• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Highlights: शेयर बाजार में तगड़ी मुनाफावसूली; सेंसेक्स 72000 के नीचे बंद, बैंकिंग-IT स्टॉक्स ने बनाया दबाव

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में तगड़ी मुनाफावसूली; सेंसेक्स 72000 के नीचे बंद, बैंकिंग-IT स्टॉक्स ने बनाया दबाव

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: January 02, 2024, 03.36 PM IST,

Stock Market LIVE Today on 2nd january 2024 Anil Singhvi Strategy Nifty Sensex all time high BSE NSE Stocks to buy now Check more details

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त मुनाफावसूली देखने को मिली. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 379 अंक गिरकर 71,892 पर आ गया. निफ्टी भी 76 अंक फिसलकर 21,665 पर बंद हुआ. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग, ऑटो और IT सेक्टर में रही, जबकि फार्मा सेक्टर में दमदार खरीदारी दर्ज की गई. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 31 अंक चढ़कर 72,271 पर बंद हुआ था. 

हाइलाइट्स

Tue, Jan 02, 2024, 03:36 PM

Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद

  • बाजार में आज ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली
  • निफ्टी 76 अंक गिरकर 21,665 पर बंद
  • सेंसेक्स 379 अंक गिरकर 71,892 पर बंद
  • निफ्टी बैंक 472 अंक गिरकर 47,761 पर बंद 

Tue, Jan 02, 2024, 03:28 PM

Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल

चढ़ने वाले शेयर 

Divi's Lab  +3%

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sun Pharma  +2.85%

COAL India  +2.7%

CIPLA       +2.42%

गिरने वाले शेयर 

Eicher Motors -3.6%

M&M -2.7%

L&T -2.6%

Ultratech -2.5%

 

Tue, Jan 02, 2024, 03:03 PM

Stock Market LIVE: Federal Bank Q3 Update

  • कुल डिपाजिट Rs 1 .92 लाख cr से बढ़कर 2 .27 लाख cr , 19 % की बढ़त
  • ग्रॉस एडवांस Rs 1 .7 लाख cr से बढ़कर 2 .02 लाख cr , 18 % की बढ़त
  • CASA में 6 % की बढ़त
  • CASA रेश्यो 31 .17 % से घटकर 30 .63 % हुआ 

Tue, Jan 02, 2024, 12:34 PM

Stock Market LIVE: ASHOK LEY Auto sales data

  • दिसंबर में कुल बिक्री 10% घटी (YoY) 
  • कुल बिक्री 10% घटकर 16,324 यूनिट (YoY)
  • घरेलू M&HCV बिक्री 11% घटकर 10,102 यूनिट
  • कुल M&HCV बिक्री 12% घटकर 10,800 यूनिट 

Tue, Jan 02, 2024, 12:20 PM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार की बड़ी बातें

  • लगातार 7 दिन की तेजी के बाद मिडकैप इंडेक्स पर दबाव
  • कमजोर दिसंबर अपडेट के चलते ऑटो स्टॉक्स में दबाव
  • आर्डर मिलने की खबर के चलते BHEL, Kernex Micro में तेजी
  • प्लेटफार्म फीस में बढ़ोतरी की खबर से Zomato में तेजी
  • Nomura के लक्ष्य बढ़ाने से Lupin में तेजी 

Tue, Jan 02, 2024, 11:07 AM

Stock Market LIVE: Pick Of The Year 2024

अनिल सिंघवी का पसंदीदा शेयर

  • Buy Aditya Birla Fashion 
  • अवधि:  1-2 साल
  • टारगेट: 300, 350, 400 रुपए

Tue, Jan 02, 2024, 09:19 AM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार कमजोर खुला

  • सेंसेक्स 106 अंक नीचे 72,165 पर
  • निफ्टी 13 अंक फिसलकर 21,728 पर
  • बैंक निफ्टी 154 अंक गिरकर 48,080 पर

Tue, Jan 02, 2024, 09:00 AM

Stock Market LIVE: Zomato Share Price

  • कंपनी ने फिर से प्लेटफॉर्म फीस में की बढ़ोतरी  
  • देश के कुछ मार्केट में प्लेटफॉर्म फीस 3 से बढ़ाकर 4 रुपए की गई  
  • अगस्त 2023 में कंपनी ने  2 रुपए प्लेटफॉर्म फीस चार्ज करना शुरू किया था, जिसको बाद में बढ़ाकर 3 रुपए कर दिया गया था 
  • रविवार को कुछ जगह प्लेटफॉर्म फीस 9 रुपए भी थी  

Tue, Jan 02, 2024, 08:13 AM

Stock Market LIVE: GODREJ PROPERTIES

  • नॉर्थ-वेस्ट बंगलुरु में 4 एकड़ जमीन खरीदी 
  • प्रोजेक्ट से करीब ~1000 Cr आय का अनुमान 

Tue, Jan 02, 2024, 07:57 AM

Stock Market LIVE: Brokerage on IT Stocks 

Citi on TCS (CMP: 3811) 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maintain Sell, Target raised to 3470 from 3170 

Citi on infosys (CMP: 1551) 

Maintain Neutral, Target raised to 1695 from 1565  

Citi on HCL Tech (CMP: 1484) 

Maintain Neutral, Target raised to 1475 from 1295 

Citi on Wipro (CMP: 477) 

Maintain Sell, Target raised to 425 from 360 

Citi on LTIMindtree (CMP: 6262) 

Maintain Sell, Target raised to 5420 from 4660 

 

Tue, Jan 02, 2024, 07:42 AM

Stock Market LIVE: Auto Stocks in Focus 

  • सरकार ने PLI योजना की अवधि को बढ़ाया 
  • PLI: Production Linked Incentive 
  • ऑटोमोबाइल, ऑटो कंपोनेंट्स के लिए योजना की अवधि बढ़ी 
  • 1 साल के लिए समय सीमा को बढ़ाया 
  • कुछ शर्तों में ढील के साथ स्कीम की समय सीमा को बढ़ाया  

Tue, Jan 02, 2024, 07:37 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • डाओ फ्यूचर्स 38000 के ऊपर सपाट
  • कच्चा तेल मजबूत, $78 के पास
  • दिसंबर GST कलेक्शन 10% बढ़कर `1.65 Lk Cr
  • BHEL को नौसेना और रेलवे से बड़े ऑर्डर्स   

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Smallcap Stock करेगा कमाल! ब्रोकरेज ने कहा- पोर्टफोलियो में जरूर रखें

बजट से पहले इन Defence PSU Stocks पर रखें नजर, सरकार ने कर दिया ऐलान तो रॉकेट हो जाएंगे

क्या फिर चढ़ने वाले हैं सोने-चांदी के दाम? इन खास खरीदारों की वजह से हो सकते हैं महंगे, पढ़ें अपडेट