• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Highlights: नए रिकॉर्ड पर बाजार, Sensex पहली बार 74000 के पार बंद; Nifty 22450 के पार

Stock Market Highlights: नए रिकॉर्ड पर बाजार, Sensex पहली बार 74000 के पार बंद; Nifty 22450 के पार

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: March 06, 2024, 03.39 PM IST,

Stock Market Highlights: बुधवार को शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार नई ऊंचाई पर बंद हुआ. सेंसेक्स पहली बार कारोबार के दौरान 74000 के पार पहुंचा है. निफ्टी ने 22497 का इंट्राडे हाई बनाया.

Stock Market Highlights: शेयर बाजार ने आज फिर से नया कीर्तिमान स्थापित किया. सेंसेक्स पहली बार 74000 के पार पहुंचा. इंट्राडे में इसने 74151 का रिकॉर्ड हाई बनाया और आखिरकार 74085 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी इंट्राडे में 22497 अंकों तक पहुंचा और आखिरकार 22474 अंकों पर बंद हुआ. प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई. कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो निफ्टी के टॉप गेनर्स हैं. अडानी एंटरप्राइजेज और अल्ट्राटेक सीमेंट निफ्टी के टॉप लूजर्स हैं. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 195 अंक नीचे 73,677 पर बंद हुआ था.

हाइलाइट्स

Wed, Mar 06, 2024, 02:55 PM

सेंसेक्स पहली बार 74000 के पार

बुधवार को शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया है. सेंसेक्स पहली बार कारोबार के दौरान 74000 के पार पहुंचा है. 

Wed, Mar 06, 2024, 01:52 PM

दबाव वाले बाजार में कमाई वाले 3 दमदार मिडकैप्स

Wed, Mar 06, 2024, 12:55 PM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार की बड़ी बातें 

  • मिड और स्मॉल कैप में भरी गिरावट
  • बैंक को छोड़ सभी सेक्टर्स में गिरावट
  • CITI के डाउनग्रेड से MGL में दबाव
  • ब्लॉक डील के बाद Zomato और Samvardhan Motherson में दबाव
  • RBI की सकती के बाद IIFL फाइनेंस और JM फाइनेंशियल में दबाव 

Wed, Mar 06, 2024, 11:52 AM

Stock Market LIVE:  JG Chemicals IPO 

  • IPO पर अनिल सिंघवी की राय
  • लंबी अवधि के लिए पैसे लगाएं 

Wed, Mar 06, 2024, 10:05 AM

Stock Market LIVE:  ABFRL क्यों है आज फोकस में?

  • कंपनी को GIC से मिलेंगे बचे हुए 1425 करोड़
  • वारंट कनवर्जन पर मिलेंगे 1425 करोड़ रुपए
  • मई 2022 में GIC ने 770 करोड़ प्रेफ इशू और 1425 करोड़ वारंट्स के जरिये किये थे निवेश
  • वारंट्स को 18 महीनो में करना था कन्वर्ट
  • 289 रुपए  के भाव पर जारी हुए थे वारंट्स 

Wed, Mar 06, 2024, 09:21 AM

Stock Market LIVE: Block Deal News

ZOMATO                  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2.1% इक्विटी का सौदा    

Samvardhana Motherson

4.7% इक्विटी का सौदा   

 

Wed, Mar 06, 2024, 09:20 AM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार कमजोर खुला

  • सेंसेक्स 191 अंक नीचे 73,485 पर 
  • निफ्टी भी 56 अंक नीचे 22,299 पर 
  • बैंक निफ्टी 65 अंक फिसलकर 47,515 पर 

Wed, Mar 06, 2024, 08:59 AM

Stock Market Live: Havells

  • नए वेंचर से प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार की योजना 
  • किचन, जुड़े एप्लीकेशन्स में कदम रखेगी 
  • अगले 3 साल में टॉप-3 में शामिल होने का लक्ष्य (ऑपरेशन शुरू होने के) 
  • मई 2024 में प्रोडक्ट को लॉन्च करने की योजना  

Wed, Mar 06, 2024, 08:35 AM

Anil Singhvi Strategy on 6th march

आज की स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- कमजोर ग्लोबल बाजार, FIIs की बिकवाली से निगेटिव संकेत

- घरेलू फंड्स की अच्छी खरीदारी

- ऊपरी स्तरों पर अटका हुआ बाजार

- 22500 के ऊपर ही लौटेगा जोश

- बैंक निफ्टी ने दिखाई मजबूती

- वीकली एक्सपायरी पर आज ‘Make or Break’ का दिन

- निफ्टी 22250, बैंक निफ्टी 47250 के नीचे बंद हो तो, BTST पोजीशन कम करें

- निफ्टी 22450, बैंक निफ्टी 47750 के ऊपर बंद हो तो, जमकर तेजी करें

- मिड-स्मॉलकैप शेयरों में मार्च में रहें सावधान

- मिड-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी की जल्दबाजी ना करें

 

Wed, Mar 06, 2024, 08:03 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • डाओ 404 अंक, नैस्डैक 267 अंक लुढ़का
  • क्रूड लगातार पांचवे दिन गिरा, $82 के नीचे
  • सोना और Bitcoin लाइफ हाई से फिसले
  • आज से Bajaj Auto का बायबैक @ `10,000  

Wed, Mar 06, 2024, 07:44 AM

Stock Market LIVE: अमेरिकी शेयर बाजारों का हाल 

  • 400 अंक लुढ़का डाओ, नैस्डेक 1.65% टूटा
  • चौतरफा बिकवाली से S&P 500 और रसल 2000 भी 1% फिसले
  • लार्जकप शेयर्स में ज्यादा बिकवाली का प्रेशर
  • एप्पल में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट, 3% लुढ़का शेयर
  • चीन में iPhone की बिक्री इस साल 24% फिसली
  • माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में भी 3% की बिकवाली
  • परसो 7% टूटने के बाद कल टेस्ला में 4% की और गिरावट
  • नतीजों के बाद टारगेट में 12% का उछाल

Wed, Mar 06, 2024, 07:38 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल

  • 6 दिनों की एकतरफा रैली में सोना $100 चढ़ा
  • घरेलू वायदा में सोने ने छुआ नया रिकॉर्ड हाई
  • 3 हफ्ते में 4000 रुपए की तेजी
  • चांदी 9 हफ्तों की ऊंचाई पर
  • कच्चे तेल में कमजोर कारोबार, $82 के पास
  • मेटल्स में सुस्त एक्शन 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

NTPC पर बड़ा अपडेट, सीपत प्रोजेक्ट के लिए 9,700 करोड़ रुपये को दी मंजूरी, शेयर पर रखें नजर

पैसेंजर ने Air India के फर्स्ट क्लास से शेयर किया 'सबसे खराब' एक्सपीरिएंस, वायरल Video देख एयरलाइन ने दिया रिफंड

भारत में पहले भी होता रहा है वन नेशन-वन इलेक्शन, जानिए 1967 से क्यों अलग-अलग होने लगे राज्यों के चुनाव