Stock Market Closing: गिरावट से रिकवर हुआ बाजार, 74,000 के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स
stock market LIVE today on 31st may gif nifty up global cues share market opening sensex nifty stocks in focus anil singhvi show
Stock Market Closing: शुक्रवार (31 मई) को जून सीरीज की शुरुआत हुई और दिन भर तेज उतार-चढ़ाव देखते हुए बाजार रिकवर होकर बंद हुए. सेंसेक्स 74,000 के ऊपर बंद हुआ, लेकिन निफ्टी 22,600 के नीचे ही रहा. बाजार में लगातार 5 दिन की गिरावट पर ब्रेक लगा है. निफ्टी 42 अंक चढ़कर 22,530 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 75 अंक चढ़कर 73,961 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 301 अंक चढ़कर 48,983 पर बंद हुआ. निफ्टी स्मॉलकैप 83.85 पॉइंट चढ़कर 16,696.70 पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप 309 पॉइंट चढ़कर 51,735 के लेवल पर बंद हुआ.
हाइलाइट्स
Fri, May 31, 2024, 03:56 PM
Stock Market Closing: BSE Gainers/Losers
Gainers: Tata Steel, Bajaj Finance, HDFC Bank, Power Grid, Indusind Bank, LT
Losers: Nestle India, TCS, Maruti Suzuki, Infosys, Axis Bank, Hindustan Unilever
Fri, May 31, 2024, 03:41 PM
Stock Market Closing: NSE Gainers/Losers
Gainers: Adani Enterprise, Adani Ports, Shriram Finance, Coal India, Tata Steel
Losers: Divi's Lab, Nestle India, LTI Mindtree, Dr Reddy, Maruti
Fri, May 31, 2024, 03:36 PM
Stock Market Closing Bell
- लगातार 5 दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक
- निफ्टी 42 अंक चढ़कर 22,530 पर बंद
- सेंसेक्स 75 अंक चढ़कर 73,961 पर बंद
- निफ्टी बैंक 301 अंक चढ़कर 48,983 पर बंद
Fri, May 31, 2024, 03:08 PM
Stock Market LIVE: Cochin Shipyard को मिला ऑर्डर
- सब्सिडियरी को Adani Harbour Services से ऑर्डर
- सब्सिडियरी को `100-250 Cr की रेंज में ऑर्डर
- सब्सिडियरी को 3 ASD (Azimuthing Stern Drive) के निर्माण के लिए ऑर्डर
Fri, May 31, 2024, 01:17 PM
Stock Market LIVE: ASCI Index ने इस साल कितना रिटर्न दिया?
Fri, May 31, 2024, 01:16 PM
Stock Market LIVE: Market Update
- उतार-चढ़ाव के साथ मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में कारोबार
- अडानी ग्रुप स्टॉक्स में तेजी
- रियल एस्टेट, मेटल, कंस्यूमर ड्यूरेबल्स में खरीदारी, सरकारी कम्पनियों में दबाव
- नतीजों के बाद Praj ind , India nippon में तेजी , Bharat dynamics में गिरावट
- VIX में जोरदार गिरावट
Fri, May 31, 2024, 12:06 PM
Stock Market LIVE: Jupiter Wagons
- सब्सिडियरी JEM को ARAI से मंजूरी मिली
- JEM: Jupiter Electric Mobility Pvt Ltd
- बैटरी से चलने वाले LCV के लिए मंजूरी
- JEM TEZ के उत्पादन के लिए मंजूरी
- FY25 में 1000 गाड़ियों का उत्पादन करेगी
- JEM TEZ भारत की पहली 1 टन वाली कमर्शियल EV
- 20 मिनट में 100% चार्ज होगी बैटरी
Fri, May 31, 2024, 12:00 PM
Stock Market LIVE: NSE EV Index
Fri, May 31, 2024, 11:58 AM
Stock Market LIVE @12
Nifty 50 Gainers
Adani Ent, M&M, Shriram Fin, Bajaj Fin
Nifty 50 Losers
Hero Moto, Kotak Bank, Bharti Airtel,BPCL
Stocks in News
Praj Ind, Royal Orchid Hotels, India Nippon Electricals, Zomato
Midcap & SmallCap Gainers
Five Star Business, Supriya Life science, Prestige Estates, Torrent Power
Midcap & SmallCap Losers
Dishman Carbogen, Welspun corp,I PCA Labs, REC
Fri, May 31, 2024, 09:49 AM
Stock Market Live: Editor's Take
Fri, May 31, 2024, 09:22 AM
Stock Market Opening Bell
- सेंसेक्स 323 अंक चढ़कर 73,885 के लेवल पर खुला
- निफ्टी 88 अंक चढ़कर 22,568 पर खुला
- बैंक निफ्टी 213 अंक चढ़कर 48,895 पर खुला
- रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 83.25/$ पर खुला
Fri, May 31, 2024, 09:19 AM
Stock Market Opening Bell
शुक्रवार (31 मई) को जून सीरीज की शुरुआत हुई है और घरेलू शेयर बाजारों ने इसका हरे निशान में आगाज किया है. सेंसेक्स-निफ्टी आधे-आधे पर्सेंट चढ़कर खुले हैं. निफ्टी 22,600 के करीब और बैंक निफ्टी लीडरशिप दिखाते हुए 50,000 के पास खुला. सेंसेक्स भी 400 अंकों की तेजी दिखा रहा था.
Fri, May 31, 2024, 08:44 AM
Stock Market LIVE: Share Bazaar LIVE
Fri, May 31, 2024, 08:23 AM
Stock Market LIVE: Editor's Take
कैसी रहेगी जून सीरीज?
- पिछले 10 में से 7 सालों में जून सीरीज रही पॉजिटिव
- सबसे बड़ा पॉजिटिव FIIs की हल्की पोजीशन
- FIIs की इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन सिर्फ 13% पर
- FIIs की नेट लॉन्ग 7% और नेट शॉर्ट 45%
- इतनी कम FIIs पोजीशन पर बाजार में आता है बड़ा उछाल
- FIIs के रेलओवर शॉर्ट साइड पर ज्यादा
- चुनावी नतीजों से पहले निफ्टी में हल्की पोजीशन अच्छी
- अगर नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे तो आएगी बड़ी शॉर्टकवरिंग
Fri, May 31, 2024, 08:21 AM
Stock Market LIVE: EDITOR’s TAKE
- ग्लोबल संकेत कमजोर
- FIIs की बेहद हल्की पोजीशन आज के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव
- एक्सपायरी एडजस्टमेंट के बावजूद FIIs की बड़ी बिकवाली
- मंथली एक्सपायरी के बाद बिकवाली का दबाव कम होने की उम्मीद
- EXIT POLL से पहले आज भी उतार-चढ़ाव की संभावना
- कल के lows को आज Hold करना बेहद जरूरी
- रिकवरी में 22700-22800 रेंज में आएगी मुनाफावसूली
Fri, May 31, 2024, 07:43 AM
Stock Market LIVE: ग्लोबल मार्केट अपडेट
- ग्लोबल बाज़ारों से मिले जुले संकेत
- अमेरिकी बाज़ारों के लिए एक और कमजोर दिन
- 330 अंक फिसला डाओ, इंट्राडे में 38,000 के स्तर तक फिसला
- सलेसफोर्स का शेयर 20% तक लुढ़का, डाओ की गिरावट में बड़ा योगदान
- 18 साल में पहली बार कंपनी ने गाइडेंस से कम नतीजे पेश किये
- डाओ के 30 में से 22 स्टॉक्स पॉजिटिव बंद हुए
- IT शेयर्स में बिकवाली से नैस्डेक 1% फिसला
- स्मॉलकैप्स में खरीदारी, रसल 2000 1% ऊपर
- Q1 US GDP 1.3% पर, अनुमान 1.6% का था
- 10 साल की बांड यील्ड फिसलकर 4.55% पर
- आज पर्सनल कन्जम्पशन एक्सपेंडिचर डेटा पर नज़र
- 2.7% पर आने का अनुमान
- यूरोप के बाज़ारों में 0.5% तक की बढ़त
Fri, May 31, 2024, 07:41 AM
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 330 अंक, नैस्डैक 183 अंक लुढ़का
- US Q1 GDP ग्रोथ 1.3%, अनुमान से कम
- नतीजे: Apollo Hosp, Muthoot Fin उम्मीद से बढ़कर
- FIIs की लगातार दूसरे दिन तगड़ी बिकवाली
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.