Stock Market Highlights: शेयर बाजार दिन के ऊंचाई पर बंद, सेंसेक्स 194 अंक उछला, टाटा कंज्युमर का स्टॉक 2% चढ़ा
Stock Market LIVE Today on 29th february Anil Singhvi Strategy BSE NSE Nifty Sensex stocks to buy Check more details
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में गुरुवार को जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. सपाट शुरुआत के बाद जोरदार खरीदारी हुई. प्रमुख इंडेक्स दिन के सबसे ऊंचाई पर बंद हुए. सेंसेक्स 195 अंक चढ़कर 72,500 पर पहुंच गया. निफ्टी भी 31 अंकों की तेजी के साथ 21,982 पर बंद हुआ. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल और बैंकिंग शेयरों में हुई, जबकि IT और हेल्थकेयर में नरमी दर्ज की गई. इससे पहले बुधवार को मार्केट में तगड़ा करेक्शन देखने को मिला. सेंसेक्स 790 अंक नीचे 72,304 पर बंद हुआ था.
हाइलाइट्स
Thu, Feb 29, 2024, 03:38 PM
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव
- निफ्टी 31 अंक चढ़कर 21,982 पर बंद
- सेंसेक्स 195 अंक चढ़कर 72,500 पर बंद
- निफ्टी बैंक 157 अंक चढ़कर 46,120 पर बंद
Thu, Feb 29, 2024, 03:35 PM
Stock Market LIVE: निफ्टी शेयरों का हाल
Nifty Gainers
Tata Consumer Prod +1.8%
IndusInd Bank +1.65%
M&M +1.5%
Britannia +1.2%
Nifty losers
Apollo Hosp -4.2%
Bajaj Auto -3.7%
LT Mindtree -2.20%
Eicher Motors -2.2%
Thu, Feb 29, 2024, 03:03 PM
Stock Market LIVE: घरों की बिक्री में टूटा रिकॉर्ड
- मुंबई में घरों की बिक्री में टूटा 12 साल का रिकॉर्ड
- मुंबई में फरवरी महीने में बिके अब तक सबसे अधिक घर
- मुंबई BMC एरिया में फरवरी 2024 में बिके 11,742 घर
- सालाना आधार पर बिक्री में 21% की बढ़ोतरी
- राज्य सरकार स्टैम्प ड्यूटी से हुई `865 करोड़ की आय
- बिक्री में 500 SqFt तक के घर सबसे अधिक
- कुल बिक्री में 500 SqFt के घरों का हिस्सा 45%
Thu, Feb 29, 2024, 12:44 PM
Stock Market LIVE: Titagarh Rail Systems share price
- HDFC MF ने 27 फरवरी को 1.63% हिस्सा बेचा
- HDFC MF का हिस्सा 6.23% से घटकर 4.60%
Thu, Feb 29, 2024, 12:36 PM
Stock Market LIVE: NBCC Share in Focus
- E-ऑक्शन के जरिए 61,000 Sqft एरिया बेचा
- नई दिल्ली: 273 करोड़ रुपए में 61,000 Sqft एरिया बेचा
Thu, Feb 29, 2024, 11:50 AM
Stock Market LIVE: Platinum Industries का IPO
- अब तक करीब 33x भरा, आज आखिरी दिन
- प्राइस बैंड : ₹162-171 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 87 शेयर
Thu, Feb 29, 2024, 10:12 AM
Stock Market LIVE: Mukka Proteins IPO
- आज से 4 मार्च तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : ₹26-28 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 535 शेयर
Thu, Feb 29, 2024, 10:08 AM
Stock Market LIVE: GPT Healthcare IPO Listing
- इश्यू प्राइस ₹186
- NSE पर 15.6% प्रीमियम के साथ ₹215 पर लिस्ट
- BSE पर 16.2% प्रीमियम के साथ ₹216.15 पर लिस्ट
Thu, Feb 29, 2024, 09:21 AM
Stock Market LIVE: शेयर बाजार खुला
- सेंसेक्स 19 अंक नीचे 72,285 पर
- निफ्टी 42 अंक नीचे 21,908 पर
- बैंक निफ्टी 88 अंक नीचे 45,875 पर
Thu, Feb 29, 2024, 08:51 AM
Stock Market LIVE: एक्सक्लूसिव अपडेट
- ED की Indiabulls Housing पर छापेमारी जारी
- Indiabulls Housing के दिल्ली ऑफिस में छापेमारी
- PMLA मामले में ED की छापेमारी जारी
- PMLA: Prevention of Money Laundering Act
- ED की M3M Realty पर भी छापेमारी
Thu, Feb 29, 2024, 08:34 AM
Stock Market LIVE: Anil Singhvi Strategy
आज की स्ट्रैटेजी
- एक्सपायरी के दिन रहेगा उतार-चढ़ाव
- पहले उछाल पर होगी मुनाफावसूली
- 22000 ‘Make or Break’ लेवल
- निफ्टी के लिए 21800-21875 मजबूत सपोर्ट
- बैंक निफ्टी में कमजोरी थोड़ी ज्यादा
- मिड-स्मॉलकैप शेयरों में हल्के रहें
Thu, Feb 29, 2024, 08:06 AM
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- रिकवरी के बाद डाओ 23 अंक, नैस्डैक 87 अंक कमजोर
- निफ्टी-50 में Shriram Fin की एंट्री, UPL आउट
- FIIs: लगातार तीसरे दिन बिकवाली में `1879 Cr के शेयर बेचे
- Bitcoin 28 महीने में पहली बार $63900 के पार
Thu, Feb 29, 2024, 07:57 AM
Stock Market LIVE: Andhra Cement OFS Update
- Retail Portion Subscribed 0.28X
- Non Retail subscribed 4.15X
- Total Subscription 3.76X
- Indicative price Rs 105.5
- Floor Price was Rs 90
- CMP is Rs 102
Thu, Feb 29, 2024, 07:35 AM
Stock Market LIVE: कमोडिटी मार्केट का हाल
- कच्चे तेल की दो दिनों की तेजी पर ब्रेक
- बीते सत्र ब्रेंट क्रूड 2% लुढ़का
- लगातार पांचवे हफ्ते अमेरिकी क्रूड भंडार में बढ़त के आसार
- मिडल ईस्ट तनाव और ओपेक+ के उत्पादन कटौती जारी रखने की खबरों से कीमतों को सहारा
- सोना $10 चढकर $2040 के पार
- बेस मेटल्स सुस्त
Thu, Feb 29, 2024, 07:30 AM
Stock Market LIVE: अमेरिकी शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन नरमी
- 25 अंक चढ़कर डाओ दिन की ऊंचाई पर बंद
- नैस्डेक पर 0.5% तक की गिरावट
- नतीजों के दम पर कई शेयर्स में उतार चढाव
- स्मॉलकॉप्स में ज्यादा कमजोरी, 0.8% लुढ़का रसल 2000
- US Q4 GDP का संशोधित आंकड़ा 3.2% पर, पहले 3.3% का एलान था
- आज जनवरी के पर्सनल कंजप्शन एक्सपेंडिचर डेटा पर नज़र
- 2.4% बढ़त का अनुमान, पिछले महीने 2.6% था
- मासिक तौर पर 0.3% बढ़त का अनुमान
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.