• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Highlights: हल्की बढ़त पर बंद हुए बाजार, OMCs और Power Stocks बने सुपरस्टार

Stock Market Highlights: हल्की बढ़त पर बंद हुए बाजार, OMCs और Power Stocks बने 'सुपरस्टार'

Written By:तूलिका कुशवाहा Updated on: May 02, 2024, 03.57 PM IST,

stock market LIVE today on 2nd may share market opening us fed intererst rates unchanged stocks in focus q4 results anil singhvi analysis

Stock Market Highlights: घरेलू शेयर बाजारों में आज गुरुवार को पूरा दिन मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. तेज उतार-चढ़ाव के साथ बाजार कारोबार के लिए खुले थे, लेकिन फिर रिकवरी दर्ज हुई थी. हालांकि, बाजार ठीक-ठाक बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी 43 अंक चढ़कर 22,648 और सेंसेक्स 128 अंक चढ़कर 74,611 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में गिरावट आई. इंडेक्स 165 अंक गिरकर 49,231 पर बंद हुआ. आज सबसे ज्यादा एक्शन पावर और ऑयल स्टॉक्स में देखने को मिला. Nifty पर BPCL, Powergrid जैसी कंपनियां बड़े लाभ के साथ बंद हुईं. सुबह में कारोबार की शुरुआत के साथ सेंसेक्स 145.67 अंकों की तेजी के साथ 74,628 के लेवल पर और निफ्टी 47 अंकों की तेजी के साथ 22,652 अंक पर खुला. 

Follow Live Updates on Share Markets:

हाइलाइट्स

Thu, May 02, 2024, 03:51 PM

Market Closing: Sensex Gainers

Security LTP (₹) Change % Ch.
 
KIRLPNU 1,151.45 +104.65 +10.00
 
IFCI 50.10 +4.55 +9.99
 
RAYMOND 2,300.40 +199.55 +9.50
 
RECLTD 554.15 +46.90 +9.25
 
CHOLAFIN 1,301.60 +107.60 +9.01

Thu, May 02, 2024, 03:51 PM

Market Closing: रुपया 5 पैसे कमजोर होकर 83.47/$ पर बंद

Thu, May 02, 2024, 03:50 PM

Stock Market Closing: Nifty Loosers

SYMBOL LTP %CHNG VOLUME
KOTAKBANK 1578 -2.83 2,66,39,208
TATACONSUM 1092.45 -1.43 34,23,551
BHARTIARTL 1304 -1.38 79,94,412
AXISBANK 1150 -1.36 1,23,01,588
HDFCLIFE 576.5 -1.23 82,90,595

Thu, May 02, 2024, 03:39 PM

Stock Market Closing: Nifty Gainers

SYMBOL LTP %CHNG VOLUME
BPCL 635.35 4.61 1,58,81,653
POWERGRID 313.05 3.71 4,40,50,816
ASIANPAINT 2968 3.20 24,92,740
TATAMOTORS 1028.8 2.07 1,26,94,077
BAJAJ-AUTO 9086 2.05 6,38,219

Thu, May 02, 2024, 03:23 PM

Stock Market Live: Closing

  • बाजार में आज दिनभर मिला-जुला कारोबार
  • निफ्टी 43 अंक चढ़कर 22,648 पर बंद
  • सेंसेक्स 128 अंक चढ़कर 74,611 पर बंद
  • निफ्टी बैंक 165 अंक गिरकर 49,231 पर बंद

Thu, May 02, 2024, 03:19 PM

Stock Market Live: कहां जाएगा Nifty?

Thu, May 02, 2024, 03:15 PM

Stock Market Live: REC Q4 Results

REC ने पेश किए Q4 नतीजे

  • NII ~3407 Cr से बढ़कर ~4272 Cr (YoY)
  • मुनाफा ~3000 Cr से बढ़कर ~4016 Cr (YoY)
  • 5/Sh डिविडेंड का किया ऐलान

पावर सेक्टर को फाइनेंस करने वाली दिग्गज सरकारी कंपनी REC का शेयर आज रॉकेट हो गया. 10 फीसदी के उछाल के साथ इस Maharatna कंपनी का शेयर 558 रुपए (REC Share Price) के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. Q4 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 34 फीसदी उछाल के साथ 4079 करोड़ रुपए रहा. मैनेजमेंट FY25 के अंत तक NPA आधार पर मुक्त हो जाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. 

Thu, May 02, 2024, 03:03 PM

Stock Market Live: Business Deal

Thu, May 02, 2024, 01:41 PM

Stock Market Live: Q4 Results

ADANIPORTS

  • कंसो मुनाफा `2040 Cr (`2317 Cr का अनुमान)
  • कंसो मुनाफा ~1159 Cr से बढ़कर ~2040 Cr (YoY)
  • कंसो आय `6897 Cr (`7072 Cr का अनुमान)
  • कंसो आय ~5797 Cr से बढ़कर ~6897 Cr (YoY)
  • Q4 में ~374 Cr का एकमुश्त घाटा
  • Q4 में अन्य आय ~303 Cr
  • ~6/शेयर डिविडेंड का ऐलान
  • कामकाजी मुनाफा `3271 Cr से बढ़कर `4040 Cr
  • मार्जिन 56.4% से बढ़कर 58.6% (YoY)

Thu, May 02, 2024, 01:31 PM

विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि में अप्रैल में साढ़े तीन साल में दूसरा सबसे तेज सुधार

भारत के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधि अप्रैल में धीमी रही, लेकिन फिर भी परिचालन स्थितियों में साढ़े तीन साल में दूसरा सबसे तेज सुधार दर्ज किया गया जिसे बढ़ती मांग का समर्थन मिला. मौसमी रूप से समायोजित 'एचएसबीसी इंडिया विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक' (पीएमआई) अप्रैल में घटकर 58.8 हो गया जो मार्च में 59.1 था.

पीएमआई के तहत 50 से ऊपर सूचकांक होने का मतलब उत्पादन गतिविधियों में विस्तार है जबकि 50 से नीचे का आंकड़ा गिरावट को दर्शाता है. एचएसबीसी के मुख्य भारत अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी ने कहा कि मजबूत मांग की स्थिति के कारण उत्पादन में और वृद्धि हुई, हालांकि मार्च की तुलना में यह वृद्धि थोड़ी धीमी रही. (भाषा)

Thu, May 02, 2024, 01:04 PM

Stock Market Live: PSU बैंकों से जुड़ी बड़ी खबर

  • PSU बैंकों के लिए MPS का प्लान तैयार            
  • सूत्रों के हवाले से खबर       
  • PSU बैंकों में MPS नियमों को पूरा करने पर DFS का प्लान तैयार          
  • MPS: मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग           
  • MPS के सभी विकल्पों पर चर्चा जारी         
  • DFS ने DEA को दी जानकारी            
  • MPS के लिए बैंक पहले QIP रूट पर विचार करें: DFS 
  • अगले 1-2 साल में प्रोमोटर का हिस्सा चरणों में बेचने का प्लान      
  • चरणों में हिस्सा बेचकर होल्डिंग 75% लाने का प्लान           
  • 4 बैंकों के लिए 1 अगस्त की डेडलाइन पूरी कर पाना मुश्किल           
  • प्रदर्शन सुधरने से Bank of Maharashtra में हिस्सा बेचना आसान
  • प्रदर्शन सुधरने से UCO Bank में हिस्सा बेचना आसान
  • अन्य बैंकों का प्रदर्शन और सुधरने की जरूरत

Thu, May 02, 2024, 01:04 PM

Stock Market Live: Q4 Results

FEDERALBNK

  • मुनाफा `906 Cr (`925 Cr का अनुमान)  
  • NII `2195 Cr (`2170 Cr का अनुमान)
  • मुनाफा ~903 Cr से बढ़कर `906 Cr (YoY)
  • ~1.20/शेयर डिविडेंड का ऐलान   
  • ग्रॉस NPA 2.29% से घटकर 2.13% (QoQ)
  • नेट NPA 0.64% से घटकर 0.60% (QoQ)
  • NII `1909 Cr से बढ़कर ~2195 Cr (YoY)
  • प्रोविजन ~117 Cr से घटकर ~-95 Cr (YoY)
  • प्रोविजन ~91 Cr से घटकर ~-95 Cr (QoQ)
  • Q4 में `352 Cr के नए NPA
  • NIM 3.36% से घटकर 3.21% (YoY)
  • प्रोविजन कवरेज रेश्यो 71.08%

Thu, May 02, 2024, 12:21 PM

Stock Market Updates: Q4 Results

REC ने पेश किए अपने नतीजे

  • NII ~3407 Cr से बढ़कर ~4272 Cr (YoY)
  • मुनाफा `3000 Cr से बढ़कर `4016 Cr (YoY)
  • ₹5/Sh डिविडेंड का ऐलान
  • ₹712 करोड़ का राइट बैक
  • 50 हजार इलेक्ट्रिक बस फाइनेंस करने का लक्ष्य
  • लोन ग्रोथ और सेक्टर आउटलुक बेहद मजबूत
  • रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो मजबूत

Thu, May 02, 2024, 11:06 AM

Stock Market Live: Q4 Results

Gallant Ispat Q4 FY24  (YoY) (Conso)                  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

REVENUE 1177 cr VS 1094 Cr up 8%

EBITDA 183.5 Cr VS 124 Cr up 48%

MARGIN 15.6 % VS 11.3 %       

PAT 95.4 Cr VS 68 Cr up 40%

Thu, May 02, 2024, 11:02 AM

Stock Market Live: NHPC Business Deals

NHPC ने किया Ocean Sun के साथ किया MOU

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में floating solar energy technology के सहयोग के लिए किया MOU

hydro-elastic membrane पर लगे PV panels के टेक्नोलॉजी के लिए करार

MOU में सहयोग को लेकर कई विकल्प तलाशने पर जोर (will also explore other option for technology)

NHPC द्वारा तलाशने गए संबंधित जग्गा पर लगाएंगे PV panels

इस MOU के बाद कंपनी का Mcap अब 1 लाख cr के करीब

फरवरी में कुछ दिनों के लिए Mcap 1 लाख cr से अधिक था (02 Feb to 08 Feb)

Technical Details

लगातार 8वें दिन से स्टॉक में पॉजिटिव ट्रेंड

पिछले 7 दिनों में Mcap 89000 cr से बढ़कर 98390 cr (लगभग 1 लाख करोड़) up 11%

Returns

3 Days +6%

YTD: 48%

6 Month +94% (Almost double)

Thu, May 02, 2024, 10:32 AM

Stock Market Live: Gold-Silver Rates

भारतीय वायदा बाजार में सोना 400 रुपये से ज्यादा उछल गया है. चांदी भी उछाल पर है. MCX पर सोना 71,120 पर खुला था. सुबह 10:20 के आसपास इसमें लगभग 400 रुपये की तेजी दिखाई दे रही थी और मेटल 71,118 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछली क्लोजिंग 70,725 पर हुई थी. चांदी 175 रुपये की तेजी के साथ 80,045 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. मंगलवार को सिल्वर 79,870 पर बंद हुआ था.

Thu, May 02, 2024, 10:27 AM

Stock Market Live: Rupee vs Dollar

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.41 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 83.43 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव के बराबर है. रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.43 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.64 पर रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.56 प्रतिशत चढ़कर 83.91 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Thu, May 02, 2024, 10:26 AM

Stock Market Live: रुपये का स्तर

रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.43 पर स्थिर रहा. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से भी भारतीय मुद्रा पर दबाव पड़ा. हालांकि, इसे घरेलू बाजार के सकारात्मक रुख और विदेशी पूंजी प्रवाह से समर्थन मिला.

Thu, May 02, 2024, 09:30 AM

Stock Market Live: BSE Gainers

IFCI 48.50 +2.95 +6.48
 
MOIL 430.10 +23.70 +5.83
 
KFINTECH 792.75 +42.25 +5.63
 
RECLTD 533.15 +25.90 +5.11
 
KPIGREEN 1,898.90 +90.40 +5.00
 
 

Thu, May 02, 2024, 09:29 AM

Stock Market Live: Nifty Loosers

SYMBOL LTP %CHNG VOLUME
KOTAKBANK 1569.2 -3.37 33,77,278
MARUTI 12585.75 -1.81 51,034
HINDALCO 633.95 -1.62 26,02,744
ONGC 279.9 -1.04 17,92,125
HDFCLIFE 578.45 -0.89 9,87,070

Thu, May 02, 2024, 09:27 AM

Stock Market Live: Nifty Gainers

SYMBOL LTP %CHNG VOLUME
BPCL 617.25 1.63 11,20,296
ASIANPAINT 2907.35 1.09 1,01,323
GRASIM 2437.95 1.09 1,34,642
SBILIFE 1450.1 0.94 1,37,885
ADANIENT 3083.4 0.94 1,02,148

Thu, May 02, 2024, 09:20 AM

Stock Market Opening: बाजार खुले

शेयर मार्केट आज हल्की तेजी के साथ खुले. निफ्टी ओपनिंग में 22,650 के रेंज में खुला. सेंसेक्स ने 145.67 पॉइंट के साथ 74,628 अंकों के पास और निफ्टी 47 अंकों की तेजी के साथ 22,652 अंकों के पास खुला.

Thu, May 02, 2024, 09:13 AM

Stock Market Opening: बाजार में तेज उतार-चढ़ाव के बीच हल्की तेजी पर खुले बेंचमार्क इंडेक्स

Thu, May 02, 2024, 09:11 AM

Stock Markets Live: Editor's Take

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Global: Negative

FII: Positive

DII: Positive   

F&O: Neutral

Sentiment: Positive

Trend: Positive

Nifty Level

Nifty 22500-22575 Support zone, Below that 22375-22450 strong Buy zone

Nifty 22625-22700 higher zone, Above that 22750-22800 Profit booking zone

Bank Nifty 49050-49250 support zone, Below that 48725-48875 strong Buy zone

Above 49575 Next target range for Bank Nifty is 49825-49975

FIIs Long at 52% Vs 43%

Nifty PCR at 1.11 Vs 1.23

Bank Nifty PCR at 0.99 Vs 1.54

INDIA VIX up by 5% at 12.87

For Existing Long Positions:

Nifty Intraday SL 22500 n Closing SL 22400

Bank Nifty Intraday n Closing SL 48900

For Existing Short Positions:

Nifty Intraday n Closing SL 22800

Bank Nifty Intraday SL 50000 n Closing SL 49500

For New Positions:

Best range to Buy Nifty is 22450-22550:

SL 22350 Tgt 22600, 22625, 22650, 22700, 22750, 22775

Aggressive Traders Sell Nifty in 22650-22750 range:

Strict SL 22800 Tgt 22600, 22575, 22550, 22500, 22450, 22425

For New Positions:

Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 48975-49050 range:

Strict SL 48850 Tgt 49250, 49400, 49475, Above 49575 target range is 49825-49975

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 49825-49975 range:

Strict SL 50075 Tgt 49700, 49525, 49425, 49250, 49050

Thu, May 02, 2024, 08:42 AM

Stock Market Live: Stocks in focus

Godrej Group

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोदरेज ग्रुप में बंटवारे पर करार हुआ   

लिस्टेड कंपनी अदि और नादिर फैमिली के पास रहेंगी   

Godrej & Boyce जमशेद, स्मिता गोदरेज को मिलेगी   

Astec Life 

कंपनी ने हिस्सा खरीदने के लिए Nadir गोदरेज और उनके परिवार के तरफ से आया ओपन ऑफर  

Rs 1069.75 प्रति शेयर के भाव पे 26% हिस्सा खरीदने के लिए दिया गया ओपन ऑफर ( 5099035 shares ) 

CMP से 16.9% डिस्काउंट पे ओपन ऑफर 

Godrej Properties 

विक्रोली में Godrej Boyce के साथ मिलकर लैंड डेवलपमेंट का काम जारी रखेंगे 

Thu, May 02, 2024, 08:40 AM

Stock Market Live: Anil Singhvi's Take

- 2 दिनों में डाओ में रही 500 अंकों की कमजोरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- मंगलवार को हमारे बाजार ने बनाया लाइफ हाई

- लेकिन आखिरी घंटे में दिखी तेज बिकवाली

- शायद अमेरिका की कमजोरी का पहले से अनुमान लगाया

- सबसे बढ़िया बात, मंगलवार के FIIs के दमदार आंकड़े

- कैश और वायदा में मिलाकर FIIs की 12,000 करोड़ की खरीदारी

-  2 लाख करोड़ से ज्यादा GST का रिकॉर्ड कलेक्शन

- ‘Buy On Dips’ की स्ट्रैटेजी रखें, सपोर्ट लेवल पर पक्का खरीदें

Thu, May 02, 2024, 07:44 AM

Stock Market Live: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • US फेड ने दरों में नहीं किया कोई बदलाव
  • दो दिन में डाओ 484 अंक, नैस्डैक 378 अंक गिरा
  • कच्चा तेल 5% गिरकर $83 के पास
  • FIIs की कैश मार्केट में `1072 Cr की खरीदारी
  • GST कलेक्शन पहली बार `2 Lk Cr के पार
  • कल और आज आने वाले नतीजों पर फोकस

Thu, May 02, 2024, 07:42 AM

Stock Market Live: फेड पालिसी की ख़ास बातें

  • फिलहाल रेट घटाने का उचित समय नहीं
  • इन्फ्लेशन गिरने पर 'अधिक विश्वास' हासिल नहीं हुआ है
  • डेटा मुताबिक इन्फ्लेशन अड़ियल बना हुआ है
  • ग्रोथ और जॉब मार्किट पर नज़र बनी हुयी है
  • फेड का रेट बढ़ाने का कोई प्लान नहीं
  • फेड अपनी बांड होल्डिंग की गति को कम करेगा
  • बांड बिक्री हर महीने $60 अरब से घटाकर $25 अरब की जायेगी
  • 10 साल की बांड यील्ड 4.6% के ऊपर
  • 90% जानकारों को जून रेट कट की उम्मीद नहीं
  • इस साल सिर्फ एक रेट कट की अब सम्भावना
  • फेड पालिसी के दम पर भारी उतार चढाव
  • डाओ पर लगातार तीसरे दिन तेजी, 90 अंक ऊपर बंद
  • पर ऊंचाई से डाओ अंक लुढ़का
  • S&P 500 और नैस्डेक पर दबाव  
  • आज एप्पल के आने वाले नतीजों पर नज़र

Thu, May 02, 2024, 07:41 AM

Stock Market Update: गिरावट के संकेत

  • यूरोप के बाज़ारों में कमजोरी
  • बीते सत्र कच्चा तेल 5% फिसला, 7 हफ्ते के निचले स्तर पर
  • 7 महीने बाद एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट
  • अमेरिका में क्रूड के साप्ताहिक भंडार में उम्मीद से ज्यादा बढ़त
  • बीते सत्र 2.3% टूटने के बाद सोने में निचले स्तर में $30 की रिकवरी
  • मेटल की तेजी पर ब्रेक

Thu, May 02, 2024, 07:40 AM

Stock Market Live: Global Data

CLOSE CHANGE NOW CHANGE
Dollar Index 105.8920   105.7850  
Dow Futures 38551 Down -8 Points 37903 (Dow Jones) Up 87 Points
Nasdaq Futures 17896 Down -7 Points 17318 (Nasdaq 100) Down -122 Points
Nasdaq 15605 Down -52 Points
Brent Crude 88.4800   83.6300  
Gold 2317.5300   2326.1900  
US Bond (10 Yr) 4.6240   4.6283

Thu, May 02, 2024, 07:39 AM

Stock Market Update: US Fed का फैसला

  • US फेड ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया    
  • ब्याज दर 5.25%-5.5% की रेंज में बरकरार
  • महंगाई 2% लक्ष्य के करीब नहीं बढ़ रही है: जेरोम पॉवेल
  • महंगाई अभी भी बहुत ज्यादा: जेरोम पॉवेल    
  • बेरोजगारी की दर नीचे बनी रहेगी: जेरोम पॉवेल

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर

OLA का बड़ा एक्शन! कंपनी ने खत्म की 500 नौकरियां, बताई ये बड़ी वजह

बाजार की गिरावट में 'बिग बुल' झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो भी धड़ाम, 2 महीने गंवा दिए ₹7000 करोड़