Stock Market Highlights: 526 अंक उछलकर 72996 पर सेंसेक्स और 22123 पर बंद हुआ Nifty
Stock Market Highlights: बाजार आज तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी 119 अंक मजबूत होकर 22123 पर बंद हुआ. रिलायंस की मजबूती ने निफ्टी को सपोर्ट किया है.
live Updates
Stock Market Highlights: किल की गिरावट के बाद आज बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 526 अंक मजबूत होकर 72996 और निफ्टी 119 अंक उछल कर 22123 अंकों पर बंद हुआ. आज की तेजी में बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स का मुख्य योगदान रहा. रिलायंस आज निफ्टी का टॉप गेनर रहा. यह साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 2987 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा मारुति, बजाज फाइनेंस और टाइटन सेंसेक्स के टॉप गेनर रहे. विप्रो, HCL और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज टॉप लूजर्स रहे. इनमें डेढ़ फीसदी तक गिरावट रही.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- सेंसेक्स 526 अंक चढ़कर 72,996 पर बंद
- निफ्टी 119 अंक चढ़कर 22,124 पर बंद
- निफ्टी बैंक 186 अंक चढ़कर 46,786 पर बंद
- रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 83.37/$ पर बंद
Stock Market LIVE: L&T wins order
- L&T कंस्ट्रक्शन को `2500-5000 Cr की रेंज में ऑर्डर मिला
- ओमान के स्वास्थ्य मंत्रालय से बिल्डिंग, फैक्ट्री कारोबार के लिए ऑर्डर मिला
Stock Market LIVE: T+0 सेटलमेंट के लिए 25 शेयरों की लिस्ट जारी
- BSE ने 25 शेयरों की लिस्ट जारी की
- लिस्ट में Hindalco, Divi's Lab का नाम शामिल
- लिस्ट में SBI, MRF, Nestle का नाम शामिल
- लिस्ट में Bank of Baroda, Bajaj Auto का नाम शामिल
Stock Market LIVE: Bernstein on Pharma share
Bernstein on Dr Reddy laboratories (CMP: 6135)
Maintain Outperform, Target 5655
Bernstein on Aurobindo Phrama (CMP: 1053)
Maintain Outperform, Target 1012
Bernstein on Abbott India (CMP: 26701)
Maintain Underperform, Target 20013
Bernstein on Cipla (CMP: 1472)
Maintain Outperform, Target 1461
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की बड़ी बातें
- मिडकैप इंडेक्स में लगातार चौथे दिन तेजी
- FMCG के अलावा सभी सेक्टर में खरीदारी
- पावर, फार्मा, डिफेंस, ब्रोकिंग कंपनियों में तेजी
- ब्रोकरेज के अपग्रेड के बाद ABB में तेजी
- ब्लॉक डील के बाद CDSL और Aster DM में गिरावट
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में तेजी
- सेंसेक्स 524 अंक ऊपर 72,994 पर
- निफ्टी 165 अंक उछलकर 22,169 पर
Stock Market LIVE: Goldman Sachs की Reliance पर राय
- Buy की रेटिंग बरक़रार, लक्ष्य 2925 से बढाकर 3400 रुपए किया
- Bull और Bear केस में +54%/-13% के साथ रिस्क रिवॉर्ड अभी भी बेहतर
Stock Market LIVE: ICICI Securities Delisting Updates
- शेयरहोल्डर्स को डीलिस्टिंग प्रस्ताव के लिए प्रभावित करने की रिपोर्ट्स
- कॉल/व्हाट्सएप्प के माध्यम से डीलिस्टिंग प्रस्ताव के पक्ष में वोट करने को कहा गया
- सोशियल मीडिया पर शेयरधारकों ने स्क्रीनशॉट साझा किए
- ई-वोटिंग प्रक्रिया में OTP मांगने का की भी खबरें
- शेयर स्वैप के माध्यम से ICICI सिक्योरिटीज के 100 शेयरों पर मिलेंगे ICICI बैंक के 67 शेयर
- अप्रैल 2018 में 520 पर आया था IPO
Stock Market LIVE: Block Deal News
CDSL
7.4% इक्विटी का सौदा
77.2 Lk शेयरों के कई सौदे
ASTERDM
9.8% इक्विटी का सौदा
4.9 Cr शेयरों के कई सौदे
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में हरियाली
- सेंसेक्स 181 अंक ऊपर 72,651 पर
- निफ्टी 62 अंक ऊपर 22,067 पर
- बैंक निफ्टी 109 अंक ऊपर 46,710 पर
Anil Singhvi Strategy Today
आज की स्ट्रैटेजी
- ग्लोबल संकेत मिलेजुले
- घरेलू फंड्स की अच्छी खरीदारी
- कमजोर शुरुआत पर सपोर्ट लेवल पर जरूर खरीदें
- ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली भी करें
- मिड-स्मॉलकैप शेयरों में रहेगी तेजी
Stock Market LIVE: Alkyl Amines, Balaji Amines के लिए अच्छी खबर
- Acetonitrile पर लग सकती है एंटी डंपिंग ड्यूटी
- चीन , रूस और ताइवान से आयातित Acetonitrile पर ADD संभव
- ADD: Anti-Dumping Duty
- Alkyl Amines की अर्जी पर DGTR ने शुरू की जांच
- सभी पक्षों से 15 दिनों में मांगे जवाब
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट
- कच्चा तेल करीब 2% फिसला, $85 के पास
- आज बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी
- CDSL: StanChart बेचेगा पूरा 7.18% हिस्सा
Stock Market LIVE: ग्लोबल स्टॉक मार्केट का हाल
- US में तीसरे दिन कमजोरी, दिन के निचले स्तर पर बंद
- 160 अंक की के सीमित दायरे के बीच 30 अंक फिसला डाओ
- IT में ज्यादा कमजोरी, 0.4% लुढ़का नैस्डेक
- मुनाफावसूली के चलते NVIDIA 2.5% फिसला
- कमजोर कंस्यूमर कॉन्फिडेंस डेटा का बाजार के मूड पर असर
- US में कंस्यूमर कॉन्फिडेंस 6 महीने के निचले स्तर पर
- 10 साल की बांड यील्ड 4.2% के ऊपर कायम
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट अपडेट्स
- डॉलर इंडेक्स 104 के पास स्थिर
- कच्चा तेल 1.5% लुढ़क कर $85.5 के पास
- सोने में सपाट कारोबार, $2180 के पास
- चांदी 2 हफ्ते के निचले स्तर पर
- सभी बेस मेटल्स में लाल निशान में कारोबार