Stock Market Highlights: सपाट बंद हुए शेयर बाजार, PSU Bank Stocks हुए धड़ाम

Written By:तूलिका कुशवाहा Updated on: May 06, 2024, 03.42 PM IST,

stock market LIVE today on 6th may share market opening sensex nifty gift nifty stocks in focus q4 results anil singhvi analysis

Stock Market Live: सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार तेज उतार-चढ़ाव बना रहा और बाजार सपाट बंद हुआ. अगर सेक्टरों की बात करें तो सरकारी बैंकों, फाइनेंशियल सर्विसेज़, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में भारी गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी पर FMCG, IT और फार्मा शेयर बढ़त पर रहे. बाजार बंद होते हुए निफ्टी 33 अंक गिरकर 22,442 पर बंद हुआ, सेंसेक्स 17 अंक चढ़कर 73,895 पर और निफ्टी बैंक 28 अंक गिरकर 48,895 पर बंद हुआ. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 318 अंकों की तेजी के साथ 74196 पर खुला, Nifty 86 अंक चढ़कर 22,561 पर खुला और Bank Nifty 135 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 49,174 पर खुला था.

Stock Market Live Updates:

हाइलाइट्स

Mon, May 06, 2024, 03:35 PM

Stock Market LIVE: Closing

बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निफ्टी 33 अंक गिरकर 22,442 पर बंद

सेंसेक्स 17 अंक चढ़कर 73,895 पर बंद

निफ्टी बैंक 28 अंक गिरकर 48,895 पर बंद 

Mon, May 06, 2024, 03:06 PM

Stock Markets Closing: सपाट क्लोजिंग

सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार तेज उतार-चढ़ाव बना रहा. निफ्टी-सेंसेक्स में फ्लैट क्लोजिंग हुई. सरकारी बैंकों, फाइनेंशियल सर्विसेज़, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में भारी गिरावट दर्ज की गई.

Mon, May 06, 2024, 03:05 PM

Stock Market Live: अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी

Mon, May 06, 2024, 01:16 PM

Stock Markets LIVE: Results Update

ARVIND

  • कंसो मुनाफा `97 Cr से बढ़कर `99 Cr (YoY)
  • कंसो आय `1881 Cr से बढ़कर `2075 Cr (YoY)
  • कामकाजी मुनाफा `191 Cr से बढ़कर `243 Cr (YoY)
  • मार्जिन 10.2% से बढ़कर 11.7%
  • `3.75/Sh डिविडेंड का ऐलान
  • `1/Sh स्पेशल डिविडेंड का ऐलान

Mon, May 06, 2024, 12:59 PM

Stock Market LIVE: CLSA on REC, PFC

  • RBI के नए नियमों का कोई असर नहीं    
  • कंपनी के P&L खातों पर कोई असर नहीं  
  • IND-AS अकाउंटिंग स्टैंडर्ड पालन करने से असर नहीं
  • REC, PFC के पास पर्याप्त पूंजी      
  • कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो पर सीमित असर होगा

Mon, May 06, 2024, 12:37 PM

Stock Markets Live: हर्ष गोयनका के ट्वीट पर ANMI का जवाब

  • हर्ष गोयनका ने शेयर बाजार में गड़बड़ी की आशंका जताई
  • हर्ष गोयनका का बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण: ANMI
  • SEBI का सर्विलांस सिस्टम काफी मजबूत: ANMI
  • प्राइस बदलाव में ब्रोकर्स की कोई भूमिका नहीं: ANMI
  • ब्रोकर्स के लिए नियम काफी सख्त: ANMI      
  • हर्ष गोयनका से बयान पर माफी की मांग: ANMI
  • हर्ष गोयनका को गलती सुधारनी चाहिए: ANMI

Mon, May 06, 2024, 12:34 PM

India's Services PMI Update: 

भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां अनुकूल आर्थिक परिस्थितियों और मजबूत मांग के दम पर अप्रैल में 14 वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक मार्च में 61.2 थी जो अप्रैल में गिरकर 60.8 हो गई. एचएसबीसी के मुख्य अर्थशास्त्री (भारत) प्रांजुल भंडारी ने कहा, ‘‘ अप्रैल में भारत की सेवा गतिविधियों में थोड़ी धीमी गति से वृद्धि हुई, जिसे घरेलू मांग में उल्लेखनीय मजबूती के साथ नए ठेकों और वृद्धि का समर्थन मिला.’’ (भाषा)

Mon, May 06, 2024, 12:31 PM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव

बाजार में आज तेज उतार-चढ़ाव जारी है. बेंचमार्क इंडेक्स फिर से हरे निशान में हैं, हालांकि कारोबार थोड़ा फ्लैट चल रहा है. बैंकिंग शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स भी गिरावट पर हैं.

Mon, May 06, 2024, 11:20 AM

Gold-Silver Price Update: सोने-चांदी के दाम में तेजी

आज सोने-चांदी के दामों अच्छी उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. सोना जहां 300 से ज्यादा अंकों की उछाल लेकर खुला वहीं चांदी भी 800 से ज्यादा अंकों की बढ़त लेकर खुली. सुबह 10:45 के आसपास MCX पर गोल्ड 368 अंक (0.52%) चढ़कर 71,036 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. ये पिछले कारोबारी सत्र में 70,668 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी तो 1,070 अंकों (1.32%) की तेजी दर्ज कर रही थी. इसकी कीमत 82,113 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज हुई.

Mon, May 06, 2024, 11:18 AM

Stocks of the Day: Futures अनिल सिंघवी ने इन शेयरों पर दी राय

Mon, May 06, 2024, 10:18 AM

Indegene IPO में पैसे लगाएं या नहीं?

Mon, May 06, 2024, 10:11 AM

Stock Market Live: बाजार में गिरावट

अच्छी शुरुआत के बाद बाजार में फिर से गिरावट लौट आई है. सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 74,000 के नीचे आ गया है. निफ्टी भी 150 अंकों के आसपास की गिरावट के साथ 22400 के ऊपर चल रहा है. सबसे तगड़ी गिरावट निफ्टी मिडकैप में दर्ज हो रही है, इंडेक्स 1 पर्सेंट तक गिरा है.

Mon, May 06, 2024, 09:28 AM

Stock Markets Live: BSE पर बढ़त के साथ खुले ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Mon, May 06, 2024, 09:21 AM

Stock Market Opening:

  • 318 अंकों की तेजी के साथ 74196  पर खुला सेंसेक्स
  • Nifty 86 अंक चढ़कर 22,561 पर खुला
  • Bank Nifty 135 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 49,174 पर खुला

Mon, May 06, 2024, 09:14 AM

Stock Market Live: हल्की प्रॉफिटबुकिंग के साथ बाजार में अच्छी शुरुआत

Mon, May 06, 2024, 08:57 AM

Stock Market Live: आज के लिए अहम संकेत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Global: Positive

FII: Negative

DII: Neutral   

F&O: Neutral

Sentiment: Positive

Trend: Positive

 

Mon, May 06, 2024, 08:11 AM

Stock Markets LIVE: EDITOR’s TAKE

- बाजार में टैक्स बढ़ने का डर हुआ दूर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- ग्लोबल संकेत बेहद दमदार

- शुक्रवार को FIIs ने जमकर बेचा

- कैश और फ्यूचर्स में मिलाकर `15000 Cr की बिकवाली

- FIIs इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन 53% से 44%, तेजी से घटी

- आज नई खरीदारी और शॉर्ट कवरिंग दोनों की उम्मीद

- इस हफ्ते फिर से नया Life High बनाने की होगी कोशिश

- कल के तीसरे चरण के वोटिंग परसेंटेज पर रहेगी नजर

- निफ्टी, बैंक निफ्टी लाल निशान में आए तो ही कमजोरी का संकेत

Mon, May 06, 2024, 08:08 AM

Stock Markets Live: Commodity Update

  • 10 साल की बांड यील्ड तेजी से गिरकर 4.5% के नीचे
  • ​डॉलर इंडेक्स 4 हफ्ते के निचले स्तर पर, 105 के पास
  • पिछले हफ्ते कच्चे तेल में 7.5% की भारी गिरावट
  • 3 महीने बाद सबसे बड़ी वीकली कमजोरी
  • नैचुरल गैस 3 महीने की ऊंचाई पर, रिकॉर्ड 33% की वीकली बढ़त
  • LNG एक्सपोर्ट टर्मिनल और अमेरिका में बढ़ती गर्मी से और कंडीशनिंग की मांग का सपोर्ट
  • बीते हफ्ते सोना 1% और चांदी 2% फिसली

Mon, May 06, 2024, 08:06 AM

Stock Markets: US Jobs Data

  • कमजोर जॉब्स डेटा से सुधरा बाजार का मूड
  • अप्रैल में US में 1.75 लाख नयी जॉब्स जुडी, अनुमान 2.4 लाख का था  
  • बेरोज़गारी 3.8% से बढ़कर 3.9% पर
  • जॉब्स डेटा के बाद रेट कट की उम्मीद लौटी
  • सितम्बर पालिसी में 50% जानकारों का रेट कट का अनुमान

Mon, May 06, 2024, 08:05 AM

Stock Market Updates: US Markets

  • शुक्रवार को US में एक और दमदार दिन
  • 450 अंक उछला डाओ, नैस्डेक ने लगायी 2% की छलांग
  • सभी सेक्टर्स में खरीदारी का एक्शन
  • VIX 8% फिसला
  • नतीजों के दम पर एप्पल में 6% की खरीदारी
  • अन्य IT शेयर्स में भी तगड़ा एक्शन

Mon, May 06, 2024, 07:44 AM

Stock Market Updates: 

  • चीन के बाजार आज तीन दिनों की छुट्टी के बाद खुले
  • जापान और UK के बाजार आज बंद

Mon, May 06, 2024, 07:43 AM

Stock Market LIVE: ZEE BUSINESS Headlines

  1. COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    अमेरिका में अप्रैल में अनुमान से कम लगी नौकरियां...पौने दो लाख नई नौकरियों के साथ बेरोजगारी दर भी बढ़कर 3.9 परसेंट हुई...

  2. बेरोजगारी दर बढ़ने के चलते ब्याज दरों में जल्द कटौती की उम्मीद से दौड़े अमेरिकी बाजार...लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ डाओ शुक्रवार को 450 अंक उछला तो नैस्डैक में 300 अंकों की बड़ी तेजी...

  3. GIFT निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 22700 के पास...डाओ फ्यूचर्स करीब 50 अंक ऊपर...जापान, दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन के बाजार आज बंद तो 3 दिन की छुट्टी के बाद खुलेंगे चीन के बाजार...बेरोजगारी दर बढ़ने से एक महीने के निचले स्तर पर फिसले अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स...10 साल की US बॉन्ड यील्ड गिरकर 4.5 परसेंट पर तो डॉलर इंडेक्स 105 के पास....

  4. 3 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट के साथ बीते हफ्ते 7 परसेंट लुढ़का कच्चा तेल...ब्रेंट क्रूड दो महीने के निचले स्तर पर 83 डॉलर के पास...सोना करीब 100 रुपए गिरकर 70,700 के नीचे तो चांदी 400 रुपए फिसलकर 81,000 के पास...

  5. वित्त मंत्री ने इन्वेस्टमेंट पर इनकम टैक्स बढ़ाने की मीडिया रिपोर्ट्स का सिरे से खंडन किया...कहा- ऐसी कोई योजना नहीं...टैक्स बढ़ने के डर से शुक्रवार को शेयर बाजार में आई थी भारी गिरावट...

  6. मार्च तिमाही में Kotak Bank और M&M Finance ने पेश किए अच्छे नतीजे...Britannia का प्रदर्शन अनुमान के मुताबिक...तो Titan के नतीजों ने किया निराश...

  7. आज F&O वाली चार कंपनियां Gujarat Gas, Lupin, Marico और Godrej Consumer Products जारी करेंगी तिमाही नतीजे...

  8. आज से खुलेगा Indegene का IPO...प्राइस बैंड 430 से 452 रुपए...सुबह 8 बजे अनिल सिंघवी से जानेंगे इश्यू में पैसे लगाएं या नहीं...

Mon, May 06, 2024, 07:42 AM

Stock Market Update: China PMI Update

  • चीन: अप्रैल में सर्विसेज PMI 52.7 से घटकर 52.5 (MoM)
  • चीन: अप्रैल में कंपोजिट PMI 52.7 से बढ़कर 52.8 (MoM)

Mon, May 06, 2024, 07:38 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • शुक्रवार को डाओ 450 अंक, नैस्डैक 315 अंक उछला
  • US बॉन्ड यील्ड, डॉलर इंडेक्स में गिरावट
  • कच्चा तेल $83 के पास, 2 महीने के निचले स्तर पर
  • इन्वेस्टमेंट पर इनकम टैक्स बढ़ाने पर FM का खंडन
  • वीकेंड पर आए और आज आने वाले नतीजों पर फोकस
  • आज से खुलेगा Indegene का IPO

Mon, May 06, 2024, 07:33 AM

6 मई के Stock Market Live में आपका स्वागत है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी, जानें आपके शहर का हाल

बाजार खुलने के बाद फोकस में रहेगा ये Auto Stock, कंपनी को BRTS से मिला 1800 करोड़ रुपए का ऑर्डर

शेयर में गिरावट के बाद सोलर कंपनी के लिए गुड न्यूज, हाथ लगा ₹1200 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर