Stock Market Highlights: 762 अंकों के उछाल के साथ नए रिकॉर्ड पर सेंसेक्स और Bank Nifty पहली बार 43 हजार के पार बंद
Stock Market Live Update today BSE NSE latest news Sensex and Nifty today 24 november Crude oil price Dollar vs rupees Gold rate today Dow Jones and SGX Nifty
Stock Market Highlights: आज शेयर बाजार में बंपर तेजी रही जिसके कारण सेंसेक्स और बैंक निफ्टी ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. निफ्टी 52 हफ्ते के नए उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 762 अंकों के उछाल के साथ 62272 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 62412 के स्तर पर पहुंचा जो नया ऑल टाइम हाई है. पहले यह रिकॉर्ड 62245 का स्तर था. निफ्टी 216 अंकों के उछाल के साथ 18484 पर बंद हुआ जो 52 हफ्ते का नया उच्चतम स्तर है. बैंक निफ्टी पहली बार 43 हजार के पार 43075 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 43163 के स्तर तक पहुंचा था.
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज की तेजी में आईटी इंडेक्स, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑयल एंड गैस और बैंक निफ्टी का सबसे ज्यादा योगदान रहा. अपोलो हॉस्पिटल, HDFC लाइफ, बीपीसीएल, इन्फोसिस और टाटा कंज्यूमर आज निफ्टी के टॉप गेनर्स हैं. सिपला, कोल इंडिया, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स जैसे शेयरों में गिरावट रही. डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे उछाल के साथ 81.63 के स्तर पर बंद हुआ.
हाइलाइट्स
Thu, Nov 24, 2022, 03:30 PM
सेंसेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर
Thu, Nov 24, 2022, 02:55 PM
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Indian Hotels, Tata Steel और NTPC में क्यों दी निवेश की सलाह ?
Thu, Nov 24, 2022, 02:46 PM
सदाबहार सेठी साब ने कैश मार्केट में किसे चुना
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Grauer & Weil India Ltd और Godrej Industries को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
Thu, Nov 24, 2022, 01:39 PM
मिडकैप के इन 3 स्टॉक्स को एक्सपर्ट ने आपके लिए चुना
आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने मिडकैप के 3 स्टॉक्स आपके लिए चुने हैं. ये स्टॉक- Grindwell Norton, Gabriel India और NCC Ltd हैं. जानिए इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस और कितने टाइम के लिए निवेशित रहना है.
Thu, Nov 24, 2022, 12:40 PM
निफ्टी बैंक 43,000 के पार
Thu, Nov 24, 2022, 12:07 PM
LIC के प्रमुख से खास बातचीत, निवेशकों के लिए जरूरी खबर
LIC निवेशकों के लिए जरूरी खबर. कंपनी को आगे की तिमाही में भी दमदार प्रदर्शन का भरोसा है. मार्केट शेयर बढ़कर 68% हुआ. यह देश का दूसरा सबसे बड़ा वैल्युएबल ब्रांड है. जानिए एलआईसी के चेयरमैन M R कुमार से जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की खास बातचीत.
Thu, Nov 24, 2022, 10:52 AM
7000 करोड़ के संभावित टेंडर से किसे होगा फायदा?
BMC यानी बंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का रोड कंस्ट्रक्शन का बड़ा ऑर्डर जारी होने की संभावना है. माना जा रहा है कि BMC की तरफ से 7000 करोड़ का टेंडर जारी किया जाएगा. इससे इन्फ्रा सेक्टर की किन कंपनियों को फायदा मिल सकता है? जानिए पूरी डीटेल
Thu, Nov 24, 2022, 10:29 AM
निफ्टी बैंक नए रिकॉर्ड स्तर पर
Thu, Nov 24, 2022, 10:29 AM
संजीव भसीन ने आज किस स्टॉक को चुना?
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Titan Dec Fut, NTPC Dec Fut और Tata Steel Dec Fut में क्यों दी निवेश की सलाह? जानिए इन कंपनियों के लिए खुशखबरी और टारगेट प्राइस.
Thu, Nov 24, 2022, 10:28 AM
Keystone Realtors लिस्टिंग
Keystone Realtors की लिस्टिंग हुई. NSE पर ₹555 पर लिस्ट हुआ, जबकि BSE पर ₹555 पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 541 रुपए था.
Thu, Nov 24, 2022, 09:43 AM
Bikaji Foods में दूसरे दिन अपर सर्किट
लिस्टिंग के बाद से बिकाजी फूंड्स में बंपर तेजी है. दो कारोबारी सत्रों से इस शेयर में अपर सर्किट लग रहा है. आज यह स्टॉक 10 फीसदी उछाल के साथ 379.20 रुपए पर है. इसका इश्यू प्राइस 300 रुपए का था.
Thu, Nov 24, 2022, 09:39 AM
जैन सा'ब के GEMS
जी बिजनेस के एक्सपर्ट संदीप जैन ने अगले 4-6 महीने के लिए आज Seshasayee Paper और Boards Ltd को चुना है. जानिए कंपनी का फंडामेंटल, आउटलुक और ट्रिगर्स. कहां तक पहुंच सकता है यह शेयर?
Thu, Nov 24, 2022, 09:36 AM
शुगर स्टॉक्स में बंपर तेजी
ISMA यानी इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन ने कहा कि कंपनियां चालू सीजन में 2-4 मिलियन टन शुगर और एक्सपोर्ट कर सकती हैं. इस खबर के बाद शुगर स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है. Balrampur Chini में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. रेणुका शुगार में 2.5 फीसदी, EID पैरी में 1.5 फीसदी, धामपुर शुगर में 3.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है.
Thu, Nov 24, 2022, 09:03 AM
Tata Consumer, SBI, Bank of Baroda पर रखें नजर
Tata Consumer बिस्लेरी को 6000-7000 करोड़ में खरीद सकती है. PVR और INOX Leisuire के मर्जर को लेकर NCLT 15 दिसंबर को फैसला लेगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि लोन ग्रोथ के बावजूद असेट क्वॉलिटी बनाए रखने का भरोसा है. NPA 1 फीसदी के नीचे बने रहने का अनुमान है. Bank of Baroda ने होम लोन पर ब्याज दरों को 0.25 फीसदी से घटा दिया है. जनवरी से सभी फ्यूचर एंड ऑप्शन स्टॉक्स को T+1 सेटलमेंट के दायरे में लाया जाएगा जो अभी T+2 है.
Thu, Nov 24, 2022, 08:46 AM
GSPL का आज F&O में आखिरी दिन
प्री-बजट मीटिंग के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सर्विस, ट्रेड, सोशल सेक्टर के प्रतिनिधियों संग बैठक करेंगी. PTC India आज जून तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान करेगी. GSPL का आज फ्यूचर एंड ऑप्शन में आखिरी दिन है. आज नवंबर महीने के लिए एक्सपायरी भी है जो बड़ा इवेंट है.
Thu, Nov 24, 2022, 08:46 AM
शुगर और लिक्वर सेक्टर की इन कंपनियों पर रखें नजर
केरल में शराब महंगी हो गई है. राज्य कैबिनेट ने 'Indian-made foreign liquor' पर सेल्स टैक्स 4 परसेंट बढ़ाया है. ऐसे में लीकर स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा. Radico Khaitan और United Breweries पर नजर बनाकर रखें. शुगर स्टॉक्स पर भी नजर बनाकर रखें क्योंकि, इस सीजन में सरकार 2-4 मिलियन टन शुगर एक्सपोर्ट को मंजूरी दे सकती है. Balrampur Chini, Dhampur Chini पर नजर बनाकर रखें.
Thu, Nov 24, 2022, 08:33 AM
IPO और डिविडेंड अपडेट्स
आज Keystone Realtors की लिस्टिंग होने वाली है. इस आईपीओ को दोगुना सब्सक्रिप्शन मिला था. आज भारत फोर्ज, PFC और Polyplex Corp की डिविडेंड एक्स डेट है.
Thu, Nov 24, 2022, 08:04 AM
Crude Oil और सोना-चांदी को लेकर अपडेट्स
रूस के तेल पर प्राइस कैप लगने की खबरों से CrudeOil 4% लुढ़क कर 85 डॉलर के नीचे फिसला. Gold 10 डॉलर चढ़कर 1750 के ऊपर तो Silver 2.5% उछलकर साढ़े 21 डॉलर के ऊपर.
Thu, Nov 24, 2022, 08:01 AM
खबरों के दम पर कहां दिखेगा एक्शन?
GSPL, Bharat Forge और Reliance Industries समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में? किस कंपनी की आज होगी लिस्टिंग? किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन? बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स? जानिए पूरी डीटेल
Thu, Nov 24, 2022, 07:59 AM
फेडरल मिनट्स में क्या कहा गया?
Thu, Nov 24, 2022, 07:24 AM
Dharmaj Crop Guard IPO Date: धर्मज क्रॉप का आईपीओ 28 नवंबर को खुलेगा
कृषि रसायन कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड (Dharmaj Crop Guard IPO) ने अपने 251 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 216-237 रुपए प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ 28 नवंबर को खुलकर 30 नवंबर को बंद होगा. आईपीओ के तहत 216 करोड़ रुपए तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे. इसके अलावा, कंपनी के मौजूदा शेयरधारक 14.83 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लायेंगे. अहमदाबाद की कंपनी को निर्गम से 251.15 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद है. आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग गुजरात गुजरात के भरूच में एक विनिर्माण संयंत्र, कार्यशील पूंजी की जरूरतों, कर्ज भुगतान और अन्य सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा.
Thu, Nov 24, 2022, 07:15 AM
India Growth rate: 2023 में ग्रोथ रेट घटकर 5.9% रहेगा- गोल्डमैन सैक्स
अमेरिका की ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs on India Growth rate) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के 2023 में 5.9 फीसदी पर रहने का अनुमान लगाया है. यह पूर्व में लगाए गए 6.9 फीसदी की वृद्धि दर के अनुमान से एक फीसदी कम है. गोल्डमैन सैक्स ने यह भी कहा कि दिसंबर 2023 तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20,500 अंक के स्तर तक पहुंच सकता है. इससे निवेशकों को 12 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज कंपनी ने हालांकि बीएसई सेंसेक्स कोई लक्ष्य नहीं दिया है. वहीं, 2023 के लिए कंपनी ने भारतीय अर्थव्यवस्था के 5.9 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है. जबकि वर्ष 2022 के लिए यह अनुमान 6.9 फीसदी का है. ब्रोकरेज के अनुसार, आर्थिक वृद्धि दो हिस्सों में बंट सकती है. वर्ष 2023 में पहली छमाही में आर्थिक वृद्धि धीमी रह सकती है. वहीं, दूसरी छमाही में निवेश बढ़ने, वैश्चिक बाजारों में सुधार से आर्थिक वृद्धि में फिर से तेजी आने की संभावना है. ब्रोकरेज ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो दर में 0.50 अंक और फरवरी, 2023 की बैठक में 0.35 फीसदी की वृद्धि कर सकता है. इससे अगले साल फरवरी तक रेपो दर 6.75 फीसदी पर पहुंच जाएगी.
Thu, Nov 24, 2022, 07:07 AM
श्रीराम फाइनेंशियल वेंचर्स श्रीराम समूह की होल्डिंग कंपनी होगी
श्रीराम समूह की होल्डिंग कंपनी श्रीराम कैपिटल और श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस का जल्द श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस में विलय किया जाएगा. समूह की तरफ से बुधवार को जारी बयान के अनुसार, इसी के साथ श्रीराम फाइनेंशियल वेंचर्स (चेन्नई) प्राइवेट लिमिटेड (एसएफवीपीएल) अब समूह की वित्तीय सेवाओं और बीमा व्यवसायों की प्रवर्तक और होल्डिंग कंपनी बन जाएगी. एसएफवीपीएल का स्वामित्व श्रीराम ओनरशिप ट्रस्ट (एसओटी) और दक्षिण अफ्रीका के सनलाम ग्रुप के पास है. यह विलय वित्तीय सेवा क्षेत्र में नए व्यावसायिक अवसरों की तलाश जारी रखते हुए समूह में निवेश करने वाली अपनी प्रत्येक कंपनी को विस्तार और विकास करने में मदद करेगा.
Thu, Nov 24, 2022, 06:43 AM
टेलीकॉम कंपनियों का AGR अप्रैल-जून में 18% बढ़कर 60530 करोड़ रुपए पर
दूरसंचार सेवाप्रदाताओं का समायोजित सकल राजस्व (AGR) अप्रैल-जून, 2022 में सालाना आधार पर 17.91 फीसदी बढ़कर 60,530 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, राजस्व में हिस्सेदारी के मामले में जियो सबसे आगे रही. अप्रैल-जून, 2021 की तिमाही में दूरसंचार सेवाप्रदाताओं का एजीआर 51,335 करोड़ रुपए रहा था. सरकार दूरसंचार सेवाओं प्रदाताओं से उनके समायोजित सकल राजस्व के आधार राजस्व में अपना हिस्सा हासिल करती है. अखिल भारतीय स्तर पर सेवाएं देने वाली कंपनियों में जियो का एजीआर 20.58 फीसदी बढ़कर 21,515.88 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. भारती एयरटेल का एजीआर सालाना आधार पर 25.15 फीसदी की वृद्धि के साथ 17,140.56 करोड़ रुपए रहा. वोडाफोन आइडिया का एजीआर 17.93 फीसदी बढ़कर 7,356.54 करोड़ रुपए और बीएसएनएल का 2.6 फीसदी की वृद्धि के साथ 2,177.95 करोड़ रुपए रहा.
Thu, Nov 24, 2022, 06:43 AM
INOX Green Share Price: आईनॉक्स ग्रीन का शेयर पहले दिन करीब 9% टूटा
आईनॉक्स विंड की अनुषंगी कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज की बाजार में शुरुआत बुधवार को कमजोर रही और कारोबार के पहले दिन शेयर 65 रुपए प्रति शेयर के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब नौ फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी का शेयर बीएसई में 6.92 फीसदी के नुकसान के साथ 60.50 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 10 फीसदी गिरकर 58.50 रुपए प्रति शेयर के भाव पर आ गया था और अंत में नौ फीसदी के नुकसान के साथ 59.20 रुपए पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई में भी कंपनी का शेयर 7.69 फीसदी के नुकसान के साथ 60 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. कारोबार के अंत में यह 8.84 फीसदी की गिरावट के साथ 59.25 रुपए पर बंद हआ. आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 1.55 गुना अभिदान मिला था. इसके आईपीओ में 370 करोड़ रुपए तक नये शेयर और 370 करोड़ रुपए तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 61-65 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था.
Thu, Nov 24, 2022, 06:42 AM
Gold Silver rate: सोना 40 रुपए टूटा, चांदी 110 रुपए मजबूत
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 40 रुपए टूटकर 52,797 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,837 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने के उलट चांदी की कीमत 110 रुपए चढ़कर 62,056 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
Thu, Nov 24, 2022, 06:42 AM
Dollar vs Rupees: रुपए 18 पैसे की गिरावट के साथ 81.85 प्रति डॉलर पर
कच्चे तेल कीमतों में सुधार आने और आयातकों की डॉलर मांग के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया 18 पैसे की गिरावट के साथ 81.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी पूंजी की सतत निकासी और चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामले से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. रुपया मंगलवार को 81.67 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.