Sterlite tech -6.50%
  • Engineers India -5.40%

Thu, May 09, 2024, 03:44 PM

Stock Market Closing: Stocks in Focus 

  • Manappuram Finance -8%
  • Muthoot Finance -4%
  • SKF Idia +8%
  • TVS Motors +3%

Thu, May 09, 2024, 03:40 PM

Stock Market Closing: NSE Loosers/Gainers

Nifty losers 

  • L&T -6.1%
  • Asian Paints -4.60%
  • BPCL -4.50%
  • COAL India -4.40%

Nifty Gainers 

  • Hero Moto -3.50%
  • Tata Motors +1.80%
  • M&M +1.45%
  • Bajaj Auto +1.11%

Thu, May 09, 2024, 03:37 PM

Stock Market Closing Numbers

  • Nifty 50 -1.55% at 345 points at 21957.50
  • Nifty Bank -1.11% -533 points at 47487.90
  • Sensex -1.45% -1062.22 at 72404.17
  • Nifty smallcap -2.83% -465.35 at 15995.70
  • Nifty midcap -1.85% -927 at 49109.15

Thu, May 09, 2024, 03:36 PM

Stock Market Closing: बाजार में भूचाल

  • बाजार में भारी बिकवाली, 3 हफ्ते के निचले स्तर के पास बंद
  • निफ्टी 345 अंक गिरकर 21,957 पर बंद
  • सेंसेक्स 1062 अंक गिरकर 72,404 पर बंद
  • निफ्टी बैंक 533 अंक गिरकर 47,487 पर बंद 

Thu, May 09, 2024, 01:05 PM

Stock Market LIVE: बाजार में दबाव

  • एक दिन की तेजी के बाद मिडकैप स्मॉलकैप पे फिर से दबाव
  • ऑटो , IT को छोड़ सभी सेक्टर में दबाव
  • RBI की सकती के बाद Muthoot और Manappuram पे दबाव
  • नतीजों के बाद पीरामल ENT , SKF , TVS मोटर्स में एक्शन

Thu, May 09, 2024, 12:54 PM

Stock Market LIVE: AMFI Data

  • अप्रैल में नेट MF इनफ्लो `2.39 Lk Cr: AMFI
  • अप्रैल में MF AUM `57.25 Lk Cr: AMFI
  • MF AUM 7% बढ़कर `57.25 Lk Cr (MoM)
  • ओपन एंडेड डेट फंड नेट इनफ्लो `1.9 Lk Cr: AMFI
  • ओपन एंडेड डेट फंड AUM 16% `14.6 Lk Cr: AMFI
  • ओपन एंडेड इक्विटी फंड नेट इनफ्लो `18,920 Cr                 
  • ओपन एंडेड इक्विटी फंड नेट AUM 5% बढ़कर `24.7 Lk Cr
  • ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड नेट इनफ्लो `19,860 Cr
  • ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड नेट AUM `7.58 Lk Cr
  • अप्रैल में लिक्विड फंड नेट इनफ्लो `1.03 Lk Cr

Thu, May 09, 2024, 12:34 PM

Stock Market LIVE: Maruti Suzuki के लिए निगेटिव खबर

Thu, May 09, 2024, 12:19 PM

Commodity Update

  • बड़े ब्रोकरेजेज को कच्चे तेल की कीमतों में सुस्ती के संकेत
  • इस महीने ब्रेंट क्रूड अब तक 3% फिसला
  • मासिक आधार पर ब्रेंट क्रूड 7.5% नीचे

Thu, May 09, 2024, 12:10 PM

Stock Market LIVE: Results Preview

Tata Motors Q4FY24 (Conso) (yoy) 10th May

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Revenue 119800 CR VS 105932 CR UP 13.1%

Adjusted EBITDA 17500 CR VS 12796 CR UP 36.8%

Adjusted Margin 14.6% VS 12.1%                  

PAT 6900 CR VS 5408 CR UP 28%

Adjusted PAT 6900 CR VS 5623 CR UP 23%    

*Note 

Forex Gain 318cr  (Adjusted in EBITDA)                

Exceptional Loss 215 cr (Adjusted PAT)                

% Change YOY                        Volume              Realization

JLR                                               +17%                   -2.5%

India CV                                       -9.3%                    +13%

India PV                                      +14.6%                  +4.5%

नए मॉडल्स के मज़बूत मांग से JLR के वॉल्यूम बढ़ने का अनुमान

CV कारोबार में लिए प्राइस hike के चलते realization बढ़ने की उम्मीद

बेहतर ऑपरेटिंग परफॉरमेंस और कमोडिटी tailwinds से मार्जिन में बढ़त संभव

Tax rebate न होने के कारन मुनाफे पर असर पढ़ सकता हैं

Note last quarter there was a tax rebate of 621cr rs

Thu, May 09, 2024, 12:07 PM

Markets LIVE @12

Nifty 50 Gainers

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hero MotoCorp, Tata Motors, M&M, Bajaj Auto

Nifty 50 Losers

L&T, Divis Lab, Coal india, Tata Consumer Products 

Q4 Results Action 

TVS Moors, Tata Power, Piramal Ent, SKF

RBI Restrictions  impact

Manappuram Fin, Muthoot Fin

F&O Losers

Aarti Ind Fut, United Brew Fut, Dr Lal Path Fut, Atul Fut

Midcap & SmallCap  Gainers

Capmus Activewear, WPIL, Paytm, BCL Ind

Midcap & SmallCap Top Losers

Bajaj Consumer Care, Sula Vineyards, Arvind, Sterlite Tech

Thu, May 09, 2024, 11:37 AM

Air India Express Update

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- कई हड़ताली कर्मचारियों को टर्मिनेट किया गया

- कंपनी ने उन्हें कार्टेल कर ऑपरेशन डिस्टर्ब करने और नियुक्ति शर्तों का उल्लंघन करने के लिए टर्मिनेट किया

- आज से फ्लाइट ऑपरेशन सुचारू रखने और कम से कम कैंसिलेशन के लिए कुछ उड़ानें रद्द रखने का फैसला

- सीईओ ने आज बुलाई टाउन हॉल

- सभी कर्मचारियों को लिखी चिट्ठी 

- अपनी समस्या खुलकर डिस्कस करने को कहा

- Mass Sick Leave पर स्टाफ को पुनर्विचार कर कंपनी और यात्री के पक्ष में फैसला लेने का आग्रह

- मैनेजमेंट हर स्तर पर बातचीत के लिए तैयार

- मास सिक लीव पर गए सभी कर्मचारियों को 4 बजे तक रोस्टर के अनुसार ड्यूटी ज्वाइन करने का अल्टीमेटम

- नहीं करने पर कार्रवाई कर सकता है मैनेजमेंट

- शाम को होगी टाउनहॉल मीटिंग

Thu, May 09, 2024, 10:51 AM

Stock Market LIVE: Market Outlook

NIFTY को फिलहाल 22000 के नीचे जाने की उम्मीद कम... सोना-चांदी अगली गिरावट के लिए तैयार हो रहे हैं... अनिश्चितता में FMCG शेयरों में खरीदारी के मौके: सुशील केडिया, फाउंडर & CEO, KEDIANOMICS

Thu, May 09, 2024, 10:38 AM

Stock Markets LIVE: Stocks to Buy

Thu, May 09, 2024, 10:37 AM

Rupee Opening: रुपया उछाल पर खुला

रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में आठ पैसे मजबूत होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.44 पर पहुंच गया. अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख से रुपये को बल मिला. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख और विदेशी पूंजी निकासी के कारण स्थानीय मुद्रा पर दबाव पड़ा और इसकी तेजी सीमित हुई.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.49 प्रति डॉलर पर खुला और फिर शुरुआती सौदों के बाद 83.44 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से आठ पैसे की बढ़त दर्शाता है. रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.52 पर बंद हुआ था. (भाषा)

Thu, May 09, 2024, 09:33 AM

Stock Markets LIVE: NEWS 

  • RBI ने चुनिंदा NBFC पे Rs 20000 से ज्यादा लोन देने पर लगाई रोक  
  • देश में पहले से ही Rs 20000 से ज्यादा कैश लोन देने पर रोक थी  
  • RBI ने कुछ NBFC को नियम का उल्लंघन करते पाया, इसलिए लगाई रोक

ब्रोकरेज ने क्या कहा

  • इस कदम का असर ग्रामीण इलाकों के छोटे लोन पर हो एकता है
  • इसका असर गोल्ड लोन और MFI पर हो सकता है 
  • MFI और गोल्ड लोन कंपनियों के AUM और ऑपरेशन पर हो सकता है असर
  • MFI और गोल्ड लोन कंपनियों की ग्रोथ पर आ सकता है थोड़ा असर 
  • जिन NBFC ने टेक्नोलॉजी में निवेश किया है, उनपर असर कम होगा

Thu, May 09, 2024, 09:29 AM

Stock Market LIVE: BSE Gainers/Loosers

BSE पर JWL, SKFIndia, Kirloskar Engineering, Prism Johnson Ltd, TVS Motors में सबसे ज्यादा तेजी दिखाई दी. लूजर्स में Bajaj Consumers, Manappuram, Sula Winyard, Muthoot Finance और Piramal Enterprises शामिल हैं.

Thu, May 09, 2024, 09:24 AM

Stock Market LIVE: NSE Gainers/Loosers

NSE पर Here Motocorp, Bajaj Auto, M&M, HCL Tech, Kotak Bank में तेजी आई. LT, BPCL, HDFC Life, Dr Reddy, Coal India नुकसान में रहे.

Thu, May 09, 2024, 09:23 AM

Stock Market Live Opening: गिरावट के साथ खुले बाजार

सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ खुले. बैंक निफ्टी रिकवरी लेकर खुला. सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा गिरकर 73,300 के ऊपर खुला. निफ्टी में भी 20 अंकों के आसपास मामूली गिरावट आई थी और इंडेक्स 22280 के आसपास खुला. बैंक निफ्टी 200 अंकों की तेजी के साथ 48200 के ऊपर खुला. 

Thu, May 09, 2024, 09:11 AM

Stock Market LIVE: Editor's Take

बाजार के लिए क्या है पॉजिटिव, क्या निगेटिव फैक्टर्स? FIIs लगातार क्यों बेच रहे हैं? अभी 'Sell On Rise' का बाजार क्यों? PSU, Mid-Smallcap की रिकवरी सेंटिमेंट सुधरा? NIFTY के लिए क्या है रेंज? किन शेयरों में करें खरीदारी? जानें अनिल सिंघवी से.

Thu, May 09, 2024, 09:09 AM

Stock Market LIVE: Anil Singhvi's Nifty-Bank Nifty Level

निफ्टी के लिए अहम स्तर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nifty 22175-22225 Support zone, Below that 22000-22075 strong Buy zone

Nifty 22350-22400 higher zone, Above that 22450-22550 strong Sell zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 47700-47850 support zone, Below that 47500-47625 strong Support zone

Bank Nifty 48200-48325 higher zone, Above that 48475-48625 strong Sell zone

FIIs Long at 39% Vs 42%

Nifty PCR at 0.77 Vs 0.78

Bank Nifty PCR at 0.81 Vs 0.56

INDIA VIX up by 0.5% at 17.08

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन

Nifty Intraday SL 22150 n Closing SL 22275

Bank Nifty Intraday SL 47800 n Closing SL 47950

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन

Nifty Intraday SL 22400 n Closing SL 22475

Bank Nifty Intraday SL 48300 n Closing SL 48500

नई पोजीशन: निफ्टी

Aggressive Traders Sell Nifty in 22375-22475 range:

Strict SL 22550 Tgt 22300, 22275, 22235, 22185, 22150

Aggressive Traders Buy Nifty in 22150-22235 range:

Strict SL 22050 Tgt 22275, 22300, 22350, 22400, 22450, 22475

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 48325-48475 range:

Strict SL 48650 Tgt 48225, 48150, 48050, 47900, 47850

Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 47700-47850 range:

Strict SL 47500 Tgt 47975, 48025, 48150, 48200, 48275, 48325

Thu, May 09, 2024, 09:08 AM

Stock Market LIVE: आज के लिए संकेत

Global: Positive

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FII: Negative

DII: Positive 

F&O: Neutral

Sentiment: Neutral

Trend: Positive

Thu, May 09, 2024, 08:28 AM

Stock Market LIVE: Editor's Take

3rd Phase के Voting Percentage में क्या है खास? Voting Percentage का बाजार पर कितना होगा असर? ट्रेडर्स और निवेशक कैसे बनाएं अपनी स्ट्रैटेजी? जानिए अनिल सिंघवी की राय.

Thu, May 09, 2024, 08:20 AM

Stock Market LIVE: EDITOR’s TAKE

- ग्लोबल मार्केट से अच्छा सपोर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- PSU, मिड-स्मॉलकैप में कल की रिकवरी से सेंटिमेंट थोड़ा बेहतर

- लेकिन FIIs की बड़ी बिकवाली से अभी भी डर

- छोटी रेंज में उतार-चढ़ाव के बीच रहेंगे बाजार

- निफ्टी 22000-22500 की रेंज में बिताएगा वक्त

- आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन हरे निशान में बंद होना जरूरी

- कल की वीकली एक्सपायरी के बाद बैंक निफ्टी में पोजीशन हल्की

- अच्छे नतीजों वाले कैश मार्केट के शेयर खरीदें

Thu, May 09, 2024, 08:19 AM

Stock Market LIVE: Zee Business Headlines

  • अमेरिकी बाजार मिले-जुले...लगातार छठे दिन मजबूती के साथ डाओ कल पौने दो सौ अंक चढ़ा तो नैस्डैक 30 अंक गिरकर बंद.

  • COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    GIFT निफ्टी 22400 के पास सपाट...डाओ फ्यूचर्स सुस्त...निक्केई 75 अंक ऊपर

  • कच्चा तेल करीब एक परसेंट चढ़कर 84 डॉलर के पास...सोना 71,100 रुपए के पास तो चांदी 83,000 के पास सुस्त...

  • मार्च तिमाही में TVS Motor के अच्छे नतीजे...L&T और Tata Power का मिला-जुला प्रदर्शन तो Piramal Enterprises के नतीजे कमजोर...

  • आज निफ्टी में SBI, BPCL और Asian Paints के नतीजे आएंगे...वायदा वाली 5 कंपनियों HPCL, MGL, PNB, Escorts और Abbott के नतीजों पर रहेगी बाजार की नजर...

  • Bank of Baroda को RBI से बड़ी राहत...'Bob World' के जरिए नए ग्राहक जोड़ने की पाबंदी हटी...

  • बढ़ी हुई रेगुलेटरी फीस पर SEBI के सामने पक्ष रखेगा BSE...चौथी तिमाही में टर्नओवर फीस के लिए किया 170 करोड़ रुपए का प्रावधान...

  • TBO Tek का IPO पहले दिन पूरा भरा...प्राइस बैंड 875 से 920 रुपए...अनिल सिंघवी की सलाह- बड़े लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाएं...

  • Aadhar Housing Finance का IPO पहले दिन करीब आधा भरा...प्राइस बैंड 300 से 315 रुपए...अनिल सिंघवी की सलाह- ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाएं...

  • Indegene का IPO दमदार रिस्पॉन्स के साथ 70 गुना भरकर हुआ बंद...अनिल सिंघवी ने बड़े लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की दी थी सलाह...

Thu, May 09, 2024, 07:46 AM

Stock Market LIVE: Global Data

  CLOSE CHANGE NOW CHANGE
Dollar Index 105.5080   105.5740  
Dow Futures 39042 Up 15 Points 39056 (Dow Jones) Up 172 Points
Nasdaq Futures 18194 Down -5 Points 18085 (Nasdaq 100) Down -6 Points
Nasdaq 16302 Down -29 Points
Brent Crude 82.0300   83.8700  
Gold 2310.5500   2308.8850  
US Bond (10 Yr) 4.4815   4.5003

Thu, May 09, 2024, 07:43 AM

Stock Market LIVE Updates: ग्लोबल बाज़ारों से स्थिर संकेत

  • US में दूसरे दिन मिला जुला एक्शन
  • 175 अंक चढ़कर डाओ पर लगातार छठे दिन बढ़त
  • S&P 500 सपाट, नैस्डेक पर मामूली गिरावट
  • 10 साल की बांड यील्ड बढ़कर 4.5% पर
  • नतीजों के दम पर स्टॉक्स में उतार चढाव जारी
  • कुछ फेड सदस्यों ने दरों पर टिप्पणी की
  • दरें कुछ समय तक उच्च स्तरों पर रह सकती हैं
  • कटौती से पहले इन्फ्लेशन में और गिरावट जरूरी
  • आज भी कुछ फेड सदस्य बयान देंगे

Thu, May 09, 2024, 07:42 AM

Stock Markets Updates: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • डाओ 172 अंक चढ़ा, नैस्डैक 30 अंक गिरा
  • नतीजे: TVS Motor अच्छा, L&T, Tata Power मिलेजुले
  • SBI, BPCL, Asian Paints समेत वायदा के 5 नतीजे आएंगे
  • FIIs: लगातार पांचवें दिन कैश में 6669 करोड़ रुपये की बिकवाली

Thu, May 09, 2024, 07:37 AM

सुप्रभात, 9 मई को स्टॉक मार्केट के LIVE UPDATE में आपका स्वागत है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

EV बायर्स की आ गई मौज! Ather ने लॉन्च की नई सर्विस; ग्राहकों को मिलेंगे ये सारे बेनेफिट्स

क्या गिरफ्तार हो जाएंगे गौतम अडानी? अटॉर्नी रवि बत्रा ने बताया मामले में अब आगे क्या होगा

किसी की मौत के बाद आधार, पैन, वोटर आईडी और पासपोर्ट का क्‍या करना चाहिए?