Stock Market Closing: शेयर बाजार में धड़ाधड़ गिरावट, 800 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, इस हफ्ते 1200 अंक गिरा निफ्टी
Stock market LIVE updates middle east tension crude boils gift nifty FIIs selling NSE BSE Sensex Nifty stocks in focus intraday trading zee business live
Stock Market LIVE: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार (4 अक्टूबर) को भी गिरावट के साथ कारोबार की सपाट शुरुआत हुई. बाजार हरे और लाल निशान में झूलते हुए नजर आए. ओपनिंग के बाद सेंसेक्स करीब 100 अंकों की तेजी के साथ 82,600 के ऊपर था. वहीं, निफ्टी 40 अंकों की तेजी के साथ 25,200 के ऊपर नजर आया. बैंक निफ्टी 51,800 के ऊपर था. औपनिंग में सेंसेक्स 253 अंक गिरकर 82,244 पर खुला. निफ्टी 344 अंक गिरकर 25,452 पर खुला और बैंक निफ्टी 608 अंक गिरकर 52,314 पर खुला. बैंकिंग और आईटी शेयरों में मजबूती दिखाई दी. वहीं, तेल कंपनियों के शेयर कमजोर थे.
हाइलाइट्स
Fri, Oct 04, 2024, 03:54 PM
Rupee Closing: रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 83.96/$ पर बंद
Fri, Oct 04, 2024, 03:52 PM
Stock Market Closing Bell
Housing Finance Gainers
- Home First
- Aptus Value
Stocks in News
- Avenue Supermarts
- M&M Fincials
- VIP Industries
- Diffusion Engineers +(5%), (17.5%)
Fri, Oct 04, 2024, 03:51 PM
Stock Market Closing Bell
Brent Crude Price Impact
- Berger Paints
- Kansai nerolac
- Balkrishna Ind
- JK Tyre
Real Estate Losers
- Godrej Properties
- Raymond
- DLF
Consumer Durables
- Johnson Hitachi
- Amber Enterprises
- Blue Star
- Kaynes Technologies
Fri, Oct 04, 2024, 03:50 PM
Stock Market Closing Bell
Nifty 50 Losers
- M&M
- Bajaj Finance
- Nestle
- HeroMoto Corp
Nifty 50 Gainers
- Infosys
- ONGC
- HDFC Life
- Tech Mahindra
Fri, Oct 04, 2024, 03:40 PM
Stock Market Closing Bell
सेंसेक्स 808 अंक गिरकर 81,688 पर बंद
निफ्टी 200 अंक गिरकर 25,049 पर बंद
निफ्टी बैंक 288 अंक गिरकर 51,556 पर बंद
रुपया डॉलर के मुकाबले 83.96/$ पर
Fri, Oct 04, 2024, 03:32 PM
Stock Market Closing Bell
शेयर बाजार में शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ हफ्ता खत्म हुआ है. पूरे हफ्ते बिकवाली से बाजार में दबाव बना रहा. सेंसेक्स-निफ्टी आज कल के निचले स्तर से भी नीचे आ गए. सेंसेक्स 800 अंकों की गिरावट के सा बंद हुआ तो निफ्टी 200 अंक गिरकर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में करीब 300 अंकों की गिरावट थी. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स नुकसान पर थे. आईटी इंडेक्स ने थोड़ी बढ़त दिखाई.
Fri, Oct 04, 2024, 03:06 PM
Stock Market LIVE: आखिरी घंटे की स्ट्रैटेजी
href="https://twitter.com/ZeeBusiness/status/1842136023981027606?ref_src=twsrc%5Etfw">October 4, 2024
Fri, Oct 04, 2024, 02:35 PM
Stock Market LIVE: कैश मार्केट के इन दो शेयरों में निवेश की सलाह
Fri, Oct 04, 2024, 01:52 PM
Stock Market LIVE: Balrampur Chini in Focus
- 2026 तक शुरू होगा ₹2,000 करोड़ का बायोप्लास्टिक प्लांट
- ₹1700 -₹1800 करोड़ की आय का अनुमान
- प्लांट के शुरू होने के बाद ग्रीन प्रोडक्ट्स की 50% हिस्सेदारी होगी
- बायोप्लास्टिक से सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल में आएगी कमी
- शुरुआत में 75000 टन की क्षमता का लक्ष्य
- फिलहाल कुल प्लास्टिक कंजम्शन में बायोप्लास्टिक का 1% से भी कम का मार्केट
- सरकार की भी दे रही है बढ़ावा
- 7 साल के लिए 50% कैपिटल इन्वेस्टमेंट पर सब्सिडी मिलेगी
- 7 साल के लिए इंटरेस्ट सबइन्वेंशन
- 10 साल के लिए 100% SGST का रीिमबर्समेंट मिलेगा
Fri, Oct 04, 2024, 11:45 AM
Stock Market LIVE: ORIENT CEMENT
- MPPGCL से क्लिंकर ग्राइंडिंग यूनिट लगाने का ऑर्डर
- मध्य प्रदेश के सरनी में क्लिंकर ग्राइंडिंग यूनिट लगाएगी
- MPPGCL: Madhya Pradesh Power Generating Co. Ltd.
Fri, Oct 04, 2024, 10:53 AM
Stock Market LIVE: Housing Finance Stocks in Focus
हाउसिंग फाईनेंस कंपनियों मे तेजी के टिग्रर
- बजाज हाउसिंग फाइनेंस का AUM 1 लाख करोड़ के पार
- लिस्टिंग के बाद पहले बिज़नेस अपडेट में शानदार प्रदर्शन
- कंपनी के AUM मे 26% YoY ग्रोथ
- कंपनी के नए लोन मे 14% की बढ़त, डिपॉजिट मे 21% YoY की बढ़त
- Piramal Capital & Housing Finance रिटेल AUM को अगले 3 साल मे दोगुना करने का लक्ष्य
रेट मे कटौती शुरू होने से मिलेगा फायदा
- रेट कट साइकल शुरू होने के बाद हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को होगा फायदा
- हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां सस्ते ब्याज दरों में जुटा सकेंगी पूंजी
- कंपनियों के मार्जिन और स्प्रेड में होगा सुधार
Fri, Oct 04, 2024, 10:16 AM
Stock Market LIVE: नवरात्रि में दमदार रिटर्न वाले Stocks
Fri, Oct 04, 2024, 10:12 AM
Stock Market LIVE: IPO Listing
- Diffusion Engineers, इश्यू प्राइस ₹168
- BSE पर 12% प्रीमियम के साथ ₹188 पर लिस्ट
- NSE पर 15.2% प्रीमियम के साथ ₹193 पर लिस्ट
Fri, Oct 04, 2024, 09:45 AM
Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers
Gainers: Titan, IndusInd Bank, HCL Tech, Tata Motors, Axis Bank, Tech Mahindra
Losers: Bajaj Finance, NTPC, Asian Paints, Bajaj Finserv, Power Grid, M&M
Fri, Oct 04, 2024, 09:28 AM
Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers
Gainers: ONGC, Tata Motors, Maruti, BEL, TCS
Losers: Bajaj Finance, BPCL, Trent, Asian Paints, Cipla
Fri, Oct 04, 2024, 09:24 AM
Stock Market LIVE: Opening Bell
- सेंसेक्स 253 अंक गिरकर 82,244 पर खुला
- निफ्टी 344 अंक गिरकर 25,452 पर खुला
- बैंक निफ्टी 608 अंक गिरकर 52,314 पर खुला
- रुपया 3 पैसे मजबूत, 83.94/$ पर खुला
Fri, Oct 04, 2024, 09:16 AM
Stock Market LIVE: Opening Bell
शेयर बाजार में कल की गिरावट के बाद शुक्रवार को कारोबार की सपाट शुरुआत हुई है. बाजार हरे और लाल निशान में झूलते हुए नजर आए. सेंसेक्स करीब 100 अंकों की तेजी के साथ 82,600 के ऊपर था. वहीं, निफ्टी 40 अंकों की तेजी के साथ 25,200 के ऊपर नजर आया. बैंक निफ्टी 51,800 के ऊपर था. बैंकिंग और आईटी शेयरों में मजबूती दिखाई दी. वहीं, तेल कंपनियों के शेयर कमजोर थे.
Fri, Oct 04, 2024, 08:44 AM
Stock Market LIVE: Editor's Take
क्रूड का बढ़ना कितना खतरनाक?
- क्रूड बढ़ने से 2 दिक्कतें
1. ग्लोबल तनाव बढ़ने का संकेत
2. हमारे बाजारों के लिए भी निगेटिव
- जब तक कच्चा तेल ठंडा ना हो बाजार में बड़ी रिकवरी की संभावना नहीं
FIIs कितना बेचेंगे और कब तक?
- हमारे वैल्युएशन थोड़े महंगे
- भारी मुनाफे में बैठे हैं FIIs
- हमारे बाजार लिक्विड, बेचना बेहद आसान
- चीन के बाजार ज्यादा आकर्षक
- इतना बेचने के बावजूद बाजार ज्यादा कमजोर नहीं
- थोड़े समय और रह सकती है बिकवाली
- हर दिन इतना ज्यादा बेचने वाले हैं नहीं
बाजार में ‘BLACK FRIDAY’ का डर?
1. ईरान-इजरायल का तनाव बरकरार
2. कच्चे तेल का बड़ा उछाल
3. ग्लोबल मार्केट्स की कमजोरी
4. FIIs की भारी बिकवाली का दबाव
5. घरेलू निवेशकों की खरीदारी का अभाव
- इस कमजोरी के माहौल में ही ढूंढे निवेश के मौके
- एकसाथ निगेटिव खबरों पर ही बनते हैं बॉटम
Fri, Oct 04, 2024, 07:48 AM
Stock Market LIVE: आज की बड़ी खबरें
-
ईरान के तेल ठिकानों पर इजरायल के हमले की आशंका से कच्चा तेल 4 परसेंट उछलकर एक महीने की ऊंचाई पर 78 डॉलर के पास पहुंचा...
-
मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और कच्चे तेल में उछाल से दबाव में अमेरिकी बाजार...दायरे में उतार-चढ़ाव के बीच डाओ करीब 200 अंक गिरा तो नैस्डैक 7 अंक नीचे बंद...
-
GIFT निफ्टी 70 अंकों की कमजोरी के साथ 25400 के पास...आज आने वाले सितंबर रोजगार के आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स 50 अंक नीचे....तो निक्केई सपाट...
-
कल की भारी गिरावट में FIIs ने कैश में की पिछले 4 साल की सबसे बड़ी बिकवाली...कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 32400 करोड़ रुपए से ज्यादा बेचा...तो DIIs ने 12900 करोड़ रुपए की खरीद की...
-
सोना हल्की बढ़त के साथ 2675 डॉलर के पास तो चांदी एक परसेंट चढ़कर 32 डॉलर के ऊपर...लेकिन डॉलर में मजबूती से बेस मेटल्स 2 परसेंट तक गिरे...
-
BSE पर Sensex-50 के वीकली कॉन्ट्रैक्ट्स 14 नवंबर और Bankex के वीकली कॉन्ट्रैक्ट्स 18 नवंबर से होंगे बंद...
-
दूसरी तिमाही में Bank of Baroda के ग्लोबल डिपॉजिट 9 परसेंट बढ़े...डीमार्ट की आय में 14 परसेंट ग्रोथ...तो M&M Financial का डिस्बर्समेंट एक परसेंट घटा...
-
आज Diffusion Engineers होगी लिस्ट...इश्यू प्राइस 168 रुपए...
Fri, Oct 04, 2024, 07:47 AM
Stock Market LIVE: कमोडिटी बाजार अपडेट
- क्रूड में तेजी बरक़रार
- लगातार 5वें दिन ब्रेंट क्रूड मजबूत बंद, $78 के पास
- बुलियन की सुस्त चाल
- मेटल्स की तेजी पर ब्रेक
Fri, Oct 04, 2024, 07:46 AM
Stock Market LIVE: ग्लोबल बाजारों से अपडेट
- कमज़ोरी के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार
- Middle East की टेंशन से कमज़ोर रहे अमेरिकी बाजार
- इजरायल के हमला जारी रखने की चेतवानी
- Dow -0.44%
- S&P 500 -0.17%
- Nasdaq -0.05%
- S&P 500 के 5 में से 4 स्टॉक में रही कमज़ोरी
- Small-cap शेयर इंडेक्स में भी रही कमज़ोरी
- आज आएगा अमेरिका का जॉब्स डाटा
- UST 10y yield + 7 bps to 3.85%
- डॉलर इंडेक्स में 4 दिनों की तेजी पर ब्रेक
- यूरोप में रही कमज़ोरी
Fri, Oct 04, 2024, 07:45 AM
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- ईरान-इजरायल तनाव से क्रूड 4% उछलकर $78 के पास
- FIIs: कैश, वायदा में `32415 करोड़ की बिकवाली
- डाओ 185 अंक, नैस्डैक 7 अंक गिरकर बंद
- मजबूत डॉलर से कॉपर समेत मेटल्स 2% तक गिरे
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.