• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Highlights: जोरदार खरीदारी से बाजार में लौटी रौनक; सेंसेक्स 490 अंक ऊपर बंद, निफ्टी 21650 के पार

Stock Market Highlights: जोरदार खरीदारी से बाजार में लौटी रौनक; सेंसेक्स 490 अंक ऊपर बंद, निफ्टी 21650 के पार

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: January 04, 2024, 03.41 PM IST,

Stock Market LIVE Today on 4th january 2024 Anil Singhvi Strategy Nifty Sensex US FED rate cut BSE NSE Stocks to buy now global market Check more details

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 490 अंकों की मजबूती के साथ 71,847 पर पहुंच गया है. निफ्टी भी 141 अंक उछलकर 21,658 पर बंद हुआ.

आज मार्केट में सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग, फाइनेंशियल और रियल्टी सेक्टर में रही. निफ्टी में बजाज फाइनेंस 4% से ज्यादा की मजबूती के साथ टॉप गेनर रहा. इससे पहले बुधवार को बाजार लगातार दूसरे दिन बंद हुआ था. सेंसेक्स 535 अंक चढ़कर 71,356 पर बंद हुआ था. 

हाइलाइट्स

Thu, Jan 04, 2024, 03:40 PM

Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद

  • 2 दिन की गिरावट के बाद बाजार में शानदार तेजी
  • निफ्टी 141 अंक चढ़कर 21,658 पर बंद
  • सेंसेक्स 490 अंक चढ़कर 71,847 पर बंद
  • निफ्टी बैंक 490 अंक चढ़कर 48,195 पर बंद

Thu, Jan 04, 2024, 03:39 PM

Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल

चढ़ने वाले शेयर 

Bajaj Finance         +4.3%

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tata Consumer Products +3.7%

NTPC                 +3.6%

ONGC               +3.2%

गिरने वाले शेयर 

BPCL         -1.8%

LTI Mindtree    -1.6%

Dr Reddy        -1.5%

HCL Tech        -1.3%

 

Thu, Jan 04, 2024, 03:23 PM

Stock Market LIVE: सूत्रों के हवाले से खबर

- वित्त मंत्रालय का ग्रीन एनर्जी, क्लाइमेट फाइनेंस पर बड़ा फोकस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- ग्रीन, क्लाइमेट फाइनेंस के लिए वित्त मंत्रालय की बैंकों के साथ बैठक

- 11 जनवरी को बैंकों के साथ चर्चा करेंगे DFS सचिव

- सेक्टर के लोन पर RBI को प्रोविजनिंग कम करने का सुझाव संभव

- कार्बन क्रेडिट प्वॉइंट को भी आय माना जाए इस पर भी विचार

- लोन पर ब्याज में छूट को लेकर स्कीम लाने पर भी विचार

 

Thu, Jan 04, 2024, 02:18 PM

Stock Market LIVE: BALAJI AMINE share news 

  • महाराष्ट्र सरकार से विस्तार योजना को मंजूरी
  • सब्सिडियरी को प्लांट विस्तार के लिए मंजूरी
  • स्पेश्यालिटी केमिकल के उत्पादन के लिए मंजूरी
  • प्लांट विस्तार पर ~750 Cr निवेश करेगी कंपनी
  • विस्तार प्रोजेक्ट को सरकार से मेगा प्रोजेक्ट का दर्जा 

Thu, Jan 04, 2024, 12:49 PM

Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें

  • मिडकैप इंडेक्स में लगातार दूसरे दिन तेजी
  • ज्यादातर सेक्टर हरे निशान में
  • रियल एस्टेट और पावर सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी
  • CLSA के डाउनग्रेड से OMC में दबाव
  • नतीजों के बाद GM Breweries में दबाव 

Thu, Jan 04, 2024, 12:33 PM

Stock Market LIVE: Nomura on L&T share

  • खरीदारी की राय बरकरार
  • लक्ष्य ₹2770 से बढ़ाकर ₹4000 किया 

Thu, Jan 04, 2024, 11:49 AM

Stock Market LIVE: BLUE JET Share in Focus

  • अकोला में सोलर PV पावर प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी
  • सोलर PV पावर प्रोजेक्ट के लिए MSEDCL से मंजूरी
  • MSEDCL: Maha State Electricity Distribution Co. Ltd
  • 5.62 MW क्षमता वाले प्लांट के सिंक्रनाइजेशन को मंजूरी
  • 15 MW के सोलर पार्क में प्लांट के सिंक्रनाइजेशन को मंजूरी 

Thu, Jan 04, 2024, 11:15 AM

Stock Market LIVE: INDIGO Share in Focus

  • कंपनी ने फ्यूल सरचार्ज हटाया  
  • सरचार्ज हटाने का फैसला आज से लागू
  • पिछले साल अक्टूबर में लगाया था सरचार्ज 

Thu, Jan 04, 2024, 10:01 AM

Stock Market LIVE: Pick Of The Year 2024

अनिल सिंघवी की राय

  • Patanjali Foods खरीदें
  • TGT: 1950 / 2200 / 2500
  • अवधि: 1-2 YEARS 

Thu, Jan 04, 2024, 09:26 AM

Stock Market LIVE: Dhampur Sugar Share Buyback

  • 10 Lk शेयरों के बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी 
  • ₹300/Sh के भाव पर बायबैक करेगी 
  • बाजार भाव से 11.44% प्रीमियम पर होगा बायबैक 
  • बायबैक पर ₹30 Cr खर्च होंगे  

Thu, Jan 04, 2024, 08:57 AM

Stock Market LIVE: Chambal Fert share buyback 

बायबैक प्रस्ताव पर 8 जनवरी को बोर्ड बैठक में विचार 

 

Thu, Jan 04, 2024, 08:39 AM

Stock Market LIVE: Vedanta Share in Focus

Q3 Update

  • कुल एलुमिनियम प्रोडक्शन 6 % बढ़कर 5 .99 लाख टन  
  • रिफाइंड जिंक प्रोडक्शन 4 % घटकर 2 .03 लाख टन  
  • रिफाइंड लीड प्रोडक्शन 21 % बढ़कर 0 . 56 लाख टन 
  • सिल्वर प्रोडक्शन 22 % बढ़कर 197 टन  
  • कुल आयल और गैस 14 % गिरकर 11 .4 mn टन  
  • आयरन ओरे की बिक्री 35 % बढ़कर 1 .8  mn टन  
  • फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन 11 % बढ़कर 3 .4 mn टन  
  • पावर सेल्स 12 % बढ़कर 4044 mn यूनिट 

Thu, Jan 04, 2024, 08:22 AM

Stock Market LIVE: Anil Singhvi Market Strategy

अनिल सिंघवी की मार्केट स्ट्रैटेजी

- अमेरिकी बाजार करेक्शन के मूड में

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- भारतीय बाजारों में भी FIIs और घरेलू फंड्स की बिकवाली का जोर

- वीकली एक्सपायरी के दिन ऊपरी स्तरों पर रहेगा दबाव

- अहम सपोर्ट लेवल पर ही करें खरीदारी

- ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली भी करते रहें

- चुनिंदा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी करें

- सेक्टर Rotation पर करें फोकस

- नवंबर, दिसंबर के मुकाबले पैसा धीमे भी बनेगा और कम भी

- निफ्टी 21250-21350, बैंक निफ्टी 47200-47400 पर अच्छा सपोर्ट

- निफ्टी 21675, बैंक निफ्टी 48000 के ऊपर बंद होने पर रुकेगी कमजोरी

 

Thu, Jan 04, 2024, 08:16 AM

Stock Market LIVE: Tata Motors Stocks to Buy

JP Morgan on Tata Motors (CMP: 781) 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Upgrade to Overweight from Neutral, Target raised to 925 from 680 

Macquarie on Tata Motors (CMP: 781) 

Maintain Outperform, Target 750 

 

Thu, Jan 04, 2024, 08:04 AM

Stock Market LIVE: POONAWALLA FINCORP Share in Focus

  • Q3 में डिस्बर्समेंट 159% बढ़ा (YoY)
  • Q3 डिस्बर्समेंट 159% बढ़कर `8730 Cr (YoY)
  • Q3 डिस्बर्समेंट 12% बढ़कर `8730 Cr (QoQ)
  • Q3 में AUM 57% बढ़कर `21,850 Cr (YoY)

Thu, Jan 04, 2024, 08:00 AM

Stock Market LIVE: Stock Market Key Triggers Today 

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • US में लंबे समय तक ऊंची दरों का अनुमान: FED मिनट्स
  • डाओ 285 अंक, नैस्डैक 175 अंक लुढ़का
  • 10Y US बॉन्ड यील्ड @ 4%, डॉलर इंडेक्स 102 के पार
  • कल FIIs और DIIs दोनों की बिकवाली 

Thu, Jan 04, 2024, 07:53 AM

Stock Market LIVE: Global Commodity Market Updates 

  • 102 के पार डॉलर इंडेक्स 2 हफ्ते के ऊपरी लेवल पर
  • कच्चे तेल में 3.5% का बड़ा रिबाउंड, ब्रेंट $78 के पार
  • 17 नवंबर के बाद इंट्रा डे की सबसे बड़ी बढ़त
  • लीबिया की बड़ी शरारा ऑयलफील्ड में सप्लाई बाधित होने की खबर
  • 3 लाख BPD का उत्पादन प्रभावित
  • लाल सागर में तनाव बढ़ने और अमेरिकी क्रूड वीकली भंडार में गिरावट के आसार
  • $2050 के पास सोना 2 हफ्ते के निचले स्तर पर
  • चांदी 3 हफ्ते के निचले स्तर पर
  • बेस मेटल्स में चौतरफा गिरावट 

Thu, Jan 04, 2024, 07:51 AM

Stock Market LIVE: US Stock Market details

  • 285 अंक फिसलकर डाओ दिन के निचले स्तर पर बंद
  • नैस्डेक में चौथे दिन बिकवाली, 1.2% टूटा
  • 2015 के बाद पहली बार S&P 500 ने लगातार दो दिन की गिरावट के साथ साल की शुरुआत की है
  • स्मॉलकॉप्स में बड़ा एक्शन, 2.6% लुढ़का रसल 2000
  • आज प्राइवेट सेक्टर का जॉब्स डेटा आएगा
  • 2 साल में सबसे कम जॉब्स जुड़ने का अनुमान 

Thu, Jan 04, 2024, 07:47 AM

Stock Market LIVE: US Fed Minutes Updates

  • दर में कटौती का रास्ता बेहद अनिश्चित
  • रेट कटौती की दिशा इकॉनमी के डेटा पर निर्भर
  • कई सदस्यों का मानना हैं कि महंगाई ऊंची रहने से दरें ऊपर बनी रह सकती है
  • महंगाई नियंत्रण में आ रहा है पर कुछ सेक्टर्स में अभी भी चिंता
  • फिलहाल 'restrictive' रूख बरक़रार रखना जरूरी
  • ब्याज दरों  को 2% तक लाने में 3 साल लग सकते हैं
  • मिनट्स के बाद 10 साल की यील्ड ने लगातार दूसरे दिन 4% का स्तर छुआ
  • मार्च पालिसी में 65% जानकार रेट कट का अनुमान लगा रहे हैं
  • 2 दिन पहले 90% जानकार मार्च में रेट कट का अनुमान लगा रहे थे

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Sharda Sinha Death: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Gold-Silver price: एक झटके में चांदी हुई 1800 रुपये महंगी, सोना भी चमका, जानिए लेटेस्ट रेट्स

हिंदुस्तान जिंक में सरकार बेचेगी 2.5% हिस्सेदारी, 505 रुपये प्रति शेयर का भाव हुआ फाइनल