• होम
  • मार्केट्स
  • Share Market Closing: मुनाफावसूली से धड़ाम हुए बाजार, 1200 गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 25,800 पर आया; इन शेयरों में हुआ बड़ा नुकसान

Share Market Closing: मुनाफावसूली से धड़ाम हुए बाजार, 1200 गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 25,800 पर आया; इन शेयरों में हुआ बड़ा नुकसान

Written By:तूलिका कुशवाहा Updated on: September 30, 2024, 03.46 PM IST,

Stock Market Closing: सेंसेक्स 1300 अंकों तक लुढ़क गया था. सेंसेक्स, निफ्टी बैंक निफ्टी, सभी इंडेक्स पर आपको 1 से डेढ़ पर्सेंट तक की गिरावट दिखी.

Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (30 सितंबर) को जमकर मुनाफावसूली हुई. सेंसेक्स 1300 अंकों तक लुढ़क गया था. सेंसेक्स, निफ्टी बैंक निफ्टी, सभी इंडेक्स पर आपको 1 से डेढ़ पर्सेंट तक की गिरावट दिखी. India VIX 7% तक चढ़ गया था. निफ्टी 368 अंक गिरकर 25,810 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 1272 अंक गिरकर 84,299 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 856 अंक गिरकर 52,978 पर बंद हुआ. ऑटो, PSU Bank शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी. मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स भी दिन भर दबाव में रहे.

हाइलाइट्स

Mon, Sep 30, 2024, 03:45 PM

Stock Market Closing Bell

Stocks in News

  • Manba Finance (+5%) , (31.2%)
  • Shakti Pumps 
  • Tilak Nagar Ind 
  • Aurobindo Pharma

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Other Top Losers

  • Newgen Software 
  • Macrotech Developers 
  • Sterling & Wilson Renewable 
  • Aadhar Housing Finance

Other Top Gainers

  • Saregama India 
  • Astrazeneca Pharma 
  • Vijaya Diagnostics 
  • Kirloskar Brothers

Metal Stocks in Action

  • Mishra Dhatu Nigam 
  • NMDC 
  • Welspun Corp 
  • APL Apollo

Mon, Sep 30, 2024, 03:44 PM

Stock Market Closing Bell

Nifty 50 Losers

  • Hero Motocorp
  • Trent Ltd
  • Reliance Industries 
  • Axis Bank

Nifty 50 Gainers

  • JSW Steel 
  • NTPC Ltd 
  • Tata Steel 
  • Hindalco Ind

Mon, Sep 30, 2024, 03:38 PM

Stock Market Closing Bell

  • Nifty 50 -1.4% 25,818
  • Bank Nifty -1.6% 52,975
  • Sensex -1.5% 84,300
  • Midcap -0.32% 60,190
  • Smallcap +0.01% 19,415

Mon, Sep 30, 2024, 03:37 PM

Stock Market Closing Bell

  • भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार
  • निफ्टी 368 अंक गिरकर 25,810 पर बंद
  • सेंसेक्स 1272 अंक गिरकर 84,299 पर बंद
  • निफ्टी बैंक 856 अंक गिरकर 52,978 पर बंद 

Mon, Sep 30, 2024, 03:31 PM

Stock Market Closing Bell

शेयर बाजार में हफ्ते की शुरुआत बड़े नुकसान के साथ हुई. बाजार में आज जमकर मुनाफावसूली हुई. सेंसेक्स 1300 अंकों तक लुढ़क गया था. सेंसेक्स, निफ्टी बैंक निफ्टी, सभी इंडेक्स पर आपको 1 से डेढ़ पर्सेंट तक की गिरावट दिखी. India VIX 7% तक चढ़ गया था. ऑटो, PSU Bank शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी. मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स भी दिन भर दबाव में रहे.

Mon, Sep 30, 2024, 02:48 PM

Stock Market LIVE: Aurobindo Pharma in Focus

  • सब्सिडियरी Apitoria Pharma के यूनिट की जांच पूरी
  • सब्सिडियरी को US FDA से 10 आपत्तियां जारी
  • Apitoria Pharma के तेलंगाना यूनिट की जांच पूरी
  • सब्सिडियरी को US FDA से 10 आपत्तियां जारी
  • 23 से 27 सितंबर के दौरान हुई थी जांच
  • 10 आपत्तियां procedural in nature
  • कंपनी इनका जवाब देगी समय पर
  • लगातार USFDA का एक्शन कंपनी पर जारी
  • पिछले महीने Eugia Pharma Specialities की unit 3 को मिला था वार्निंग लेटर

Mon, Sep 30, 2024, 01:49 PM

Stock Market LIVE: Morgan Stanley on Kaynes Tech

Morgan Stanley ने Kaynes Tech का टारगेट 3845 से बढ़ाकर 6652 किया 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोर EMS बिज़नेस में FY24-27 में  EPS 53% CAGR से बढ़ने की उम्मीद 

कंपनी के कस्टमर एक्विज़िशन और सेक्टर टेलविंड्स ने ग्रोथ को बूस्ट दिया है

OSAT और बेयर PCB मैन्युफैक्चरिंग के लिए अप्रूवल मिल चुके हैं

और एक्सेक्यूशन भी जारी है, जो वैल्यू एडिशन को ड्राइव करेगा

Kaynes के EMS बिज़नेस को मजबूत मोअट्स का फायदा है,

यह PLI स्कीम पर निर्भर भी नहीं 

कंपनी का कस्टमर बेस अच्छी तरह से डाइवर्सिफाइड है (F24E: 375+ कस्टमर्स)

और सबसे बड़े कस्टमर का योगदान अब सिर्फ 10% है (F23 में 15% से)

ऑर्डर बुक मजबूत है, जो हाईअर इंफ्लोज़ को ड्राइव करेगा

33bn chips/perday की  क्षमता के साथ गुजरात में OSAT अप्रूवल मिल|

और नए कस्टमर एडिशन के चलते

नए प्रोजेक्ट्स का वैल्यूएशन 3000-3500 होने का अनुमान 

जिससे लॉन्ग-टर्म में अर्निंग्स और रिटर्न्स पर प्रभाव पड़ेगा

रेवेन्यू 10 से 36%, EBITDA 11से 36% और PAT 14 से 36% का फोरकास्ट रिवाइज़ किया गया है

और नए बिज़नेस एडिशन के चलते मॉडल वैल्यूएशन भी हाईअर साइड पर 

Mon, Sep 30, 2024, 01:43 PM

Stock Market LIVE: Shakti Pumps Bonus Share

  • बोनस शेयर जारी करने पर 7 अक्टूबर को बोर्ड बैठक
  • 5:1 बोनस शेयर जारी करने पर होगी बोर्ड बैठक

Mon, Sep 30, 2024, 01:15 PM

Stock Market LIVE: COAL INDIA in Focus

  • 1 अक्टूबर से बकाए रकम पर यूनिफॉर्म ब्याज दर लागू होगा 
  • पहले फ्यूल सप्लाई एग्रीमेंट्स के आधार पर ब्याज दर तय होता था
  • जनरेटिंग कंपनियों के आधार पर बकाए रकम पर ब्याज दर तय होता था
  • पहले बकाए भुगतान पर ब्याज दर 9.5%-14.85% की रेंज में था
  • यूनिफॉर्म ब्याज दर के तहत RBI के रेपो रेट से 3% अधिक ब्याज दर

Mon, Sep 30, 2024, 01:14 PM

Stock Market LIVE: Markets@1

Realty Losers

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Phoenix Mills -4.4%

Hemisphere Properties -3.8%

Prestige Estates -3.2%

Macrotech Developers -2.6%

Banking Losers

Bandhan Bank -1.6%

IDBI Bank -1.45%

Indian bank -1.4%

Punjab & Sind Bank -1.3%

Auto Ancillary Losers

Subros -2.7%

Jamna Auto -2.7%

ZF Commercial Vehicle -2.2%

Rane Madras -2.2%

Pharma Losers

Marksans Pharma -2.9%

Neuland Lab -2.8%

Pfizer -2.6%

Suven Lifesciences -2.5%

Recent Listing Losers

Gala Precision tech -6.9%

Kross Ltd -5.2%

Bharti Hexacom -4.2%

Arkade Developers

Top Losers

Aadhar housing fin -4%

Newgen tech -3.8%

Sapphire Foods -3.7%

Rites Ltd -3.5%

Top Gainers

JM Financial +5.5%

Kirloskar Brothers +4.7%

Whirlpool +4.2%

Eris Lifesciences +3.8%

Metal Stock gainers

Godavari power & Ispat +5.6%

Mishra Dhatu Nigam +3.2%

APL Apollo tubes +3.15%

National Aluminium +3%

Mon, Sep 30, 2024, 12:22 PM

Stock Market LIVE: Paras Defence को मिला ऑर्डर

  • L&T से ₹305 Cr का ऑर्डर मिला  
  • मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला
  • SIGHT-25HD Electro-Optics सिस्टम के लिए ऑर्डर
  • ऑर्डर 47 महीने में पूरा करना होगा
  • Close-in weapon system

Mon, Sep 30, 2024, 12:20 PM

Stock Market LIVE: Markets@12

Nifty 50 Losers

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hero Moto -3.7%

Bharat Electronics -2.5%

M&M -2.4%

Bajaj Auto -2.35%

Nifty 50 gainers

JSW Steel +2.4%

Tata Steel +2.1%

Hindalco Ind +2%

Adani enterprises +1.75%

Futures Losers

Hero Moto Fut -4.3%

BHEL Fut -3.6%

Indian hotels Fut -3.3%

TVS Motors fut -3.05%

Metal Stocks in Focus 

NMDC  +4.2%

National Aluminium +3.3%

APL Apollo +2.85%

NMDC Steel +2.6%

Stocks in News

Bajel Projects +7.3%

Godavari Power & Ispat +4%

KEC International +3.2%

IDFC Ltd +3.2%

BSE ltd +2.7%

Block Deal Impact

Amrutanjan Health +6.7%

Sequent Scientific +5.5%

Shivalik Bimetal +4.3%

Entero Healthcare -4.6%

INDIA Vix Up 6.5%

Mon, Sep 30, 2024, 11:08 AM

Stock Market LIVE: Aadhar Housing Finance के मैनेजमेंट से बिजनेस और सेक्टर आउटलुक पर चर्चा

Mon, Sep 30, 2024, 10:56 AM

Stock Market LIVE: ऑटो सेल्स पर कैसे हैं अनुमान?

Mon, Sep 30, 2024, 10:42 AM

Stock Market LIVE: SEBI की आज बोर्ड मीटिंग

मार्केट रेगुलेटर सेबी की बोर्ड मीटिंग अगले सोमवार को होगी. इस बोर्ड मीटिंग में पॉलिसी से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेबी बोर्ड मीटिंग का संभावित एजेंडा

  • प्रिफरेंशियल और राइट्स का कॉम्बो फास्ट ट्रैक इश्यू
  • ICDR और LODR में तालमेल बैठाने से जुड़े बदलाव
  • मर्चेंट बैंकिंग से जुड़े नियम में बदलाव पर विचार संभव
  • परफॉर्मेंस वैलिडेशन एजेंसी से जुड़े रेगुलेशन को मंजूरी
  • इन्वेस्टमेंट एडवाइजर, रिसर्च एनालिस्ट के आसान निय म
  • छोटे मोटे नॉन कंप्लायंस को समरी प्रोसिडिंग्स में लाना
  • म्यूचुअल फंड लाइट के नियमों को मंजूरी देने पर चर्चा
  • इनसाइडर ट्रेडिंग के लिए कनेक्टेड पर्सन का दायरा बढ़ाना
  • हाई रिस्क निवेशकों के लिए न्यू असेट क्लास पर नियम
  • P नोट, ODIs, सेग्रिगेटेड पोर्टफोलियो के कड़े डिस्क्लोजर

एजेंडे में नहीं पर अहम जिस पर चर्चा संभव

  • हिंडनबर्ग की तरफ से चेयरपर्सन पर लगाए गए आरोप
  • सेबी कर्मचारियों के पिछले महीने विरोध प्रदर्शन का मुद्दा

Mon, Sep 30, 2024, 10:21 AM

Stock Market LIVE: बाजार में गिरावट बढ़ी

  • सेंसेक्स 750 अंक गिरा, 84,800 के आसपास आया
  • निफ्टी में करीब 220 अंकों की गिरावट, 25,950 के आसपास आया
  • बैंक निफ्टी में 630 अंकों की गिरावट 53,200 के ऊपर कर रहा ट्रेड
  • मिडकैप इंडेक्स में करीब 400 अंकों की गिरावट
  • स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 100 अंकों की गिरावट

Mon, Sep 30, 2024, 10:17 AM

Stock Market LIVE: Manba Finance IPO Listing

  • Manba Finance, इश्यू प्राइस ₹120
  • BSE पर 25% प्रीमियम के साथ ₹150 पर लिस्ट
  • NSE पर 21% प्रीमियम के साथ ₹145 पर लिस्ट

Mon, Sep 30, 2024, 09:32 AM

Stock Market LIVE: 1 अक्टूबर से शेयर बाजार के लिए बदलेंगे ये नियम

1. F&O पर नए STT की दरें लागू होंगी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑप्शन की बिक्री पर STT 0.0625% से बढ़कर 0.1%  होगा

फ्यूचर की बिक्री पर STT 0.0125% से बढ़कर 0.02% होगा

STT: Securities Transaction Tax

2. Transaction charges में बदलाव किया   

BSE ने सेंसेक्स और बैंकेक्स options कॉन्ट्रैक्ट्स में बदलाव किया   

premium turnover पर 3,250 रु/ प्रति करोड़ का रेट   

बदले हुए रेट्स 1 अक्टूबर से लागू

NSE ने फ्यूचर्स के लिए 1.73 रु/प्रति लाख का रेट  

NSE ने इक्विटी Options में 35.03 रु/ प्रति लाख प्रीमियम वैल्यू का रेट   

3. बायबैक पर नए टैक्स नियम लागू होगा

शेयरधारकों पर बायबैक में टेंडर किये शेयर पर लगेगा टैक्स 

4. बोनस शेयर क्रेडिट पर नए नियम 1 अक्टूबर से प्रभावी होंगे

बोनस शेयर जल्द ही क्रेडिट होंगे, ट्रेडिंग शुरू होगा

रिकॉर्ड डेट के 2 दिन बाद ट्रेडिंग शुरू होगी

5. IPO और दूसरे पब्लिक इश्यू लाने वाली कंपनियों की अहम जानकारी ऑडियो विजुअल में जरूरी

10 मिनट का ऑडियो विजुअल, डिजिटल, सोशल मीडिया पर देना होगा

6. फ्लोटिंग रेट बॉन्ड सहित Specified केंद्र और राज्य सरकार के बॉन्ड पर से 10% TDS कटेगा

Mon, Sep 30, 2024, 09:32 AM

Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers

Gainers: Hindalco, JSW Steel, Tata Steel, NTPC, Britannia

Losers: Here MotoCorp, M&M, Tech Mahindra, Coal India, BEL

Mon, Sep 30, 2024, 09:22 AM

Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers

Gainers: Tata Steel, JSW Steel, NTPC, Asian Paint, Sun Pharma

Losers: M&M, Tech Mahindra, ICICI Bank, Tata Motors, Axis Bank, Ultratech Cement

Mon, Sep 30, 2024, 09:17 AM

Stock Market LIVE: Opening Bell

शेयर बाजार में आज सुस्ती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स करीब 290 अंक गिरकर 85,300 के ऊपर खुला. वहीं, निफ्टी में भी 60 अंकों की गिरावट आई थी और ये 26,100 के ऊपर चल रहा था. बैंक निफ्टी 200 से ज्यादा अंकों के नुकसान के साथ 53,600 के साथ खुला. Hero MotoCorp, Tech Mahindra, Infoys, ICICI Bank, Nestle India जैसे शेयरों में गिरावट आई थी. मेटल इंडेक्स में करीब 1.5% की तेजी दर्ज हो रही थी.

Mon, Sep 30, 2024, 08:48 AM

Stock Market LIVE: इन 10 शेयरों पर रहेगा फोकस

1~Metal stocks in focus  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन के बाज़ारों में दमदार तेजी   

2~BSE in Focus   

BSE और NSE ने transaction charges में बदलाव किया   

BSE ने सेंसेक्स और बैंकेक्स options कॉन्ट्रैक्ट्स में बदलाव किया   

premium turnover पर 3,250 रु/ प्रति करोड़ का रेट   

बदले हुए रेट्स 1 अक्टूबर से लागू

NSE ने फ्यूचर्स के लिए 1.73 रु/प्रति लाख का रेट  

NSE ने इक्विटी Options में 35.03 रु/ प्रति लाख प्रीमियम वैल्यू का रेट   

3~LUPIN  

16-27 सितंबर तक चली जांच के बाद पीथमपुर प्लांट को 3 और फिनिश्ड प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को US FDA ने 3 आपत्तियां जारी की 

4~Zydus Lifesciences  

Enzalutamide Capsules (40 mg) की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए USFDA से अंतिम मंजूरी  

प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में दवा का इस्तेमाल, US में दवा का सालाना कारोबार `7300 Cr का 

5~Alembic Pharma + Piramal Pharma   

Alembic Pharma  

कंपनी को USFDA से EIR मिला   

पैनेलाव में ओरल सॉलिड फॉर्मूलेशन फैसिलिटी (F-1) को EIR मिला   

Piramal Pharma  

अहमदाबाद मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को US FDA से EIR जारी 

6~DR.REDDY'S LAB 

कंपनी ने DRL SA में `5200 Cr का निवेश किया   

DRL SA ने 62 लाख non-convertible प्रेफरेंश शेयर अलॉट किए   

7~IDFC First Bank Ltd   

IDFC Financial Holding Company, IDFC Limited का बैंक के साथ मर्जर 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा   

शेयर अलॉटेड की रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर 2024   

8~ Jamna Auto + Kross Ltd  

Jamna Auto Q1FY25~Stable   

Rev at Rs.557cr vs 575cr, -3.2%  

EBITDA at Rs.75cr vs 73cr  

Margins at 13% vs 13%  

PAT at Rs.46cr vs 46cr 

Kross Ltd Q1FY25~Stable   

Rev at Rs.146cr vs 144cr, +1.7%  

EBITDA at Rs.16.6cr vs 15cr  

Margins at 11.3% vs 10.6%  

PAT at Rs.7.7cr vs 8cr 

9~Welspun Enterprises 

कंपनी Brihanmumbai Municipal Corporation से `1,989.90 Cr के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर   

Tertiary Treated Water Conveyance टनल के डिजाइन और निर्माण के लिए L1 बिडर   

10~Shivalik Bimetals  

SBI Mutual Fund, Franklin Mutual Fund, ABSL , DSP , HSBC समेत कई निवेशकों ने कुल 97 लाख शेयर्स ख़रीदे 

Mon, Sep 30, 2024, 08:48 AM

Stock Market LIVE: कमोडिटी बाजार अपडेट

  • डॉलर इंडेक्स 100 के पास सुस्त
  • ब्रेंट क्रूड $72 के पास सपाट
  • मिडल ईस्ट में बढ़ते तनाव से कच्चे तेल को सपोर्ट

Mon, Sep 30, 2024, 08:16 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल बाजारों से अपडेट

  • जापान के बाज़ारों में भारी गिरावट
  • नए PM उम्मीदवार की घोषणा ने बाजार फिसले
  • नए PM उम्मीदवार आगे और दरों की बढ़ोतरी के पक्ष में
  • शुक्रवार को US में फिर नए रिकॉर्ड
  • डाओ 140 अंक उछलकर नई ऊंचाई पर
  • हालांकि दिन की ऊंचाई से 300 अंक फिसलकर डाओ बंद हुआ
  • S&P 500 पर मामूली गिरावट  
  • IT में मुनाफावसूली से नैस्डेक फिसला
  • स्मॉलकैप्स में खरीदारी, रसल 2000 0.7% ऊपर

US बाजार पिछले हफ्ते

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डाओ 0.6%

S&P 500 0.6%

नैस्डेक 1%

  • पर्सनल कन्जम्पशन एक्सपेंडिचर डेटा 3.5 साल के निचले स्तर पर
  • अगस्त का PCE 2.2% पर, अनुमान 2.3% का था
  • 10 साल की बांड यील्ड फिसलकर 3.75% पर
  • यूरोप के बाजार नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Mon, Sep 30, 2024, 08:14 AM

Stock Market LIVE: आज की बड़ी खबरें

  • शुक्रवार को लाइफ हाई बनाकर डाओ करीब 150 अंकों की तेजी के साथ नए शिखर पर हुआ बंद...तो टेक शेयरों में मुनाफावसूली से नैस्डैक 4 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगाकर 70 अंक गिरा...

  • COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    GIFT निफ्टी 35 अंकों की नरमी के साथ 26300 के पास...डाओ फ्यूचर्स सपाट...

  • जापान के निक्केई में 1800 अंकों की भारी गिरावट...प्रधानमंत्री पद के चुनाव में Shigeru Ishiba की सरप्राइज जीत से ब्याज दरें बढ़ने का डर हुआ हावी...

  • शुक्रवार को सोना 25 डॉलर फिसलने के बाद संभलकर 2660 डॉलर के पास सपाट तो चांदी एक परसेंट गिरकर 32 डॉलर के करीब...कच्चा तेल 72 डॉलर के नीचे सुस्त...

  • आज SEBI बोर्ड की अहम बैठक...प्रेफरेंशियल और राइट्स इश्यू कॉम्बो, मर्चेंट बैंकिंग, इनसाइडर ट्रेडिंग और म्युचुअल फंड लाइट समेत कई मुद्दों पर फैसला संभव...ज़ी बिज़नेस की एक्सक्लूसिव खबर..

  • Lupin को USFDA का झटका...पीथमपुर प्लांट को 6 आपत्तियां हुईं जारी...

  • 224 गुना भरने वाली Manba Finance आज होगी लिस्ट...इश्यू प्राइस 120 रुपए...

  • आज बंद होने वाला Diffusion Engineers का IPO अब तक 27 गुना भरा...प्राइस बैंड 159 से 168 रुपए...

  • सरकार ने गैर-बासमती व्हाइट राइस के एक्सपोर्ट से रोक हटाई…490 डॉलर प्रति टन मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस के साथ मंजूरी...

Mon, Sep 30, 2024, 08:13 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • डाओ की रिकॉर्ड क्लोजिंग, नैस्डैक 70 अंक गिरा
  • नए PM के आने से निक्केई 1700 अंक टूटा
  • चीन का बाजार 6% उछलकर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर
  • नसरल्लाह की मौत से तनाव बढ़ने की आशंका
  • $490 MEP के साथ चावल एक्सपोर्ट को मंजूरी
  • वायदा में FIIs और कैश में DIIs की तगड़ी खरीदारी

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

सेल में खरीदा iPhone, ये चीजें चेक करने के बाद ही डिलीवरी बॉय को दें OTP, वरना लग जाएगा चूना

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, ये PSU Bank करेगा 10 हजार पदों पर भर्ती

Shark Tank India के चौथे सीजन से Deepinder Goyal होंगे बाहर! जानिए Swiggy ने चला है ये कैसा दांव