Stock Market Closing: उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुए बाजार, मिड-स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर; इन शेयरों ने कराई कमाई
Stock market LIVE updates 1st october 2024 sensex nifty live FIIs selling NSE BSE stocks in focus intraday trading anil singhvi zee business live
Stock Market LIVE: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार (1 अक्टूबर) को दिन भर उतार-चढ़ाव के साथ दायरे में कारोबार हुआ और अंत में फ्लैट क्लोजिंग हुई. निफ्टी 25,800 के करीब बंद हुआ. सेंसेक्स भी गिरावट के साथ 84,200 के ऊपर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में भी गिरावट आई. हालांकि, मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स आज मजबूती बनाए रखने में कामयाब रहे. उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी 13 अंक गिरकर 25,796 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 33 अंक गिरकर 84,266 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 55 अंक गिरकर 52,922 पर बंद हुआ.
हाइलाइट्स
Tue, Oct 01, 2024, 03:51 PM
Rupee Closing: रुपया 3 पैसे कमजोर होकर 83.82/$ पर बंद
Tue, Oct 01, 2024, 03:50 PM
Stock Market Closing Bell
Stocks in News
- India Glycols +8%
- National Aluminium +6.6%
- Bluedart +5.7%
- BSE Ltd +4.6%
Chemical Stocks in Action
- DCW Ltd +11.2%
- BASF India +8.7%
- Kanoria Chemicals +8%
- Neogen Chemical +6%
Realty Stocks in Focus
- Phoenix Mills -4.25%
- Sobha Ltd -3%
Other Top Losers
- Welspun Corp -4.4%
- Intellect design -3.65
- Rites Ltd -3%
- Praj Ind -2.5%
Tue, Oct 01, 2024, 03:49 PM
Stock Market Closing Bell
Nifty 50 gainers
- Tech Mahindra +3.2%
- M&M +2.4%
- Britannia +1.6%
- Adani Enterprises +1.5%
Nifty 50 Losers
- Indusind Bank -2.5%
- ONGC -1.7%
- Asian Paints - 1.6%
- Bajaj Auto -1.5%
Tue, Oct 01, 2024, 03:37 PM
Stock Market Closing Bell
- Nifty 50 -0.07% 25790
- Bank Nifty -0.11% 52920
- Sensex -0.04% 84265
- Midcap +0.32% 60345
- Smallcap +0.72% 19315
Tue, Oct 01, 2024, 03:37 PM
Stock Market Closing Bell
- उतार-चढ़ाव के बीच, बाजार सपाट बंद
- निफ्टी 13 अंक गिरकर 25,796 पर बंद
- सेंसेक्स 33 अंक गिरकर 84,266 पर बंद
- निफ्टी बैंक 55 अंक गिरकर 52,922 पर बंद
Tue, Oct 01, 2024, 03:32 PM
Stock Market Closing Bell
शेयर बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव के साथ दायरे में कारोबार हुआ और अंत में फ्लैट क्लोजिंग हुई. निफ्टी 25,800 के करीब बंद हुआ. सेंसेक्स भी गिरावट के साथ 84,200 के ऊपर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में भी गिरावट आई. हालांकि, मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स आज मजबूती बनाए रखने में कामयाब रहे.
Tue, Oct 01, 2024, 02:29 PM
Stock Market LIVE: Tech Mahindra क्यों है आज निफ़्टी का टॉप गेनर?
- CLSA ने किया स्टॉक को अपग्रेड
- होल्ड रेटिंग से अपग्रेड कर दी Outperform
- लक्ष्य 1626 से बढ़ाकर 1,749 दिया
- हाल ही में stock price correction और Ebit margin में सुधार से किया स्टॉक को अपग्रेड
- कंपनी का फोकस BFSI, healthcare and manufacturing पर
- सेगमेंट में balanced industry mix रखने पर फोकस
- industry mix में सुधार से telecom पर reliance कम
- FY27 का Ebit margin target 15% जल्दी नज़र आएगा
- FY27 का विज़न rerating के तरफ ले जाता है
- स्टॉक TCS से 15% के डिस्काउंट पर
Tue, Oct 01, 2024, 01:46 PM
Stock Market LIVE: Editors' Take
Tue, Oct 01, 2024, 01:00 PM
Stock Market LIVE: गोल्ड फाइनेंस कंपनियों पर दबाव
RBI ने Gold Loan जारी करने में पाई गड़बड़ियां
RBI ने कंपनियों द्वारा गलत प्रैक्टिसेस पर प्रकाश भी डाला
बिना कस्टमर की मौजूदगी में गोल्ड का मूल्यांकन के मामले
बिजनेस कॉरेस्पोंडेंड ही क्रेडिट मूल्यांकन कर रहे हैं
फिनटेक कंपनियां नहीं कर रही हैं KYC नियमों का पालन
जमकर Gold Loan बांट रहे नॉन-बैंकिंग लेंडर्स
बैंकों और NBFCs FY 2024-25 के आखिरी तक 10 लाख करोड़ रुपये के लोन के आंकड़ो को पार करेगे :ICRA
FY 2027 तक यह आंकड़ा 15 लाख करोड़ रुपये को पार जाने का अनुमान : ICRA
RBI का सर्कुलर
RBI ने कंपनियों के जांच करने का निर्देश दिया है.
गोल्ड लोन पॉलिसी, प्रक्रियाओं और प्रैक्टिसेस की गहन समीक्षा करें कंपनीयां
गोल्ड लोन पोर्टफोलियो की बारीकी से निगरानी की जाए
Muthoot Finance : कुल AUM का 90% से ज्यादा योगदान गोल्ड लोन कारोबार से
Manappuram Finance : कुल AUM का 51.4% से ज्यादा योगदान गोल्ड लोन कारोबार से
Tue, Oct 01, 2024, 12:58 PM
Stock Market LIVE: Markets@1
Fertilizer gainers
- Madras Fertilizers +3.6%
- Deepak Fertilizers +3.2%
- Coromandal International +3.1%
- GNFC +2.85%
Chemical gainers
- India Glycols +7.6%
- Neogen Chemical +5.7%
- Fineotex Chemicals +5.1%
- Atul Ltd +4.3%
Broking gainers
- IIFL Securities +7.4%
- Angel One +4.6%
- Geojit Financial +4.6%
- BSE Ltd +3.3%
Other Top Gainers
- V-Mart Retail +10.%
- Kfin Tech +8.7%
- BASF India +7.6%
- Welspun living +6.1%
Other Top Losers
- Westlife Foodworld -4.1%
- Phoenix Mills -4%
- Godrej Industries -3.8%
- Intellect design Arena -3.6%
Recent Listings Losers
- Manba Finance -3.5%
- Honasa Consumer -3.15%
- Bharti Hexacom -3%
- Nuvama Wealth -2.7%
India VIX Down 4.5%
Tue, Oct 01, 2024, 12:55 PM
Stock Market LIVE: Sun Pharma को मिला ऑर्डर
- US से कंपनी को ~2400 Cr का ऑर्डर मिला
- कंपनी ने Philogen के साथ करार किया
- Fibromun के लिए Philogen के साथ करार
- बिक्री, लाइसेंस, सप्लाई के लिए एक्सक्लूसिव करार
- Fibromun दवा की बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव करार
- कैंसर के इलाज में दवा का इस्तेमाल
Tue, Oct 01, 2024, 12:18 PM
Stock Market LIVE: Auto Sales Numbers
Ashok Leyland
कुल CV बिक्री 10% घटकर 17,233 यूनिट (YoY)
घरेलू CV बिक्री 12% घटकर 16,041 यूनिट (YoY)
कुल M&HCV बिक्री 13% घटकर 11,077 यूनिट
घरेलू M&HCV बिक्री 15% घटकर 10,210 यूनिट
Eicher Motors
कुल VECV बिक्री 7609 यूनिट (7200 का अनुमान)
कुल VECV बिक्री 7198 से बढ़कर 7609 यूनिट (YoY)
Tue, Oct 01, 2024, 12:16 PM
Stock Market LIVE: Markets@12
Nifty 50 Losers
- Asian Paints - 2.4%
- Hindustan Unilever -1.7%
- Bajaj Auto -1.6%
- Maruti Suzuki -1.5%
Nifty 50 gainers
- Tech Mahindra +2.9%
- M&M +1.4%
- State Bank of India +1.1%
- Wipro +0.9%
Stocks in News
- India Glycols +8%
- Bluedart +5.7%
- Senco gold +3.8%
- Nothern Arc +1.5%
Realty Stocks in Focus
- Phoenix Mills -3.9%
- Prestige Estates -2.1%
- Sobha Ltd -1.85%
- Oberoi Realty -1.55%
Chemical Stocks in Action
- BASF India +7.1%
- Neogen Chemical +5.4%
- Atul Ltd +4%
- Kanoria Chemicals +2.5%
Block Deal Impact
- Spicejet +5.6%
- Cyient DLM +4.2%
Tue, Oct 01, 2024, 09:39 AM
Stock Market LIVE: Zen Tech को मिला ऑर्डर
- सरकार से AMC के लिए ऑर्डर मिला
- रक्षा मंत्रालय से ₹46 Cr का ऑर्डर मिला
Tue, Oct 01, 2024, 09:32 AM
Stock Market LIVE: ऑटो सेल्स के आंकड़े आए
M&M
- सितंबर में कुल बिक्री 16% बढ़ी (YoY)
- कुल बिक्री 16% बढ़कर 87,839 यूनिट (YoY)
- कुल बिक्री 75,604 से बढ़कर 87,839 यूनिट (YoY)
- सितंबर में कमर्शियल व्हीकल बिक्री 23,706 यूनिट
- सितंबर में PV बिक्री 24% बढ़कर 51,062 यूनिट (YoY)
- सितंबर में कुल एक्सपोर्ट 25% बढ़कर 3027 यूनिट (YoY)
- सितंबर में कुल ट्रैक्टर बिक्री 2% बढ़कर 43,201 यूनिट (YoY)
- घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 42,034 से बढ़कर 43,201 यूनिट (YoY)
- सितंबर में ट्रैक्टर एक्सपोर्ट 1176 से घटकर 1055 यूनिट (YoY)
BAJAJ-AUTO
- सितंबर में कुल बिक्री 4.69 Lk यूनिट (4.59 Lk अनुमान)
- कुल बिक्री 20% बढ़कर 4.69 Lk यूनिट (YoY)
- घरेलू बिक्री 2.53 Lk से बढ़कर 3.11 Lk यूनिट
- मोटरसाइकिल बिक्री 4 Lk यूनिट (3.9 Lk अनुमान)
- मोटरसाइकिल बिक्री 22% बढ़कर 4 Lk यूनिट (YoY)
- सितंबर में एक्सपोर्ट 13% बढ़कर 1.57 Lk यूनिट
- कमर्शियल व्हीकल बिक्री 6% बढ़कर 69,042 यूनिट
ESCORTS
- कुल ट्रैक्टर बिक्री 2.5% बढ़कर 12,380 यूनिट (YoY)
- सितंबर में कुल ट्रैक्टर बिक्री 12,380 यूनिट (12,000 अनुमान)
- घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 5.7% बढ़कर 11,985 यूनिट (YoY)
- सितंबर में एक्सपोर्ट 47.1% घटकर 395 यूनिट (YoY) )
Tue, Oct 01, 2024, 09:29 AM
Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers
Gainers: Tech Mahindra, M&M, LT, SBI, Infosys, Wipro
Loosers: Asian Paint, JSW Steel, Hindalco, Maruti, HUL, Titan
Tue, Oct 01, 2024, 09:25 AM
Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers
Gainers: Tech Mahindra, LT, Infosys, SBI, M&M, Kotak Bank
Loosers: Asian Paint, JSW Steel, HUL, Maruti, Titan, IndusInd Bank
Tue, Oct 01, 2024, 09:21 AM
Stock Market LIVE: Opening Bell
- सेंसेक्स 42 अंक चढ़कर 84,257 पर खुला
- निफ्टी 22 अंक गिरकर 25,788 पर खुला
- बैंक निफ्टी 134 अंक गिरकर 52,844 पर खुला
- रुपया 2 पैसे कमजोर 83.81/$ पर खुला
Tue, Oct 01, 2024, 09:17 AM
Stock Market Opening Bell
शेयर बाजार में आज हल्की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. लेकिन खुलते ही बाजार में बेंचमार्क इंडेक्सेस अच्छी तेजी दिखाने लगे. सेंसेक्स 300 अंकों तक 84,600 के ऊपर चढ़ा था. निफ्टी भी 80 अंकों के बढ़त के साथ 25,890 के आसपास था. बैंक निफ्टी में 230 अंकों के करीब तेजी आई थी और ये 53,200 के लेवल के ऊपर था. मिडकैप इंडेक्स भी तेजी पर था. आईटी और पावर स्टॉक्स निफ्टी पर तेजी दर्ज कर रहे थे.
Tue, Oct 01, 2024, 08:59 AM
Stock Market LIVE: EDITOR’s TAKE
- FIIs की बड़ी बिकवाली से सावधानी के संकेत
- ऊपरी स्तरों पर पोजीशन हल्की करें
- निफ्टी 26050, बैंक निफ्टी 53350 के ऊपर टिकने पर ही लौटेगी मजबूती
- कल के low तोड़ने पर कमजोरी बढ़ेगी
- कल छुट्टी की वजह से पोजीशंस हल्की रखें
- गोल्ड लोन कंपनियों पर RBI की रिपोर्ट से दिख सकता है दबाव
- निवेशक ‘Wait & Watch’ के mode में रहें
- FIIs की बिकवाली ही भारतीय बाजारों के लिए अगला बड़ा ट्रिगर
Tue, Oct 01, 2024, 08:43 AM
Stock Market LIVE: FIIs की बिकवाली
कल क्यों इतना ज्यादा गिरे?
- FIIs ने की जमकर बिकवाली
- भारत में FIIs का निवेश चीन शिफ्ट होने का डर
- सेबी बोर्ड बैठक में F&O ट्रेड पर नियंत्रण बढ़ाने का था डर
- इजरायल-लेबनान के बीच लड़ाई तेज
- जापान में ब्याज दरें बढ़ने से फिर Yen carry ट्रेड हावी होने का डर
- सीरीज की शुरुआत में भारी पोजीशन
FIIs ने इतना क्यों बेचा, आज और बेचेंगे?
- FIIs थे overbought पोजीशन पर
- प्रॉफिटबुकिंग के लिए किसी ट्रिगर की थी जरूरत
- चीन में ग्रोथ आने की उम्मीद में भी हुई बिकवाली
Tue, Oct 01, 2024, 08:29 AM
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी ने आज किस शेयर में दी खरीदारी की राय?
Tue, Oct 01, 2024, 07:50 AM
Stock Market LIVE: आज की बड़ी खबरें
-
फेड चेयरमैन ने आगे ब्याज दरों में छोटी कटौती के दिए संकेत...कहा- रेट कट की जल्दबाजी नहीं, इकोनॉमी अच्छी रही तो इस साल आधा परसेंट और घट सकती हैं ब्याज दरें...
-
कल फिर अमेरिकी बाजारों में बने नए रिकॉर्ड...डाओ और S&P में करीब 20 अंकों की मजबूती के साथ रिकॉर्ड क्लोजिंग तो नैस्डैक 70 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद
-
GIFT निफ्टी 26000 पर सपाट...डाओ फ्यूचर्स सुस्त...कल भारी गिरावट के बाद आज निक्केई 700 अंक उछला....आज चीन, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के बाजारों में छुट्टी...
-
डॉलर में मजबूती से सोना 30 डॉलर फिसलकर 2660 डॉलर के नीचे...चांदी डेढ़ परसेंट कमजोर...घरेलू बाजार में सोना 100 रुपए तो चांदी 750 रुपए गिरकर बंद...
-
कच्चा तेल 72 डॉलर के नीचे सपाट...LME पर कॉपर और एल्युमीनियम एक से डेढ़ परसेंट गिरे...
-
कल की भारी गिरावट में FIIs ने जमकर बेचा...कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 20300 करोड़ रुपए से ज्यादा की बिकवाली...
-
SEBI बोर्ड ने राइट्स इश्यू में तेजी लाने, म्युचुअल फंड लाइट और मर्चेंट बैंकिंग से जुड़े नियमों को दी मंजूरी...ज़ी बिज़नेस की एक्सक्लूसिव खबर पर लगी मुहर...F&O रेगुलेशन में कोई बदलाव नहीं...
-
आज से बाजार से जुड़े कई नियम बदलेंगे...F&O बिक्री पर बढ़ेगा STT...एक्सचेंज लागू करेंगे यूनिफॉर्म ट्रांजैक्शन चार्ज...साथ ही T+2 में हो सकेगी बोनस शेयरों की ट्रेडिंग...
-
गोल्ड लोन में हो रही नियमों की अनदेखी पर सख्त RBI...लेंडर्स को 3 महीने के अंदर सुधार करने के दिए निर्देश और मांगी रिपोर्ट...
-
दक्षिण लेबनान के कुछ इलाकों में इजरायल ने शुरू किया ग्राउंड अटैक...PM मोदी ने इजरायली PM नेतन्याहू से की बात, कहा- आतंकवाद के लिए दुनिया में जगह नहीं, भारत शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध...
Tue, Oct 01, 2024, 07:49 AM
Stock Market LIVE: कमोडिटी बाजार अपडेट
- गोल्ड बीते सत्र 1% लुढ़का
- सितंबर में सोने में लगातार सातवी मासिक बढ़त दर्ज
- चांदी 1 हफ्ते के निचले स्तर पर
- बेस मेटल में सुस्त कारोबार
- कच्चे तेल में लगातार तीसरी मासिक गिरावट
- मई 2023 के बाद सबसे कमजोर मंथली प्रदर्शन
Tue, Oct 01, 2024, 07:47 AM
Stock Market LIVE: ग्लोबल बाजारों से अपडेट
आज से चीन के बाजार 1 हफ्ते की छुट्टी पर
आज होन्ग कोंग और कोरिया में भी छुट्टी
US हलकी बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद
डाओ निचले स्तरों से 400 अंक उछलकर 20 अंक ऊपर बंद
S&P 500 और नैस्डेक पर बढ़िया उछाल
5 साल में पहली बार सितम्बर में US में बढ़त
सितंबर में US बाजार
डाओ 3.4%
S&P 500 4.2%
नैस्डेक 6.1%
जेरोम पॉवेल के कमैंट्स
जरूरी नहीं आगे के रेट कट्स इतने aggressive हो
रेट कट करने की जल्दबाज़ी नहीं है
हम किसी पूर्व निर्धारित strategy से काम नहीं कर रहे हैं
ग्रोथ और इन्फ्लेशन में संतुलन बनाये रखेंगे
यूरोप के बाज़ारों में दबाव
Tue, Oct 01, 2024, 07:45 AM
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- पॉवेल का आगे रेट कट में बड़ी कटौती से इनकार
- डाओ, S&P की रिकॉर्ड क्लोजिंग, नैस्डैक 70 अंक चढ़ा
- सोना, चांदी, कॉपर और एल्युमीनियम में गिरावट
- कैश, वायदा में FIIs की `20314 करोड़ की बिकवाली
- SEBI बोर्ड बैठक में F&O पर कोई चर्चा नहीं हुई
- F&O बिक्री पर STT की बढ़ी हुई दरें लागू
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.