Stock Market Highlights: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन टूटा, सेंसेक्स 535 अंक नीचे बंद, मेटल-IT स्टॉक्स में बिकवाली
Stock Market LIVE Today on 3rd january 2024 Anil Singhvi Strategy Nifty Sensex all time high BSE NSE Stocks to buy now tata group stocks Check more details
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स आज लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 535 अंक फिसलकर 71,356 पर आ गया. निफ्टी भी 148 अंकों की गिरावट के साथ 21,517 पर बंद हुआ. बाजार की चौतरफा बिकवाली में IT और मेटल सेक्टर सबसे आगे रहे. निफ्टी में हिंडाल्को, JSW स्टील और टाटा स्टील टॉप लूजर्स रहे. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 379 अंक फिसलकर 71,892 पर बंद हुआ था.
हाइलाइट्स
Wed, Jan 03, 2024, 03:35 PM
Stock Market Highlights: शेयर बाजार का हाल
- बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट
- निफ्टी 148 अंक गिरकर 21,517 पर बंद
- सेंसेक्स 535 अंक गिरकर 71,356 पर बंद
- निफ्टी बैंक 56 अंक गिरकर 47,704 पर बंद
Wed, Jan 03, 2024, 03:24 PM
Stock Market Highlights: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
Bajaj Auto +4.5%
Adai Ent +2%
IndusInd Bank +2%
ITC +1.4%
गिरने वाले शेयर
Hindalco -4%
JSW Steel -3.9%
Tata Steel -3.2%
LTMindtree -3%
Wed, Jan 03, 2024, 01:09 PM
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में मिला जुला कारोबार
- अदानी -हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अडानी ग्रुप स्टॉक में मुनाफावसूली
- मेटल , IT स्टॉक में सबसे ज्यादा दबाव
- चुनिंदा बैंक और NBFC शेयर में तेजी
- खबरों के चलते Mahindra EPC, RVNL , Avenue supermart में एक्शन
Wed, Jan 03, 2024, 12:19 PM
Stock Market LIVE: GAIL share news
- TruAlt Bioenergy के साथ JV का ऐलान
- CBG JV के जरिए $7.2 Cr का निवेश
- CBG: Compressed Bio Gas
- JV $7.2 Cr निवेश से 10 प्लांट लगाएगी
- 10 प्लांट से 3.3 Cr KG गैस उत्पादन का लक्ष्य
- डेट, इक्विटी के जरिए निवेश के लिए रकम जुटाएगी
Wed, Jan 03, 2024, 11:52 AM
Stock Market LIVE: SC VERDICT ON ADANI GROUP
अदानी ग्रुप पर 'सुप्रीम' फैसला
- SEBI के कामकाज पर कोई सवाल नहीं
- SC ने एक्सपर्ट कमेटी के सदस्यों पर उठे सवाल खारिज किए
- हिंडनबर्ग मामले में एजेंसियां नुकसान की जांच करें
- SEBI के FPI नियम में बदलाव में कोई खामी नहीं
- अदानी-हिंडनबर्ग मामला SIT को नहीं सौंपा जाएगा
- OCCRP की रिपोर्ट के आधार पर SEBI की जांच पर संदेह नहीं
- 2 बचे मामले की जांच SEBI 3 महीने में पूरी करे
- थर्ड पार्टी रिपोर्ट के आरोपों को सबूत नहीं माना जा सकता
Wed, Jan 03, 2024, 09:49 AM
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की राय
Pick Of The Year
- Buy Canara Bank
- Duration: 1-2 Years
- Tgt 525 / 640 / 750
Wed, Jan 03, 2024, 09:23 AM
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत
- सेंसेक्स 175 अंक टूटकर 71,717 पर
- निफ्टी 55 अंक गिरकर 21,610 पर
- बैंक निफ्टी 228 अंक फिसलकर 47,532 पर
Wed, Jan 03, 2024, 08:34 AM
Stock Market LIVE: Anil Singhvi Strategy
आज की स्ट्रैटेजी
- ग्लोबल और लोकल संकेत मिलेजुले
- कल की गिरावट में FIIs का योगदान नहीं
- बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन PCR ओवरसोल्ड
- अहम सपोर्ट लेवल पर खरीदारी करने से डरें नहीं
- ऊपरी लेवल पर मुनाफावसूली भी करते चलें
- थोड़ा Selective हो जाएं, सोच-समझकर करें खरीदारी
- सेक्टर Rotation पर करें फोकस
- नवंबर, दिसंबर के मुकाबले पैसा धीमे भी बनेगा और कम भी
Wed, Jan 03, 2024, 08:22 AM
Stock Market LIVE: PNB Q3 Update
- ग्लोबल एडवांसेज 13.5% बढ़कर ~9.72 Lk Cr (YoY)
- घरेलु एडवांसेज 13.9% बढ़कर ~9.35 Lk Cr (YoY)
- ग्लोबल डिपॉजिट 9.4% बढ़कर ~13.24 Lk Cr (YoY)
- घरेलु डिपॉजिट 9.1% बढ़कर ~12.89 Lk Cr (YoY)
Wed, Jan 03, 2024, 07:50 AM
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 25 अंक चढ़ा, नैस्डैक 245 अंक टूटा
- क्रूड लगातार चौथे दिन फिसला, $76 के नीचे
- अदानी-हिंडनबर्ग मामले में SC फैसला सुनाएगा
- D-Mart की आय 17%, PNB के एडवांसेज 14% बढ़े
Wed, Jan 03, 2024, 07:33 AM
Stock Market LIVE: अमेरिकी स्टॉक मार्केट का हाल
- साल के पहले ट्रेडिंग दिन US में मिला जुला कारोबार
- उतार चढ़ाव के बीच डाओ पर 25 अंकों की बढ़त
- IT में भारी बिकवाली से नैस्डेक 1.6% फिसला
- नैस्डेक पर 3 महीने में सबसे ख़राब दिन
- एप्पल में 3.5% की गिरावट से मूड बिगड़ा
- Barclays ने सुस्त iPhone सेल्स की वजह से स्टॉक को डाउनग्रेड किया
- सेमि कंडक्टर बनाने वाली कंपनियों में भी बिकवाली का दबाव
- बॉन्ड यील्ड में उछाल से भी बाजार पर दबाव
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड ने इंट्राडे में 4% का स्तर छुआ
Wed, Jan 03, 2024, 07:30 AM
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- डॉलर इंडेक्स में रिकवरी, 102 के पास 2 हफ्ते की ऊंचाई पर
- कच्चे तेल में लगातार चौथे दिन गिरावट
- बीते सेशन 1.5% लुढ़का ब्रेंट और WTI क्रूड
- सोना 2 हफ्ते और चांदी 3 हफ्ते के निचले स्तर पर
- कॉपर 2 हफ्ते के निचले स्तर पर
- एग्री कमोडिटीज में मिला जुला ट्रेड
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.