Stock Market Highlights: शेयर बाजार लुढ़के, मेटल और PSU Bank Stocks की हालत पस्त
stock market LIVE today on 7th may sensex nifty gift nifty stocks in focus q4 results anil singhvi analysis share market latest updates
Stock Market Highlights: बाजार में लगातार तीसरे दिन कमजोरी आई है. बाजार में हल्की बढ़त से शुरुआत होने के बाद कारोबार के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स लगातार गिरे और बेंचमार्क इंडेक्स अच्छे-खासे नुकसान के साथ बंद हुए. कारोबार बंद होने तक निफ्टी 140 अंक गिरकर 22,302 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 383 अंक गिरकर 73,511 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 609 अंक गिरकर 48,285 पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप में भारी गिरावट दर्ज की गई.
किन सेक्टर्स में दिखा दबाव?
मेटल और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव दिखा. वैसे तो अधिकतर सेक्टोरल इंडेक्सेस में गिरावट दर्ज हो रही थी. Nifty पर PSU Bank में 2.25%, मेटल में 2.38% रियल्टी में 3.59% फार्मा में 1.93% ऑटो में 1.80% की गिरावट दर्ज हुई. उधर, FMCG शेयरों में तेज उछाल दर्ज की गई. Marico, Godrej Consumer, Britannia, HUL जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स लगभग 100 अंक ऊपर चढ़ने के साथ 74000 के आसपास खुला. निफ्टी 22,400 के ऊपर खुला था.
Stock Market LIVE Updates:
हाइलाइट्स
Tue, May 07, 2024, 03:44 PM
Stock Market Updates: Gainers & Loosers
Nifty losers
- Bajaj Auto -4.1%
- Power Grid -3.54%
- Hindalco -3%
- Tata Motors -2.90%
Nifty Gainers
- HUL +5%
- Britannia +2.4%
- Nestle +2%
- Tech Mahindra +1.80%
Tue, May 07, 2024, 03:44 PM
Stock Market LIVE: Closing Numbers
- Nifty -0.63% -141 points at 22304.55
- Nifty Bank -1.27% -620 points at 48290
- Sensex -0.50% -360 points at 73534
- Nifty smallcap -1.92% -320 points at 16362
- Nifty midcap -2% -1010 points at 49650
Tue, May 07, 2024, 03:38 PM
Stock Market Closing: कहां दिखा ज्यादा दबाव?
मेटल, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव दिखा. वैसे तो अधिकतर सेक्टोरल इंडेक्सेस में गिरावट दर्ज हो रही थी. Nifty पर PSU Bank में 2.25%, मेटल में 2.38% रियल्टी में 3.59% फार्मा में 1.93% ऑटो में 1.80% की गिरावट दर्ज हुई. उधर, FMCG शेयरों में तेज उछाल दर्ज की गई.
Tue, May 07, 2024, 03:36 PM
Stock Market Closing
- लगातार तीसरे दिन बाजार में गिरावट
- निफ्टी 140 अंक गिरकर 22,302 पर बंद
- सेंसेक्स 383 अंक गिरकर 73,511 पर बंद
- निफ्टी बैंक 609 अंक गिरकर 48,285 पर बंद
Tue, May 07, 2024, 03:26 PM
Stock Market LIVE: Brokerage Update
Morgan stanley ने Concor पर रेटिंग अपग्रेड की
रेटिंग अंडरवेट से बढ़ाकर इक्वलवेट की
Tue, May 07, 2024, 02:48 PM
Stock Market LIVE: Result Update
IDFC First Bank
- कंसो मुनाफा `3487 Cr से घटकर `348 Cr (YoY)
- कंसो आय `52.6 Cr से घटकर `9.77 Cr (YoY)
- Base quarter में बंद हुए कारोबार से `3489 Cr का मुनाफा
Tue, May 07, 2024, 01:59 PM
Stock Market LIVE: क्लोजिंग से पहले बना लें स्ट्रैटेजी
- क्या बाजार में निचले स्तरों से आएगी रिकवरी?
- बैंक निफ्टी से निफ्टी को मिलेगा सहारा?
- क्या है बाजार पर अनिल सिंघवी की राय?
- Dr. Reddy’s के नतीजे से पहले क्या करें
Tue, May 07, 2024, 01:02 PM
Stock Market Live Update: Choice International के मैनेजमेंट से बातचीत
मार्च तिमाही में अब तक का रिकॉर्ड प्रदर्शन... ब्रोकिंग सेगमेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन... कंपनी का इस साल 150 नए ब्रांच शुरु करने पर फोकस: अरुण पोद्दार, CEO, Choice International
Tue, May 07, 2024, 12:45 PM
Stock Market LIVE: Result Preview
Tata Power FY24 Q4 Est (Conso) YOY
- REVENUE 16009 cr VS 12454 Cr UP 28.5%
- EBITDA 2787 Cr VS 1928 Cr UP 45%
- MARGIN 17.41% VS 15.48%
- PAT 950 Cr VS 778 Cr UP 22%
- ट्रांसमिशन कारोबार विस्तार से आय में बढ़त संभव
- High-margin captive renewable energy से Ebitda में होगा बढ़त
- मुंद्रा से कम losses की उम्मीद
- सोलर में मजबूत execution संभव
- सरकार की सोलर रूफटॉप परियोजना से भी कंपनी से नतीजों को मिल सकता है सहारा
- Q4 में renewable परियोजनाओं का आंकड़ा 10,000 मेगावाट पार करना संभव
- (This would mean that nearly 50% of Tata Power's capacity comes from renewable sources.)
- ब्राउनफील्ड पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज में कुछ ventures से नतीजे को मिलेगा सहारा
- low-value कारोबार से बाहर निकल ने भी नतीजों को मिलेगा सहारा
Tue, May 07, 2024, 12:29 PM
Stock Market LIVE Update: Aadhaar Housing IPO Analysis
Tue, May 07, 2024, 12:27 PM
Stock Market LIVE: Results Preview
Escorts Kubota Q4FY24 (Stand) (yoy) 9th May
- Revenue 2050 CR VS 2183 CR DOWN 6%
- EBITDA 265 CR VS 236 CR UP 12.5%
- Margin 12.9% VS 10.8%
- PAT 240 CR VS 185 CR UP 29.7%
- *24 cr exceptional loss in last quarter
- कंपनी से operationally मज़बूत परफॉरमेंस की उम्मीद
- ट्रस्टों वॉल्यूम में 14% की गिरावट आने का अनुमान (YoY)
- कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट सेगमेंट की आय में 18% की बढ़त की उम्मीद
- रेलवे सेगमेंट की आय में 5% की गिरावट संभव
- लगत खर्च कम होने से मार्जिन सुडेरेंगे
- अन्य आय 40% बढ़कर 106cr होने का अनुमान
- कुबोटा ट्रेक्टर के localization के अपडेट पर नज़र
Tue, May 07, 2024, 11:04 AM
Stock Market LIVE: बाजार में फिर गिरावट
- बाजार लगातार तीसरे दिन फिसल गए हैं
- निफ्टी 125 अंक गिरकर 22300 के पास पहुंच गया है.
- निफ्टी बैंक 500 अंक लुढ़का, 12 में से 11 शेयर गिरे
- मेटल शेयर लगातार तीसरे दिन फिसले
- JSW Steel निफ्टी के टॉप लूजर्स में से
- फार्मा में तीन दिन की तेजी पर ब्रेक
- IT स्टॉक्स में दबाव
- Lupin में 4% की गिरावट, टॉप F&O लूजर बना
- FMCG शेयरों में उछाल, Marico, Dabut टॉप गेन बने
- चुनिंदा स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी तेजी
Tue, May 07, 2024, 09:26 AM
Stock Market LIVE: Marico के स्टॉक में तेज उछाल
MARICO Concall highlights
- मैनेजमेंट का गाइडेंस मजबूत
- डोमेस्टिक कारोबार में डबल डिजिट आय में ग्रोथ का गाइडेंस
- अंतरराष्ट्रीय कारोबार में भी डबल डिजिट आय में ग्रोथ का गाइडेंस
- मार्जिन्स 21% के आस पास रहने का लक्ष्य
- EPS में 10-13% की ग्रोथ का गाइडेंस
- ग्रामीण मांग में सुधार दिख रहा
- कम होती महंगाई और अच्छे मानसून से मांग में सुधार की उम्मीद
- Saffola edible oil की आई ग्रोथ 1QFY25E पॉजिटिव होने का गाइडेंस
Tue, May 07, 2024, 09:21 AM
Stock Market LIVE Update: FMCG शेयरों में तेजी
बेंचमार्क इंडेक्स हल्की उछाल के साथ कारोबार करते दिखे. FMCG शेयरों में तेज उछाल दर्ज की गई है. Marico, Godrej Consumer, Britannia, HUL जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हो रही. Marico में 9 पर्सेंट की उछाल आई.
Tue, May 07, 2024, 09:02 AM
Stock Market LIVE: बाजार खुले
मंगलवार को घरेलू बाजारों में कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई है. FMCG शेयरों में तेज उछाल दर्ज किया गया है. सेंसेक्स 100 अंक ऊपर चढ़ने के साथ 74000 के आसपास खुला. निफ्टी 22,400 के ऊपर चल रहा था.
Tue, May 07, 2024, 08:35 AM
Stock Markets LIVE: Traders Diary
नूपुर के शेयर
CASH
BUY NCC TARGET 270 SL 240
FUTURES
BUY GODREJ CONSUMER TARGET 1268 SL 1230
OPTIONS
BUY LUPIN 1680 CE TARGET 100 SL 62
TECHNO
BUY KOKUYO CAMLIN TARGET 165 SL 147
FUNDA
BUY HONASA TARGET 510 DURATION 6 MONTHS
IPL
BUY AMBER ENT TARGET 5000 DURATION 12 MONTHS
NEWS
BUY GUJARAT GAS TARGET 570 SL 540
MY CHOICE
BUY HPCL TARGET 535 SL 506
BUY MARICO TARGET 550 SL 520
BUY SELAN EXPLORATION TARGET 630 SL 600
BEST PICK
BUY MARICO TARGET 550 SL 520
कुशल के शेयर
Cash
Muthoot Microfin - Buy - 252, sl - 242
FTR
WIPRO - Buy - 473, sl - 455
OPTN
BPCL 610 CE@25 - Buy - 45, sl - 18
Techno
Navin Fluorine FTR - Buy - 3550, sl - 3430
Funda
Hero Motocorp - Buy - 5000
Duration - 4 months
Invest
Apollo Hospitals - Buy - 7200
Duration - 1 year
News
Titagarh Rail System - Buy - 1065, sl - 1020
My choice:
Arvind Smartspaces - Buy - 690, sl - 665
Fusion Microfinance - Buy - 535, sl - 512
Havells FTR - Buy - 1730, sl - 1650
Best Pick
BPCL 610 CE@25 - Buy - 45, sl - 18
Tue, May 07, 2024, 08:33 AM
Stock Market LIVE: आज के लिए अहम संकेत
Global: Positive
FII: Negative
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Neutral
Trend: Positive
Tue, May 07, 2024, 08:32 AM
F&O Ban Update:
New In Ban: SAIL
Already In Ban: Balrampur Chini, GMR Airports, AB Fashion, Voda Idea, Biocon
Out Of Ban: Nil
Tue, May 07, 2024, 08:32 AM
Stock Market LIVE: EDITOR’s TAKE
- लगातार चौथे दिन मजबूत ग्लोबल संकेत
- हमास का सीजफायर के लिए तैयार होना पॉजिटिव
- FIIs की बिकवाली का दबाव हुआ कम
- बैंक निफ्टी में पिछले 4 दिनों से निगेटिव क्लोजिंग
- बैंक निफ्टी ओवरसोल्ड होने के नजदीक
- आज तीसरे चरण के वोटिंग परसेंटेज पर रहेगी नजर
- उतार-चढ़ाव के बीच दोनों तरफ मिलेंगे ट्रेडिंग के मौके
- अच्छे नतीजे वाले कैश मार्केट के शेयर खरीदें
Tue, May 07, 2024, 08:03 AM
Stock Market LIVE: कमोडिटी अपडेट
- डॉलर इंडेक्स 4 हफ्ते के निचले स्तर पर कायम
- सोने में 3 दिनों की गिरावट पर ब्रेक, बीते सत्र $30 उछला
- चांदी में 3.6% का रिबाउंड
- कच्चा तेल 8 हफ्ते के निचले स्तर के पास सपाट
Tue, May 07, 2024, 07:41 AM
Stock Market LIVE: US Markets Updates
US में तेजी बरक़रार
- 175 अंक उछलकर डाओ दिन की ऊंचाई पर बंद
- नैस्डेक पर 200 अंकों की तेजी
- 10 साल की बांड यील्ड 4.5% के नीचे कायम
- फेड सदस्यों ने इन्फ्लेशन में गिरावट का भरोसा जताया
- ज्यादातर सेक्टर्स में फिर खरीदारी का माहौल
- IT स्टॉक्स की लीडरशिप बरक़रार
- डिज़्नी, UBS और ब्रिटिश पेट्रोलियम के आज नतीजे आएंगे
Tue, May 07, 2024, 07:40 AM
Stock Markets LIVE: ZEE BUSINESS Headlines
-
अमेरिकी बाजार शानदार तेजी के साथ दिन की ऊंचाई पर बंद...डाओ पौने दो सौ अंक चढ़कर लगातार चौथे दिन मजबूत तो नैस्डैक में करीब 200 अंकों का उछाल...
-
GIFT निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 22600 के पास...डाओ फ्यूचर्स सपाट तो 2 दिन की छुट्टी के बाद खुला निक्केई 350 अंक उछला...
-
सोना करीब 700 रुपए उछलकर 71300 के ऊपर तो चांदी 1900 रुपए की छलांग लगाकर 83,000 पर बंद...कच्चा तेल हल्की बढ़त के साथ 84 डॉलर के पास...
-
मार्च तिमाही में Godrej Consumer और Gujarat Gas ने पेश किए शानदार नतीजे...Lupin का प्रदर्शन भी अच्छा...
-
आज निफ्टी में Dr. Reddy’s के नतीजे आएंगे...वायदा में UBL, Voltas, Chambal Fertilizers, SRF, IGL समेत 9 कंपनियों के नतीजों पर रहेगी बाजार की नजर...
-
BPCL और HPCL 9 मई को नतीजों और डिविडेंड के साथ बोनस शेयर जारी करने पर करेंगे विचार....
-
Indegene का IPO पहले दिन पौने दो गुना भरा...प्राइस बैंड 430 से 452 रुपए...अनिल सिंघवी की बड़े लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह...
-
2 SME कंपनियों के फर्जीवाड़े पर सेबी का कड़ा एक्शन....Add Shop E-Retail और White Organics Agro पर लगाई पाबंदी...प्रोमोटर्स खुद ही शेयरों को कर रहे थे पंप एंड डंप...
-
लोकसभा चुनाव के बेहद अहम तीसरे चरण का मतदान आज...10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर डाले जाएंगे वोट...
Tue, May 07, 2024, 07:35 AM
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- कल डाओ 176 अंक, नैस्डैक 192 अंक चढ़ा
- कल और आज आने वाले नतीजों पर फोकस
- Indegene का IPO पहले दिन 1.7x भरा
- तीसरे चरण का मतदान आज, 93 सीटों पर वोटिंग
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.