Stock Market Highlights: बाजार पर हावी रही ग्लोबल मार्केट की कमजोरी, निफ्टी-सेंसेक्स लाल निशान में बंद- मेटल स्टॉक्स सबसे ज्यादा टूटे
Stock Market LIVE updates 6 february sgx nifty sensex bank nifty today q3 results global market anil singhvi strategy check details
Stock Market Highlights: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को तेज बिकवाली दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 89 अंक गिरावट 17764 और सेंसेक्स 334 अंक फिसलकर 60506 पर बंद हुए. निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो इसमें डिविज लैब, JSW स्टील, हिंडाल्को और टाटा स्टील में 2-3% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि चढ़ने वाले शेयरों में Adani Ports में 8.63% की मजबूती रही. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, BPCL के शेयरों में भी 2-2% से ज्यादा का उछाल रहा.
कमजोर ग्लोबल संकेतों से बिगड़ा मूड
बाजार की गिरावट की बड़ी वजह अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों समेत डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में आई कमजोरी रही. डॉलर के मुकाबले रुपया 1% नीचे 82.74 पर पहुंच गया. वहीं अमेरिकी वायदा बाजार में DOW FUT 200, S&P FUT 30 और NASDAQ 114 अंक नीचे ट्रेड कर रहे थे. दूसरी ओर सोने और क्रूड में मजबूती देखने को मिल रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हाइलाइट्स
Mon, Feb 06, 2023, 02:59 PM
IEX Stocks in Focus
जनवरी में कुल वॉल्युम 9% बढ़कर 8639 MU हुआ
Mon, Feb 06, 2023, 02:44 PM
Stocks to Buy: DCW Limited और EIH पर दी खरीदारी की राय
Mon, Feb 06, 2023, 02:02 PM
मेटल सेक्टर में आई बिकवाली
शेयर गिरावट (%)
JINDAL STEEL 4.2
JSW STEEL 2.8
HINDALCO 2.3
TATA STEEL 2.2
VEDANTA 2.12
Mon, Feb 06, 2023, 01:53 PM
भारतीय रुपया हुआ कमजोर
डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी बढ़ी
डॉलर के मुकाबले रुयया 83 पैसे कमजोर हुआ
Mon, Feb 06, 2023, 01:43 PM
Suven Pharma Q3 Results
कंसो मुनाफा `160 Cr से घटकर `108 Cr (YoY)
कंसो आय `392 Cr से घटकर `354 Cr (YoY)
कामकाजी मुनाफा `260 Cr से घटकर `147 Cr
मार्जिन 66.30% से घटकर 41.5%
Mon, Feb 06, 2023, 01:33 PM
IRCTC in focus
IRCTC ने Whatsapp से खाना मंगाने की सेवा शुरू की.
Mon, Feb 06, 2023, 01:10 PM
TN Petro Q3 Results
कंसो मुनाफा ~48.2 Cr से घटकर `26.2 Cr (YoY)
कंसो आय ~449 Cr से बढ़कर `510.6 Cr (YoY)
कामकाजी मुनाफा `66.88 Cr से घटकर `33.09 Cr
मार्जिन 14.89% से घटकर 6.48%
Mon, Feb 06, 2023, 12:53 PM
जनवरी में रूस से भारत की कच्चे तेल की खरीद रिकॉर्ड स्तर पर
रूस से भारत की कच्चे तेल की खरीद जनवरी में लगातार चौथे महीने पश्चिम एशिया के परंपरागत आपूर्तिकर्ताओं से अधिक रही है. रिफाइनरी कंपनियां लगातार छूट पर उपलब्ध रूसी कच्चे तेल की खरीद कर रही हैं.
Mon, Feb 06, 2023, 12:45 PM
Coforge
पेमेंट सॉल्यूशंस के लिए Transcard के साथ करार किया
पेमेंट के लिए ग्राहकों को "All in One" सॉल्यूशन मिलेगा
Mon, Feb 06, 2023, 12:39 PM
Food Processing
Chaman Lal Setia +16%
Parag Milk +5%
Hindustan Foods +4.50%
ADF Foods + 3.50%
Mon, Feb 06, 2023, 11:58 AM
Telecom Gainers
Vodafone Idea + 22%
D-Link 15%
Indus Towers +14%
Mon, Feb 06, 2023, 11:48 AM
Varun Beverages Q3 Results
कंसो मुनाफा 16.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 70.4 करोड़ रुपए हुआ.
शेयरहोल्डर्स को मिलेगा 1 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड
Mon, Feb 06, 2023, 11:16 AM
Paytm Q3 Results: Paytm के नतीजों में क्या रहा खास?
Mon, Feb 06, 2023, 10:54 AM
Adani Stocks: अदानी स्टॉक्स में जारी है बिकवाली
शेयर गिरावट (%)
ADANI TRANS 10
ADANI POWER 5
ADANI GREEN 5
ADANI ENT 5.4
ADANI GAS 5
ADANI WILMER 5
NDTV 4.98
AMBUJA CEM 1.82
Mon, Feb 06, 2023, 10:38 AM
Stocks to Buy: Nilesh Jain की राय
ASHOK LEY
BUY, SL 151 TGT 161
BHARTI AIRTEL
BUY, SL 781 TGT 812
Mon, Feb 06, 2023, 10:31 AM
Stock Market LIVE: गिरावट में 152 शेयरों में लगा अपर सर्किट
BSE पर 3440 शेयरों में कारोबार हो रहा है, जिसमें से 1729 शेयर बढ़त और 1501 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. कमजोर बाजार में भी 152 शेयरों में अपर सर्किट लगा है, जबकि 184 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. गिरावट के चलते एक्सचेंज पर लिस्टेड कुल कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 265.50 लाख करोड़ रुपए हो गई है.
Mon, Feb 06, 2023, 10:28 AM
Stocks to Buy: IndiGo पर UBS की राय
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹2550
Mon, Feb 06, 2023, 10:10 AM
हर महीने सिर्फ ₹3500 का निवेश, 3 साल में बन सकते हैं चमचमाती Bullet के मालिक
यहां पढ़ें पूरी खबर: SIP की पावर: हर महीने सिर्फ ₹3500 का निवेश, 3 साल में बन सकते हैं चमचमाती Bullet के मालिक; समझें कैलकुलेशन
Mon, Feb 06, 2023, 10:06 AM
Easy Trip Planners Q3 Results
कंसो मुनाफा `40 Cr से बढ़कर `42 Cr (YoY)
कंसो आय `87 Cr से बढ़कर `136 Cr (YoY)
कामकाजी मुनाफा `52 Cr से बढ़कर `55 Cr
मार्जिन 59.6% से घटकर 40.4% (YoY)
Mon, Feb 06, 2023, 09:51 AM
किन कंपनियों के रहे अच्छे नतीजे, किन कंपनियों के रहे खराब नतीजे ?
Mon, Feb 06, 2023, 09:45 AM
Stocks to Buy: संदीप जैन की पसंदीदा पिक कराएगी मोटी कमाई. उन्होंने आज MAS Financial पर खरीदारी की राय दी है.
Mon, Feb 06, 2023, 09:28 AM
SAIL Block Deal: सरकारी कंपनी के शेयरों में ब्लॉक डील
SAIL में 11.7 लाख शेयरों के कई सौदे. शेयर करीब आधे फीसदी की कमजोरी के साथ 85.55 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
Mon, Feb 06, 2023, 09:26 AM
इस हफ्ते Stock Market के लिए क्या हो स्ट्रैटेजी?
Mon, Feb 06, 2023, 09:14 AM
NIFTY में सबसे ज्यादा चढ़ने और गिरने वाले शेयर
Mon, Feb 06, 2023, 09:10 AM
FADA Auto Sale: जनवरी में बढ़ी ऑटो बिक्री
जनवरी में कुल ऑटो बिक्री 14% बढ़ी (YoY)
जनवरी में PV बिक्री 22% बढ़कर 3.40 लाख यूनिट्स हुई
Mon, Feb 06, 2023, 09:04 AM
Gold Price Today: वायदा बाजार में चमका सोना
सोमवार को कमोडिटी मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर सोना का भाव 275 रुपए की मजबूती के साथ 56860 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी भी हल्की मजबूती के साथ 67700 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
Mon, Feb 06, 2023, 08:58 AM
Dollar-Rupee Updates: कमजोर हुआ रुपया
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए 58 पैसे कमजोर खुला. रुपए का यह एक महीने का सबसे निचला स्तर है.
Mon, Feb 06, 2023, 08:50 AM
Stocks to Buy Today: कमाई वाले शेयर
चॉइस ब्रोकिंग की राय
Buy CRISIL
SL 3020 TGT 3300
Anand Rathi की राय
Buy ICICI Bank
SL 850 tgt 890
Mon, Feb 06, 2023, 08:43 AM
Stock Market Triggers Today: बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स
Mon, Feb 06, 2023, 08:13 AM
Anil Singhvi Strategy Today: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
Mon, Feb 06, 2023, 08:11 AM
ITC Q3 Results
आय 3% बढ़कर 16225 करोड़ रुपए
मुनाफा 21% बढ़कर 5031 करोड़ रुपए
सिगरेट वॉल्युम 14.5%-15% के बीच
Mon, Feb 06, 2023, 07:55 AM
आज CONCOR Dividend का Ex-Date
कंपनी- CONCOR
अंतरिम डिविडेंड - ₹4/शेयर
Mon, Feb 06, 2023, 07:40 AM
Adani Enterprises: रॉयटर्स के हवाले से खबर
कानूनी प्रावधानों के तहत सरकार अदानी ग्रुप के पिछले फाइनेंशियल अकाउंट्स के निरीक्षण कर सकती है
कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री अदानी ग्रुप के पिछले फाइनेंशियल डिसक्लोजर का रिव्यू कर सकती है
Mon, Feb 06, 2023, 07:23 AM
Brokerage on Emami Stock
रिपोर्ट- Jefferies
रेटिंग- Buy
टारगेट- ₹520
रिपोर्ट - Goldman Sachs
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹500
Mon, Feb 06, 2023, 07:06 AM
Crude Price Today: कच्चे तेल में आई गिरावट
Mon, Feb 06, 2023, 07:00 AM
KEY TRIGGERS FOR WEEK: इस हफ्ते के अहम इवेंटस
US फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल का भाषण
S&P 500 की 89 कंपनियों के नतीजे
डिस्नी, पेप्सी, उबर के नतीजे
UK का GDP आंकड़ा आएगा
Mon, Feb 06, 2023, 06:54 AM
Q3 Results Today: आज आने वाले नतीजे
Tata Steel, Adani Transmission, AGS Transact Technologies, Balaji Amines, Easy Trip Planners, Infibeam Avenues, JK Paper, Kolte-Patil Developers, Shankara Building Products, SJVN, Tejas Networks, Unichem Laboratories, LIC Housing Finance, Monte Carlo Fashions, Muthoot Finance, Nuvoco Vistas Corporation, OnMobile Global and Varun Beverages
Mon, Feb 06, 2023, 06:50 AM
शुक्रवार को US मार्केट में मुनाफावसूली
- DOW 125 अंक फिसला
- NASDAQ में ज्यादा गिरावट, 1.6% लुढ़का
- बॉन्ड यील्ड उछलकर 3.5% के पार
- जनवरी में 5.17 लाख नए जॉब्स जोड़े गए, अनुमान 1.87 लाख का था
- बेरोजगारी दर 3.6% से गिरकर 3.4% पर आई
Mon, Feb 06, 2023, 06:43 AM
ITC पर ब्रोकरेज की राय
रिपोर्ट- CLSA
रेटिंग - Outperform
टारगेट - ₹415
रिपोर्ट - Morgan Stanley
रेटिंग - Overweight
टारगेट - ₹415
रिपोर्ट -JP Morgan
रेटिंग- overweight
टारगेट- ₹425
रिपोर्ट - Jefferies
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹450
रिपोर्ट - Citi
रेटिंग - Buy
टारगेट- ₹425
Mon, Feb 06, 2023, 06:38 AM
Global Market Updates: ग्लोबल मार्केट का हाल
अमेरिकी वायदा बाजर में DOW FUT 110 अंक गिरकर 33987 पर बंद हुआ है, जबकि NASDAQ FUT 193 अंक टूटकर 12653 पर क्लोजिंग हुआ है.
Mon, Feb 06, 2023, 06:38 AM
PM मोदी आज करेंगे भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बैंगलुरु में India Energy Week-2023 का उद्घाटन करेंगे. इसका आयोजन 6 से 8 फरवरी तक होगा. कार्यक्रम में PM मोदी एथेनॉल ब्लेंडिंग रोडमैप को आगे बढ़ाते हुए ई-20 ईंधन लॉन्च करेंगे.
Mon, Feb 06, 2023, 06:36 AM
RBI MPC MEETING TODAY: आज से शुरू होगी RBI MPC मीटिंग
आज से RBI MPC मीटिंग की शुरुआत होगी. इससे पहले दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में केंद्रीय बैंक ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.35% बढ़ाया था. मई, 2022 से रिजर्व बैंक महंगाई को काबू में लाने के लिए नीतिगत दरों में सवा दो प्रतिशत का इजाफा कर चुका है.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.