Stock Market Closing: शेयर बाजार में ऐतिहासिक दिन, मार्केट नए रिकॉर्ड बनाकर बंद; Cement Stocks में रैली
Stock Market live today on 27th june gift nifty us markets nikkei sensex nifty opening stocks in focus block deals today zee business live
Stock Market LIVE: आज घरेलू बाजार में गुरुवार (27 जून) को मंथली एक्सपायरी पर बाजार ने ऐतिहासिक तेजी देखी है. आज बाजार में कई रिकॉर्ड बने. निफ्टी पहली बार 24,000 के पार गया. निफ्टी ने पहली बार 24,000 के पार, 24,087 का नया रिकॉर्ड बनाया. सेंसेक्स पहली बार 79000 के पार गया और 79,396 का नया रिकॉर्ड बनाया. निफ्टी बैंक पहली बार 53000 के पार गया और 53,180 का नया रिकॉर्ड बनाया. निफ्टी 175 अंक चढ़कर 24,044 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 568 अंक चढ़कर 79,243 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 59 अंक गिरकर 52,811 पर बंद हुआ.
हाइलाइट्स
Thu, Jun 27, 2024, 03:46 PM
Stock Market Closing Bell
Stock in Focus
Ultratech +5%
India Cement +12.30%
Route Mobile +13%
Mazagon Dock +8%
Top Gainers
Indo Amines +16%
LG Balakrishnan +12.30%
Caplin Points +7.5%
Suven Pharma +7.50%
Top Losers
IIFL sec -10%
Indiabulls Real Estate -6.10%
Deepak Fert -5.70%
Arvind fashion ltd -5.60%
Thu, Jun 27, 2024, 03:46 PM
Stock Market Closing Bell
Nifty Gainers
LT Mindtree +4%
Grasim +3.50%
NTPC +3.20%
Wipro +3%
Nifty losers
Shriram Finance -1%
L&T -1%
Divi's Lab -0.62%
Bajaj Auto -0.55%
Thu, Jun 27, 2024, 03:43 PM
Stock Market Closing Bell
- Nifty at 24044.50 +175.70 points | life high 24087.45 (Life high closing)
- Nifty Bank at 52811.30 -59.20 points | Life high 53180.75
- Sensex life high 79243.18 (Life high closing)
- Nifty smallcap at 18165 -123
- Nifty midcap at 55424.25 +178.45
Thu, Jun 27, 2024, 03:33 PM
Stock Market Closing Bell
- मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई
- निफ्टी पहली बार 24,000 के पार, 24,087 का नया रिकॉर्ड बनाया
- सेंसेक्स पहली बार 79000 के पार, 79,396 का नया रिकॉर्ड बनाया
- निफ्टी बैंक पहली बार 53000 के पार, 53,180 का नया रिकॉर्ड बनाया
- निफ्टी 175 अंक चढ़कर 24,044 पर बंद
- सेंसेक्स 568 अंक चढ़कर 79,243 पर बंद
- निफ्टी बैंक 59 अंक गिरकर 52,811 पर बंद
Thu, Jun 27, 2024, 03:32 PM
Stock Market Closing Bell
मंथली एक्सपायरी पर शेयर बाजार में ऐतिहासिक दिन देखने को मिला. सेंसेक्स-निफ्टी ने नए रिकॉर्ड हाई छूकर कारोबार खत्म किया है.
Thu, Jun 27, 2024, 03:17 PM
Stock Market LIVE: GUJARAT GAS in Focus
- COGENCIS के हवाले से खबर
- FY25 में ~1200 Cr कैपेक्स का लक्ष्य
- कैपेक्स का ज्यादातर हिस्सा स्टील पाइपलाइन बिछाने पर खर्च होगा
- FY25 में 3.3 Lk नए घरों में पाइप गैस बिक्री का लक्ष्य
- निजी कंपनियों को 200 नए CNG पंप खोलने को मंजूरी देगी
Thu, Jun 27, 2024, 03:17 PM
Stock Market LIVE: Nifty @ Record High
Nifty में करीब 180 अंकों की तेजी, पहली बार 24,050 के पार
Thu, Jun 27, 2024, 02:35 PM
Stock Market LIVE: Final Trade में जानें Editor's Take
Thu, Jun 27, 2024, 01:46 PM
Stock Market LIVE: Market Expert से समझें मार्केट ट्रेंड
Thu, Jun 27, 2024, 01:39 PM
Stock Market LIVE: Genesys Intl
- NNG के साथ स्ट्रैटेजिक करार किया
- ऑटो और मोबिलिटी सॉल्यूशंस के लिए करार
- AI आधारित नेविगेशन सॉल्यूशंस के लिए करार
Thu, Jun 27, 2024, 01:10 PM
Stock Market LIVE: Aurobindo Pharma
- तेलंगाना प्लांट को US FDA से VAI (Voluntary Action Indicated) स्टेटस मिला
- सब्सिडियरी को US FDA से VAI स्टेटस मिला
- 19 से 29 फरवरी के दौरान हुई थी जांच
Thu, Jun 27, 2024, 01:09 PM
Stock Market LIVE: Markets@1
- लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में
- रेलवे , गोल्ड लोन , पैकेजिंग सेक्टर में तेजी , शुगर , ऑटो , होटल में गिरावट
- अल्ट्राटेक के 23% खरीद की डील से इंडिया सीमेंट और अल्ट्राटेक में तेजी
- BOSCH की हिस्सा खरीदने की खबर के चलते Whirlpool में तेजी
- ब्लॉक डील के बाद Archean केमिकल और CSB बैंक में एक्शन
Thu, Jun 27, 2024, 12:22 PM
Stock Market LIVE: Nifty @24,000
Nifty ने आज नया शिखर छू लिया है. इंडेक्स पहली बार 24,000 के पार पहुंच गया है. सेंसेक्स भी नए रिकॉर्ड स्तर पर है. पहली बार 79,100 के ऊपर निकल गया है.
Thu, Jun 27, 2024, 12:04 PM
Stock Market LIVE: Markets@12
Nifty 50 Gainers
Dr Reddy's, JSW Steel, Grasim, HUL
Nifty 50 Losers
Shriram FIn, L&T, Bajaj Auto, Maruti Suzuki
Block Deal Impact
Ultratech, India Cements, Archean Chemical, CSB Bank
Stocks In News
Whirlpool, PI Ind, Kec international ,Titagarh Railway
Midcap & Smallcap Gainers
L G balakrishnan, Texmaco Rail, Manappuram Fin, Suven Pharma
Midcap & Smallcap Losers
IRB Infra, GR infra, Raymond, Indian Hotels
Thu, Jun 27, 2024, 10:44 AM
Stock Market LIVE: India Cements in Focus
Thu, Jun 27, 2024, 10:42 AM
Stock Market LIVE: जैन सा'ब के GEMS...
Thu, Jun 27, 2024, 10:16 AM
Stock Market LIVE: Budget Exclusive
Thu, Jun 27, 2024, 10:14 AM
Stock Market LIVE: Sensex @79,000
BSE Sensex ने आज फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. इंडेक्स पहली बार 79 हजार के पार निकल गया है. इंडेक्स 79,013 के लेवल पर पहुंचा.
Thu, Jun 27, 2024, 10:07 AM
Stock Market LIVE: India Cements in Focus
- प्री-ओपन में 20% इक्विटी का सौदा
- प्री-ओपन में 6.02 Cr शेयरों के कई सौदे
- UltraTech ₹267/Sh पर 23% हिस्सा खरीदेगी
- India Cements के ₹7.06 Cr शेयर खरीदेगी
- UltraTech ने India Cem में निवेश को फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट बताया
Thu, Jun 27, 2024, 10:01 AM
Stock Market LIVE: Markets @ Life High
सुस्त शुरुआत के बाद बाजार में जबरदस्त रिकवरी दिखाई दे रही है. Bank Nifty पहली बार 53,100 के पार निकला है तो सेंसेक्स-निफ्टी ने भी रिकॉर्ड बनाया है. निफ्टी 23,900 तो सेंसेक्स 78,900 के पार निकल गया है.
Thu, Jun 27, 2024, 10:00 AM
Stock Market LIVE: Bank Nifty@High
बैंक निफ्टी ने रिकवरी दिखाई है और पहली बार 53,000 के पार निकल गया है. निफ्टी 50 भी पहली बार 23,900 के पार निकला है, यानी 24,000 से कुछ ही दूर है.
Thu, Jun 27, 2024, 09:53 AM
Stock Market LIVE: JP Morgan Global Index
- JP मॉर्गन के ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में भारत शामिल होगा
- 28 जून 2024 से भारत GBI-EM में शामिल होगा
- भारत के फुल्ली एक्सेसिबल रूट (FAR) बांड्स होंगे शामिल
- फिलहाल भारत के $330 bn के 23 सरकारी बांड को किया जायेगा शामिल
- दिसंबर 2026 के बाद के बांड ही होंगे इंडेक्स में शामिल
- 10 महीनो में बांड को किया जायेगा शामिल
- 10 महीनो में भारत के बांड्स का वेट 10 % होगा
- प्रति महीना 1 % का बढ़ेगा वेट
- सितम्बर 2023 में JP मॉर्गन के इंडेक्स में शामिल होने का किया गया था ऐलान
क्या होगा असर?
- जून 2024 से मार्च 2025 के बीच भारत में इनफ्लो बढ़ेगा
- 10 महीनों में $2000-2200 Cr का इनफ्लो होने की उम्मीद
- सितम्बर 2023 में एलान के बाद बांड मार्किट में $1050 cr के इनफ्लो आ चुके है
- फिलहाल भारत के बांड में विदेशी होल्डिंग 2.4% है ,2025 के अंत तक इसका दो गुना होने का है अनुमान
- बांड इंडेक्स का असर रुपया पे भी होगा
- बोर्रोविंग कॉस्ट में होगी कमी
- सितम्बर 2024 से भारत के FAR बांड को Bloomberg EM Local Currency Indices में शामिल किया जायेगा
Thu, Jun 27, 2024, 09:20 AM
Stock Market LIVE: Opening Bell
बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 129 अंकों के आसपास की गिरावट लेकर 78,544 के लेवल पर चल रहा था. निफ्टी भी 40 अंकों के करीब गिरावट के साथ 23,831 पर चल रहा था. UltraTech Cement, Grasim Industries, JSW Steel, Dr Reddy's Labs निफ्टी पर लाभ दर्ज कर रहे थे, वहीं Shriram Finance, SBI Life Insurance, HCL Technologies, TCS में गिरावट आई थी.
Thu, Jun 27, 2024, 09:19 AM
Stock Market Opening Bell
मंथली एक्सपायरी पर शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत हुई है. सेंसेक्स निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ खुले हैं. बैंक निफ्टी पर जुलाई सीरीज की सुस्त शुरुआत हुई है.
Thu, Jun 27, 2024, 08:04 AM
Stock Market LIVE: CSB BANK
- प्री-ओपन में 9.6% इक्विटी का सौदा
- प्री-ओपन में 1.66 Cr शेयरों के कई सौदे
Thu, Jun 27, 2024, 07:47 AM
Stock Market LIVE: आज SEBI की बोर्ड बैठक
Thu, Jun 27, 2024, 07:43 AM
Stock Market LIVE: कमोडिटी बाजार अपडेट
- डॉलर इंडेक्स 2 महीने की ऊंचाई के पास
- कच्चा तेल स्थिर
- लगातार दूसरे दिन सोने में गिरावट, 3 हफ्ते के निचले स्तर पर
- चांदी 2 हफ्ते के निचले स्तर पर
- कॉपर में रिकवरी
Thu, Jun 27, 2024, 07:42 AM
Stock Market LIVE: ग्लोबल बाज़ारों से सुस्त संकेत
- US में सीमित दायरे का कारोबार
- 275 अंक की रेंज में ट्रेड के बीच डाओ 15 अंक ऊपर बंद
- IT में तेजी के दम पर 0.5% उछला नैस्डेक
- 4% उछलकर ऐमाज़ॉन रेकंद ऊंचाई पर
- स्टॉक का मार्किट कैप पहली बार $2 लाख करोड़ के पार
- फेडरल रिजर्व ने बैंक्स का Stress Test किया
- सभी 31 बैंक गंभीर मंदी का सामना कर पाएंगे
- 10 साल की बांड यील्ड उछलकर 4.33% पर
- यूरोप के बाज़ारों में सुस्ती
Thu, Jun 27, 2024, 07:36 AM
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- दमदार रिकवरी, डाओ 15 & नैस्डैक 87 अंक ऊपर बंद
- डॉलर इंडेक्स में उछाल से एशियाई बाजार फिसले
- FIIs: कैश में बिकवाली लेकिन वायदा में तगड़ी खरीद
- Dr Reddy's का Haleon ग्रुप से बड़ी डील
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.