• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Closing: बाजार में तूफानी तेजी- एक के बाद एक नए रिकॉर्ड, ₹12 लाख करोड़ की कमाई, SBI का मार्केट कैप ₹8 Lk Cr के पार

Stock Market Closing: बाजार में तूफानी तेजी- एक के बाद एक नए रिकॉर्ड, ₹12 लाख करोड़ की कमाई, SBI का मार्केट कैप ₹8 Lk Cr के पार

Written By:तूलिका कुशवाहा Updated on: June 03, 2024, 03.57 PM IST,

Stock Market Closing: सोमवार (3 जून) को घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त कारोबारी सत्र देखने को मिला. लोकसभा चुनाव नतीजों के पहले सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए.

Stock Market Closing: सोमवार (3 जून) को घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त कारोबारी सत्र देखने को मिला. लोकसभा चुनाव नतीजों के पहले सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए. बाजार में दिनभर रैली देखने को मिली. सेंसेक्स पहली बार 76,400 के ऊपर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 51,000 के करीब बंद हुआ. निफ्टी ने 23,338 का नया रिकॉर्ड तो ​सेंसेक्स 76,738 का नया रिकॉर्ड बनाया. निफ्टी बैंक ने 51,133 का रिकॉर्ड स्तर छुआ. निफ्टी 733 अंक चढ़कर 23,263  पर बंद हुआ. सेंसेक्स 2507 अंक चढ़कर 76,468 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 1996 अंक चढ़कर 50,979 पर बंद हुआ. 

सुबह सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर खुले थे. निफ्टी पहली बार 23,300 के ऊपर खुला है. निफ्टी बैंक में करीब 1600 अंकों की तेजी आई है और सेंसेक्स भी पहली बार 76,000 के पार पहुंचा था. निफ्टी 807 अंक चढ़कर 23,337 के लेवल पर खुला. सेंसेक्स 2,622 अंक चढ़कर 76,583 पर खुला और  निफ्टी बैंक 1906 अंक चढ़कर 50,889 पर खुला. आज की दमदार शुरुआत के बाद BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.1 लाख करोड़ डॉलर के पार हो गया है.

Follow Stock Markets LIVE Updates on 3rd June, 2024:

हाइलाइट्स

Mon, Jun 03, 2024, 03:50 PM

Stock Market Opening Bell: NSE Gainers/Losers

Gainers: Adani Ports, SBIN, NTPC, Power Grid, ONGC

Losers: Eicher Motors, LTI Mindtree, HCL Tech, Sun Pharma, Asian Paints

Mon, Jun 03, 2024, 03:40 PM

Stock Market LIVE: Closing Bell

  • एग्जिट पोल में NDA की प्रचंड जीत के दम पर बाजार में रिकॉर्ड तेजी
  • निफ्टी, सेंसेक्स और बैंक निफ्टी ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ
  • निफ्टी ने 23,338 का नया रिकॉर्ड बनाया
  • ​सेंसेक्स 76,738 का नया रिकॉर्ड बनाया
  • निफ्टी बैंक ने 51,133 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
  • निफ्टी 733 अंक चढ़कर 23,263  पर बंद
  • सेंसेक्स 2507 अंक चढ़कर 76,468 पर बंद
  • निफ्टी बैंक 1996 अंक चढ़कर 50,979 पर बंद

Mon, Jun 03, 2024, 03:34 PM

Stock Market Closing Bell

बाजार में तूफानी तेजी के साथ कारोबारी सत्र खत्म हुआ है. लोकसभा चुनाव नतीजों के पहले बाजार ने रिकॉर्ड रैली देखी है. 

Mon, Jun 03, 2024, 03:19 PM

Stock Matket LIVE: Bank Nifty

निफ्टी बैंक में करीब 2100 अंकों की तेजी

Mon, Jun 03, 2024, 12:54 PM

Stock Market LIVE: Nifty का 50K तक सफर

Mon, Jun 03, 2024, 12:37 PM

Stock Market LIVE: Markets@1

  • एग्जिट पोल के बाद नई ऊंचाई पर मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स
  • सभी सेक्टर्स हरे निशान में
  • अडानी ग्रुप स्टॉक्स और सरकारी कंपनियों में सबसे ज्यादा तेजी
  • India VIX में 20% तक की जोरदार गिरावट

Mon, Jun 03, 2024, 12:36 PM

Stock Market LIVE: बाजार में दमदार रैली

  • सेंसेक्स में करीब 2300 अंकों की तेजी
  • निफ्टी में करीब 700 अंकों की तेजी
  • निफ्टी बैंक में करीब 1900 अंकों की तेजी
  • मिडकैप में करीब 1600 अंकों की तेजी
  • स्मॉलकैप में करीब 420 अंकों की तेजी
  • निफ्टी फाइनेंस इंडेक्स में 4 पर्सेंट की तेजी
  • निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में 6.5 पर्सेंट की तेजी
  • निफ्टी CPSE इंडेक्स में 7 पर्सेंट की तेजी
  • निफ्टी PSE इंडेक्स में 7.5 पर्सेंट की तेजी 
  • निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में 8 पर्सेंट की तेजी

Mon, Jun 03, 2024, 12:03 PM

Stock Market LIVE: SBI in Action

SBI के शेयरों में 8 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी दर्ज हो रही है. आज सरकारी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8 लाख करोड़ के ऊपर हो गया है.

Mon, Jun 03, 2024, 10:01 AM

Stock Market LIVE: रुपये में तगड़ा रिबाउंड

Mon, Jun 03, 2024, 10:00 AM

Stock Market LIVE: आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने अनिल सिंघवी की बर्थ डे स्पेशल PICK के तौर पर कौन सा शेयर चुना?

Mon, Jun 03, 2024, 09:58 AM

Stock Market Update: 

Zerodha ऐप में ट्रेडिंग में दिक्क्तें

CDSL से TPIN आने में हो रही देरी

Mon, Jun 03, 2024, 09:25 AM

Stock Market LIVE: मार्केट कैप में शानदार बढ़त

आज की दमदार शुरुआत के बाद BSE की कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बड़ी बढ़त आई है. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.1 लाख करोड़ डॉलर के पार हो गया है.

Mon, Jun 03, 2024, 09:16 AM

Stock Market LIVE: Opening Bell

  • बाजार में ऐतिहासिक ओपनिंग हुई है
  • निफ्टी 807 अंक चढ़कर 23,337 के लेवल पर खुला
  • सेंसेक्स 2,622 अंक चढ़कर 76,583 पर खुला
  • निफ्टी बैंक 1906 अंक चढ़कर 50,889 पर खुला
  • रुपया 47 पैसे मजबूत होकर 83.46 के मुकाबले 82.99/$ पर खुला

Mon, Jun 03, 2024, 08:04 AM

Stock Market LIVE: EXIT POLL के बाद क्या करें निवेशक?

- 3-5 साल के नजरिए से लगाएं पैसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- पूरा पैसा आज ना लगाएं, नतीजों के बाद अगर गिरावट आए तो थोड़ा कैश रखें

- अच्छी क्वालिटी के मिड-स्मॉलकैप शेयरों में पैसा लगाना बेहतर

- पसंदीदा थीम- PSU, रेलवे, पावर, डिफेंस, एनर्जी, टेलीकॉम, मैन्युफैक्चरिंग, FMCG, मार्केट इंफ्रा शेयर

- गैप-अप ओपनिंग के बाद अगर मुनाफावसूली आए तो पहले सपोर्ट लेवल पर खरीदें

- सिर्फ आज खरीदकर कल बेचना हो सकता है रिस्की

Mon, Jun 03, 2024, 08:03 AM

Stock Market LIVE: Commodity Market

  • ब्रेंट क्रूड $81 के नीचे फिसला, 4 महीने के निचले स्तर पर
  • ओपेक+ ने उत्पादन कटौती की मियाद बढ़ाई
  • शुक्रवार को सोने चांदी में भारी गिरावट
  • कॉपर 3 हफ्ते के निचले स्तर पर

Mon, Jun 03, 2024, 08:02 AM

Stock Market LIVE: US Market में मई में शानदार प्रदर्शन

  • डाओ 2.3%
  • S&P 500 4.8%
  • नैस्डेक 6.9%
  • पर्सनल कोन्सुम्प्शन एक्सपेंडिचर अनुमान मुताबिक 2.7% पर
  • कोर PCE अनुमान मुताबिक 0.2% पर
  • 10 साल की बांड यील्ड फिसलकर 4.5% के नीचे

Mon, Jun 03, 2024, 07:59 AM

Stock Market LIVE: US Market Updates

  • GIFT Nifty में शानदार एक्शन, 650 अंक ऊपर
  • ग्लोबल बाज़ारों से मजबूत संकेत
  • शुक्रवार को डाओ पर 575 अंकों का रिबाउंड
  • डाओ के लिए 2024 का सबसे अच्छा दिन
  • Salesforce में 7.5% के रिबाउंड से डाओ को सहारा
  • NVIDIA, टेस्ला, नेटफ्लिक्स में गिरावट से नैस्डेक सपाट बंद

Mon, Jun 03, 2024, 07:58 AM

Market LIVE: कमोडिटी बाजार

  • कच्चा तेल 81 डॉलर के नीचे फिसला. ओपेक प्लस ने 2025 तक उत्पादन कटौती जारी रखने का लिया फैसला.
  • सोना 400 रुपए गिरकर 71900 के नीचे तो चांदी 2500 रुपए लुढ़ककर 91700 के पास बंद

Mon, Jun 03, 2024, 07:57 AM

Stock Market LIVE: US Markets Update

  • अनुमान के मुताबिक personal consumption expenditure के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में आई शानदार रिकवरी.
  • डाओ ने लगाई 575 अंकों की जोरदार छलांग तो नैस्डैक नीचे से 300 अंक सुधरकर सपाट बंद

Mon, Jun 03, 2024, 07:57 AM

Stock Market LIVE: आर्थिक मोर्चे पर खुशखबरी

  • आर्थिक मोर्चे पर दोहरी खुशखबरी...Q4 GDP ग्रोथ 6.2 परसेंट से बढ़कर 7.8 परसेंट हुई तो FY24 में 8.2 परसेंट की रफ्तार से बढ़ी देश की इकोनॉमी...बीते वित्त वर्ष का वित्तीय घाटा भी अनुमान से कम 5.6 परसेंट रहा.
  • टैक्स कलेक्शन में भी दमदार ग्रोथ जारी...मई का GST कलेक्शन 10 परसेंट बढ़कर 1 लाख 73 हजार करोड़ रुपए रहा

Mon, Jun 03, 2024, 07:49 AM

Stock Market LIVE: Exit Polls Headlines

  • एग्जिट पोल में प्रचंड बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार सत्ता में आएगी मोदी सरकार...Poll of polls में 370 से 390 सीटों पर NDA की भारी जीत का अनुमान.
  • एग्जिट पोल में BJP को पूर्ण बहुमत से GIFT निफ्टी 650 अंकों की बंपर छलांग लगाकर लाइफ हाई पर 23350 के पास...डाओ फ्यूचर्स 100 अंक ऊपर तो निक्केई 450 अंक उछला.
  • कल आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे...आज दोपहर साढ़े बारह बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
  • अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में BJP 60 में से 46 सीटों पर जीत के साथ लगातार तीसरी बार बनाएगी सरकार…तो सिक्कम विधानसभा में सिक्कम क्रांतिकारी मोर्चा ने 32 में से 31 सीटों पर किया कब्जा.
  • एग्जिट पोल के बाद भारतीय बाजारों पर बढ़ा ब्रोकरेजेज का भरोसा...जेफरीज और नोमुरा ने कहा- बढ़ेगी FIIs की खरीदारी...

Mon, Jun 03, 2024, 07:48 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज मजबूत ट्रिगर

  • एग्जिट पोल में मोदी सरकार की प्रचंड जीत
  • GIFT निफ्टी लाइफ हाई पर 23350 के पास
  • शुक्रवार को डाओ 575 अंक उछला, नैस्डैक 300 अंक संभला
  • FY24 GDP @ 8.2%,
  • मई में GST कलेक्शन `1.73 Lk Cr
  • जून सीरीज के पहले दिन FIIs की खरीदारी

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

US Fed Rate Cut: कोविड के बाद यूएस फेड ने ब्याज दरों में की बड़ी कटौती, Dow पहुंचा नए हाई पर

PPF Calculator: पीपीएफ में 15 साल तक जमा किए 1.5 लाख रुपए सालाना तो मैच्‍योरिटी पर क्‍या मिलेगा?

19 सितंबर की सुबह-सुबह मिल गई बड़ी राहत? क्या सस्ते हो गए पेट्रोल और डीजल के भाव, यहां जानें