• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Closing: बाजार ने दिखाई शानदार मजबूती, Nifty ने मारी सेंचुरी; दो दिनों की सुस्ती के बाद उछले मिड-स्मॉलकैप शेयर

Stock Market Closing: बाजार ने दिखाई शानदार मजबूती, Nifty ने मारी सेंचुरी; दो दिनों की सुस्ती के बाद उछले मिड-स्मॉलकैप शेयर

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: September 10, 2024, 03.45 PM IST,

Stock market LIVE updates on 10th September 2024 share markets today gift nifty US markets  BSE NSE update sensex nifty today Stocks to buy zee business live

Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार (10 सितंबर) को जबरदस्त मजबूती दिखी है. दिनभर तेज उतार-चढ़ाव के बाद बाजार ने अच्छी तेजी दिखाई. निफ्टी 100 अंकों की बढ़त पर बंद हुआ. सेंसेक्स भी 300 अंकों के उछाल पर था. बैंक निफ्टी ने भी लगातार मजबूती बनाए रखा. और दो दिनों की सुस्ती के बाद मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स भी उछाल पर बंद हुए.

हाइलाइट्स

Tue, Sep 10, 2024, 03:45 PM

Stock Market Closing Bell

Stocks in News

  • Piramal pharma
  • Glenmark Life
  • Century Textiles
  • Ahluwalia contract

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Top gainers

  • Prism johnson
  • Sumitomo chemicals
  • Suprajit engineering  
  • Jubilant ingrevia

Top Losers

  • Oil india
  • New india Assurance
  • Uno minda
  • ICICI Lombard

Tue, Sep 10, 2024, 03:38 PM

Stock Market Closing Bell

Nifty 50 Gainers

  • Divi's labs
  • LTI Mindtree
  • Bharti Airtel
  • Wipro

Nifty 50 Losers

  • HDFC Life  
  • SBI Life  
  • Bajaj Finserv  
  • Shriram finance

Tue, Sep 10, 2024, 03:37 PM

Stock Market Closing Bell

  • Nifty 50 +0.46% at 25051
  • Bank Nifty +0.31% at 51275
  • Sensex +0.47% at 81921
  • Midcap100 +1.2% at 59052
  • Smallcap100 +1.18% at 19322

Tue, Sep 10, 2024, 03:35 PM

Stock Market Closing Bell

  • लगातार दूसरे दिन बाजार तेजी के साथ बंद
  • निफ्टी 104 अंक चढ़कर 25,041 पर बंद
  • सेंसेक्स 361 अंक चढ़कर 81,921 पर बंद
  • निफ्टी बैंक 154 अंक चढ़कर 51,272 पर बंद 

Tue, Sep 10, 2024, 03:31 PM

Stock Market Closing Bell

शेयर बाजार में मंगलवार को बाजार ने जबरदस्त मजबूती दिखाई है. दिनभर तेज उतार-चढ़ाव के बाद बाजार ने अच्छी तेजी दिखाई. निफ्टी 100 अंकों की बढ़त पर बंद हुआ. सेंसेक्स भी 300 अंकों के उछाल पर था. बैंक निफ्टी ने भी लगातार मजबूती बनाए रखा. और दो दिनों की सु्स्ती के बाद मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स भी उछाल पर बंद हुए.

Tue, Sep 10, 2024, 01:40 PM

Stock Market LIVE: AMFI ने जारी किए आंकड़े

  • अगस्त में MF इंडस्ट्री नेट इनफ्लो ₹1.08 Lk Cr: AMFI
  • अगस्त में MF इंडस्ट्री AUM ₹66.70 Lk Cr: AMFI
  • अगस्त में ओपन एंडेड डेट फंड नेट इनफ्लो ₹45,169 Cr
  • अगस्त में ओपन एंडेड डेट फंड AUM ₹16 Lk Cr 
  • अगस्त में ओपन एंडेड इक्विटी फंड नेट इनफ्लो ₹38,239 Cr
  • अगस्त में ओपन एंडेड इक्विटी फंड AUM ₹30.09 Lk Cr
  • अगस्त में ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड नेट इनफ्लो ₹10,005 Cr
  • अगस्त में ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड AUM ₹8.61 Lk Cr
  • अगस्त में ओवरनाइट फंड नेट इनफ्लो ₹15,106 Cr
  • अगस्त में लिक्विड फंड नेट इनफ्लो ₹13,595 Cr

Tue, Sep 10, 2024, 01:39 PM

Stock Market LIVE Updates: बाजार में शानदार रिकवरी, दिन के ऊपरी स्तर पर इंडेक्स

  • सेंसेक्स में निचले स्तर से 630 अंकों की तेजी
  • बैंक निफ्टी में करीब 220 अंकों की तेजी
  • मिडकैप इंडेक्स में कीब 780 अंकों की तेजी
  • स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 200 अंकों की तेजी
  • निफ्टी IT इंडेक्स में करीब 1,000 अंकों की तेजी

Tue, Sep 10, 2024, 01:13 PM

Stock Market LIVE: IPO Updates

  • KROSS का IPO 1.8 गुना भरा
  • PN Gadgil Jewellers का IPO पूरा भरा
  • Bajaj Housing Finance का IPO 4.2 गुना भरा

Tue, Sep 10, 2024, 01:02 PM

Stock Market LIVE: Markets@1

Liquor gainers

  • Globus Spirits +13%
  • Som Distelleries +9.3%
  • Tilaknagar Ind +5.3%
  • GM Brew +4%

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Restaurant & QSR Gainers

  • Mrs Bectors Food +4.5%
  • Devyani International +4%
  • Jubilant Food +3%
  • Sapphire Foods +2.4%

Power  Gainers

  • Tata Power +5%
  • Inox Wind +4%
  • CESC +3.2%
  • SJVN +3%

Pharma Gainers

  • Jubilant Ingrevia +7%
  • FDC +6%
  • Lauraus lab +4.5%
  • Pancea Biotech +4%

Telecom Gainers

  • ITI +4.6%
  • Tata Comm +3.8%
  • Vindhya Tele +3.3%
  • Bharti hexacom +2%

Other Top gainers

  • Gopal Snacks +8.7%
  • Paytm +6.5%
  • Coforge +4.3%
  • Indian Hotels +3.8%

Other Top Losers

  • 360 One Wam -3%
  • UNO Minda -2.6%
  • Oil india -2.5%
  • Symphony -2.5%

Tue, Sep 10, 2024, 12:32 PM

Stock Market LIVE: PNG Jewellers IPO में पैसा लगाएं या नहीं?

Tue, Sep 10, 2024, 12:21 PM

Stock Market LIVE: Tata Motors in Focus

  • EV की कीमतों में कटौती का ऐलान      
  • Tiago, Punch, Nexon की कीमतों में कटौती   
  • Nexon की कीमत में ₹3 Lk तक की कटौती
  • Punch की कीमत में ₹1.2 Lk तक की कटौती
  • Tiago की कीमत में ₹40,000 तक की कटौती
  • EV की कीमतों में कटौती 31 अक्टूबर तक प्रभावी

Tue, Sep 10, 2024, 11:56 AM

Stock Market LIVE: Markets@12

Nifty Gainers

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Divi's Lab (3.2%), LTIMindtree (2.3%),Infosys (1.4%), Power Grid (1.4%)

Nifty Loosers

Bajaj Finserv (2%),Shriram Finance (2%), SBI Life (1.9%),Bajaj Finance (1.6%)

Stocks in news

Premier Energies (+2.9%), Paytm (6%), ITI (+6%), HG Infra (+4.7%)

Gopal Snacks (+9.4%), New India Assurance (-4%),HDFC Life (-3.4%), Bharat Seats (+6%)

Other Gainers

Suprajit Engg (6%), Jubliant Ingrevia (6%), Linde India (3%),Som Distillers (5.7%)

Other Loosers

Oil India (-2.6%), 360 One Wam(-2.7%), Uno Minda (-2.1%) PFC (-2%)

Tue, Sep 10, 2024, 10:20 AM

Stock Market LIVE: आज DCM Shriram Ind को क्यों चुना संदीप जैन ने?

Tue, Sep 10, 2024, 10:18 AM

Stock Market LIVE: बाजार में ऊपरी स्तरों से गिरावट

  • सेंसेक्स 300 अंक गिरा, 81,500 के नीचे
  • निफ्टी में 100 अंकों की गिरावट
  • निफ्टी बैंक 250 अंक गिरा
  • निफ्टी मिडकैप में 188 अंकों की गिरावट

Tue, Sep 10, 2024, 09:36 AM

Stock Market LIVE: GMR Airports in Focus

  • GMR Airports दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट में अतिरिक्त 10% हिस्सा खरीदेगी
  • जर्मनी के Fraports से `1058 करोड़ में 10% हिस्सा खरीदेगी
  • 2012 से Fraports अपना हिस्सा बेचने की कोशिश कर रही था
  • Fraports ने 2006 में `240 करोड में 10% हिस्से का अधिकरण किया था
  • GMR Airports के पास बड़ी हिस्सेदारी होने के कारण First Refusal right था
  • इस सौदे के बाद GMR के पास दिल्ली एयरपोर्ट में 74% की होल्डिंग्स होगी
  • एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के PAAS 26% हिस्सा शेष है  
  • दिल्ली एयरपोर्ट देश के लगभग 20% घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय ट्रेवल को मैनेज करता है और सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में से एक है.

ब्रोकरेज की राय  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jefferies की खरीदारी की राय बरक़रार, लक्ष्य: ₹106

शेयरधारकों के लिए डील आकर्षक

Tue, Sep 10, 2024, 09:36 AM

Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers

Gainers: Bharti Airtel, Power Grid, Axis Bank, NTPC, Sun Pharma, Tata Steel

Losers: Bajaj Finserv, M&M Bajaj Finance, Kotak Bank. HDFC Bank, HUL

Tue, Sep 10, 2024, 09:26 AM

Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers

Gainers: Divi's Lab, Airtel, Hero Moto, Power Grid, Axis Bank

Losers: SBI Life, HDFC Life, Bajaj Finserv, Bajaj Finance, M&M

Tue, Sep 10, 2024, 09:22 AM

Stock Market Opening Bell

  • सेंसेक्स 209 अंक मजबूत 81,768 पर खुला
  • निफ्टी 63 अंक ऊपर 24,999 पर खुला
  • बैंक निफ्टी 211 अंक ऊपर 51,328 पर खुला
  • रुपया 1 पैसे मजबूत, 83.95/$ पर खुला

Tue, Sep 10, 2024, 09:06 AM

Stock Market Opening Bell

शेयर बाजारों में आज मजबूती के साथ ओपनिंग हुई है. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा की तेजी पर खुला. निफ्टी भी करीब 70 अंक ऊपर था. बैंक निफ्टी में 160 अंकों की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था. मिडकैप इंडेक्स में बढ़िया तेजी थी. इंडेक्स 500 अंकों की बढ़त पर था. कारोबार की शुरुआत में आईटी शेयरों में रिकवरी दिखाई दे रही थी. फार्मा शेयर भी बढ़त पर कारोबार कर रहे थे.

Tue, Sep 10, 2024, 08:55 AM

Stock Market LIVE: Editor's Take

कल की मजबूती का कारण क्या?

  • भारतीय बाजार अपनी वजह से कमजोर नहीं
  • सिर्फ ग्लोबल कारणों से आते हैं करेक्शन
  • ग्लोबल रिकवरी की उम्मीद में ही मजबूत हो जाते हैं बाजार
  • घरेलू फंड्स ने लगातार 5वें दिन खरीदारी की
  • कच्चे तेल के दाम भी डेढ़ साल के निचले स्तरों पर
  • आमतौर पर गणपति उत्सव में बाजार रहते हैं मजबूत

क्या मिड-स्मॉलकैप चलेंगे?

  • चलेंगे लेकिन रुक-रुककर
  • एकतरफा तेजी नहीं होगी
  • लार्जकैप के मुकाबले में बहुत ज्यादा तेजी से नहीं भागेंगे
  • जब तक ग्लोबल अनिश्चितता है लार्जकैप पर फोकस ज्यादा रहेगा
  • स्थिरता आने के बाद ही इनमें होगी बड़ी तेजी

Tue, Sep 10, 2024, 08:09 AM

Stock Market Updates: आज इन 10 खास शेयरों पर रहेंगी नजरें

1.Dixon Tech  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सब्सिडियरी Padget Electronics ने HP India Sales के साथ MoU sign किया  

नोटबुक, डेस्कटॉप और All-in-one PCs के उत्पादन के लिए MoU sign किया      

 

2.Tata Motors  

कंपनी ने "Festival Of Cars" लॉन्च की   

त्योहारी सीजन के लिए पेट्रोल/डीजल गाड़ियों की कीमत 2.05 लाख तक घटाई  

31 अक्टूबर तक कीमते घटाई     

 

3.Ahluwalia Contracts + Premier Energies 

Ahluwalia Contracts 

कंपनी को कुल `1307 करोड़ के 2 आर्डर मिले  

गुरुग्राम में 2 हाउसिंग प्रोजेक्ट के Civil कंस्ट्रक्शन के  लिए आर्डर  

Signature Global Business Park और Signature Global Homes से आर्डर मिला 

Premier Energies  

UP एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट से  8085 सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम का आर्डर मिला   

कुल `215 करोड़ का आर्डर मिला  

 

4.IREDA/SJVN  

IREDA ने SJVN और GMR Energy के साथ MoU किया: रिपोर्ट्स      

 

5.Health Insurance stocks in focus  

हेल्थ इन्शुरन्स टैक्स के लिए GoM बनायीं   

GST कौंसिल ने मामले को अधिक स्टडी के लिए फ़िटमेंट को भेजा गया   

6.Apollo Hospitals/Fortis Healthcare/Max Healthcare/Jupiter Lifeline/Global Health  

हॉस्पिटल में स्टैण्डर्ड रेट मामले को लेकर आज सुनवाई 

 

7.Shriram Finance 

आज सुबह 11:30 बजे ग्रोथ प्लान का एलान करेगी 

 

8.IRB Infra 

अगस्त में कुल टोल कलेक्शन 20.6% बढ़कर `503 Cr  

त्योहारी सीजन में पॉजिटिव momentum की उम्मीद:मैनेजमेंट 

 

9.Vodafone Idea  

FY25 के बाद प्राइस hike और सब्सक्राइबर में बढ़त से आय बढ़ने का अनुमान: मैनेजमेंट   

REC और PFC से `25000 करोड़ के फंडिंग के लिए बातचीत कर रही: रिपोर्ट्स 

 

10.Ecos (India) Mobility & Hospitality  

Plutus Wealth Management ने 4 लाख शेयर ख़रीदे  

Tue, Sep 10, 2024, 07:52 AM

Stock Market LIVE Updates: आज की बड़ी खबरें

  • निचले स्तरों पर खरीदारी से उछले अमेरिकी बाजार...डाओ में 2 दिन की गिरावट के बाद करीब 500 अंकों की तेजी तो नैस्डैक 200 अंक दौड़ा...
  • GIFT निफ्टी 50 अंक चढ़कर 25050 के पास...डाओ फ्यूचर्स सपाट...निक्केई 175 अंक ऊपर...
  • कच्चा तेल डेढ़ साल के निचले स्तर पर 72 डॉलर के नीचे सपाट...सोना 10 डॉलर चढ़कर 2510 डॉलर के पास तो चांदी डेढ़ परसेंट मजबूत...घरेलू बाजार में सोना 100 रुपए तो चांदी 700 रुपए चढ़कर बंद...
  • हेल्थ इंश्योरेंस पर GST घटाने की दिशा में आगे बढ़ी सरकार...GST काउंसिल ने GoM को सौंपा मामला...नवंबर की बैठक में फैसला संभव...
  • विदेशी एयरलाइंस को GST से मिली राहत...कैंसर की दवाओं पर GST 12% से घटकर 5%...तो नमकीन पर 18 परसेंट से घटकर 12 परसेंट हुआ...
  • त्योहारी सीजन के लिए Tata Motors ने लॉन्च किया Festival of Cars...गाड़ियों की कीमत 2 लाख रुपए तक घटाई, 45,000 तक के एक्सचेंज ऑफर भी...
  • रक्षा मंत्रालय ने 26,000 करोड़ में 240 एरो इंजन खरीदने के लिए HAL से किया करार...ज़ी बिज़नेस की एक्सक्लूसिव खबर पर मुहर...
  • Bajaj Housing Finance का IPO पहले ही दिन 2 गुना भरा...प्राइस बैंड 66 से 70 रुपए...अनिल सिंघवी की सलाह- बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म दोनों के लिए इस IPO में जरूर लगाएं पैसे...
  • आज से PN Gadgil Jewellers का IPO खुलेगा...प्राइस बैंड 456 से 480 रुपए...
  • Tolins Tyres का IPO पहले दिन करीब 2 गुना तो Kross का IPO लगभग पूरा भरा...

Tue, Sep 10, 2024, 07:51 AM

Stock Market LIVE: कमोडिटी बाजार अपडेट

  • कमोडिटी बाजार में रिकवरी
  • कच्चे तेल में हल्की बढ़त
  • सोने और चांदी में खरीदारी
  • बेस मेटल्स में बाउंसबैक

Tue, Sep 10, 2024, 07:49 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल बाज़ारों से अच्छे संकेत

  • US बाज़ारों में शानदार रिबाउंड
  • 485 अंक उछला डाओ, इंट्राडे में 41 हजार का स्तर छुआ
  • चौतरफा खरीदारी के बीच सभी सेक्टर्स में अच्छा एक्शन
  • S&P 500 के इस महीने का पहला पॉजिटिव दिन  
  • NVIDIA के 3.5% उछाल से नैस्डेक पर बढ़िया एक्शन
  • एप्पल ने नया iPhone 16 लांच किया
  • Airpods, iWatch के नए वर्जन भी लॉन्च किए
  • Apple Intelligence नाम का नया AI सॉफ्टवेयर भी लांच किया
  • यूरोप में 1% तक की तेजी

Tue, Sep 10, 2024, 07:45 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • डाओ 484 अंक, नैस्डैक 195 अंक उछला
  • क्रूड डेढ़ साल के निचले स्तर पर $72 के नीचे
  • HAL को रक्षा मंत्रालय से ₹26000 Cr के ऑर्डर्स
  • FIIs आंकड़े मिलेजुले, DIIs लगातार 5वें दिन खरीदार

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

क्या गिरफ्तार हो जाएंगे गौतम अडानी? अटॉर्नी रवि बत्रा ने बताया मामले में अब आगे क्या होगा

किसी की मौत के बाद आधार, पैन, वोटर आईडी और पासपोर्ट का क्‍या करना चाहिए?

Whatsapp में ये धांसू फीचर, Text में बदल जाएगा वॉइस नोट, ऑन करनी होगी ये सेटिंग